Tuesday, 28 February 2023

एंड्रॉयड यूजर्स को जल्द मिलेंगे 6 जबरदस्त फीचर्स, गूगल ने की घोषणा, एक-एक कर यहां देखें

स्पेन के बार्सिलोना शहर में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस का साल 2023 जारी है. इस दौरान Google ने कुछ बड़े फीचर्स की घोषणा की है. ये फीचर्स एंड्रॉयड और बाकी सर्विसेज में मिलेंगे. कुछ फीचर्स अभी ही जारी हो जाएंगे. वहीं, कुछ आने वाले दिनों में यूजर्स तक पहुंचेंगे. आइए जानते हैं इनके बारे में.

from Latest News ऐप्स News18 हिंदी https://ift.tt/HNCRGxq

Labels: ,

बड़े काम का है फोन के चार्जिंग पोर्ट के पास मौजूद छोटा-होल, बिना इसके नहीं कर सकेंगे बात, होगी बड़ी दिक्कत

आपने अपने स्मार्टफोन के नीचे की तरफ चार्जिंग पोर्ट के पास एक छोटा सा होल देखा होगा. यह होल नॉइस कैंसिलेशन माइक्रोफोन होता है. अगर फोन में यह न हो, तो आप ठीक से बात नहीं कर सकेंगे.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/tTej7pa

Labels: ,

एंड्रॉयड यूजर्स को जल्द मिलेंगे 6 जबरदस्त फीचर्स, गूगल ने की घोषणा, एक-एक कर यहां देखें

स्पेन के बार्सिलोना शहर में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस का साल 2023 जारी है. इस दौरान Google ने कुछ बड़े फीचर्स की घोषणा की है. ये फीचर्स एंड्रॉयड और बाकी सर्विसेज में मिलेंगे. कुछ फीचर्स अभी ही जारी हो जाएंगे. वहीं, कुछ आने वाले दिनों में यूजर्स तक पहुंचेंगे. आइए जानते हैं इनके बारे में.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/HNCRGxq

Labels: ,

चारू असोपा का बर्थडे केक देखकर आपके मुंह मे भी आ जाएगा पानी, यहां देखें घर पर केक बनाने की आसान रेसिपी

सुष्मिता सेन की भाभी और राजीव सेन की पत्नी चारु असोपा हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती हैं. कभी अपने और राजीव के रिश्ते के खत्म होने पर तो कभी वापस से एक हो जाने पर. कुछ न कुछ ऐसा जरूर होता है कि चारु खबरों में आ ही जाती हैं. इस बार फिर से कुछ ऐसा ही हुआ. उन्होंने अपना बर्थडे सेलीब्रेट किया है जिसकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. उन्होंने अपना एक केक कटिंग वीडियो शेयर किया हैं. जिसमें वो अपने दोस्तों के साथ मिलकर केक कट कर रही हैं. पिंक कलर का ये केक देखने में काफी डिलिशियस लग रहा है. इसको देखकर हमारे मुंह में तो पानी आ गया है. पहले देखिए वीडियो-

Jaggery Pan Cake: क्या आपने खाया है गुड़ से बना पैन केक, एक बार जरूर करें ट्राई ये स्वादिष्ट और हेल्दी रेसिपी

अगर आप भी चारु के बर्थडे केक को देखकर ललचा गए हैं तो परेशान नहीं होना है. हम आपको बताएंगे फटाफट केक बनाने वाली रेसिपी, जिनसें आप घर पर आसानी से केक बनाकर खा सकते है.

स्पंजी केक

अगर आपको स्पंजी केक पसंद हैं और आप इसे बनाने में आप काफी बार असफल हो जाते हैं और लाख कोशिशों के बाद भी आपका केक परफेक्ट नहीं बन पाता है तो परेशान नहीं होना है. शेफ पंकज भदौरिया ने घर पर फ्लफी केक बनाने की आसान रेसिपी शेयर की है. रेसिपी जानने के लिए यहां क्लिक करें.

होल व्हीट केक

अगर आप केक खाने के शौकीन हैं लेकिन अपनी हेल्थ और डाइट के चलते इसे खाने से बचते हैं तो अब आपको ऐसा करने की कोई जरूरत नही हैं. आप घर पर आसानी से गेंहू के आटे से भी केक बना सकते हैं. ये खाने में टेस्टी और सेहत के लिए फायदेमंद होगा. रेसिपी जानने के लिए यहां क्लिक करें.

फ्रूट्स केक 

अगर आपको फल पसंद हैं तो आपको फ्रूट केक भी पसंद जरूर आएगा. ऐसे कई फल हैं जिनका यूज केक बनाने के लिए किया जाता है. ये खाने में स्वादिष्ट होते हैं. फ्रूट्स से बनने वाली केक रेसिपीज जानने के लिए यहां क्लिक करें.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/M9GkbSC

Labels: ,

एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने एथनिक आउटफिट में बिखेरा जलवा

शरारा सेट में हम कई बॉलीवुड एक्ट्रेस को देख चुके हैं. यह एक वेडिंग गेस्ट स्टेपल बन गया है और ब्राइड्समेड्स के लिए भी परफेक्ट अटायर है. यह हम केवल कह नहीं रहे हैं; क्योंकि हमारे पास वास्तव में प्रूफ है. डिजाइनर लेबल तरुण तहिलियानी के एम्बेलिश्ड शरारा में रकुल प्रीत सिंह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. बेज और गोल्ड के एंसेंबल में डेलिकेट एम्बेलिशमेंट के साथ गोल्ड में इंट्रिकेट लैस वर्क था. रकुल ने इसे एक खूबसूरत शरारा बॉटम के साथ टीम्ड किया, जिसमें एक खूबसूरत फ्लेयर था और इसमें दुपट्टा शामिल नहीं था. दिवा ने अपने बालों को नेचुरल वेव्स में खुला छोड़ दिया और ग्लैम शिम्मरी मेकअप का ऑप्शन चुना. उनके स्टेटमेंट झुमके ईयररिंग्स उनके हैवी वर्क आउटफिट के साथ परफेक्ट मैच कर रहे थे. रकुल प्रीत सिंह ने इस आउटफिट में बेहद गॉर्जियस लग रही थीं और फैन्स को उनका ये स्टाइल बेहद पसंद आया.


रकुल प्रीत सिंह ने हाल ही में डिजाइनर लेबल रितिका मिचंदानी से एक कढ़ाई वाला लाइमशरारा सेट चुना और एक बार फिर इस लुक में सुर्खियां बटोरी. फ्लेयर्ड शरारा बॉटम को स्टाइलिश कटवर्क फिटेड ब्लाउज के साथ पेयर किया गया था और लुक के साथ उन्होंने आइवरी और गोल्ड लॉन्ग जैकेट कैरी की थी. एक्सेसरीज के लिए, वह केवल बड़े हूप्स की एक जोड़ी के लिए गई और अपने मेकअप को शिम्मरी आईशैडो, पिंक लिप टिंट और रोज़ी चीक्स के साथ मिनिमल रूप से ग्लैम रखा.

एक और बार, रकुल ने एक शरारा सेट में जलवा बिखेरा, जब उन्होंने डिजाइनर लेबल रिधिमा भसीन से डीप रेड आउटफिट का चयन किया. ऑउटफिट में लेस क्रॉप टॉप को शरारा पैंट के साथ पेयर किया गया था, दोनों गहरे लाल रंग के शेड में थे. उन्होंने इसे एक लॉन्ग रेड केप के साथ भी लेयर किया था. रकुल प्रीत सिंह ने आउटफिट के साथ मैचिंग मेकअप किया हुआ था.

हमें रकुल प्रीत सिंह के एथनिक वॉर्डरोब से बेहद प्यार हो गया है.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/fpWTuQC

Labels: ,

OnePlus के धांसू फोन की ब्रिकी भारत में शुरू, 25 मिनट में होता है फुल चार्ज, Samsung-Realme से है मुकाबला

इस महीने की शुरुआत में OnePlus 11R 5G स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था. ये 21 फरवरी से प्री-बुकिंग के लिए मौजूद था. हालांकि, अब इस स्मार्टफोन की बिक्री भारत में शुरू कर दी गई है. इस स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर और कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ उतारा गया है. कंपनी के दावे के मुताबिक ये फोन 25 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/ouirIZh

Labels: ,

Monday, 27 February 2023

खेसारी लाल यादव की ‘राजा की आएगी बारात’ का यूट्यूब पर तूफान, दो दिन में व्यूज 45 लाख के पार

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की फिल्‍म 'राजा की आयेगी बारात' ने रिकॉर्ड बना दिया है. बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद यह फिल्म अब यूट्यूब पर भी रिलीज हो चुकी है जहां दो दिन में इस फिल्म को 45 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. खेसारी लाल यादव की सुपरहिट फिल्‍म 'राजा की आयेगी बारात' को एसआरके म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. इस तरह एक बार फिर खेसारी लाल यादव की फिल्म यूट्यूब पर फैन्स का दिल जीतने में कामयाब रही है. प्रकृति फिल्म्स के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्‍म 'राजा की आयेगी बारात' के निर्देशक लाल बाबू पंडित है जिनके साथ खेसारी लाल यादव की केमिस्ट्री खूब दर्शकों को पसंद आती रही है.

इस फिल्म के यू्ट्यूब पर इतना पसंद किए जाने के बाद खेसारी लाल यादव ने अपने दर्शकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि वह अपने चाहने वालों के प्यार स्नेह और आशीर्वाद से अभिभूत हैं. खेसारी लाल यादव ने कहा कि राजा की आयेगी बरात एक बेहद खूबसूरत और सामाजिक फिल्म थी जिसे करना मेरे लिए सौभाग्य की बात थी. भोजपुरी के सभी दर्शकों ने हमारी इस फिल्म को अपने प्यार और आशीर्वाद से बहुत बड़ा बना दिया है. अब जब हमारी फिल्म डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म के सबसे लोकप्रिय यूट्यूब पर रिलीज हो चुकी है तो मैं बस यही चाहूंगा कि भोजपुरी को पसंद करने वाले और भोजपुरी में रुचि रखने वाले सभी लोग इस फिल्म को अपने परिवार के साथ जरूर देखें. खेसारी लाल ने वादा किया कि आगे भी वह एक से बढ़कर एक क्लास फिल्में लेकर आ रहे हैं.'

भोजपुरी फिल्‍म 'राजा की आयेगी बारात' के निर्माता सुरेंद्र प्रसाद हैं. फिल्म में खेसारीलाल यादव के साथ सुदीक्षा झा, संजुक्ता राय,अमित शुक्ला, अनूप अरोड़ा, पप्पू यादव, दीपक सिन्हा, संजय वर्मा, वीना पांडेय,मनोज कुमार, संजय पांडेय मुख्य भूमिका में हैं. 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/DmWahqs

Labels: ,

BSF Recruitment 2023: बीएसएफ में 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका, पदों की संख्या 127 

BSF Recruitment 2023: महानिदेशालय सीमा सुरक्षा बल, बीएसएफ (BSF) ने बीएसएफ वाटर विंग (BSF Water Wing) में ग्रुप 'बी' और ग्रुप 'सी' पदों की 127 रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. बीएसएफ ये भर्तियां सीधी प्रवेश परीक्षा 2023 के माध्यम से करेगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि विस्तृत विज्ञापन के प्रकाशन से आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 दिन है. बीएसएफ भर्ती (BSF recruitment) का विज्ञापन रोजगार समाचार पत्र में 25 फरवरी को प्रकाशित किया गया था. 

Quiet Quitting हुआ पुराना, नया ट्रेंड है Quiet Hiring, जानिए क्या है ट्रेंड

एसआई पद (SI) के लिए 12वीं पास होने के साथ इनलैंड वाटर ट्रांसपोर्ट ऑथोरिटी में सेकेंड व फर्स्ट क्लास का सर्टिफिकेट होना चाहिए. इसके साथ ही दसवीं सर्टिफिकेट के साथ सीरेंज सर्टिफिकेट रखने वाले उम्मीदवार हेड कांस्टेबल (Head Constable) भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. विषय और पद के हिसाब से योग्यता की पूरी जानकारी के लिए उम्मीदवार बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट https://ift.tt/neU4jAX पर जाएं और नोटिफिकेशन देखें.

रिक्तियों की संख्या

बीएसएफ भर्ती 2023 प्रक्रिया के जरिए कांस्टेबल के 15 पद, सब इंस्पेक्टर (SI) के 12 पद और हेड कांस्टेबल (HC) की 100 रिक्त पदों को भरा जाएगा. 

Agnipath Scheme:अग्निपथ योजना पर नहीं लगेगी रोक, जानिए क्या है यह योजना और कौन होगा अग्निवीर

उम्र सीमा

एसआई पद के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम उम्र 22 साल और अधिकतम उम्र 28 साल होनी चाहिए. बाकी पदों के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 20 साल और अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए.  अधिकतम आयु सीमा में एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल, पूर्व सैनिक वर्ग के उम्मीदवारों को छह साल व आठ साल की छूट प्राप्त है. 

CISCE Board Exam 2023: आईसीएसई कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 11 बजे से शुरू, आज है इंग्लिश का पेपर

कितना देना होगा शुल्क

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भी देना होगा. ग्रुप बी पद के लिए उम्मीदवार को 200 रुपये जबिक ग्रुप सी पदों के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विभाग के कर्मचारियों और पूर्व सैनिक वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/iwIBdGc

Labels: ,

क्या अब Twitter से भी मोटी कमाई कर सकेंगे यूजर्स? एलन मस्क ने क्या कहा, जान लें सच्चाई

सोशल मीडिया कंपनी लोगों को इंगेज रखने और क्रिएटर्स को पैसा कमाने देने के लिए कई बदलाव करती रहती हैं. अभी लोग YouTube और Instagram जैसे प्लेटफॉर्म्स से पैसा कमा पाते हैं. अब ऐसा ट्विटर से भी हो सकता है. इस बारे में कुछ समय पहले कंपनी के मुखिया एलन मस्क ने हिंट दिया था.

from Latest News ऐप्स News18 हिंदी https://ift.tt/MlvtSgI

Labels: ,

क्या अब Twitter से भी मोटी कमाई कर सकेंगे यूजर्स? एलन मस्क ने क्या कहा, जान लें सच्चाई

सोशल मीडिया कंपनी लोगों को इंगेज रखने और क्रिएटर्स को पैसा कमाने देने के लिए कई बदलाव करती रहती हैं. अभी लोग YouTube और Instagram जैसे प्लेटफॉर्म्स से पैसा कमा पाते हैं. अब ऐसा ट्विटर से भी हो सकता है. इस बारे में कुछ समय पहले कंपनी के मुखिया एलन मस्क ने हिंट दिया था.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/MlvtSgI

Labels: ,

‘‘मैं उम्रदराज हो रहा हूं लेकिन बूढ़ा नहीं हो रहा’’ बूढ़ा होना कितना भयानक है? पूरी जानकारी पाएं

किसी महिला के लिए बूढ़ा होने का दावा करना आसान नहीं होता। वह भी तब जब कोई खुद को 40 वर्ष का महसूस करती हो, उसके लिए खुद को 70 वर्ष का मान लेना मुश्किल होता है। यही नहीं युवाओं की इतनी कद्र है कि कई बार बूढ़े होना शर्मनाक लग सकता है. लोग रट्टू तोते की तरह कहते हैं, ‘‘मैं उम्रदराज हो रहा हूं लेकिन बूढ़ा नहीं हो रहा'' (अर्थात्, ‘‘बूढ़ा होना कितना भयानक है!'')

मैंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दिवस पुरस्कार समारोह में एक अधेड़ मेजबान से भी कुछ ऐसी ही बात सुनी. कुछ दुकानों पर काम करने वाले कुछ लोग ऐसे होते हैं जो किसी बूढ़े व्यक्ति को देखते ही पूछते हैं, ‘‘मैं आपके लिए क्या कर सकता हूं, यंग लेडी/यंग मैन?'' (यानी ‘‘मैं देख रहा हूं कि आप बूढ़े हो गए हैं फिर भी मैं आपको यंग कहकर आपका मजाक उड़ाने से बाज नहीं आऊंगा'').

बूढ़े होना काफी खराब है, लेकिन यह अक्सर लिंगभेद के कारण और भी जटिल हो जाता है. एक लड़के को अगर यह कहा जाए कि वह लड़कियों की तरह खेल रहा है तो यह उसके लिए अपमानजनक हो सकता है. इसी तरह अगर किसी बूढ़े होते पुरूष को बुजुर्ग महिला जैसा कह दिया जाए तो यह उसे और भी बुरा महसूस करा सकता है क्योंकि बूढ़ी औरत होने का मतलब है चिंतित, आश्रित, बेकार और बोझ होना.

बूढ़ी महिलाओं को इस तरह से खारिज किया जाता है कि उनका होना या न होना एक बराबर हो जाता है क्योंकि उन्हें समाज के किसी काम का नहीं माना जाता है.

अधेड़ उम्र से ही महिलाओं में किसी की तवज्जो न मिलने की भावना का अनुभव होता है: दुकानों में अनदेखा किया जाना, रेस्तरां में नज़रअंदाज़ किया जाना। लोगों का ऐसी नजरों से देखना जैसे बड़ी उम्र की महिला का कोई वजूद ही नहीं है.

बेशक इस तरह के व्यवहार को नज़रअंदाज़ करना मुक्तिदायक हो सकता है. किसी का सिर्फ उसके रूप की वजह से तो मूल्यांकन नहीं किया जाना चाहिए, और मैं जीवन की अच्छी चीजों का जितना संभव हो, उतना बेहतरीन इस्तेमाल करने की कोशिश करती हूं। फिर भी, मैं चाहूंगी के मुझे इस तरह से उपेक्षित नहीं किया जाए.

जब जेन फिशर और मैंने बेबी बूम समय (जन्म 1946 से 1964) की महिलाओं से बात की, तो हमने पाया कि वे चाहती हैं कि उनके साथ सम्मान का व्यवहार किया जाए, जो अपने आप में कोई बड़ी बात नहीं लगती। उन्होंने कहा कि सम्मान से हमारी मुराद तमाम हानिकारक रूढ़िवाद को तोड़ देने से है.

आयु से जुड़ी रूढ़ियाँ आयु-आधारित भेदभाव को बढ़ावा देती हैं. 60 वर्ष से अधिक आयु के 2000 से अधिक लोगों के एक ऑस्ट्रेलियाई सर्वेक्षण में पाया गया कि आयुवाद का मानसिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है, जिससे अवसाद और चिंता बढ़ जाती है.

चुनौतीपूर्ण रूढ़ियाँ

पिछली पीढ़ी की महिलाओं के साथ मेरे हाल के साक्षात्कार, जिन्हें द साइलेंट जेनरेशन (1946 से पहले जन्म) का नाम दिया गया है, इन रूढ़ियों को चुनौती देते हैं. अपनी उम्र के सत्तर, अस्सी और नब्बे के दशक से गुजर रही यह महिलाएं भरपूर जीवन जी रही हैं और अपने समुदायों और व्यापक समाज में योगदान दे रही हैं.

मिग डैन ऐसी ही एक महिला हैं, जिन्होंने अपनी उम्र के अस्सी के दशक की शुरुआत में डाक्टरेट की उपाधि हासिल की। उनकी थीसिस ने कला सिद्धांत और अभ्यास के माध्यम से स्मृति और आघात का पता लगाया। उनके काम की प्रदर्शनी लुभावनी है.

ओलिव ट्रेवर ओएएम ने अपने पांच बच्चों के बड़े होने पर पौधों के प्रति अपने प्यार को विकसित किया और अस्सी के दशक में उन्हें ब्रोमेलियाड्स में विश्व विशेषज्ञ के रूप में पहचाना गया.

लेस्टर जोन्स एक शैक्षिक कोचिंग व्यवसाय चलाती हैं, जो सीखने की कठिनाइयों वाले लोगों में विशेषज्ञता रखता है। वह अपने नब्बे के दशक में है.

जैकलीन ड्वायर एएनयू की सबसे उम्रदराज़ सफल पोस्टग्रेजुएट छात्रा थी, जब वह 90 साल की उम्र में मास्टर ऑफ़ आर्ट्स बनी; उनके शोध के बारे में एक किताब तब प्रकाशित हुई थी जब वह 92 वर्ष की थीं.

एक घुमंतू कार्यकर्ता के रूप में एक कठिन युवावस्था के बाद, रेली जॉर्ज ने टाइपसेटिंग में अपना व्यवसाय पाया। जब उसे काम से हटा दिया गया, तो एक नियोक्ता जो वृद्ध लोगों को महत्व देता था, ने सत्तर के दशक में जॉर्ज को एक विशेषज्ञ कॉल-सेंटर संचालक के रूप में लिया.

पर्यावरण वैज्ञानिक और जलवायु प्रचारक डॉ. शेरोन पफ्यूएलर 80 के दशक तक पहुंचते-पहुंचते इस बात का उदाहरण पेश कर रही हैं कि हम सभी को कैसे जीना चाहिए.

एक टीवी मेकअप कलाकार के रूप में और प्रबंधकीय भूमिकाओं में काम करने के साथ-साथ स्वैच्छिक काम करने के बाद, 76 साल की रॉबिना रोगन एक टीम में शामिल हो गईं, जिसने एक नाव बनाई और उसे पोर्ट फिलिप बे के चारों ओर घुमाया. अपने अस्सी के दशक में, वह अभी भी नौकायन कर रही हैं.

डा. मिरियम रोज़ अनगुनमेर बॉमन एएम 2021 में सीनियर ऑस्ट्रेलियन ऑफ द ईयर थीं; उनका जीवन स्वदेशी युवाओं का समर्थन करने और स्वदेशी और गैर-स्वदेशी संस्कृतियों और लोगों को एकजुट करने वाले पुलों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है.

ये तो कुछ उदाहरण भर हैं

इन महिलाओं की जीवन गाथाओं से पता चलता है कि उन्होंने लचीलापन और दृढ़ संकल्प प्रदर्शित करते हुए कठिनाई और दुःख को सहन किया। लेकिन व्यक्तिगत गुण बड़ी उम्र में जीवन को बेहतर बनाने में पूरी तरह से जिम्मेदार नहीं हो सकते हैं। महिलाओं को सिर्फ व्यायाम करने, अधिक सब्जियां खाने, बहुत सारी पहेलियाँ बुझाने और स्थानीय ऑप शॉप पर स्वयंसेवा करने के लिए कहना ही पर्याप्त नहीं है.

एक सामाजिक जिम्मेदारी महिलाओं में गुण हो सकते हैं जो उन्हें उत्पादक और संतोषजनक जीवन जीने में मदद करते हैं, लेकिन वे अपनी क्षमता को केवल एक ऐसे वातावरण में प्राप्त कर सकती हैं जो उन्हें बाधित करने के बजाय सक्षम बनाता है.

परिवेश में अन्य लोग (परिवार, दोस्त, काम करने वाले, समुदाय), वातावरण और सामाजिक नीतियां शामिल हैं। महिलाओं का बुढ़ापा अच्छा गुजरे यह एक सामाजिक जिम्मेदारी है, जिसे हर किसी को उठाना है - न केवल इसलिए कि यह करना सही है बल्कि इसलिए कि इससे हम सभी को लाभ होगा.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/0HYQAkW

Labels: ,

किसी की कीमत 1.5 लाख तो कोई है सिर्फ 18,000 रुपये का, फरवरी में आए 9 धाकड़ फोन, मचा दी है हलचल

Latest Phone launch February 2023: अगर आप कोई नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो थोड़ा रुक जाइए क्योंकि इस फरवरी 2023 में कई बड़ी कंपनी के फोन लॉन्च हुए हैं. आइए देखते हैं लिस्ट...

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/7tUkvWi

Labels: ,

Sunday, 26 February 2023

4 तरीकों से बढ़ा सकते हैं मोबाइल की स्पीड, 5G की तरह चलेगा इंटरनेट, फोन नया हो या पुराना सभी के काम आएगी ट्रिक

अगर आपके फोन का डाटा स्लो हो गया है तो आप कुछ सेटिंग्स को बदलाव कर सकते हैं. इससे फोन की इंटरनेट स्पीड तेज हो जाएगी.

from Latest News ऐप्स News18 हिंदी https://ift.tt/xQVaLct

Labels: ,

OnePlus, Oppo का खेल खत्म! पलक झपकते 100% चार्ज हो जाता है Redmi का धाकड़ फोन

रेडमी ने कुछ दिन पहले नोट 12 सीरीज़ की है, और कंपनी ने चीन में इसका डिस्कवरी एडिशन भी पेश किया है. कंपनी ने डिस्कवरी एडिशन को दमदार बैटरी के साथ पेश किया है. ये एडिशन 9 मिनट में फुल चार्ज होने का दावा करता है.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/uHdNWlx

Labels: ,

अमिताभ बच्चन के साथ कुर्सी पर बैठा ये बच्चा है बॉलीवुड का सुपर हीरो, इस एक्ट्रेस के साथ हमेशा रहा 36 का आंकड़ा

बॉलीवुड में दशकों से काम कर रहे कई फिल्मी सितारे न सिर्फ एक दूसरे के को-स्टार रहे हैं बल्कि वो सालों से एक दूसरे के फैमिली फ्रेंड्स भी हैं.  इसका सबूत कई पुरानी ब्लैक एंड वाइट तस्वीरें हैं  जो बताती हैं कि कौन किसका जिगरी यार रहा है. आज एक ऐसी ही पुरानी तस्वीर हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिसमें नजर आ रहे छोटे से बच्चे को पहचानने में आप के पसीने छूट जाएंगे.  इस बच्चे को पहचानने में मुश्किल इसलिए भी होगी क्योंकि यह बच्चा बॉलीवुड के बिग बी यानी अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म सेट पर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है. चलिए इस पहेली को थोड़ा आसान बनाते हुए आपको बता देते हैं कि यह एक फेमस स्टार किड है और बॉलीवुड में इस  स्टार के लुक्स और डांस के करोड़ों दीवाने हैं.  यही नहीं बॉलीवुड की एक खूबसूरत एक्ट्रेस से इस सुपरस्टार का 36 का आंकड़ा भी है. 

पहचाना क्या? कौन है ये स्टार

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की लोकप्रियता से तो हम सब भलीभांति वाकिफ हैं, ना सिर्फ जनता बल्कि बड़े बड़े सुपरस्टार भी उन्हें अपना आइकॉन मानते हैं. ठीक उसी तरह से जिस तरह इस तस्वीर में नजर आ रहे यह तीन बच्चे बड़ी जिज्ञासा से अमिताभ बच्चन को देखते नजर आ रहे हैं. दरअसल, ये तस्वीर 1979 में महबूब स्टूडियो में खींची गई थी, जिसमें फिल्म नटवरलाल के लिए अमिताभ बच्चन रिकॉर्डिंग करते नजर आ रहे हैं और साइड की टेबल पर 3 बच्चे बैठे हैं. इसमें से पहले बच्चे को देखकर क्या आपने पहचाना कि यह कौन है? तो आपको बता दें कि यह मौजूदा दौर के सुपर हीरो ऋतिक रोशन हैं, जो अपना मुंह खोले अमिताभ बच्चन को ऐसे देख रहे हैं जैसे बहुत ही आश्चर्य हो रहा है. यह तस्वीर खुद ऋतिक रोशन अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर शेयर की थी.

आज बॉलीवुड के हैं सुपरस्टार 

बॉलीवुड में रोशन खानदान लंबे समय से काम कर रहा है, ऋतिक रोशन के पिता एक एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं. वहीं, उनके चाचा राजेश रोशन भी एक बेहतरीन संगीतकार रहे हैं. ऋतिक का जन्म 10 जनवरी 1974 को हुआ, लेकिन बचपन में वह काफी हेल्दी हुआ करते थे. फिर फिल्मों में एक्टिंग करने के लिए उन्होंने अपनी बॉडी पर खूब काम किया और बहुत कम उम्र में फिल्म कहो ना प्यार है से अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद फिजा, मिशन कश्मीर, कभी खुशी कभी गम, जोधा अकबर, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, धूम-2, कृष सीरीज जैसी शानदार फिल्मों में अभिनय किया. ऋतिक को उनकी स्टाइल और खूबसूरती के लिए दुनिया के सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश मर्दों में से एक चुना जा चुका हैं.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/82Q1oWR

Labels: ,

सात दिन की बैटरी लाइफ वाली NoiseFit Halo स्मार्टवॉच लॉन्च, मिलेंगे छह कलर ऑप्शन, कीमत 4000 रुपये से भी कम

देसी ब्रांड गोनॉइज ने अपनी NoiseFit Halo स्मार्टवॉच लॉन्च कर दी है. स्मार्टवॉच 7दिन तक की बैटरी लाइफ दे सकती है. इसे ग्राहक 27 फरवरी NoiseFit की ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/B7debLW

Labels: ,

नागालैंड विस चुनाव: मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो के मुकाबले कांग्रेस ने साचू को मैदान में उतारा

नागालैंड विधानसभा चुनाव में एक काफी दिलचस्प मुकाबला होने जा रहा है क्योंकि कांग्रेस ने सबसे लंबे समय तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे नेफ्यू रियो के मुकाबले सेइविली साचू को चुनाव मैदान में उतारा है. 27 फरवरी को होने वाले चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार सेइविली साचू का सामना चार बार के मुख्यमंत्री 72 वर्षीय रियो से होगा. साचू का यह पहला चुनाव है. हालांकि, साचू (37) दो दशक से अधिक समय से राज्य की राजनीति के केंद्र में रहे रियो के साथ होने वाले इस असमान मुकाबले को लेकर उत्साहित हैं.

नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) उम्मीदवार रियो ने 2018 के चुनाव में उत्तरी अंगामी सीट से एकतरफा जीत हासिल की थी और इसी सीट से फिर से इस बार चुनाव लड़ेंगे. मुख्यमंत्री रियो के मुकाबले चुनाव मैदान में उतरने के उनके निर्णय के बारे में पूछे जाने पर साचू ने कहा कि उनके परिवार के सदस्यों समेत कई लोग शुरू में इसके खिलाफ थे. साचू ने कहा, “उन्होंने कहा था कि मेरा रियो से कोई मुकाबला नहीं हो सकता, जो पहले से राजनीतिक व आर्थिक रूप से स्थापित हैं.”

साचू ने कहा कि बहुत से लोगों ने शुरू में संदेह व्यक्त किया था कि वह अंत में मुकाबले से हट जाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि वह व्यक्तिगत लाभ के लिए मैदान में उतरे हैं. उन्होंने कहा कि हालांकि बहुत से लोग अब उनका समर्थन कर रहे हैं. साचू ने विधानसभा क्षेत्र के लगभग सभी 33 गांवों में प्रचार किया है.

कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा, “अगर बिना किसी प्रलोभन के एक स्वतंत्र और निष्पक्ष मुकाबला होता है, तो लोग मतदान के जरिए बदलाव लाएंगे.” साचू साल 2008 में विधानसभा क्षेत्र के युवा मोर्चे के अध्यक्ष के तौर पर कांग्रेस में शामिल हुए थे. 2019 में उन्हें जिला कांग्रेस कमेटी का उपाध्यक्ष बना दिया गया. वहीं, रियो ने हाल ही में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा था, “यह लोकतंत्र है और किस उम्मीदवार को मैदान में उतारना है यह राजनीतिक पार्टी पर निर्भर करता है. मैं हर उम्मीदवार का सम्मान करता हूं.”

यह भी पढ़ें-
आखिर क्यों हुआ बवाल? पंजाब सरकार को चुनौती देने वाले अमृतपाल सिंह के गांव से Ground Report
MCD सदन में हंगामा करने के मामले में AAP और BJP के पार्षदों पर FIR  : 10 प्वाइंट्स



from NDTV India - Latest https://ift.tt/r8Nb5vO

Labels: ,

5 सबसे सस्ते पंखे ने मार्केट में लगाई आग! फर्राटेदार देते हैं ठंडी हवा, देखती रह गईं बड़ी-बड़ी कंपनियां

Best Ceiling Fans: अगर आप गर्मी की तैयारी कर रहे हैं और कोई सस्ता सा सीलिंग फैन खरीदना चाहते हैं तो आज हम ऐसे पंखे के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत काफी कम है...

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/oV5cmQC

Labels: ,

Saturday, 25 February 2023

भारत में Infinix Inbook Y1 Plus की सेल शुरू, Core i3 प्रोसेसर लैस होगा लैपटॉप, कीमत भी है कम

Infinix Y1 Plus की सेल शुरू हो गई है. ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. कंपनी ने इसे ब्लू, ग्रे और सिल्वर कलर ऑप्शन में पेश किया है. लैपटॉप में Intel के Core i3 प्रोसेसर मिलेगा.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/0pmSrfR

Labels: ,

Viral video: 52 साल की उम्र में महिला ने किया करीना के 'छम्मक छल्लो' गाने पर जोरदार डांस, एनर्जी देख एक्ट्रेस भी कहेंगी- ये कैसे किया

बॉलीवुड की फिल्मों के अलावा उनके गाने भी काफी मशहूर रहते हैं. कुछ गाने ऐसे भी होते हैं जिन्हें सालों तक याद रखा जाता है. वहीं बॉलीवुड के बहुत से गाने फिल्माए गए अभिनेता और अभिनेत्री की वजह से भी मशहूर होते हैं. उन्हीं में से एक गाना 'छम्मक छल्लो' भी है. यह गाना साल 2011 में आई शाहरुख खान और करीना कपूर की फिल्म रा-वन (Ra-One) का है. इस गाने को हमेशा से इन दोनों के फैंस पसंद करते रहते हैं. 'छम्मक छल्लो' गाने में करीना कपूर ने शानदार डांस किया था.

अब 52 साल की एक महिला ने अभिनेत्री के इस गाने पर इतना शानदार डांस किया है कि करीना कपूर को भी फेल कर दिया है. जी हां, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह करीना कपूर के गाने 'छम्मक छल्लो' पर जोरदार डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. इस महिला का नाम नीरू सैनी है. नीरू ने गाने पर डांस करते हुए अपना वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में वह रेड कलर की साड़ी में दिखाई दे रही हैं.

वीडियो में नीरू सैनी 'छम्मक छल्लो' गाने पर शानदार डांस स्टेप्स करती दिख रही हैं. वह अपनी हर सोशल मीडिया पोस्ट पर अपनी उम्र बताती रहती हैं. उन्होंने यह डांस 52 साल की उम्र में किया है. सोशल मीडिया पर नीरू सैनी का यह वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उनके डांस को तमाम सोशल मीडिया यूजर्स पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी उनके डांस की तारीफ कर रहे हैं. बात करें फिल्म रा-वन की तो इस फिल्म में शाहरुख खान ने सुपरहीरो की भूमिका अदा की थी. 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/F5QmRgy

Labels: ,

WhatsApp को लेकर आई बड़ी, गलत-शलत स्टेटस लगाने वालों की खैर नहीं, शिकायत हुई तो निपटा दिए जाएंगे ऐसे यूजर

वॉट्सऐप एक नया फीचर लेकर आ रही है. इस फीचर के जरिए यूजर्स आईओएस बीटा पर स्टेटस अपडेट रिपोर्ट कर सकेंगे. फिलहाल यह फीचर कुछ बीटा टेस्टर के लिए उपलब्ध होगा.

from Latest News ऐप्स News18 हिंदी https://ift.tt/MuIeEBo

Labels: ,

WhatsApp को लेकर आई बड़ी, गलत-शलत स्टेटस लगाने वालों की खैर नहीं, शिकायत हुई तो निपटा दिए जाएंगे ऐसे यूजर

वॉट्सऐप एक नया फीचर लेकर आ रही है. इस फीचर के जरिए यूजर्स आईओएस बीटा पर स्टेटस अपडेट रिपोर्ट कर सकेंगे. फिलहाल यह फीचर कुछ बीटा टेस्टर के लिए उपलब्ध होगा.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/MuIeEBo

Labels: ,

ब्रिटिश उच्चायुक्त को पसंद आया मसाला डोसा, यूज़र्स ने कहा- ये ग्लास में क्या है? मिला मज़ेदार जवाब

British High Commissioner Shared Masala Dosa: ब्रिटिश उच्चायुक्त Alex Ellis का भारत प्रेम किसी से छिपा हुआ नहीं है. वो भारतीय व्यंजनों के बहुत ही ज़्यादा शौकीन हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने अभी एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में उन्होंने मसाला डोसा की तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर पर कई लोगों ने रिएक्ट किया है. एक यूज़र ने टेबल पर रखे ग्लास को देखकर कहा- ग्लास में क्या रखा है भाई. इस पर उच्चायुक्त Alex Ellis ने मज़ेदार जवाब दिया है.

ट्वीट देखें

ट्वीट में देखा जा सकता है कि उन्होंने दक्षिण भारतीय व्यंजन की एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है- बेंगलुरु में वापसी हो गई है. इस तस्वीर के साथ कई लोगों ने रिएक्शन्स भी दिए हैं और कई यूज़र्स ने बेहतरीन कमेंट्स भी किए हैं.

ग्लास में क्या है भाई?

जवाब देखें

प्लेन डोसा

मसाला डोसा

सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को 9 हज़ार से ज़्यादा लाइक्स देखने को मिल रहे हैं. वहीं सैंकड़ों लोगों के कमेंट्स भी किए हैं. इस तस्वीर पर कई लोगों ने शेयर भी की है. 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/jagFR2z

Labels: ,

99% लोग फोन चार्जिंग के 40-80 रूल से अनजान, आपको भी नहीं होगा मालूम, नहीं जाना तो स्मार्टफोन रखना व्यर्थ

जिस तरह हम सालों से फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं उसी तरह हम उसे चार्ज पर लगाने का काम भी लगातार किया जाता हैं. लेकिन अभी भी 99% लोग ऐसे होंगे जो चार्जिंग के एक अहम नियम 40-80 रूल के बारे में नहीं जानते होंगे. आइए जानते हैं क्या है ये और कैसे ये बैटरी के लिए ज़रूरी है.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/RgKQJmw

Labels: ,

Friday, 24 February 2023

Xiaomi 13 Lite के अहम फीचर्स लीक, एडवांस डिजाइन के साथ आएगा फोन, मिलेगा हाई क्वालिटी कैमरा

Xiaomi 26 फरवरी को अपनी नई सीरीज Xiaomi 13 लॉन्च करने जा रहा है. सीरीज में कंपनी तीन फोन पेश करेगी. इसमें Xiaomi 13, Xiaomi 13 Pro, Xiaomi 13 Lite शामिल हैं.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/1RXU9lz

Labels: ,

पीएम मोदी ने विकासशील देशों में उच्च ऋण के खतरों से किया आगाह

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को जी-20 देशों से दुनिया के सबसे कमजोर नागरिकों पर ध्यान केंद्रित करने का आह्वान करते हुए कुछ विकासशील देशों के सामने असहनीय कर्ज के खतरे को रेखांकित किया. उन्होंने जी-20 देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों की दो दिवसीय बैठक की शुरुआत में एक वीडियो संदेश में कहा कि अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों की तेजी से सुधार लाने में अक्षमता के कारण उनके प्रति विश्वास कम हुआ है.

उन्होंने दुनिया के विभिन्न हिस्सों में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव का जिक्र किया लेकिन रूस-यूक्रेन युद्ध का कोई सीधा संदर्भ नहीं दिया. वैश्विक अर्थव्यवस्था पर अभी भी महामारी के बाद के प्रभावों और व्यापक भू-राजनीतिक तनावों के असर का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि इन घटनाक्रमों ने कई देशों की वित्तीय व्यवहार्यता को खतरे में डाल दिया है.

भारत की अध्यक्षता में आयोजित जी-20 के पहले बड़े कार्यक्रम में मोदी ने कहा, ‘‘यह अब आप (जी-20 के सदस्य देशों) पर निर्भर करता है जो दुनिया की अग्रणी अर्थव्यवस्थाओं और मौद्रिक प्रणालियों के संरक्षक हैं कि वे वैश्विक अर्थव्यवस्था में स्थिरता, भरोसा और वृद्धि वापस लाएं. यह आसान काम नहीं है.''

महामारी और उच्च ऋण के कारण श्रीलंका और पाकिस्तान सहित भारत के आस पड़ोस के देश दिवालियापन की ओर जा रहे हैं. वे अब ऋण के पुनर्गठन के लिए वैश्विक ऋण देने वाले संस्थानों के दरवाजे खटखटा रहे हैं.

प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि जी-20 भारतीय अर्थव्यवस्था की जीवंतता से प्रेरणा लेगा और वैश्विक परिदृश्य पर स्थिरता, भरोसा और वृद्धि को वापस लाने की दिशा में काम करेगा.

मोदी ने जलवायु परिवर्तन और उच्च ऋण स्तर जैसी वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए बहुपक्षीय विकास बैंकों को मजबूत करने की आवश्यकता को भी रेखांकित किया.

भारत ने पिछले साल दिसंबर में विकसित और विकासशील देशों के समूह जी-20 की अध्यक्षता संभाली थी. प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि प्रतिभागी भारतीय अर्थव्यवस्था की जीवंतता से प्रेरणा लेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय उपभोक्ता और उत्पादक भविष्य को लेकर आशावादी और आश्वस्त हैं। हमें उम्मीद है कि आप वैश्विक अर्थव्यवस्था में उसी सकारात्मक भावना को प्रसारित करने में सक्षम होंगे.''

मोदी ने सदस्यों से आग्रह किया कि वे अपनी चर्चा को दुनिया के सबसे कमजोर नागरिकों पर केंद्रित करें. उन्होंने जोर देकर कहा कि वैश्विक आर्थिक नेतृत्व केवल एक समावेशी एजेंडा बनाकर फिर से दुनिया का भरोसा जीत सकता है.

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हमारी जी-20 अध्यक्षता का विषय इस समावेशी दृष्टिकोण-एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य को बढ़ावा देता है.''

प्रधानमंत्री ने कहा कि विश्व की जनसंख्या आठ अरब को पार कर चुकी है लेकिन ऐसा लग रहा है कि सतत विकास लक्ष्यों को लेकर प्रगति धीमी पड़ रही है.

उन्होंने कहा, ‘‘हमें जलवायु परिवर्तन और उच्च ऋण स्तर जैसी वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए बहुपक्षीय विकास बैंकों को मजबूत करने के लिए सामूहिक रूप से काम करने की आवश्यकता है.''

वित्त की दुनिया में प्रौद्योगिकी के बढ़ते प्रभुत्व को रेखांकित करते हुए मोदी ने कहा कि कैसे डिजिटल भुगतान ने महामारी के दौरान संपर्क रहित और निर्बाध लेनदेन को सक्षम किया. उन्होंने जी-20 के सदस्य प्रतिभागियों से डिजिटल वित्त में अस्थिरता और दुरुपयोग के संभावित जोखिम को विनियमित करने के लिए मानकों को विकसित करते समय प्रौद्योगिकी की शक्ति का पता लगाने और उसका उपयोग करने का आग्रह किया.

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने पिछले कुछ वर्षों में अपने डिजिटल भुगतान पारिस्थितिकी तंत्र में एक अत्यधिक सुरक्षित, भरोसेमंद और प्रभावी सार्वजनिक डिजिटल बुनियादी ढांचा बनाया है. मोदी ने कहा, ‘‘हमारे डिजिटल भुगतान पारिस्थितिकी तंत्र को एक मुक्त सार्वजनिक वस्तु के रूप में विकसित किया गया है.''

उन्होंने रेखांकित किया कि इसने देश में शासन, वित्तीय समावेशन और जीवन की सुगमता को मौलिक रूप से बदल दिया है. यह देखते हुए कि बैठक भारत की प्रौद्योगिकी राजधानी बेंगलुरु में हो रही है, उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों को प्रत्यक्ष अनुभव मिल सकता है कि भारतीय उपभोक्ताओं ने डिजिटल भुगतान को कैसे अपनाया है.

उन्होंने भारत की जी-20 अध्यक्षता के दौरान बनाई गई नयी प्रणाली के बारे में भी बताया जो जी-20 मेहमानों को भारत के यूपीआई का उपयोग करने की अनुमति देता है.

उन्होंने कहा, ‘‘यूपीआई जैसे उदाहरण कई अन्य देशों के लिए भी आदर्श हो सकते हैं. हमें दुनिया के साथ अपने अनुभव साझा करने में खुशी होगी और जी-20 इसके लिए एक माध्यम हो सकता है.''

भारत की अध्यक्षता में शुक्रवार से शुरू हुई पहली बड़ी जी-20 बैठक के दौरान वैश्विक ऋण कमजोरियों, यूरोप में चल रहे युद्ध से विश्व अर्थव्यवस्था के लिए जोखिम और महामारी के फिर उभरने की आशंकाओं के साथ-साथ आईएमएफ और विश्व बैंक सुधारों पर चर्चा की जाएगी.

क्रिप्टो मुद्राओं के विनियमन के लिए वैश्विक ढांचे से संबंधित मुद्दे जिन पर गुरुवार को जी-20 देशों के वित्त और केंद्रीय बैंक के प्रतिनिधियों द्वारा पहले ही विचार-विमर्श किया जा चुका है, मंत्रिस्तरीय बैठक के दौरान भी उठ सकते हैं.

बैठक में जी-20 के सदस्यों के वित्त मंत्री और केंद्रीय बैंकों के गवर्नर, आमंत्रित सदस्य और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुख भाग लेंगे. कुल मिलाकर, बैठक में भाग लेने वाले 72 सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल होगा. जी-20 की अध्यक्षता भारत ऐसे समय में कर रहा है जब वैश्विक अर्थव्यवस्था साल भर चले रूस-यूक्रेन युद्ध के प्रभाव से जूझ रही है.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/6NhndL0

Labels: ,

नोकिया का नया एंट्री लेवल स्मार्टफोन लॉन्च, रिमूवेबल बैटरी के साथ आएगा फोन, फीचर्स भी हैं दमदार

Nokia ने अपने नए एंट्री लेवल स्मार्टफोन Nokia C02 को लॉन्च कर दिया है. यह कंपनी द्वारा इस सेगमेंट में पेश किया गया सबसे लेटेस्ट स्मार्टफोन है. फोन में रिमूवेबल बैटरी मिलेगी. फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. फोन को ग्राहक दो कलर ऑप्शन में खरीद सकेंगे.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/UjrPceC

Labels: ,

मेन्‍यू बदला, कहीं फ्लाइट से हो रही तस्‍करी... दुनियाभर में प्याज संकट बढ़ा

प्‍याज की बढ़ीं कीमतें दुनियाभर के लोगों को रुला रही हैं. कीमतें आसमान छू रही हैं, ऐसे में लोगों को इसे अपनी थाली से हटाना पड़ा है. कई देशों ने प्‍याज के निर्यात पर रोक लगा दी है. लैलाइन बासा मनीला के उत्तर में अपने खानपान व्यवसाय में स्प्रिंग रोल बनाने के लिए एक किलो प्याज खरीदती थीं, लेकिन फ़िलिपींस में बढ़ती कीमतों के कारण अब उन्‍होंने प्‍याज की आधी मात्रा का उपयोग करने के लिए अपनी रेसिपी का नुस्खा बदल दिया है. मोरक्कन की राजधानी रबात में, फातिमा अब प्याज और टमाटर नहीं खरीदती हैं, क्योंकि वे बहुत महंगे हैं. तीन बच्‍चों की मां ने कहा, "बाज़ार में आग लगी है." 

खाद्य आपूर्ति पर वैश्विक संकट खतरनाक मोड़ ले रहा
ब्‍लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, 500 मील (12,000 किलोमीटर) से अधिक की दूरी पर दो महिलाओं के अनुभव से पता चलता है कि कैसे खाद्य आपूर्ति पर वैश्विक संकट खतरनाक मोड़ ले रहा है. दुनिया के पोषण के लिए महत्वपूर्ण सामग्री का उपभोग करने पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. हाल के महीनों में गेहूं और अनाज की कीमतों में गिरावट आई है, जिससे कुछ हद तक चिंता कम हुई है, लेकिन सब्जी बाजार में चीजों के बढ़ते दामों से लोग परेशान हैं, जो एक स्वस्थ, स्थायी आहार की रीढ़ है और उसके स्‍वाद को बढ़ाने में प्याज का अहम रोल है.

संयुक्त राष्ट्र और विश्व बैंक प्‍याज को लेकर दी थी ये चेतावनी 
कीमतें बढ़ रही हैं, मुद्रास्फीति को बढ़ावा दे रही हैं और देशों को आपूर्ति सुरक्षित करने के लिए कई कदम उठाने के लिए प्रेरित कर रही हैं. मोरक्को और तुर्की ने कजाकिस्तान की तरह कुछ निर्यात रोक दिए हैं. फिलीपींस ने उत्‍पादक संघ की जांच के आदेश दिए हैं. संयुक्त राष्ट्र और विश्व बैंक ने इस महीने चेतावनी दी थी कि गाजर, टमाटर, आलू और सेब के साथ प्‍याज पर प्रतिबंध भी रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंच गए हैं, जिससे दुनिया भर में इसकी उपलब्धता में बाधा आ रही है. यूरोप में, दक्षिणी स्पेन और उत्तरी अफ्रीका में कमजोर फसल के बाद खाली अलमारियों ने ब्रिटेन के सुपरमार्केट को कुछ फलों और सब्जियों की राशन खरीद के लिए मजबूर कर दिया है।

प्याज दुनिया भर के व्यंजनों का प्रमुख हिस्सा
रोम में संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन के एक वरिष्ठ अर्थशास्त्री सिंडी होलेमैन ने कहा, "सिर्फ उचित कैलोरी पर्याप्त नहीं है. आहार की गुणवत्ता खाद्य सुरक्षा और पोषण के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी है. आहार की खराब गुणवत्ता से विभिन्न प्रकार के कुपोषण हो सकते हैं." टमाटर (तकनीकी रूप से एक फल) के बाद प्याज दुनिया भर के व्यंजनों का प्रमुख हिस्सा है, जो सबसे ज्यादा खपत वाली सब्जी है. सालाना लगभग 106 मिलियन मीट्रिक टन का उत्पादन होता है, जो मोटे तौर पर गाजर, शलजम, मिर्च और लहसुन के बराबर. उनका उपयोग करी और सूप के बेस फ्लेवरिंग से लेकर यूएस में हॉटडॉग पर तली हुई टॉपिंग तक में किया जाता है. 

ये हैं सब्जियों की कीमत बढ़ने के कारण 
कीमतों में उछाल पाकिस्तान में विनाशकारी बाढ़, मध्य एशिया में पाले से नुकसान और यूक्रेन में रूस के युद्ध का प्रभाव है. इस बीच, उत्तरी अफ्रीका में, किसानों ने गंभीर सूखे और बीजों और उर्वरकों की कीमतों में वृद्धि का सामना किया है. खराब मौसम ने मोरक्को के उत्पादकों को विशेष रूप से प्रभावित किया है. मध्य रबात के एक बाजार में फातिमा ने कहा कि इस महीने सरकार द्वारा पश्चिम अफ्रीका में प्याज और टमाटर के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने के बावजूद सब्जियों की कीमतें "बहुत अधिक" बनी हुई हैं. एक बैग पकड़े हुए, 51 वर्षीय सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी ने कहा कि उसकी कमाई अब महीने के अंत तक नहीं चलती. रमजान के दौरान उस वित्तीय संकट को और भी कठिन महसूस किया जाएगा, जब मुसलमान पारंपरिक रूप से ईद की छुट्टी मनाने से पहले एक बड़े भोजन के साथ अपना दैनिक उपवास तोड़ते हैं. उन्‍होंने कहा, "हम अधिक दाल, सफेद बीन्स और फवा बीन्स खा रहे हैं और जल्द ही हम चावल के लिए समझौता करेंगे." 

एक टमाटर, एक प्याज, एक आलू खरीद रहे लोग
सब्जी विक्रेता ब्राहिम 30 से अधिक वर्षों से महासागर बाजार में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कारोबार मंदा है. 56 वर्षीय ब्राहिम ने कहा, "मुझे लगाता था कि सिर्फ अकेले रहने वाले ही एक-दो पीस के रूप में सब्जियां खरीदते हैं. लेकिन अब हर दूसरा शख्‍स एक टमाटर, एक प्याज, एक आलू की आवाज लगाता है. ये बेहद मुश्किल समय है. फिलीपींस में, प्याज की कमी ने पिछले कुछ महीनों में नमक से लेकर चीनी तक हर चीज की कमी कर दी है. कीमतें बेतुके रूप से ऊंची हो गईं कि इनकी तुलना में मांस सस्‍ता हो गया है. उनकी कीमत कुछ समय के लिए मांस से अधिक हो गई. कुछ लोगों को फ्लाइट अटेंडेंट ने मध्य पूर्व से तस्करी करते हुए पकड़ा गया. राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर की सरकार ने 14 वर्षों में उच्चतम मुद्रास्फीति पर काबू पाने के लिए आयात को बढ़ावा दिया है. कजाकिस्तान में, कीमतों में वृद्धि ने अधिकारियों को रणनीतिक भंडार का दोहन करने के लिए प्रेरित किया है, जबकि इसके व्यापार मंत्री ने स्थानीय सुपरमार्केट में आपूर्ति सुरक्षित करने के लिए भगदड़ के बीच लोगों से बोरी से प्याज नहीं खरीदने का आग्रह किया है.

रोटी की तरह प्याज ने भी नागरिक अशांति को भड़काने की क्षमता दिखाई है. भारत जिसने वर्षों से प्‍याज के निर्यात पर प्रतिबंध रखा है, 1998 में दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के हारने के लिए प्‍याज की बड़ी कीमतों की महत्‍वपूर्ण भूमिका रही थी. इसके दो दशक बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिर से चुनाव जीतने के अपने अभियान में, कहा कि किसान उनकी "टॉप" प्राथमिकता हैं.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/UthxA5d

Labels: ,

बड़ी-बड़ी आंखें और मासूम चेहरा, खूबसूरती की असली मिसाल थीं जया बच्चन, देखें 'बच्चन' परिवार की बहू की 5 बेस्ट PHOTOS

जया बच्चन एक सदाबहार और वेटरन एक्ट्रेस रही हैं. दशकों से सिल्वर स्क्रीन से जुड़ी ये एक्ट्रेस अपने समय में बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में गिनी जाती थीं. एक समय था जब बॉलीवुड में इस बंगाली बाला की तूती बोलती थी. अपनी बड़ी-बड़ी आंखों और शांत से चेहरे से वह लाखों लोगों को अपना दीवाना बना लेती थीं. कभी चुलबुले अंदाज से तो कभी संजीदा किरदारों में जया ने हर बार खुद को साबित किया है. आज हम आपके लिए जया बच्चन की कुछ ऐसी खूबसूरत तस्वीरें लेकर आए हैं, जिन्हें देख एक बार फिर से आप उनके फैन बन जाएंगे.

जया बच्चन केवल एक प्रतिभावान अभिनेत्री ही नहीं रहीं, बल्कि बच्चन घराने की बहू बनकर अमिताभ बच्चन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कई सुपरहिट फिल्में देने का श्रेय भी इस बंगाली एक्ट्रेस को जाता है.  
 

जया बच्चन उस वक्त इंडस्ट्री में हिट फिल्में दे रही थी जब अमिताभ बच्चन खुद को बॉलीवुड में सेट करने के लिए स्ट्रगल कर रहे थे. तब जया ने उनके साथ जंजीर साइन की और अमिताभ बच्चन की किस्मत इस तरह बदली कि उनके सितारे आज तक बुलंद हैं.
 

जंजीर के बाद अमिताभ जया की शादी हुई और इसके बाद भी जया ने काफी सुपरहिट फिल्में दी. अमिताभ के साथ उनकी, शोले, मिली, अभिमान, जंजीर, सिलसिला जैसी फिल्मों ने काफी नाम कमाया.
 

जया बच्चन ने अपने फिल्मी करियर में विविधता से भरे किरदार निभाए, गुड्डी में जहां वो चुलबुली लड़की बनकर दिखीं, वहीं शोले में उन्होंने शांत और धीर गंभीर रोल निभाया. जंजीर में वे चक्कू छुरियां तेज करवाने वाली लड़की बनीं, तो अभिमान में एक स्वाभिमानी पत्नी के किरदार को खूबसूरती से निभाया. पिया का घर, चुपके चुपके, मिली, कोशिश, अनामिका, कोरा कागज, परिचय , बावर्ची, शोर, समाधि जैसी फिल्मों से जया ने अपनी अलग पहचान बनाई. 
 

अपने करियर के शिखर पर जाकर जया ने फिल्मों से जब ब्रेक लिया तो उनकी झोली में कई सफल फिल्में थी. इसके बाद वो बच्चों की परवरिश में व्यस्त हो गईं. कई सालों बाद जब जया ब्रेक से लौटी तो उनके वही जलवे थे. ब्रेक के बाद जया बच्चन ने अपनी उम्र और गरिमा के अनुसार रोल किए और हजार चौरासी की मां, फिजा, कल हो ना हो, कभी खुशी कभी गम जैसी फिल्मों में शानदार रोल किए.
 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/7eOAH4R

Labels: ,