Sunday, 30 April 2023

बिजली बिल की टेंशन से बचाएंगे ये हाई-स्पीड इन्वर्टर सीलिंग फैन, तपती गर्मी से मिलेगी राहत

अगर आप गर्मी से परेशान हैं, और ठंडा रहने के लिए कोई उपाय तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए मिनी इन्वर्टर सीलिंग फैन अच्छा साबित हो सकता है.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/y1J2zgc

Labels: ,

'आराध्या को संभालो ऐश्वर्या को फिल्म करने दो', यूजर के कमेंट का अभिषेक बच्चन ने दिया करारा जवाब

अभिषेक बच्चन को सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव देखा जाता है. अभिषेक बच्चन सोशल मीडिया पर अक्सर फैन्स के कमेंट्स का जवाब देते हुए भी दिखते हैं. ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिला, जब अभिषेक बच्चन ने 'पोन्नियिन सेल्वन 2' का रिव्यू शेयर किया. ट्विटर पर फिल्म में ऐश्वर्या के काम की तारीफ करते हुए अभिषेक ने एक ट्वीट किया. इस ट्वीट के जवाब में एक यूजर ने लिखा कि अब अभिषेक आराध्या को देखें और ऐश्वर्या को फिल्में साइन करने दें. यूजर के इस कमेंट का अभिषेक ने ऐसा जवाब दिया, जिसकी तारीफ हर जगह हो रही है.

अभिषेक ने 'पोन्नियिन सेल्वन 2' पर अपने विचार साझा करते हुए ट्वीट किया, "PS2 शानदार फिल्म है. अपनी फीलिंग्स बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है. मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है. पूरी टीम ने बढ़िया काम किया है. मुझे अपनी पत्नी पर फक्र है क्योंकि शायद अभी तक का उनका ये सबसे बेहतरीन काम है". अभिषेक के इस ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा, "आपको गर्व होना भी चाहिए. अब आप उन्हें ज्यादा मूवीज साइन करने दीजिए और आप खुद बेटी आराध्या का ख्याल रखिए". 

यूजर के इस कमेंट का जवाब अभिषेक ने अपने स्टाइल में दिया. उन्होंने लिखा, "मैं उन्हें साइन करने दूं? सर, उनको मेरी किसी भी चीज में इजाजत की जरूरत नहीं है. खासकर उसमें जो उन्हें करने में अच्छा लगता है". अभिषेक के इस जवाब ने लोगों का दिल जीत लिया है और वे जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'पति हो तो ऐसा'. तो एक ने कहा, 'बहुत सही कहा सर'. एक और ने लिखा, 'आप दोनों को स्क्रीन पर देखने का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं. इस तरह से ट्वीट पर ढेरों रिएक्शन देखने को मिले.

ये भी देखें: मैचिंग पैंट के साथ पेयर किए गए बैंड्यू में शानदार दिखीं दिशा पाटनी


 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/BHSPF60

Labels: ,

कर्नाटक चुनाव : बीजेपी कल जारी करेगी घोषणा पत्र, जेपी नड्डा समेत मौजूद रहेंगे कई दिग्गज नेता

कर्नाटक चुनाव (Karnataka Election) अब महज कुछ दिन ही दूर गया है. ऐसे में बीजेपी वोटर्स (Voters) को लुभाने की भरपूर कोशिश में लगी है. इस बीच खबर ये आ रही है कि कर्नाटक के लिए बीजेपी का घोषणापत्र (BJP Manifesto) कल जारी होगा. बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, बी एस येदियुरप्पा इस घोषणापत्र को जारी करेंगे. बीजेपी की तरफ से घोषणापत्र कल सुबह क़रीब ग्यारह बजे बेंगलुरु में जारी किया जाएगा.

बीजेपी ने घोषणा पत्र के लिए सभा 224 विधानसभा क्षेत्रों पर जनता से सुझाव मांगे थे. जो कि वेबसाइट, व्हाट्सऐप और QR CODE के ज़रिए मांगे गए थे. सार्वजनिक स्थानों और पार्टी की रैलियों में डिब्बे रखे गए. जिनमें जनता घोषणा पत्र के लिए सुझाव डाल सकती थी. कांग्रेस (Congress) ने मुफ़्त बिजली, गृहणियों को नकदी, मुफ़्त दस किलो चावल जैसा गारंटियां दी है. इसके बाद से बीजेपी पर भी इसी तरह की लोकलुभावन घोषणाएं करने का दबाव है.

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तरफ से इसे विजन डॉक्यूमेंट कहा जाएगा. इसकी थीम होगी “प्रजा ध्वनि” यानी जनता की आवाज. जिसमें 4% मुस्लिम आरक्षण समाप्त कर दो दो प्रतिशत लिंगायत और वोक्कालिंगा में बांटने के बोम्मई सरकार के फ़ैसले का उल्लेख भी होगा. बीजेपी विजन डॉक्यूमेंट (Vision Document) में कहेगी  कि अगर ज़रूरत पड़ी तो विधानसभा के ज़रिए इसे क़ानूनी रूप दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें : लुधियाना गैस लीक हादसे में 10 और 13 साल के बच्चों सहित 11 की मौत

ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र में 'कोयता गैंग' का कहर जारी, मेडिकल स्टोर पर हमले का VIDEO हो रहा वायरल



from NDTV India - Latest https://ift.tt/O7tgQnF

Labels: ,

एक्ट्रेस नगमा की तरह दिखतीं हैं साउथ की ये एक्ट्रेस, 90s की फिल्मों के फैन भी खा गए धोखा, कहा- यह तो बिल्कुल सुहाग एक्ट्रेस हैं

बॉलीवुड सेलेब्स के हमशक्ल तो आपने कई देखें होंगे. लेकिन क्या आपने एक एक्ट्रेस की तरह दिखने वाली दूसरी एक्ट्रेस देखी है. नहीं तो आपको हम दिखाते हैं दिग्गज एक्ट्रेस और राजनेता नगमा के जैसी दिखने वाली एक्ट्रेस, जिसे खुद फैंस ने पहचाना है. दरअसल, हाल ही में एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस वेदिका कुमार स्पॉट हुईं, जिन्हें देखकर फैंस को एक्ट्रेस नगमा की याद आ गई. वहीं फैंस जमकर तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं.

पॉपुलर हैं एक्ट्रेस वेदिका कुमार

दरअसल, नगमा जैसे दिखने वालीं वेदिका कुमार खुद भी एक पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. उन्होंने मलयालम, तेलुगु, तमिल और कन्नड़ फिल्मों में अपना करियर बनाया है. जबकि बॉलीवुड फिल्म बॉडी में वह इमरान हाशमी और दिवंगत ऋषि कपूर के साथ नजर आईं थीं. इसके अलावा वह हॉरर कॉमेडी फिल्म कंचना 3 नजर आईं थीं. इससे वह सुर्खियों में आ गई थीं. वहीं फैंस ने जमकर एक्ट्रेस की तारीफ की थी. 

नगमा भी हैं जाना माना नाम

90 के दशक का जाना माना नाम नगमा एक राजनेता और पूर्व अभिनेत्री हैं, जो सलमान खान, संजय दत्त, चिरंजीवी, रजनीकांत, अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे सितारों के साथ काम कर चुकी हैं. वहीं आज भी उनकी खूबसूरती देख फैंस तारीफें करते नहीं थकते हैं. 

Shaakuntalam Movie Review | जानें कैसी है Samantha की शाकुंतलम



from NDTV India - Latest https://ift.tt/1lb9PLq

Labels: ,

बिग बॉस फेम अश्मित पटेल और मनारा चोपड़ा का म्यूजिक वीडियो 'सुकून' वायरल, देखें वीडियो

आजकल देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की बहन मनारा चोपड़ा और ऎक्ट्रेस अमीषा पटेल के भाई अश्मित पटेल पर फिल्माए गए म्युज़िक वीडियो "सुकून" की खूब चर्चा हो रही है. इसके संगीतकार और सिंगर कार्तिकेय तिवारी हैं, जी म्युज़िक से रिलीज इस सॉन्ग को कुछ ही दिनों में 2.2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और सोशल मीडिया में यह गीत काफी लाइक और शेयर किया जा रहा है. बिग बॉस की वजह से चर्चा में रहे अश्मित पटेल, मनारा चोपड़ा और मोहसिन खान अभिनीत इस ग़ज़ल अल्बम "सुकून" के निर्देशक नवनीत बाज सैनी हैं और इस को लिखा है अशोक यादव ने. 

इस एल्बम के संगीतकार और सिंगर कार्तिकेय का कहना है कि यह ग़ज़ल अल्बम इस बेचैनी भरे माहौल में लोगों को एक सुकून दे रहा है. इसमे अश्मित और मनारा ने गज़ब का काम किया है और यह वीडियो काफी आकर्षक बन गया है. यह ग़ज़ल जगजीत सिंह के फ्लेवर की याद दिलाती है. इन दिनों पॉप म्यूज़िक अल्बम के रूप में अक्सर सुनाई देता है लेकिन यह एक बहुत ही प्यारी ग़ज़ल है, जिसे सुन कर सभी को सुकून मिल रहा है.

गौरतलब है कि संगीतकार कार्तिकेय तिवारी का भजन "ओम नमः शिवाय" भी जी म्यूज़िक के ऑफिशियल युट्युब चैनल से रिलीज है जिसे अब तक 80 मिलियन व्यूज मिले हैं. इस गीत को अनुराधा पौडवाल ने गाया है और इसमे हीरोइन भाग्यश्री ने काम किया है. वहीं कम्पोज़र कार्तिकेय तिवारी के नवकार मंत्रा को 10 मिलियन लोगों ने देखा है. संगीतकार कार्तिकेय तिवारी का राम भजन "एक तेरा सुमिरन हेराम" टी सीरीज से रिलीज हुआ था जिसे 30 मिलियन व्यूज मिले हैं. इनके अलावा कार्तिकेय तिवारी के गीत "तेरी यादें",दिल ए नादां, बिन तेरे मेरा, ढूंढे तुमको नज़र भी रिलीज होकर लोकप्रिय हो चुके हैं.

PS 2 की कुंदवई और नंदिनी? मणिरत्नम ने दिया ये जवाब



from NDTV India - Latest https://ift.tt/0pJBT8y

Labels: ,

टीवी की 'मधुमाला' का 11 साल में बदला लुक, अब सूट-साड़ी नहीं मॉर्डन लुक फैंस का दिल चुराती हैं दृष्टि धामी

टीवी पर मधुबाला के नाम से जानी जाने वाली एक्ट्रेस दृष्टि धामी (Drishti dhami) आज भी इसी नाम से जानी जाती हैं. इसके पहले वह ‘गीत हुई सबसे पराई' में गीत का लीड रोल निभा कर भी चर्चा में आई थीं. घुंघराले बाल और खूबसूरत सा चेहरा मधुबाला का वह रूप अब भी दर्शकों को दिलों में बसा हुआ है, लेकिन टीवी की मधुबाला यानी एक्ट्रेस दृष्टि धामी का लुक अब एकदम बदल चुका है. सीरियल में सीधी सादी सी दिखने वाली दृष्टि अब काफी ग्लैमरस नहीं आती हैं, उनकी ये तस्वीरें देख आप भी इस बात को मान जाएंगे.

दृष्टि ने साल 2010 में टीवी सीरियल गीत हुई सबसे पराई में लीड रोल निभाया था, इसके बाद वो गीत के नाम से ही जानी जाने लगीं.

दृष्टि ने टीवी सीरियल दिल मिल गए, मिले जब हम तुम, रंग बदलती ओढनी, प्यार की एक कहानी, एक था राजा एक थी रानी, सजन रे झूठ मत बोलो,  परदेस में है मेरा दिल, जैसे धारावाहिकों में भी काम किया और खूब शोहरत बटोरी. ‘मधुबाला - एक इश्क एक जुनून' में दृष्टि और विवियन डीसेना की सिजलिंग केमिस्ट्री इतनी रंग लाई दृष्टि इसी के साथ स्टार बन गईं.

साल 2013 में दृष्टि ने कोरियोग्राफर सलमान यूसुफ के साथ झलक दिखला जा में हिस्सा लिया और वो उस सीजन की विनर रही.

कुछ समय पहले दृष्टि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज दुरंगा नजर आई थी और यहां भी वह दर्शकों की फेवरेट बन गईं.

PS 2 की कुंदवई और नंदिनी? मणिरत्नम ने दिया ये जवाब



from NDTV India - Latest https://ift.tt/sGtBVvC

Labels: ,

मुस्कुराती रहने वाली शिल्पा शेट्टी ने अक्षय कुमार की इस हरकत के बाद छोड़ दिया था हंसना, ट्विंकल खन्ना के लिए कह दी थी यह बड़ी बात

शिल्पा शेट्टी जब भी नजर आती हैं हंसती - मुस्कुराती ही नजर आती हैं. एक दौर ऐसा भी था जब उनके चेहरे पर मुस्कान की जगह शिकन नजर आती थी. उनके चमकते हुए रुखसार गम में डूबे दिखाई देते थे. इसकी वजह कोई और नहीं उनके को-स्टार, उनका प्यार अक्षय कुमार थे. एक दौर ऐसा था जब दोनों के इश्क के चर्चे बॉलीवुड में धूम मचाते थे. दोनों ने कई फिल्मों में स्क्रीन भी शेयर की. दोनों की जोड़ी भी लाजवाब थी. एक वक्त ऐसा भी आया जब फैन्स को ये यकीन हो चला था कि शिल्पा शेट्टी और अक्षय कुमार बहुत जल्द एक दूजे के हो जाएंगे. लेकिन इसकी जगह खबर आई कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है. इसके बाद शिल्पा शेट्टी ने खुलकर अक्षय कुमार के खिलाफ नाराजगी भी जाहिर की थी.

बुरी तरह टूट गई थीं शिल्पा

शिल्पा शेट्टी ने खुद साल 2000 में एक इंटरव्यू में अपने दिल का हाल बताया था. शिल्पा शेट्टी ने कहा कि वो अक्षय कुमार के प्यार में बुरी तरह डूबी हुई थीं. पर जब ये एहसास हुआ कि अक्षय कुमार किसी और के साथ भी रिलेशनशिप में हैं तो उन पर क्या बीती सिर्फ वही जानती हैं. शिल्पा शेट्टी के मुताबिक उस वक्त वो शॉक्ड थीं और पूरी तरह टूट भी चुकी थीं. उन्होंने सोच लिया था कि अब कभी वो अक्षय कुमार के साथ काम नहीं करेंगी. शिल्पा शेट्टी उस वक्त को जिंदगी के सबसे बुरे दौर के रूप में याद करती हैं. जिससे बाहर निकलने में उन्होंने जी तोड़ कोशिश की और कामयाब भी रहीं.

ट्विंकल के लिए कहे थे ये शब्द

शिल्पा शेट्टी से ब्रेकअप के दौरान अक्षय कुमार ट्विंकल खन्ना को डेट करने लगे थे. दोनों की शादी की खबरें भी तेजी से जोर पकड़ रही थीं. हर खबर शिल्पा शेट्टी को पुराने दिनों की याद दिला रही थीं. शिल्पा शेट्टी से एक इंटरव्यू में ये सवाल भी हुआ था कि क्या वो ट्विंकल खन्ना से नाराज हैं. तब शिल्पा शेट्टी ने कहा था कि जो कुछ भी हुआ उसमें ट्विंकल खन्ना की कोई गलती नहीं है. शिल्पा शेट्टी ने साफ कहा था कि अक्षय कुमार ने जो कुछ भी कहा उसके लिए ट्विंकल खन्ना को दोष देना गलत होगा.

PS 2 की कुंदवई और नंदिनी? मणिरत्नम ने दिया ये जवाब



from NDTV India - Latest https://ift.tt/9GpPrXh

Labels: ,

Saturday, 29 April 2023

खरीदें ये प्रीपेड प्लान और पाएं 388 दिन तक रिचार्ज से छुट्टी, महज 7 रुपये रोजाना की कीमत में मिलेंगे अनलिमिटेड बेनिफिट्स

अगर आप Jio के यूजर हैं बार-बार रिचार्ज कराने की झंझट बचाते हैं. साथ ही भर-भरकर बेनिफिट्स भी चाहते हैं. तो हम आपको कंपनी के एक ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में जानकर खुश हो जाएंगे. क्योंकि, इस प्लान को खरीदने के बाद आपको 388 दिन तक रिचार्ज से मुक्ति मिल जाएगी. वो भी लगभग 7 रुपये रोजाना की कीमत में.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/Xaicqrg

Labels: ,

Boat Rush: खेलें मजेदार बोट रेसिंग गेम, जानिए क्या है नियम और कंट्रोल, गेम से जुड़ी सभी जानकारी

NDTV Games एक ऐसी साइट है जहां पर आकर आप ऑनलाइन गेम खेल सकते हैं. इस साइट पर पजल्ड गेम से लेकर कार रेसिंग तक के कई गेम मिलेंगे. इस साइट पर मौजूद Boat Rush गेम एक ऐसा ही मजेदार गेम है. इस गेम में आपको बोट रेसिंग करनी है और रास्ते में आने वाले खतरों से बचकर आगे बढ़ते जाना है. इस गेम में आपको गोल्ड कॉइन अधिक से अधिक कलेक्ट करने हैं. साथ ही रास्ते में आपको कई स्टार्स मिलेंगे, जिनसे  आपको अलग-अलग तरह की पॉवर्स मिलेंगी. आसान कंट्रोल और मजेदार गेमप्ले के चलते यह गेम काफी दिलचस्प है. 

यह भी पढ़ें: Snake Color Break: जानिए क्या है नियम, कैसे खेलें, गेम से जुड़ा सबकुछ

Boat Rush

इस गेम में आपको अपनी बोट को अधिक से अधिक दूरी तक लेकर जाना है और रास्ते में आने वाली सभी रूकवाटों को पार करते जाना है. आप रास्ते में जितने कॉइन कलेक्ट करेंगे उसका इस्तेमाल आप नई बोट खरीदने के लिए कर सकते हैं. इस गेम में आपको चट्टानों, लगे हुए जाल से बचना होगा. गेम को रियल बनाने के लिए रास्ते में कई बार आपको बोट पुल से नीचे से भी गुजरेगी. इसके साथ ही जाल को नष्ट करने के लिए आप गोलिंया का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: कैंडी ब्लॉक्स: जानिए कैसे खेलें यह मजेदार पजल्ड गेम, क्या है नियम, गेम से जुड़ा सबकुछ

कैसे खेलें

टैप टू प्ले पर क्लिक करते ही गेम शुरू हो जाएगा. इसके बाद आपकी बोट अपने आप आगे बढ़ती जाएगी. बोट को दाएं करने के लिए दाईं एरो की इस्तेमाल करना होगा और बाएं करने के लिए बाईं एरो की का प्रोयग करना होगा. रास्ते में आपको चट्टानों और बाकी के ट्रैप से बचते हुए अधिक से अधिक दूरी तय करनी है और इस दौरान आपको अधिक से अधिक कॉइन कल्केट करना है. इसके साथ ही रास्ते में आ रही रूकवाटों को खत्म करने के लिए आप स्क्रीन पर लाल घेरे में दिख रही सर्कल से फायर कर सकते हैं. आप जीतेन कॉइन कलेक्ट करेंगे, उनका इस्तेमाल आप नई बोट खरीदने के लिए कर सकते हैं.

कंट्रोल

गेम स्‍टार्ट करने के लिए स्‍क्रीन पर आपको क्लिक करना होगा. बोट को लेफ्ट और राइट मूव करने के लिए आपको डेस्कटॉप की एरो की का इस्तेमाल करना है. वहीं, मोबाइल पर गेम खेलते समय नाव को लेफ्ट या राइट ले जाने के लिए स्‍क्रीन पर स्‍क्रॉल करें. रास्‍ते में आ रही रुकावटों को मारने के लिए स्‍क्रीन पर दिख रहे लाल रंग के सर्कल यूज करें.

यह भी पढ़ें: Word Game: पजल के दिवानों के लिए मजेदार गेम, जानिए क्या है नियम और कैसे खेलें



from NDTV India - Latest https://ift.tt/3rNoC5Y

Labels: ,

क्या बटन के बिना लॉन्च होंगे नए iPhone? Pro मॉडल्स को लेकर क्या है चर्चा, यहां जानें

हर साल की तरह इस साल भी उम्मीद है कि Apple नए iPhone सीरीज को लॉन्च करेगा. ये सीरीज iPhone 15 series होने की उम्मीद है. पिछले साल की तरह इसमें रेगुलर iPhone 15, बड़ा iPhone 15 Plus और दो प्रो मॉडल्स- iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को लॉन्च किया जा सकता है. प्रो मॉडल्स में हमेशा नए फीचर्स देखने को मिलते हैं. लेकिन, क्या इस बार बिना बटन वाला iPhone लॉन्च होगा? आइए जानते हैं.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/YdB5mg1

Labels: ,

Natural beauty के लिए ऐसे करें अपनी स्किन केयर, नहीं पड़ेगी कॉस्मेटिक की जरूरत

Skin care tips : कुछ लोग अपनी स्किन पर कई तरह के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं बावजूद इसके उनकी चेहरे पर चमक नहीं आती है. इसका कारण है सही रूटीन को फॉलो ना करना. सिर्फ चेहरे पर क्रीम पाउडर लगा लेने से त्वचा की जरूरत नहीं पूरी होती है उसके लिए आपको अपनी लाइफस्टाइल में कुछ जरूरी बदलाव करने पड़ते हैं जिसके बारे में लेख में हम बताने जा रहे हैं, तो चलिए बिना देरी किए जानते हैं उसके बारे में.

नेचुरल इनग्रीडिएंट्स से तैयार करिए Night cream, फाइन लाइंस, पिंपल्स, रिंकल्स, डार्क स्पॉट्स हो जाएंगे छूमंतर

कैसे करें स्किन केयर

  • स्किन केयर रूटीन में आपको अपने खान पान का भी विशेष ध्यान रखना पड़ता है. आपको अपनी स्किन केयर डाइट में ओमेगा 3 फैटी एसिड, प्रोटीन, आयरन और विटामिन सी जैसे खाद्य पदार्थों का सेवन करना होता है.
  • वहीं, योगा करना भी बहुत जरूरी है यह आपकी स्किन को चमकदार और दाग धब्बों से दूर रखने में अहम भूमिका निभाता है. आप रोज सुबह सूर्य नमस्कार, अनुलोम-विलोम, ब्रीदिंग एक्सरसाइज करें. इससे आपको अंतर समझ आने लगेगा.

Weight loss, हेयर फॉल रोकने से लेकर हार्ट को मजबूत करने तक में फायदेमंद है यह चमत्कारी बीज, नाम जान कर देंगे खाना शुरू

  • पानी पीना सबसे जरूरी है. इसकी कमी से भी स्किन संबंधित समस्याएं होती हैं. पानी ना सिर्फ आपकी त्वचा की जरूरत है बल्कि हर एक अंग को अच्छे से फंक्शन करने के लिए जरूरी है.
  • इसके अलावा आप जब भी बाहर से आएं तो चेहरे को अच्छे से साफ जरूर करें. ताकि धूल मिट्टी चिपके हों चेहरे पर तो साफ हो जाए. रात में सोने से पहले अपनी स्किन को एक अच्छा मसाज जरूर दीजिए. 
  • वहीं, गर्मी के मौसम में आप बाहर निकलने से पहले सन स्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करें. यह आपकी त्वचा को सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाने का काम बखूबी करेगा. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

'पोन्नियिन सेल्वन 2' मूवी रिव्यू



from NDTV India - Latest https://ift.tt/Y9o076J

Labels: ,

नेचुरल इनग्रीडिएंट्स से तैयार करिए Night cream, फाइन लाइंस, पिंपल्स, रिंकल्स, डार्क स्पॉट्स हो जाएंगे छूमंतर

Night cream for ageing sign : कुछ लोग त्वचा की सही तरीके से देखभाल नहीं करते हैं जिसके चलते उनके चेहरे पर बहुत ही कम उम्र में झुर्रियां, फाइन लाइन, डार्क सर्कल नजर आने लगता है. इसके बाद फिर वो परेशान होने लग जाते हैं कि कैसे इससे निजात पाया जाए. ऐसे में हम आपको यहां पर एक बहुत ही बेहतरीन होम मेड नाइट क्रीम (home made night cream) के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप एजिंग साइन (ageing sign) से जुड़ी सभी परेशानियों से छुटकारा पा सकती हैं. हम यहां पर नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से नाइट क्रीम बनाने का असरदार नुस्खा बताने वाले हैं,जिसे एक बार जरूर आजमाकर देखिए..

Weight loss, हेयर फॉल रोकने से लेकर हार्ट को मजबूत करने तक में फायदेमंद है यह चमत्कारी बीज, नाम जान कर देंगे खाना शुरू

हर्बल नाइट क्रीम बनाने की विधि

  • इस नाइट क्रीम को बनाने के लिए आपको चाहिए 2 चम्मच गुलाब जल, एक चम्मच बादाम तेल, 01 चम्मच ग्लिसरीन और 01 चम्मच नारियल तेल.

पेट की चर्बी को 15 दिन में गलाना है तो रोज खाली पेट सुबह इन 5 चीजों के खाएं बीज, लटकती तोंद चली जाएगी अंदर

  • अब आप एक पैन में नारियल और बादाम तेल गरम होने के लिए रख दीजिए. जब यह गरम हो जाए तो गैस बंद कर दीजिए और तेल ठंडा होने के लिए छोड़ दीजिए, फिर इसमे गुलाब जल और ग्लिसरीन डालकर अच्छे से मिक्स कर दीजिए. अब आपकी हर्बल नाइट क्रीम तैयार हो चुकी है. इसे एक डिब्बी में स्टोर कर दीजिए फिर हर रोज रात में चेहरे पर अप्लाई करिए कुछ दिन में अंतर नजर आने लग जाएगा. यह क्रीम आपको मुंहासे, टैनिंग, सनबर्न से निजात दिलाएगी, साथ ही त्वचा को रुखी होने से बचाती है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

'पोन्नियिन सेल्वन 2' मूवी रिव्यू



from NDTV India - Latest https://ift.tt/YpvxMVZ

Labels: ,

क्या शुरू हो गए Twitter के बुरे दिन? कंपीटिटर ऐप Bluesky पर आ गई है यूजर्स की बाढ़, ट्विटर को बनाने वाले की ही है कंपनी

अमेरिकी नेता एलेंक्जेंड्रिया ओकेज़ियो-कोर्टेज और सेलेब्रिटिज जैसे क्रिसी टेगेन जैसे लोग तेजी से Twitter के नए सोशल मीडिया राइवल Bluesky को जॉइन रह रहे हैं. अब कंपनी ने गुरुवार को अपने प्लेटफॉर्म पर ये जानकारी दी कि ब्लूस्काई को एक ही दिन सबसे ज्यादा यूजर्स को एक्सपीरिएंस किया है. ये जंप एक दिन पहले यानी बुधवार की तुलना में करीब दोगुनी है.

from Latest News ऐप्स News18 हिंदी https://ift.tt/R3AiFOM

Labels: ,

Friday, 28 April 2023

रक्षाबंधन पर महिलाओं को फ्री स्मार्टफोन देगी गहलोत सरकार, 3 साल का इंटरनेट पैक भी होगा मुफ्त

राजस्‍थान सरकार आगामी रक्षाबंधन पर 40 लाख महिलाओं को एक साथ मुफ्त स्मार्टफोन देगी. इन स्मार्टफोन में तीन साल का इंटरनेट पैक भी मुफ्त होगा. मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को यह घोषणा की. गहलोत ने हनुमानगढ़ के रावतसर कस्बे में महंगाई राहत शिविर के अवलोकन के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘चिरंजीवी योजना में हमने सभी महिलाओं को (परिवार का) मुखिया बनाया है. 1.35 करोड़ महिलाएं घर की मुखिया बनी हैं. तीन साल के नि:शुल्क इंटरनेट के साथ स्मार्टफोन इन महिलाओं को मिलेगा. हमने तय किया है क‍ि रक्षा बंधन पर 40 लाख स्मार्टफोन एक साथ महिलाओं को राजस्‍थान में मिलेगा.''

उल्‍लेखनीय है कि मुख्‍यमंत्री गहलोत की वर्ष 2022 की बजट घोषणा के अनुसार मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना के तहत चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को तीन साल के इंटरनेट एक्सेस के साथ स्मार्ट फोन दिया जाना है. इसके तहत चिरंजीवी परिवार की सभी लगभग 1.35 करोड़ महिलाओं को स्मार्टफोन दिया जाएगा. हालांकि, एक साथ इतने फोन नहीं मिलने के कारण इस योजना का कार्यान्‍वयन नहीं हो रहा है. बता दें कि इस साल रक्षाबंधन 30 अगस्त को है.

इसी साल फरवरी में सरकार ने विधानसभा में एक जवाब में कहा था कि राज्य सरकार द्वारा चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को मुफ्त स्मार्ट फोन देने की योजना के अन्तर्गत बजट प्रावधान किया हुआ है. इस योजना के लिए 1,200 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया था। बाद में पूरक मांग में 3,500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया और वर्तमान में 2,600 करोड़ रुपए का प्रावधान किया हुआ है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में 30 जनवरी 2023 तक एक करोड़ 37 लाख 82,951 परिवार चिरंजीवी योजना में पंजीकृत हैं.

ये भी पढ़ें:-

एल विक्टोरिया गौरी विरोध के बावजूद मद्रास हाईकोर्ट की जज नियुक्त, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला

सुप्रीम कोर्ट को मिले 5 नए जज, CJI चंद्रचूड़ ने दिलाई शपथ - जानें इनके बारे में

सुप्रीम कोर्ट का प्रिंटेड कॉपी ऑफ इलेक्‍टोरल रोल पर आपत्ति जताने वाली याचिका पर सुनवाई से इनकार



from NDTV India - Latest https://ift.tt/0KB97Cc

Labels: ,

बस चलाते समय ड्राइवर बेहोश हो गया था, ऐसे में 7वीं के छात्र ने 66 दोस्तों की ज़िंदगी बचाई, देखें ख़तरनाक वीडियो

Social Media Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बस ड्राइवर अपनी सीट पर बैठकर ड्राइविंग कर रहा है. तभी वो बेहोश हो जाता है. ऐसे में एक बच्चा आता है और बस को रोककर सबकी जान बचाता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा सभी अन्य बच्चों को शांत भी करा रहा है. साथ ही साथ बच्चों को हिम्मत भी दे रहा है. लोगों को ये वीडियो बहुत ही ज़्यादा पसंद आ रहा है. इस वीडियो को देखने के बाज सोशल मीडिया यूज़र्स अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक बस ड्राइवर गाड़ी चलाते हुए बेहोश हो जाता है. तभी 7वीं में पढ़ने वाला बच्चा आता है और फुर्ति के साथ बस को रोक देता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अन्य बच्चे डर रहे हैं. ऐसे में ये बच्चा सबको शांत कराता है. यह वीडियो अमेरिका का है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर शेयर किया गया है. जानकारी के मुताबिक, इस बच्चे में करीब 66 छात्र थे. इन सभी बच्चों को उसके दोस्त ने बचाया है.

Warren Consolidated Schools ने इस वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियो को 89 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही डरावना वीडियो है. बच्चा अगर एक्टिव नहीं होता, तो कुछ भी हो सकता था. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- इस वीडियो को देखकर लग रहा है कि एमरजेंसी बटन की जानकारी सभी को देनी चाहिए.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/2qFJXOT

Labels: ,

भोंदू है, पर कई काम बहुत बढ़िया करता है ChatGPT, नौकरी के लिए बनवाएं रिज्यूमे, जरूर आएगी कंपनी से कॉल

अच्छे एक्सपीरियंस और क्वालिफिकेशन के बाद भी जॉब कॉल नहीं आ रहे? हो सकता है कि आपका रेज्यूमे नौकरी देने वालों को इम्प्रेसिव नहीं लग रहा हो. पर चिंता की कोई बात नहीं है, अब आप ChatGPT से अपना एक स्ट्रॉन्ग सीवी बनवा सकते हैं.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/Y3xOCGD

Labels: ,

आम के साथ कभी नहीं खानी चाहिए ये 4 चीजें, सेहत को हो सकता है नुकसान और कब्ज तक की आ जाती है नौबत 

Healthy Tips: आम को फलों का राजा यूं ही नहीं कहा जाता है. गर्मियां आती नहीं कि आम का इंतजार होने लगता है. आम बाजार में आता नहीं कि उसे खरीदने के लिए लंबी कतार लग जाती है. वैसे तो आम (Mango) को किसी भी समय स्वाद लेकर लोग खा लेते हैं लेकिन इसके सेवन से जुड़ी कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखा जाना जरूरी है. लोग अक्सर आम के साथ कुछ ऐसी चीजें खा लेते हैं जो आम के साथ बुरी तरह रिएक्ट करती हैं और जिन्हें खाने पर पेट खराब होने तक की नौबत आ जाती है. यहां जानिए कौनसी हैं वो चीजें जिन्हें आम के साथ खाने से परहेज करना चाहिए. 

पेट की बाहर लटकती चर्बी को करना है अंदर तो पीना शुरू कर दीजिए ये डिटॉक्स ड्रिंक्स, घर पर बनाना है बेहद आसान 

आम के साथ ना खाए जाने वाली चीजें | Foods That Shouldn't Be Eaten With Mangoes 

दही 

आम के साथ दही को खाने की सलाह नहीं दी जाती है. दही (Curd) और आम एक साथ खाने पर वे शरीर को अंदर से जरूरत से ज्यादा गर्म करने लगते हैं. ऐसी स्थिति में स्किन संबंधी दिक्कतें होने लगती हैं और साथ ही शरीर में टॉक्सिंस बढ़ सकते हैं. यह देखते हुए दही और आम को साथ खाने से परहेज किया जाता है. 

cgm7s43

Photo Credit: istock

मिर्च 

मिर्च और तीखी चीजों को आम के साथ ना खाना ही बेहतर होता है. आम और तीखी चीजों का कोंबिनेशन पेट को बिगाड़ सकता है. इससे स्किन संबंधी दिक्कतें तो बढ़ती ही हैं, साथ ही पेट में दर्द और गड़बड़ी भी हो सकती है. 

guilt free chilly

कोल्ड ड्रिंक्स 

कार्बोनेटेड और एक्सेस शुगर से भरपूर कोल्ड ड्रिंक्स (Cold Drinks) को आम के साथ ना खाने की सलाह दी जाती है. ऐसा इसलिए क्योंकि आम खाने के बाद इन कोल्ड ड्रिंक्स को पीने पर पेट खराब हो सकता है. इसके अलावा शुगर लेवल अत्यधिक बढ़ जाने से शुगर स्पाइक हो सकता है जोकि सेहत के लिए अत्यधिक हानिकारक होता है. 

0jvihtm8

पानी पीना

आम के साथ या आम खाने के तुरंत बाद पानी पीने से परहेज करना चाहिए. आम के साथ पानी पीने पर पाचनतंत्र खराब हो सकता है. इससे डाइजेस्टिव एंजाइम्स प्रभावित होते हैं. इसके अलावा पेट में दर्द और कब्ज (Constipation) की समस्या हो सकती है. 

089qdk1g

कॉलेस्ट्रोल कम करने तक में काम आता है इन पत्तों का रस, सेहत को मिलते हैं और भी कई फायदे, जानें यहां 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

सलमान खान, ऐश्वर्या-आराध्या और रणवीर सिंह एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट



from NDTV India - Latest https://ift.tt/v1Z0TPf

Labels: ,

Amazing! 1 रुपये में नौकरी वाला ऐप, MUMBAI के इस शख्स का आइडिया बदल रहा कइयों की जिंदगी

New APP : ऐप मेकर की मानें तो इस ऐप में मुंबई के साथ-साथ अन्य शहरों के व्यवसायों को जोड़ने की कोशिश भी की जा रही है. इस ‘टिंग टोंग’ ऐप में आपको वह सब कुछ मिलेगा, जिसकी जरूरत आपको रोजमर्रा में पड़ती है. चर्चित कंपनियों के ऐप्स से इसका आइडिया डिफरेंट होने का भी दावा है.

from Latest News ऐप्स News18 हिंदी https://ift.tt/SbjC3Ve

Labels: ,

Thursday, 27 April 2023

'तेरे नाम' की एक्ट्रेस का फिल्म इंडस्ट्री के दोगलेपन पर छलका दर्द, बोलीं- हीरो अब भी हीरो है लेकिन हीरोइन

भूमिका चावला ने 2003 में सतीश कौशिक निर्देशित 'तेरे नाम' से बॉलीवुड में कदम रखा और पहचान हासिल की. सलमान खान के साथ इस ट्रैजिक प्रेम कहानी ने खूब सुर्खियां बटोरीं. हालांकि भूमिका ने 2000 में तेलुगु फिल्म युवाकुडु के साथ अभिनय की शुरुआत की थी. हालांकि तेरे नाम के बाद भूमिका कई हिंदी प्रोजेक्ट में नजर आईं, लेकिन कामयाबी हासिल नहीं कर सकीं. उन्होंने तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं मे काम करना जारी रखा. हाल ही में भूमिका ने इस बात को बताया कि फीमेल एक्टर्स  की उम्र आज भी बड़ा मुद्दा है और जैसे-जैसे उनकी उम्र बढ़ती है, उन्हें अच्छे रोल मिलने बंद हो जाते हैं. 

'किसी का भाई किसी की जान' में भूमिका चावला पूजा हेगड़े की भाभी का किरदार निभा रही हैं. फरहाद सामजी निर्देशित 'किसी का भाई किसी की जान' 21 अप्रैल को ईद के मौके पर रिलीज हुई है. सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत में भूमिका चावला ने कहा, 'दुर्भाग्य से, एक्ट्रेसेस के लिए एक शेल्फ लाइफ होती है. मुझे नहीं पता क्यों, मुझे लगता है कि निर्माता उन्हें उस तरह से नहीं देख पा रहे हैं. अब नेटफ्लिक्स यहां है, अमेजॉन की वेब सीरीज आ रही हैं, कंटेंट बेस्ड वेब सीरीज और फिल्मों में सीनियर एक्ट्रेसेस ने लीड रोल में अच्छा काम किया है. लेकिन कॉमर्शियल मास मूवीज में आज भी वही सिस्टम लागू है. हीरो अब भी हीरो की भूमिका निभा रहा है और फीमेल एक्टर उस दौड़ में बहुत पीछे रह गई हैं.'

भूमिका चावला ने आगे कहा, 'इस बदलाव को इंडस्ट्री के अंदर से आना होगा. दर्शक ऐसा नहीं कर सकते. अगर हम कुछ बदलते हैं, तो दर्शक इसे स्वीकार करेंगे. अगर हम इसे नहीं बदलेंगे तो वे इसे कैसे स्वीकार करेंगे?' भूमिका को आखिरी बार तमिल थ्रिलर कन्नै नंबाथे में देखा गया था जिसमें उनका डबल रोल था. 2022 में, वह सिद्धांत गुप्ता और वेदिका पिंटो अभिनीत हिंदी फिल्म ऑपरेशन रोमियो में दिखाई दीं. वह तेलुगु फिल्म 'सीता रामम' और 'बटरफ्लाई' में सपोर्टिंग रोल में थीं. 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/xfNZcnU

Labels: ,

Airtel के 5 नए प्रीपेड प्लान हुए लॉन्च, अमेजन प्राइम और डिज़्नी+ हॉटस्टार मिलेगा फ्री, आपके लिए कौन सा है रहेगा बेस्ट?

टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने 5 नए प्री-पेड प्लान लॉन्च किए हैं. इन प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा डिज्नी प्लस हॉटस्टार और अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है. साथ ही, FASTag डिलीवरी पर कैशबैक भी मिलता है. इनकी कीमत 499 रुपये, 699 रुपये, 839 रुपये, 999 रुपये और 3359 रुपये है.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/9ysa3M1

Labels: ,

चुलबुली 'नव्या' का 12 साल बाद हो गई हैं मैच्योर, लेटेस्ट तस्वीर देख हैरान फैंस, बोले- क्या ये वही हैं 'अनंत का प्यार'

टीवी के पॉपुलर सीरियल ‘नव्या..नए धड़कन नए सवाल' की चुलबुली सी नव्या आज एकदम बदल चुकी है. सौम्य और बेहद खूबसूरत दिखने वाली नव्या यानी सौम्या सेठ की ताजा तस्वीर को देख आपके लिए उन्हें पहचानना भी मुश्किल होगा. कम समय में टीवी की दुनिया में बड़ा नाम बन चुकी सौम्या सेठ ने अपने करियर के पीक पर शादी कर ली और फिर विदेश चली गईं. हाल में सौम्या ने अपनी फैमिली के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें उनका लुक एकदम बदला हुआ नजर आ रहा है.

साल 2017 में अरुण कुमार से शादी के बाद सौम्या सेठ विदेश चली गईं और अपने एक्टिंग करियर को अलविदा कह दिया. हालांकि सौम्या की शादी सफल नहीं हो पाई और दो साल बाद ही उनका तलाक हो गया.

तलाक के बाद सौम्या के जीवन में कई उतार-चढ़ाव आए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं, लेकिन बेटे और परिवार की वजह से वह संभलीं और आगे बढ़ीं.

सौम्या अब अमेरिका में हैं और एक सिंगल मदर के तौर पर बेटे  Ayden की देखभाल कर रही हैं. वह एक रियर एस्टेट एजेंट के तौर पर काम करती हैं.

सलमान खान पहुंचे बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में



from NDTV India - Latest https://ndtv.in/television/navya-tv-serial-actress-soumya-seth-look-changed-in-12-years-fans-shocked-to-see-her-transformation-3964624#publisher=newsstand

Labels: ,