Tuesday, 31 January 2023

देश की सौर मॉड्यूल विनिर्माण क्षमता 2025 तक 95 हजार मेगावॉट होगी : रिपोर्ट

भारत की सौर मॉड्यूल विनिर्माण क्षमता के 2025 के अंत तक बढ़कर 95,000 मेगावॉट पर पहुंचने का अनुमान है. रिसर्च कंपनी मेरकॉम कैपिटल की ताजा रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है. पिछले साल सितंबर तक सौर मॉड्यूल विनिर्माण क्षमता 39,000 मेगावॉट की थी. ‘भारत में सौर पीवी विनिर्माण की स्थिति' नाम  से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि देश की सौर मॉड्यूल विनिर्माण क्षमता सितंबर, 2022 के अंत तक 39,000 मेगावॉट थी, जिसके साल 2025 के अंत तक बढ़कर 95,000 मेगावॉट पर पहुंचने का अनुमान है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के फोटोवोल्टिक (पीवी) विनिर्माता अपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ाने तथा आगामी वर्षों में नई प्रौद्योगिकी को अपनाने के लिए सरकार के प्रोत्साहन कार्यक्रमों की वजह से रणनीतिक रूप से तैयार हैं.

सितंबर, 2022 में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ‘उच्च दक्ष सौर पीवी मॉड्यूल के राष्ट्रीय कार्यक्रम' पर 19,500 करोड़ रुपये की उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना को मंजूरी दी थी. इसके पीछे लक्ष्य क्षेत्र में 94,000 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित करने का है.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/4dK8pnE

Labels: ,

मसाबा गुप्ता और सत्यदीप मिश्रा के 3 टायर वेडिंग केक पर टिकीं थी सबकी नजर, जानिए क्या था खास

फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता की शादी की खबर सामने आने के बाद से उनके फैंस बहुत खुश हैं. फेमस डिजाइनर ने 27 जनवरी, 2022 को अपने ब्याएफ्रेंड और 'मसाबा मसाबा, सीजन 1' के को-स्टार सत्यदीप मिश्रा के साथ शादी के बंधन में बंध गई. बता दें कि मसाबा और सत्यदीप ने कोर्ट मैरिज की थी, उनके साथ इसमें उनकी मां नीना गुप्ता, पिता विवियन रिचर्ड्स और बाकी सभी लोग मौजूद थे. इसके बाद में शाम को, न्यूली वेड कपल ने मुंबई में एक पार्टी का आयोजन किया. इसमें उनके परिवार और करीबी दोस्तों - सोनम कपूर, दीया मिर्जा, कोंकणा सेन शर्मा और करण बुलानी जैसे लोग आए थे. वहीं इस पार्टी में सबका ध्यान गया मसाबा और सत्यदीप के वेडिंग केक पर. 3 लेयर का ये केक देखने में बहुत ही खूबसूरत और क्लासी था. अब आप अंदाज़ा लगाइए कि मसाबा के लिए शादी का केक किसने बेक किया? बता दें कि उनके इस स्पेशल केक को उनकी करीबी दोस्त और सेलिब्रिटी बेकर पूजा ढींगरा ने बनाया था.

पूजा ढींगरा ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी के केक के वीडियो की एक क्लिप और शादी के बाद की कुछ झलकियां शेयर की हैं. वीडियो में तीन थ्री टायर केक को देख सकते हैं, जिसे व्हाइट फ्रॉस्टिंग और डेज़ी फूलों से सजाया गया है. इसके साथ ही, हमें एक बड़ा सा चॉकलेट केक भी दिखाई दिया, जिस पर 'congratulations' लिखा हुआ था. बाकी वीडियो में नीना गुप्ता और विव रिचर्ड्स कुछ बोलते हुए दिखाई दे रहे थे. 

पूजा ढींगरा ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "जिन लोगों से आप बहुत प्यार करते हैं, उनके लिए कुछ स्पेशल बनाना हमेशा सबसे कठिन होता है. तुम दोनों को जीवन भर की खुशी, हंसी, खाना और जाहिर तौर पर केक भी मिले. लव यू दोस्तों."

यहां देखें पूरा वीडियो:

मसाबा गुप्ता ने लिए फ्राइड चिकन के मजे, देखकर आपके मुंह में भी आ जाएगा पानी- Pics Inside

नीना गुप्ता ने फिल्म प्रमोशन में मुंबई के डब्बेवालों को कराया स्पेशल लंच, अनुपम खेर और नरगिस फाखरी भी साथ आए नजर



from NDTV India - Latest https://ift.tt/08Vu6Nk

Labels: ,

पार्टी के नाम में 'मुस्लिमीन' शब्द होने का मतलब मतदाताओं से धर्म के आधार पर विशेष अपील नहीं: SC में दाखिल हलफनामे में AIMIM

सुप्रीम कोर्ट में असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली AIMIM (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) ने जवाबी हलफनामा दायर किया, जिसमें उन राजनीतिक दलों को आवंटित किए गए चुनाव-चिह्न और नाम रद्द करने के लिए जनहित याचिका का विरोध किया गया, जो अपने नाम पर धर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं. या फिर अपने चुनाव-चिह्न में धार्मिक अर्थ ले रहे हैं. AIMIM ने कहा कि पार्टी के नाम में केवल 'मुस्लिमीन' शब्द का उल्लेख धर्म के आधार पर मतदाताओं से कोई विशेष अपील नहीं करता और इसे धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांतों का उल्लंघन नहीं कहा जा सकता है. 

जवाब में कहा गया है कि AIMIM के संविधान में इसके सदस्यों को धर्म के नाम पर वोट मांगने का जिक्र या निर्देश नहीं है
बल्कि, इसकी सदस्यता सभी व्यक्तियों के लिए उनकी जाति, पंथ या धर्म के बावजूद खुली है. 60 साल पुरानी पार्टी का मुख्य उद्देश्य और उद्देश्य भारत में अल्पसंख्यकों और अन्य वंचित वर्गों के सामाजिक-सांस्कृतिक और धार्मिक लोकाचार की रक्षा करना है. विशेष रूप से हैदराबाद और इसके आसपास के क्षेत्र में पार्टी  ने  दावा किया है कि वह अन्य कल्याणकारी उपायों को भी करने के लिए तैयार है, जैसे समाज के भीतर शिक्षा को बढ़ावा देना आदि, उसने जनप्रतिधित्व कानून  के किसी भी प्रावधान का उल्लंघन नहीं किया है.

याचिकाकर्ता किसी भी विशिष्ट उदाहरण का उल्लेख करने में विफल रहा है. पार्टी ने आगे कहा है कि जनहित याचिका प्रेरित है और याचिकाकर्ता सैयद वसीम रिजवी राजनीतिक दलों के साथ अपने जुड़ाव का खुलासा करने में विफल रहे . याचिकाकर्ता समाजवादी पार्टी (उत्तर प्रदेश में राज्य पार्टी) के पूर्व सदस्य हैं और उन्होंने लखनऊ में कश्मीरी मोहल्ला वार्ड से वर्ष 2008 में निगम चुनाव लड़ा और जीता था. वर्तमान में, ऑनलाइन उपलब्ध रिपोर्ट के अनुसार, याचिकाकर्ता को उत्तर प्रदेश राज्य में एक अन्य राजनीतिक दल के करीबी के रूप में जाना जाता है.

यह भी कहा गया है कि याचिकाकर्ता कई विवादों में फंसा हुआ है और हाल ही में कई  FIR  के सिलसिले में न्यायिक हिरासत में था. पूरी याचिका हेट स्पीच के घोषणापत्र से ज्यादा कुछ नहीं है. याचिका की भाषा के साथ-साथ इसमें बताए गए असत्यापित तथ्य दो समुदायों के बीच विभाजन पैदा करने के प्रयास की तरह प्रतीत होते हैं. दरअसल जितेंद्र त्यागी उर्फ वसीम रिज़वी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर ऐसे राजनीतिक दलों का पंजीकरण रद्द करने की मांग किया है जो पार्टी के नाम में धार्मिक नाम या धार्मिक चिन्हों का इस्तेमाल करते है.

ये भी पढ़ें : विशाखापत्तनम होगी आंध्र प्रदेश की नई राजधानी, मुख्यमंत्री जगन रेड्डी ने किया ऐलान

ये भी पढ़ें : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कोर्ट की कार्यवाही को रद्द करने के लिए राणा अय्यूब की याचिका पर SC ने फैसला सुरक्षित रखा



from NDTV India - Latest https://ift.tt/TZQokpR

Labels: ,

टीवी-पंखा सब चलाता है ये छोटू जनरेटर, चार्ज करने के लिए न बिजली चाहिए न तेल

अगर लाइट चली जाए तो लगता है सारे काम रुक गए हैं. न टीवी चल पाती है, और न ही इंटरनेट मॉडम. हर कोई जनरेटर तो नहीं खरीद सकता, लेकिन मात्र कुछ रुपये खर्च करके घर पर पोर्टेबल जनरेटर लाया जा सकता है.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/8sXG6yq

Labels: ,

Butter Chicken Momo: मोमोज खाने के शौकीन हैं तो एक बार जरूर ट्राई करें बटर चिकन मोमोज, यहां देखें रेसिपी

Butter Chicken Momo: मोमोज एक ऐसी डिश है जिसे शाम होते ही ज्यादातर लोग स्नैक्स से रूप खाना पसंद करते हैं. यूं तो मोमो का नाम चाइनीज़ है लेकिन इसका ओरिजिन नेपाल और तिब्बत है. मोमो एक चाइनीज शब्द है, जिसका मतलब होता है भाप में पकी हुई रोटी. लेकिन भारत ने इस डिश को इस कदर अपना रखा है कि शायद ही कहीं इतनी वैराइटी मिलेंगी, जितनी भारत में आपको मिल जाएंगी. आज भारत के हर छोटे-बड़े शहर में आपको मोमो के स्टॉल नजर आ जाएंगे. आपको वेज मोमो, पनीर मोमो, चिकन मोमो यहां तक की चॉकलेट मोमो भी मिल जाएंगे और आपने ट्राई भी किया होगा. लेकिन क्या आपने कभी बटर चिकन मोमो को ट्राई किया. अगर नहीं, तो एक बार जरूर करें. यकिनन आपने एक बार इसे ट्राई कर लिया तो बार-बार इसे खाना पसंद करेंगे. तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं इसे घर पर बनाने की आसान रेसिपी.

घर पर कैसे बनाएं बटर चिकन मोमोज- How To Make Butter Chicken Momo: 

  • 150 ग्राम कीमा बनाया हुआ चिकन
  • 1 कप मैदा
  • 1/2 कप बटर चिकन ग्रेवी
  • 2 टी स्पून प्लाय
  • तेल आवश्यकतानुसार
  • 1 टी स्पून अदरक लहसुन पेस्ट
  • 1 टी स्पून कसूर मेथी
  • 1 टी स्पून क्रीम
  • 1 टी स्पून काली मिर्च पाउडर
  • नमक स्वादानुसार

Weight Loss Dinner: वजन घटाने के लिए डिनर में बनाएं ये लाइट और हेल्दी रेसिपीज, पेट की चर्बी भी होगी कम

urfsgtd

विधि-

  • एक बाउल में कीमा बनाया हुआ चिकन लें, इसमें नमक, काली मिर्च पाउडर, प्याज लहसुन अदरक पेस्ट डालकर अच्छे से मिला लें.
  • एक दूसरे बाउल में मैदा, नमक, तेल डालकर आटा गूथ लें.
  • आटे से एक छोटा सा हिस्सा लें, इसे बेल लें और इसे तैयार कीमा बनाया हुआ चिकन से भरें.
  • किनारों पर पानी लगाएं और किनारों को आपस में मिलाकर मोमोज जैसा आकार दें.
  • मोमोज को 14-15 मिनट तक स्टीम करें.
  • एक पैन में तेल गरम करें, उसमें मोमोज डालकर करीब एक मिनट तक भूनें.
  • एक बार हो जाने के बाद, बटर चिकन ग्रेवी में डालें और सब कुछ अच्छी तरह मिलाएं.
  • कसूरी मेथी और क्रीम से गार्निश कर सर्व करें.

बटर चिकन मोमोज रेसिपी वीडियो यहां देखें- 

Garlic Side Effects: फायदा ही नहीं नुकसान भी पहुंचा सकता है लहसुन का ज्यादा सेवन, यहां जानें कैसे?

स्ट्रीट स्टाइल मोमोज चटनी रेसिपी- Street Style Momos Chutney Recipe: 

मोमो का स्वाद बिना चटनी के अधूरा है. अगर आपको भी स्ट्रीट पर मिलने वाली तीखी लाल मोमो चटनी पसंद हैं और आप इसे घर पर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए सिर्फ 3 चीजों से तैयार होने वाली रेसिपी लेकर आए हैं. जिसे बहुत कम समय में आसानी से बनाया जा सकता है. इसे बनाने के लिए लहसुन, साबुत लाल मिर्च, तेल और नमक को एक साथ पीसना है. सूखी लाल मिर्च को भिगोना भी एक अच्छा विचार है, ताकि उन्हें ब्लेंड करते वक्त चटनी को अच्छी स्थिरता मिल जाए. इस स्वादिष्ट रेसिपी में मिर्च को सिरके में भिगोया जाता है, जो आपकी चटनी को एक एक्स्ट्रा ज़िंग देता है. चटनी की पूरी रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/xSoKde3

Labels: ,

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कोर्ट की कार्यवाही को रद्द करने के लिए राणा अय्यूब की याचिका पर SC ने फैसला सुरक्षित रखा

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गाजियाबाद की एक अदालत द्वारा शुरू की गई कार्यवाही को रद्द करने के लिए राणा अय्यूब की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना आदेश सुरक्षित रखा है. ईडी (ED) और अय्यूब की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रखा गया है. सुप्रीम कोर्ट तय करेगा कि गाजियाबाद अदालत के समन को रद्द किया जाए या नहीं. अय्यूब की ओर से वृंदा ग्रोवर ने कहा गाजियाबाद की अदालत का कोई अधिकार क्षेत्र नहीं है, इस समन को रद्द किया जाए. वहीं इसका विरोध करते हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कार्रवाई का कारण गाजियाबाद में है और हम केवल उसमें हैं. हम चाहते हैं कि यह मनी लॉन्ड्रिंग रुके. हमारे पास पुख़्ता सबूत हैं कि मनी लॉंड्रिंग की गई है. 

इससे पहले 25 जनवरी को पत्रकार राणा अय्यूब को राहत मिली थी. सुप्रीम कोर्ट ने गाजियाबाद कोर्ट को 27 जनवरी को होने वाली सुनवाई टालने को कहा था. हालांकि जारी किए गए समन पर रोक लगाने से इनकार किया था.  सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस कृष्ण मुरारी और जस्टिस वी रामसुब्रमण्यम की बेंच ने सुनवाई के दौरान कहा था कि याचिका को लेकर सीधे सुप्रीम कोर्ट क्यों आएं हैं. क्षेत्राधिकार का मुद्दा इलाहाबाद हाईकोर्ट भी सुन सकता है.

2023-24 में 6.5 फीसदी की वृद्धि का अनुमान : संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश

राणा अय्यूब की ओर से वृंदा ग्रोवर ने कहा था ये मामला गाजियाबाद कोर्ट के अधिकार क्षेत्र का नहीं है. ये मामला बॉम्बे हाईकोर्ट का है. ईडी की दिल्ली यूनिट ने जांच की तो मामला गाजियाबाद कैसे पहुंचा ? यूपी में कानून व्यवस्था नहीं है. याचिकाकर्ता एक पत्रकार है. उसे संरक्षण दिया जाए. उसने पूरी तरह जांच में सहयोग किया है. उसे कभी गिरफ्तार नहीं किया गया. उसकी स्वतंत्रता को खतरा है. जब तक हाईकोर्ट में सुनवाई ना हो तब तक अंतरिम संरक्षण किया जाए. 

ईडी की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा था इस मामले में राहत नहीं दी जा सकती. इस मामले में एजेंसी के पास पुख्ता सबूत हैं. याचिकाकर्ता पूरे राज्य पर संदेह व्यक्त कर रही है.

राणा अय्यूब की गाजियाबाद कोर्ट द्वारा जारी किए गए समन को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर रहा था. पत्रकार राणा अय्यूब ने गाजियाबाद कोर्ट द्वारा 27 जनवरी को पेश होने को लेकर जारी किए गए समन को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. गाजियाबाद कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर चार्जशीट का संज्ञान लेने के बाद राणा अयूब के खिलाफ समन जारी किया है. 

आरोप है कि राणा अय्यूब ने एक ऑनलाइन क्राउड-फंडिंग प्लेटफॉर्म, 'केटो' के जरिए अभियान चलाकर चैरिटी के नाम पर आम जनता से अवैध रूप से धन इकट्ठा किया. ईडी जांच के अनुसार ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जुटाई गई धनराशि राणा अय्यूब के पिता और बहन के खाते में ट्रांसफर की गई थी. अय्यूब ने अपने लिए 50 लाख रुपये की एफडी भी बनवाई थी
जबकि चैरिटी के लिए लगभग 29 लाख रुपये का इस्तेमाल किया था.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/DEgy148

Labels: ,

Monday, 30 January 2023

Facebook जानबूझकर खत्म करता है आपके फोन की बैटरी, निकाले गए कर्मचारी ने बताई सच्चाई

फेसबुक के एक पुराने कर्मचारी ने ये दावा किया है कि फेसबुक ऐप्स (मैसेंजर और फेसबुक) सीक्रेट तरीके से यूजर की स्मार्टफोन की बैटरी को खत्म करते हैं. द न्यू यार्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस प्रक्रिया को नेगेटिव टेस्टिंग कहा जाता है. इस मेथड के जरिए बड़ी टेक कंपनियां किसी के स्मार्टफोन की बैटरी को किसी ऐप के फीचर को टेस्ट करने के लिए एग्जॉस्ट करती हैं.

from Latest News ऐप्स News18 हिंदी https://ift.tt/s7rqPdN

Labels: ,

महज दो साल में Google को तबाह कर देगा ChatGPT, Gmail के क्रिएटर ने किया बड़ा दावा

काफी समय से ये चर्चा चल रही है कि ChatGPT से गूगल के सर्च बिजनेस को काफी नुकसान पहुंच सकता है. अब इसे लेकर जीमेल के क्रिएटर ने भी कहा है गूगल को चैटजीपीटी महज 2 सालों में खत्म कर देगा.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/J8amWkC

Labels: ,

BSNL का तगड़ा प्लान! काफी कम कीमत में मिलेगा 1095GB डेटा, साल भर के लिए फ्री कॉलिंग

अगर आप हर महीने रिचार्ज नहीं कराना चाहते हैं, बल्कि कोई ऐसा प्लान ढूंढ रहे हैं जो लंबी वैलेडिटी के साथ आए तो आपके लिए BSNL किफायती प्लान पेश करता है. प्लान में हर दिन 3जीबी डेटा, फ्री कॉलिंग मिलती है....

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/3JmKNHh

Labels: ,

'काला चश्मा' गाने पर जमकर नाचे विदेशी , वीडियो देखकर कहेंगे- बहुत ही शानदार डांस है गुरु

Shadi Ka Dance Video: ‘काला चश्मा' सॉन्ग सोशल मीडिया की धड़कन बन चुका है. इस गाने पर लाखों लोगों ने रील्स बनाए हैं. क्रिकेटर हो या विदेशी, सभी लोगों पर इस गाने का क्रेज चढ़कर बोल रहा है. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ग्रुप जमकर इस गाने पर डांस कर रहा है. लोगों को ये डांस बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर यूज़र्स इस गाने पर जमकर कमेंट कर रहे हैं.

देखें वीडियो

इस वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर @ulzzang.mr ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ग्रुप जमकर इस गाने पर डांस कर रहा है. इनका डांस देखकर लोग पूरी तरह सोच में पड़ गए हैं कि आखिर कोई इतना बेहतरीन डांस कैसे कर सकता है.

इस वीडियो को 438,000 से अधिक लोगों ने पसंद किया है. वहीं इस वीडियो को दो मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. पोस्ट के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने तरह-तरह के रिएक्शन दिए हैं. कुछ यूजर ने उनके परफॉर्मेंस को “अद्भुत” कहा. एक अन्य यूजर ने कहा कि आजकल शादियां बॉलीवुड संगीत के बिना अधूरी है. देखा जाए तो सोशल मीडिया पर कई और ऐसे यूज़र्स हैं, जो इस गाने को पसंद कर रहे हैं. अभी हाल ही में महिला टीम ने भी इस गान पर डांस किया है.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/dDov4ZN

Labels: ,

लक्षद्वीप सांसद मो. फैजल की दोषसिद्धि पर केरल HC की रोक का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

लक्षद्वीप (UT) के सांसद मोहम्मद फैजल की दोषसिद्धि पर केरल हाईकोर्ट द्वारा रोक लगाए जाने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. हत्या के प्रयास की सजा पर केरल हाईकोर्ट द्वारा रोक लगाने को केंद्रशासित प्रदेश लक्षद्वीप ने शीर्ष अदालत में चुनौती दी है. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि मामले की सुनवाई जल्द की जाए. SC ने कहा कि ये मामला बहुत अर्जेंट नहीं है, लिहाजा अगले हफ्ते मामले को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जाएगा. बता दें, बीते शुक्रवार को सुनवाई के दौरान अयोग्यता के मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने याचिका का निपटारा कर दिया था क्योंकि निर्वाचन आयोग ने कोर्ट के समक्ष कहा था कि चूंकि दोष सिद्धि को ही कोर्ट ने स्थगित कर दिया है, लिहाजा अभी उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी नहीं की जाएगी यानी फिलहाल उपचुनाव कराने की कोई जरूरत नहीं होगी. 

मोहम्मद फैजल ने लक्षद्वीप संसदीय क्षेत्र में उपचुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की ओर से जारी प्रेस नोट को चुनौती दी थी. हालांकि चुनाव आयोग ने चुनाव के लिए अधिसूचना जारी नहीं की थी. आयोग ने 18 जनवरी को कहा था कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता फैजल को अयोग्य ठहराये जाने के बाद लक्षद्वीप लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव 27 फरवरी को पांच राज्यों की छह विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव के साथ होगा.

ये भी पढ़ें-



from NDTV India - Latest https://ift.tt/0voOtbf

Labels: ,

गोधरा केस : दोषियों की जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार

साल 2002 गोधरा ट्रेन जलाने के मामले में दोषियों अब्दुल रहमान, अब्दुल सत्तार और अन्य द्वारा दायर जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार हो गया है और गुजरात सरकार को नोटिस जारी किया गया है. सरकार की ओर से SG तुषार मेहता ने कहा कि वे कहते हैं कि यह पथराव का मामला है. लेकिन जब आप 59 यात्रियों वाली बोगी को अंदर बंद कर देते हैं और पथराव करते हैं, तो यह सिर्फ पथराव नहीं होता है. मामले की अंतिम सुनवाई होनी चाहिए. सुप्रीम कोर्ट दो हफ्ते बाद सुनवाई करेगा. बता दें इस घटना के बाद गुजरात में दंगे हो गए थे और ये जमानत याचिकाएं 2018 से लंबित हैं.

हालांकि दिसंबर 2022 में गोधरा में ट्रेन जलाकर 59 लोगों की हत्या करने के मामले में गुजरात सरकार के कड़े विरोध के बावजूद सुप्रीम कोर्ट ने उम्रकैद के एक दोषी को जमानत दे दी थी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि दोषी फारुक 2004 से जेल में है और उसकी भूमिका पत्थर बाज़ी की है.  वो पिछले 17 साल से जेल में रह चुका है, लिहाजा उसे जेल से जमानत पर रिहा किया जाए. सुप्रीम कोर्ट से जमानत पर रिहाई का आदेश पाने वाले इस दोषी फारूक पर पत्थरबाजी और हत्या करने का मामला साबित हुआ था.

"ऐतिहासिक! टूट रहा सांप्रदायिक विभाजन..." तमिलनाडु के 200 साल पुराने मंदिर में 300 दलितों को मिला प्रवेश

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान फारूक की जमानत अर्जी का विरोध करते हुए गुजरात सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा था कि उस पर  महज पत्थरबाजी का आरोप नहीं था बल्कि ये जघन्य अपराध था. क्योंकि भीषण पथराव कर जलती ट्रेन से लोगों को बाहर नहीं निकलने दिया गया. पिछली सुनवाई में भी  गुजरात सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दोषियों की रिहाई के विरोध किया था. सुप्रीम कोर्ट में तब भी गुजरात सरकार ने पत्थरबाजों की भूमिका को गंभीर बताया था
क्योंकि उसी वजह से जलती ट्रेन से झुलसते हुए यात्री निकल नहीं पाए और जल कर मारे गए. पत्थरबाजों की मंशा यह थी कि साबरमती एक्सप्रेस की उस जलती बोगी से कोई भी यात्री बाहर न निकल सके और बाहर से भी कोई शख्स उन्हें बचाने के लिए अंदर न जा पाए.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि इस जघन्य अपराध में शामिल इन सभी दोषियों में से कई पत्थरबाज भी थे. वे जेल में लंबा समय काट चुके हैं लिहाजा ऐसे में कुछ को जमानत पर छोड़ा जा सकता है.  सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट को आश्वस्त किया था कि वह हर दोषी की भूमिका की जांच करेंगे. सरकार ये भी देखेगी कि इस परिस्थिति में क्या कुछ लोगों को जमानत पर रिहा किया जा सकता है? सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार से 15 दिसंबर को अपनी रिपोर्ट पेश करने को कहा था. गुजरात सरकार ने कहा कि रिपोर्ट तैयार की जा रही है कोर्ट को वो चार्ट बनाकर देगी.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/nv8dUT6

Labels: ,

Sunday, 29 January 2023

OPPO F21 Pro पर बंपर डिस्काउंट, मात्र 1000 रुपये में आपका हो सकता है फोन, मिलेगा 64MP कैमरा

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर OPPO F21 Pro फोन पर 7000 रुपये की छूट दे रही है. इसके अलावा फोन पर कई बैंक ऑफर भी मिल रहे हैं. बता दें कि इस स्मार्टफोन की मूल कीमत 27,999 रुपये है.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/ckI8djE

Labels: ,

एक ऐसा तरीका भी, जिससे फोन में बिना नेटवर्क के हो जाती है Calling, बहुत से लोग नहीं जानते हैं ये

Wifi Calling: अगर फोन में नेटवर्क न हो तो बड़ी परेशानी होती, क्योंकि ऐसे में हम किसी को फोन कॉल नहीं कर पाते हैं. लेकिन एक ऐसा तरीका भी है जिससे फोन में बिना नेटवर्क के भी कॉल किया जा सकत है.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/C2D9imw

Labels: ,

'दूसरे के लईका' ने दिया माही श्रीवास्तव को दुख, राकेश तिवारी संग एक्ट्रेस का नया गाना हुआ रिलीज

भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखते ही तहलका मचाने वाली अभिनेत्री माही श्रीवास्तव आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपने अभिनय के दम पर भोजपुरिया दर्शकों के मन में अपनी एक खास पहचान बना ली है. जिसका परिणाम है कि दर्शकों को उनके गानों का बेसब्री से इंतजार रहता है. जब जब उनका कोई गाना रिलीज होता है तो दर्शक उसे हाथों हाथ उठा लेते हैं. वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी से माही श्रीवास्तव का नया देसी खाटी लोकगीत 'दूसरे के लईका' रिलीज हुआ है.

 इस गाने के वीडियो में माही श्रीवास्तव ने हमेशा की तरह एक बार फिर से अपने एक्सप्रेशंस और अदाओं से लोगों का दिल ही जीत लिया है. उनकी अदाएं भोजपुरिया दर्शकों को दीवाना बना रही हैं. इस गाने को सुपरसिंगर के नाम से मशहूर सिंगर राकेश तिवारी ने गाया है. गाने में माही अपने ऑनस्क्रीन पति से कहती हैं कि गोदनी के लाइक लेके... कबले खिलाइए तनी बताई राजा जी..तनी बताई राजा जी ... गोदिया कबले हमरा जुड़ाई...तनी बताई राजा जी तनी बताई राजा जी..

 माही श्रीवास्तव के इस भोजपुरी गाने 'दूसरे के लईका' के वीडियो में माही की कातिलाना अदाएं और एक्सप्रेशंस देख आप भी उनके कायल हो जाएंगे. गाने के वीडियो को बेहतरीन लोकेशन पर शूट किया गया है और वीडियो में माही की केमिस्ट्री अपने को-स्टार के साथ सुपर से ऊपर वाली है. गाने के बीच बीच में राकेश तिवारी भी नजर आ रहे हैं. 

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत 'दूसरे के लईका' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इस गाने केओ सिंगर राकेश तिवारी ने गाया है, वही इसके लिरिक्स स्व. विभाकर पांडेय ने लिखे हैं. इसका म्यूजिक अंजनी सिंह ने दिया है. रिकॉर्डिंग एंड मिक्सिंग अजय सिंह AJ ने की है. निर्देशन रवि पंडित ने किया है. कोरियोग्राफर सनी सोनकर और डीआई रोहित ने किया है.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/KAzIdXe

Labels: ,

एयरटेल यूजर्स के लिए दिल्‍ली मेट्रो ने शुरू की सुविधा, लाइन में लगे बिना रीचार्ज होगा मेट्रो स्‍मार्ट कार्ड

दिल्‍ली मेट्रो ने मेट्रो में सफर करने वाले एयरटेल सिमकार्ड यूजर्स के लिए नई सुविधा शुरू की है. मेट्रो यात्री अब एयरटेल थैंक्‍स एप पर जाकर अपने स्‍मार्ट कार्ड को तुरंत ऑनलाइन रीचार्ज कर सकेंगे. इससे ट्रांजेक्‍शन न केवल सुरक्षित है बल्कि फास्‍ट भी है.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/RjBEn3r

Labels: ,

बॉलीवुड एक्‍टर अन्‍नू कपूर सेहत में सुधार के बाद अस्पताल से हुए डिस्चार्ज

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अन्नू कपूर को सीने में तकलीफ के चलते सर गंगाराम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. इलाज के बाद अब उन्हें छुट्टी दे दी गई हैं. सर गंगाराम अस्पताल में उनका इलाज कार्डियोलॉजी टीम ने किया है. जिसमें डॉ रजनीश जैन समेत और कई डॉक्टर शामिल हैं. डॉ रजनीश जैन के मुताबिक अन्नू कपूर को हालत में सुधार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है."

अन्‍नू कपूर को सीने में तकलीफ के बाद दिल्‍ली के गंगाराम अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था. अस्‍पताल में एडमिट हुए अन्‍नू कपूर की हालत में सुधार देखने को मिला जिसके बाद रविवार को उन्‍हें अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई. अन्नू कपूर ने बॉलीवुड में अपने शानदार अभिनय की बदौलत अलग पहचान बनाई है. साथ ही टेलीविजन की दुनिया में भी अन्नू कपूर का रुतबा कमाल का है.

ये भी पढ़ें : इंडिगो के पैसेंजर ने बीच हवा में इमरजेंसी एग्जिट कवर हटाने की कोशिश की, मामला दर्ज

ये भी पढ़ें : ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री को पुलिसकर्मी ने गोली मारी, अस्पताल ले जाया गया



from NDTV India - Latest https://ift.tt/eg1bAZC

Labels: ,

Samsung का बड़ा ऑफर, मुफ्त में मिल रहा है लाख रुपये वाला स्मार्टफोन, खुशी से झूमे ग्राहक

Samsung Experience Store: सैमसंग के नए प्रीमियम एक्सपीरियंस स्टोर खुलने की खुशी में कंपनी अपने ग्राहकों के लिए कई खास ऑफर पेश कर रही है. जानें कैसे आप भी सैमसंग के प्रोडक्ट को मुफ्त में घर ला सकते हैं.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/ckB8zPD

Labels: ,

Saturday, 28 January 2023

धूम मचाने आ रहा Coca-Cola फोन, सामने आई पहली झलक, जानिए क्या है खासियत?

रियलमी कोका-कोला स्पेशल एडिशन फोन काम कर रही है. इस बात की जानकारी कंपनी ने फोन के लिए बनाए गए लैंडिग पेज के माध्यम से दी. फिलहाल फोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/DyWB3gb

Labels: ,

बाटला हाउस एनकाउंटर में शामिल आतंकी की मौत, तिहाड़ जेल में था बंद - सूत्र

दिल्ली के जामिया नगर स्थित बाटला हाउस एनकाउंटर (Batla House encounter case)  में शामिल आतंकी शहजाद अहमद की एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई.पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहजाद बीते कई दिनों से बीमार चल रहा था. शहजाद इंडियन मुजाहिद्दीन का आतंकी था. और तिहाड़ जेल में उम्र कैद की सजा काट रहा था. सजा काटने के दौरान ही कुछ दिन पहले उसकी तबीयत खऱाब हो गई थी, इसके बाद उसे अलग-अलग अस्पताल में रेफर किया गया. बीमारी बढ़ने की वजह से बाद में उसे एम्स में भर्ती कराया गया. एम्स में ही इलाज के दौरान शनिवार की सुबह उसकी मौत हो गई. 

बता दें कि कुछ साल पहले ही शहजाद के एक साथी आरिज खान को बटला हाउस एनकाउंटर मामले में साकेत कोर्ट ने दोषी करार देते हुए फांसी की सज़ा सुनाई थी. कोर्ट ने इसे रेयरेस्ट ऑफ द रेयर केस माना था. इसी मामले में कोर्ट ने 2013 में शहजाद अहमद को उम्रकैद की सज़ा सुनाई थी. दोनों बटला हाउस एनकाउंटर के बीच भाग गए थे. इनके 2 साथी आतिफ आमीन और मोहम्मद साजिद मारे गए थे जबकि एक आरोपी मौके से पकड़ा गया था. गौरतलब है कि इस एनकाउंटर में दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर मोहनचंद शर्मा शहीद हो गए थे जबकि 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. 

आरिज़ खान वर्ष 2008 में दिल्ली ,जयपुर, अहमदाबाद और यूपी की अदालतों में हुए धमाकों का मुख्य साज़िशकर्ता था.  इन धमाकों में 165 लोग मारे गए थे और 535 लोग घायल हो गए थे. उस समय आरिज पर 15 लाख रुपये का इनाम था और इसके खिलाफ इंटरपोल के जरिये रेड कॉर्नर नोटिस निकला हुआ था. यूपी के आजमगढ़ के रहने वाले आरिज़ खान उर्फ जुनैद को स्पेशल सेल की टीम ने फरवरी 2018 में गिरफ्तार किया था. कोर्ट ने कहा था कि 11 लाख का मुआवज़ा भी देना होगा,जिसमें से 10 लाख रुपये मोहनचंद शर्मा के परिवार को देना होगा.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/fFWgcNz

Labels: ,

OMG, Facebook पर जो लोग दोस्त नहींं हैं वह भी देख सकते हैं आपकी प्रोफाइल, आज ही लगा लें ताला

फेसबुक यूज़र्स को प्रोफाइल पर लॉक लगाने का ऑप्शन मिलता है, जिससे कि अनजान लोगों से अकाउंट को सिक्योर किया जा सके. अभी भी बहुत लोग ऐसे होंगे जिन्हें इस फीचर के बारे में नहीं पता है. तो आइए जानते हैं इसके फायदे और प्रोफाइल को सिक्योर रखने के तरीके के बारे में...

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/bp9QNvk

Labels: ,

नेहा राज और माही श्रीवास्तव की जोड़ी मचा रही है धमाल, 'मेहंदी काला काला' को मिले 2.7 मिलियन से ज्यादा व्यूज

अभिनेत्री माही श्रीवास्तव और सुपरसिंगर नेहा राज की जोड़ी इंडस्ट्री की हिट जोड़ियों में से एक बन गई है. इन आये हुए सभी गाने म्यूजिक वर्ल्ड में तहलका मचाते जा रहे हैं. दोनों का कोई भी गाना आता है तो वो यूट्यूब पर छा जाता है और मिलेनियम क्लब में शामिल होकर धूम मचाते हैं. इसी कड़ी में माही श्रीवास्तव और नेहा राज का हालिया रिलीज  'मेहंदी काला काला' यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. इस गाने को मात्र 7 दिन में 2.7 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 13  हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इस गाने को दर्शक वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल देख व सुन रहे हैं. गाने की इस रफ्तार को देखते हुए लग रहा है कि जल्द ही ये गाना 10 मिलियन व्यूज क्रॉस कर जाएगा. 

 गाने में माही अपनी सहेलियों संग काली मेहंदी से अपने बलम का नाम हाथ पर लिखने की चर्चा कर रही हैं. जिसमें वे कहती है कि हाथ पे हथेलियां ते खीखे सहेलियां... हमारा से पूछे ले प्यार के पहेलियां...सार नाम राउल हाथ पे राचला...बलम महरिया काला काला बलम.... गाने में माही के साथ कई डांसर नजर आ रहे हैं जो माही के कदम से कदम मिला रहे हैं, वही गाने की लोकेशन भी बेहद ही खास है जो गाने में चार चांद लगा रही है. इस सांग में माही पीले रंग की साड़ी में कयामत ढह रही है. 

नेहा राज और माही श्रीवास्तव के 'मेहंदी काला काला' सांग को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी ने प्रेजेंट किया है. वही इसके लिरिक्स अर्जुन अजनबी ने लिखे हैं. इसका म्यूजिक अभिषेक गुप्ता ने तैयार किया है. इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. गाने की कोरियोग्राफर सनी सोनकर, एडिटर पंकज सॉ और डीआई रोहित ने किया है.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/xzGJMK5

Labels: ,

मसाबा गुप्ता ने बॉयफ्रेंड सत्यदीप मिश्रा से की शादी, बेटी की शादी में पहुंचे पापा विव रिचर्ड्स...PHOTOS

नीना गुप्ता की डिजाइनर बेटी मसाबा गुप्ता ने ने शुक्रवार को अपने बॉयफ्रेंड एक्टर सत्यदीप मिश्रा के साथ शादी कर ली. उन्होंने शादी की खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की, जिसमें मां-बेटी की जोड़ी को लाइम ग्रीन कलर में पेयर करते देखा गया. नीना गुप्ता ने इंस्टा अकाउंट पर फोटोज शेयर की हैं, जिसमें नीना ने मसाबा के कंधों पर हाथ रखा है. नीना ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "आज बेटी की शादी हुई. दिल में अजीब शांति, खुशी आभार और प्यार उमड़ा है. दोस्तों के साथ साझा कर रही हूं.  


फैमिली पिक्चर में वह अपने पति विवेक के बगल में बैठी हैं और मसाबा अपने डैड विवियन की तरफ देखकर मुस्कुरा रही हैं. सत्यदीप और मसाबा दोनों ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की. सत्यदीप एक अभिनेता हैं और मसाबा की पहली वेब सीरीज मसाबा मसाबा के पहले सीजन में दिखाई दिए थे. वह पिछले साल आए दूसरे सीजन में नहीं दिखे. उन्हें हाल ही में वेब शो मुखबीर में एक जासूस के रोल में देखा गया. वह आगामी वेब सीरीज जहानाबाद - ऑफ लव एंड वॉर में एक आईपीएस अधिकारी के रोल में दिखाई देंगे. वहीं उन्हें ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर विक्रम वेधा में भी देखा गया था.

बता दें कि सत्यदीप मिश्रा की पहले एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी से शादी हुई थी, जबकि मसाबा की शादी उनसे पहले फिल्म निर्माता मधु मंटेना से हुई थी. मसाबा को आखिरी बार पिछले साल मसाबा मसाबा के दूसरे सीजन में नीना गुप्ता के साथ देखा गया था. 
 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/k0QucTr

Labels: ,

सावधान! WhatsApp पर ऐसी छोटी सी गलती बहुत भारी पड़ सकती है, करोड़ों यूज़र्स के लिए चेतावनी जारी

वॉट्सऐप का इस्तेमाल हम सभी करते हैं, लेकिन इसकी सिक्योरिटी के बारे में बहुत कम लोग ही सोचते होंगे. वॉट्सऐप यूज़र्स के लिए एक्सपर्ट्स ने अलर्ट जारी किया है, और दो बातों का खास ख्याल रखने के लिए कहा है....

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/YLjZo96

Labels: ,

Friday, 27 January 2023

दिव्यांका त्रिपाठी ने बाइकर गर्ल बनकर शेयर किया वीडियो, पति विवेक ने कमेंट में पूछा लिया यह सवाल

टीवी के पॉपुलर सीरियल ‘ये है मोहब्बतें' से घर-घर में मशहूर हुईं एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल हैं. उनकी एक्टिंग के साथ ही लोग उनकी फिटनेस और स्टाइल के भी दीवाने हैं. दिव्यांका त्रिपाठी आए दिन अपनी तस्वीरों से सोशल मीडिया पर धमाल मचाए रखती हैं. एक्ट्रेस अपनी लाइफ में हर वो चीज करना चाहती हैं, जो उन्हें पसंद है. हाल में दिव्या त्रिपाठी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बाइकर गर्ल बनी नजर आ रही हैं. वह कूल अंदाज में सड़क पर बाइक दौड़ाती दिख रही हैं.

दिव्यांका त्रिपाठी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ये वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बाइक राइड करती दिख रही हैं. ग्रीन कलर की शर्ट और ब्लैक पैंट में आंखों पर काला चश्मा लगाए बाइक चला रहीं दिव्यांका का स्टाइल बेहद इंप्रेसिव है. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘मैं पिछले कुछ दिनों से खुशी से झूम रही हूं और इसका कारण यह नया बेबी है जिसे मैंने खुद को गिफ्ट में दिया है. बड़े सपने देखने और उन्हें हासिल करने से ज्यादा रोमांचकारी कुछ भी नहीं है.'

सोशल मीडिया पर दिव्यांका के इस वीडियो पर लाइक्स और कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई है. फैंस के साथ ही इंडस्ट्री से जुड़े उनके दोस्त भी उनकी तारीफ कर रहे हैं. एक्ट्रेस मोना सिंह ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘सो कूल'. वहीं एक्टर राज सिंह अरोड़ा ने भी दिव्यांका की तारीफ की. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘आप पर से आंखें नहीं हट रहीं, आप बेस्ट हो'. वहीं एक अन्य फैन ने लिखा, ‘आप कमाल हैं, वो लोग खुशकिस्मत हैं जो आपको लाइव बाइक चलाते देख पा रहे हैं'. वहीं पति विवेक दईया ने कमेंट किया है, 'कृपया शहर में नई बाइकर गर्ल का स्वागत करें. राइड डेट सून?'



from NDTV India - Latest https://ift.tt/YnLmwU5

Labels: ,

CLAT 2023: क्लैट काउंसलिंग के सेकेंड सीट अलॉटमेंट की लिस्ट  consortiumofnlus.ac.in पर जारी

CLAT 2023 Counselling: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT 2023) काउंसलिंग के लिए आज, 27 जनवरी को दूसरी अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी है. सेकेंड सीट अलॉटमेंट लिस्ट क्लैट की आधिकारिक वेबसाइट  consortiumofnlus.ac.in पर उपलब्ध है, जहां से उम्मीदवार इसे चेक कर सकते हैं. क्लैट काउंसलिंग के सेकेंड सीट अलॉटमेंट रिजल्ट के तहत उम्मीदवारों को 31 जनवरी 2023 तक प्रवेश लेना होगा. यह अलॉटमेंट लिस्ट सभी एनएलयू के एलएलबी और एलएलएम प्रोग्राम के लिए जारी किया गया है. उम्मीदवार कंफर्मेंशन फी का भुगतान 27 जनवरी, 2023 की सुबह 10:30 बजे से 31 जनवरी, 2023 की रात 10:30 बजे तक कर सकेंगे. 

चयनित उम्मीदवारों को आवश्यक दस्तावेजों के सेट के साथ आवंटित कॉलेजों को नियत समय के तहत रिपोर्ट करना होगा. जिन उम्मीदवारों को पहले ही सीटें आवंटित की जा चुकी हैं, वे काउंसलिंग प्रक्रिया से फ्रीज, फ्लोट या बाहर निकलने का विकल्प चुन सकते हैं. जिन उम्मीदवारों को एनएलयू वरीयताओं के आधार पर सीट दी जाती है, उन्हें समय सीमा से पहले "फ्रीज" या "फ्लोट" विकल्प चुनने से पहले 20,000 रुपये की गैर-वापसी शुल्क का भुगतान करना होगा.

Pariksha Pe Charcha 2023: "बच्चो, नकल से ज़िन्दगी नहीं बनती...", प्रधानमंत्री ने दिए एग्ज़ाम टिप

CLAT 2023 काउंसलिंग शेड्यूल

क्लैट काउंसलिंग के सेकेंड प्रोविजनल अलॉटमेंट लिस्ट जारीः 27 जनवरी 2023 को

सेकेंड अलॉटमेंट लिस्ट के तहत प्रवेश की लास्ट डेटः 31 जनवरी 

तीसरी अलॉटमेंट लिस्ट जारी होगीः 25 मई 2023 को 

चौथी अलॉटमेंट लिस्ट जारी होगीः 5 जून 2023 को

पांचवीं अलॉटमेंट लिस्ट जारी होगीः15 जून 2023 को 

UPSSSC PET Result 2022: एक्टिव हो गया यूपी पीईटी रिजल्ट का लिंक, upsssc.gov.in पर चेक करें स्कोरकार्ड

CLAT 2023 Second Allotment Provisional List: ऐसे चेक करें

1.CLAT की आधिकारिक वेबसाइट - consortiumofnlus.ac.in पर जाएं.

2.इसके बाद नोटिफिकेशन सेक्शन के नीचे होमपेज पर सेकेंड प्रोविजनल अलॉटमेंट लिस्ट के लिंक पर क्लिक करें.

3.उम्मीदवार पेज पर सभी एनएलयू के लिए आवंटन सूची की जांच कर सकते हैं.

4.अत में पेज डाउनलोड करें और उसकी एक प्रति अपने पास रखें.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/p9to6Bi

Labels: ,

उन्‍नाव रेप केस : दिल्‍ली हाईकोर्ट ने कुलदीप सिंह सेंगर की अंतरिम जमानत की अवधि घटाई

नई दिल्‍ली: उत्‍तर प्रदेश के उन्‍नाव रेप केस में आरोपी कुलदीप सेंगर की अंतरिम जमानत की अवधि दिल्‍ली हाईकोर्ट ने घटा दी है. 16 जनवरी, 2023 को, दिल्ली उच्च न्यायालय ने भाजपा से निष्कासित नेता कुलदीप सिंह सेंगर को अपनी बेटी की शादी में शामिल होने के लिए 27 जनवरी से 10 फरवरी तक अंतरिम जमानत दी. इसके बाद उन्नाव दुष्कर्म मामले में पीड़िता द्वारा आदेश को वापस लेने की याचिका कोर्ट में दायर की, इसके बाद ये फैसला लिया गया है; 

उन्नाव दुष्कर्म मामले में पीड़िता द्वारा अपने आदेश को वापस लेने की याचिका दायर करने के बाद न्यायमूर्ति मुक्ता गुप्ता और न्यायमूर्ति पूनम ए बंबा की खंडपीठ ने शुक्रवार को अपने पहले के आदेश में संशोधन किया. उच्च न्यायालय ने बलात्कार के मामले में अंतरिम जमानत रद्द करने के अनुरोध संबंधी याचिका पर केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के निष्कासित नेता कुलदीप सिंह सेंगर से बुधवार को जवाब मांगा.  उच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश के उन्नाव में 2017 में एक नाबालिग लड़की से बलात्कार करने के जुर्म में उम्र कैद की सजा काट रहे, सेंगर को उनकी बेटी की शादी में शामिल होने के लिए 16 जनवरी को अंतरिम जमानत दी थी.

अदालत में मौजूद पीड़िता ने अपने आवेदन में कहा कि उसे और उसके परिवार को खतरा है और उसे सूचना मिली है कि रिहा होने के बाद सेंगर उन्हें कथित तौर पर नुकसान पहुंचा सकता है. पीड़िता ने 16 जनवरी के उस आदेश को वापस लेने का अनुरोध किया है, जिसमें सेंगर को बलात्कार के मामले में अंतरिम जमानत दी गई थी. सीबीआई के वकील ने अदालत को बताया कि सेंगर को अभी रिहा नहीं किया गया है और उसे 27 जनवरी को रिहा किया जायेगा. सेंगर ने पहले अदालत को सूचित किया था कि शादी आठ फरवरी को होगी. सीबीआई के वकील ने कहा कि एजेंसी ने एक स्थिति रिपोर्ट दायर की है और यह पाया गया है कि विवाह समारोहों के लिए दो हॉल बुक किए गए हैं.

पहले के आदेश को संशोधित करते हुए, अदालत ने कहा कि गोरखपुर में 30 जनवरी (तिलक) और 8 फरवरी को लखनऊ में दो मुख्य समारोह हैं. संशोधित आदेश के अनुसार, सेंगर को तिलक समारोह में भाग लेने के लिए 27 जनवरी से 30 जनवरी तक अंतरिम जमानत मिलती है, जिसके बाद वह पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर देगा. अदालत ने अपने नए आदेश में कहा, "और 6 फरवरी, 2023 को उसे आठ फरवरी को होने वाली अपनी बेटी की शादी में शामिल होने के लिए फिर से रिहा किया जाएगा और 10 फरवरी, 2023 को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर देगा."

उन्नाव बलात्कार मामले में निचली अदालत के फैसले को चुनौती देने संबंधी सेंगर की अपील उच्च न्यायालय में लंबित है. उसने निचली अदालत के दिसंबर, 2019 के उस फैसले को रद्द करने का अनुरोध किया है, जिसमें उन्हें दोषी ठहराया गया था. सेंगर ने 2017 में लड़की का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया था. तब वह नाबालिग थी।



from NDTV India - Latest https://ift.tt/aWVCH5w

Labels: ,

मॉल के अंदर जींस के पॉकेट में छुरा रखकर घूम रही थी लड़की, करने लगी कुछ ऐसा, देखकर लोगों के उड़े होश

ज़माना इतना आगे बढ़ गया है कि अब ऐसी ऐसी चीजें देखने को मिल जाती हैं, जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते. लोगों का दिमाग भी अब इतना तेज होने लगा है कि कब किस चीज का आविष्कार हो जाए कुछ भी कहा नहीं जा सकता है. आज के दौर में हर किसी के पास मोबाइल होता है. और खासकर लड़कियों को तो मोबाइल से ज्यादा उसके खूबसूरत कवर का शौक होता है. अक्सर आपने देखा होगा कि लड़कियों के मोबाइल कवर काफी आकर्षक होते हैं. लेकिन, अब जो वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं, इसे देखने के बाद तो आप भी हैरान रह जाएंगे.

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की किसी मॉल के अंदर सीढ़ियों से ऊपर जा रही है. उसके आगे काफी लड़कियां भी खड़ी हैं. आप ध्यान से देखें तो आपको पता चलेगा कि लड़की ने अपनी जींस के पीछे के पॉकेट में एक छुरा रखा हुआ है. जो देखने में काफी बड़ा है. इसे देखकर तो कोई भी डर जाएगा. लेकिन अचानक आप देखेंगे कि लड़की छुरे का हैंडिल पकड़कर उसे बाहर निकालती है और काम में लगाकर बात करने लगती है. क्यों खा गए ना आप भी धोखा. अब तो आप भी समझ ही गए होंगे कि ये छुरा नहीं बल्कि लड़की का मोबाइल कवर है. जो बिल्कुल छुरे जैसा लग रहा है.

देखें Video:

ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है और लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है. इस वीडियो को @TheFigen_ नाम के ट्विटर पेज से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 1 मिलयन  ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? हमें जरूर बताएं.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/89rOdqC

Labels: ,

Google पर बंदिश से मात्र 3,000 रुपये में आएगा स्मार्टफोन! कंपनियां खुश, ग्राहक भी मौज में

Google Android Policy Changes – गूगल (Google) द्वारा अपनी एंड्रॉयड पॉलिसी में बदलाव करने से मोबाइल यूजर्स अब उन एप्‍स को स्वचालित रूप से अपडेट करने में सक्षम होंगे जिन्हें उन्‍होंने गूगल प्‍ले स्‍टोर (Google Play Store) के अलावा थर्ड-पार्टी एप्‍प स्‍टोर से इंस्‍टाल किया है.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/v9cjIVr

Labels: ,

LIC Scheme: रिटायरमेंट की टेंशन छोड़िए...अब इस स्कीम में निवेश कर हर महीने पाइए फिक्स्ड पेंशन

जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) यानी एलआईसी (LIC) अपने ग्राहकों को कई खास पॉलिसी ऑफर करती है. ऐसे तो बाजार में कई तरह के निवेश विकल्प मौजूद हैं. लेकिन अक्सर हम कम जोखिम और कम समय में भारी मुनाफे वाले प्लान की तलाश में रहते हैं. इसके लिए एलआईसी स्कीम (LIC Scheme) में निवेश करना एक बेस्ट ऑप्शन माना जाता है. आज हम आपको एलआईसी की एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको  कम समय के निवेश में अधिक मुनाफा देगा. इस स्कीम का नाम न्यू जीवन शांति योजना (LIC New Jeevan Shanti Plan) है. इस स्कीम में निवेश करके आप रिटायरमेंट (Retirement Plan) के बाद अपने खर्चे को लेकर टेंशन-फ्री हो सकते हैं. यह ये स्कीम आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है.

एलआईसी न्यू जीवन शांति योजना (LIC New Jeevan Shanti Scheme) एक तरह का एन्युटी प्लान है. इसका मतलब ये है कि इस प्लान में निवेश करते समय आपकी पेंशन की राशि फिक्स्ड हो जाएगी. जिसके बाद आपको हर महीने पेंशन की सुविधा मिलेगी. अब इस प्लान के तहत पॉलिसीधारकों को ज्यादा एन्युटी मिल पाएगी, क्योंकि एलआईसी ने न्यू जीवन शांति प्लान के ब्याज दरों में बदलाव किया है. इस बदलाव के तहत इस योजना में 5 जनवरी से निवेश शुरू करने वाले नए पॉलिसीधारकों को अब अधिक ब्याज का फायदा मिलेगा. इसमें निवेश करने पर न सिर्फ पॉलिसीहोल्डर बल्कि उसके परिवार को भी योजना का लाभ दिया जाता है.

इसके साथ ही एलआईसी ने इस योजना के लिए परचेज प्राइस को भी बढ़ाने का फैसला किया है. इसके तहत अब पॉलिसीहोल्डर्स1000 रुपये के परचेज प्राइस पर 3 से 9.7  9.75 रुपये तक का इंसेंटिव प्राप्त कर सकते हैं. हालांकि, पॉलिसीहोल्डर्स को मिलने वाला यह इंसेंटिव उनके परचेज प्राइस और स्कीम के पीरियड के आधार पर तय किया जाएगा.

न्यू जीवन शांति स्कीम में निवेश की न्यूनतम सीमा 1.5 लाख रुपये हैं. जबकि इसमें अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं  है. आप अपनी जरूरत और निवेश की इच्छा के अनुसार इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं. इसमें आप मासिक, तिमाही, छमाही या सलाना आधान पर पेंशन (Pension Scheme) पा सकते हैं. इसमें आपको  हर साल 12,000 का मिनिमम रिटर्न मिलता है. मान लीजिए कि आपने इस न्यू जीवन शांति योजना में 1.5 लाख रुपए का निवेश किया है तो ऐसे में आपको 1000 रुपये का मासिक पेंशन मिल सकता है. इस तरह देखा जाए तो सालाना आधार पर आपको 12000 रुपये का पेंशन मिलता है.

अगर आप इस योजना में निवेश करते हैं तो आपको लोन की सुविधा दी जाती है. आप इस योजना में निवेश करने के तुरंत बाद या फिर 1 से 20 साल के बीच कभी भी पेंशन लेना शुरू कर सकते हैं. इस योजना में निवेश का लाभ अपके परिवार को भी मिल सकता है. जीवन शांति योजना में निवेश करने के 3 महीने के बाद आप किसी भी समय यह स्कीम सरेंडर कर सकते हैं. इसके लिए किसी भी मेडिकल डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं पड़ती है. इस स्कीम को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से खरीदा जा सकता है.

यह प्लान  खासकर उन लोगों के लिए बेहतर हो सकता है, जो अपने करियर के शुरुआती दौर में ही निवेश करना चाहते हैं ताकि रिटायरमेंट के बाद उनका भविष्य सुरक्षित हो सके.


 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/rs0tjcG

Labels: ,

पोर्टोनिक्स ने लॉन्च किया डिजिटल स्मार्ट पैड, कलर्ड डिस्प्ले पैनल से लैस है डिवाइस, क्रिएटिविटी होगी मजेदार

पोर्टोनिक्स भारत में अपना डिजिटल स्मार्ट पैड Ruffpad 15M पेश कर दिया है. यह एक स्मार्ट एनवायरनमेंट फ्रेंडली डिजिटल पैड है. इसके कलर्ड डिस्प्ले पैनल पर आप कुछ भी लिखकर सेव कर सकते हैं. यह राइटिंग और ड्राइंग का शानदार एक्सपीरियंस देता है.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/91M3jzg

Labels: ,

Thursday, 26 January 2023

Microsoft की सर्विस डाउन होने पर मीमर्स की हुई मौज! जमकर शेयर हुए फनी मीम्स, देखकर आप भी हंस पड़ेंगे

भारत समेत दुनियाभर में 25 जनवरी को माइक्रोसॉफ्ट की कई प्रमुख सेवाएं डाउन हो गईं थीं. इस मौक्रो पर मीम मेकर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जमकर मीम्स शेयर किए.

from Latest News ऐप्स News18 हिंदी https://ift.tt/XVtANJF

Labels: ,

Redmi को चुनौती देने Coca Cola लाया स्मार्टफोन, रेडमी के धुर विरोधी से मिलाया हाथ!

लोकप्रिय सॉफ्ट ड्रिंक Coca-Cola जल्द ही भारत में एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. भारतीय टिप्सटर मुकुल शर्मा के मुताबिक, कंपनी इस साल मार्च तक देश में अपना फोन ला सकती है.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/RDvI5ZV

Labels: ,

कार्तिक आर्यन-कृति सेनन के बीच खड़े होकर फोटो खिंचवा रहे थे राजपाल यादव, फिर जो हुआ देखकर छूट जाएगी हंसी 

कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग फिल्म 'शहजादा' से एक बार फिर लोगों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं. कार्तिक और कृति की फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है, जिसे दर्शकों से बेहतरीन रिस्पांस मिल रहा है. वहीं कार्तिक का भी नाम अब बॉलीवुड के सुपरस्टार में शामिल हो गया है, जो लगातार एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में दे रहे हैं. फिल्म शहजादा में कार्तिक-कृति के अलावा मनीषा कोइराला, रोनित रॉय और राजपाल यादव भी मुख्य भूमिका में हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर कार्तिक और कृति का राजपाल यादव के साथ एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 

पिछली बार भूल भुलैया 2 में कार्तिक और राजपाल यादव एक साथ दिखाई दिए थे. फिल्म के प्रमोशन के दौरान दोनों के बीच खूब मस्ती देखने को मिली थी. वहीं जब हाल ही में कार्तिक के साथ राजपाल यादव एक बार फिर स्पॉट हुए तो दोनों की केमिस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि राजपाल यादव कार्तिक और कृति के बीच में खड़े होकर फोटो खिंचवा रहे हैं. दोनों के बीच एक्टर की हाइट काफी छोटी लग रही है. ऐसे में जब उन्हें इस बात का अहसास होता है तो वे अपने अंदाज में माहौल बदल देते हैं. 

राजपाल यादव बोलते हैं, "ये देखो ये हाइट है और ये फाइट है". इसके बाद कृति और कार्तिक एक्टर की हाइट पर आकर फोटो खिंचवाने की कोशिश करते हैं. बाद में जब कार्तिक उन्हें साइड में आने को बोलते हैं तो राजपाल यादव बीच में ही खड़े होकर फोटो क्लिक करवाते हैं. सोशल मीडिया पर फैन्स तीनों के मस्ती मजाक को बहुत पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "इन दोनों से ज्यादा टैलेंटेड हो आप. हाइट से फर्क नहीं पड़ता". तो एक अन्य ने लिखा, "जिस फिल्म में राजपाल यादव होते हैं फिल्म उनकी वजह से हिट होती है".



from NDTV India - Latest https://ift.tt/MqiJ1XH

Labels: ,

Weight Loss Diet: घटाना चाहते हैं 5 किलो तक वजन, तो जानिए किन चीजों को खाने से करना होगा परहेज 

Weight Loss Diet: ऐसे बहुत से फूड्स हैं जो रिफाइंड कार्ब्स, शुगर और फैट से भरपूर होते हैं. इन चीजों को खाने पर शरीर को जरूरी पोषक तत्व जैसे प्रोटीन और फाइबर कम मिलते हैं. ऐसे में इन्हें खाने पर सीधे तौर पर शरीर के वजन में इजाफा होता है. वे लोग जो मोटापे से परेशान हैं या फिर थोड़ा और फिट होने के लिए 5 किलो तक वजन कम करना चाहते हैं वे अपने खानपान से इन चीजों (Foods) को हटा सकते हैं. इसके अलावा डाइट में उन चीजों को शामिल किया जा सकता है जो सेहत के लिए भी अच्छी हों और वजन कम (Weight Loss) करने में भी मदद करें. 

Diabetes Control Spices: इन मसालों से कम होगा डायबिटीज का बढ़ता लेवल, करना होगा इस तरह सेवन 

वजन कम करने के लिए परहेज करने वाली चीजें | Foods To Avoid In Weight Loss 

चिप्स और फ्राइस 

आलू के चिप्स और फ्राइस खाने में तो बेहद स्वादिष्ट लगते हैं लेकिन सेहत पर जरूरत से ज्यादा प्रभाव भी डालते हैं. इन्हें खाने पर शरीर का कॉलेस्ट्रोल और मोटापा बढ़ता है, इसीलिए वजन घटाने के दौरान इनसे परहेज करना चाहिए. 

u4m1rodo


कोल्ड ड्रिंक्स 


शुगरी कार्बोनेटेड ड्रिंक्स को वजन घटाने की कोशिशों के दौरान पूरी तरह पीना बंद कर देना चाहिए. इन ड्रिंक्स (Cold Drinks) में कैलोरी की अत्यधिक मात्रा होती है इन्हें पीने पर वजन घटाना मुश्किल हो जाता है. इन ड्रिंक्स के बजाय जीरा पानी, लौंग का पानी या सादा शहद और नींबू वाला पानी पीने पर वजन घटाने में मदद मिलती है. 

0jvihtm8

केक या पेस्ट्री 

मीठे के शौकीन लोग अक्सर ही केक या पेस्ट्री आदि देखकर खुद को रोक नहीं पाते. लेकिन, जब वजन घटाने की कोशिश की जा रही हो तब इन्हें खाने से खुद को रोकना बेहद जरूरी होता है. 

3070q69o


पास्ता 

पास्ता मैदे से बनता है और इसमें कैलोरी और कार्बोहाइड्रेट्स तो ज्यादा होते हैं लेकिन फाइबर, प्रोटीन और जरूरी पोषक तत्वों की मात्रा कम होती है. पास्ता के अलावा वाइट ब्रेड (White Bread) का सेवन भी कम करना जरूरी है. 

opvn4388


ऐसी हो देसी डाइट 


वजन कम करने के लिए देसी डाइट (Desi Diet) अपनाई जा सकती है. एक सामान्य डाइट प्लान यहां दिया जा रहा है जिसे आप फॉलो कर सकते हैं. इस डाइट प्लान से एक महीने में 5 किलो तक वजन कम किया जा सकता है. साथ ही, ध्यान रखें कि आप मिड मॉर्निंग स्नैक्स और लंच के बाद 20 मिनट जरूर टहलें. 

  • सुबह उठकर एक चम्मच भुने अलसी के बीजों को एक गिलास गर्म पानी के साथ खाएं. 
  • 8 से 9 बजे के बीच एक कटोरी उपमा या पोहा खाएं. आप एक चीला भी खा सकते हैं. साथ में एक कप चाय पिएं. 
  • इसके बाद साढ़े 10 बजे 7 से 8 भीगे हुए बादाम और एक अखरोट को एक कप ग्रीन टी के साथ पिएं. 
  • दोपहर साढ़े 12 से एक बजे के बीच लंच करें और लंच में दाल या सब्जी के साथ 2 रोटियां लें. 
  • शाम 5 बजे के करीब एक कटोरी डाइट नमकीन के साथ चाय (Tea) लें. 
  • रात में एक रोटी और कोई भी हरी सब्जी खाएं. इस डाइट प्लान से वजन में फर्क दिखने लगेगा. 

पालक या दूध, किसके सेवन से शरीर को मिलता है ज्यादा Calcium, आप भी जान लीजिए 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/CFHWt76

Labels: ,

VIDEO: हाथ में तिरंगा लिए अजय देवगन के हमशक्ल को देख फैंस हुए हैरान, बोले- ‘गरीबों का अजय देवगन’

अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और कैटरीना कैफ के बाद इन दिनों अजय देवगन के हमशक्ल का वीडियो वायरल हो रहा है. इन सुपरस्टार की पॉपुलैरिटी को देखते हुए लोग उनकी तरह मिमिकरी कर खुद को मशहूर बनाने में जुटे रहते हैं. ऐसे हमशक्लों के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो जाते हैं. कुछ-कुछ सुपरस्टार अजय की तरह दिखने वाले इस शख्स का इंस्टाग्राम अकाउंट ऐसे वीडियोज से भरा पड़ा है, जिसमें वह अजय देवगन को कॉपी करते दिख रहे हैं.

   
इंस्टाग्राम पर शेयर हुए वीडियो में अजय देवगन का ये हमशक्ल हाथ में तिरंगा लिए हुए हैं. कई और वीडियोज में वह अजय देवगन की फिल्म के डायलॉग बोलता दिख रहा है. इंस्टाग्राम पर इसकी प्रोफाइल रोशन देवगन के नाम से बनी हुई है. 


आए मजेदार कमेंट्स
अजय देवगन के हमशक्ल के इस वीडियो पर लोगों के मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर कमेंट करते हुए लिखा, 'अजय देवगन का कॉपी'. जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा 'सस्ता अजय देवगन. वहीं एक और ने लिखा गली मोहल्ले का अजय देवगन. एक अन्य यूजर ने लिखा, गरीबों के अजय देवगन. 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/HJXYqIG

Labels: ,