Saturday, 31 December 2022

"राहुल होंगे विपक्ष के PM उम्मीदवार" : कांग्रेस नेताओं के इस बयान पर क्या बोले बिहार CM नीतीश कुमार

2024 का लोकसभा चुनाव कई मायने में रंगीन होने वाला है. कांग्रेस राहुल गांधी की ओर देख रही है तो आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल को अगला प्रधानमंत्री बताने में झिझक नहीं रही.

तेलंगाना वाले केसीआर भी नजरें जमाए हुए हैं और पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी भी मौका ढूंढ रहीं हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी तो उन्हें पीएम मैटेरियल बताने से कभी चूकती नहीं. ऐसे में जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा गया कि कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि 2024 में राहुल गांधी प्रधानमंत्री का चेहरा होंगे तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बयान सुनकर बरबस ही बशीर बद्र का एक शेर याद आ गया है. शेर है- "ऐसे मिलो कि अपना समझता रहे सदा, जिस शख़्स से तुम्हारा दिली इख़्तिलाफ़ है."

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि इसमें बुराई क्या है. हालांकि, फिर नीतीश कुमार ने तुरंत साफ़ किया कि वो इस रेस में न थे और न हैं. उन्होंने साफ़ किया कि एक बार राहुल गांधी की यात्रा ख़त्म हो जाए तो सभी विपक्षी दल बैठकर बातचीत करेंगे. आपको बता दें कि आज राहुल गांधी ने भी प्रेस कांफ्रेंस कर अन्य विपक्षी दलों के साथ मिलकर काम करने का संकेत दिया है.

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के अगले हफ़्ते बिहार के एक दिवसीय दौरे पर आने और वैशाली में एक सभा को संबोधित करने के कार्यक्रम पर नीतीश कुमार ने कहा कि सबका स्वागत है. उनका तो पटना से पुराना रिश्ता रहा है, लेकिन आजकल उनका काम दो लोगों की बात मानना है.

यह भी पढ़ें-

"पड़ोसी से अच्छे संबंध का मतलब ये नहीं कि..." : विदेश मंत्री ने पाकिस्तान को सुनाई खरी-खरी
तुनिषा सुसाइड केस : ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस लगातार करती रही मैसेज, शीज़ान नहीं देता था जवाब - पुलिस
मां हीराबेन को मुखाग्नि देने के कुछ ही देर बाद काम पर लौटे PM : पश्चिम बंगाल को दी सौगात, ममता ने कहा-"...आराम कीजिए"



from NDTV India - Latest https://ift.tt/iCD92eL

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home