रेणुका शहाणे और सिद्धार्थ काक के शो 'सुरभि' को 1 हफ्ते में मिले थे 14 लाख पत्र, तब इंडिया पोस्ट ने चलाई 'कॉन्टेस्ट पोस्टकार्ड'
90 के दशक में रेणुका शहाणे टीवी की स्टार थीं. वर्ष 1993 में जब रेणुका शहाणे और सिद्धार्थ काक के टीवी शो 'सुरभि' को 1 हफ्ते में 14 लाख पत्र मिले, तब इंडिया पोस्ट ने 'कॉन्टेस्ट पोस्टकार्ड' पेश किया. ऐसा उनके शो की लोकप्रियता और बड़ी संख्या में आने वाले पोस्टकार्ड्स को देखते हुए किया गया. उस जमाने में सुरभि टीवी पर हिट शो था, ना सिर्फ लोग इस शो को देखते थे, बल्कि अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए लेटर भी लिखते थे. आज की तरह उन दिनों सोशल मीडिया का युग नहीं था और लेटर्स पहुंचने में कई दिन लग जाते थे. रेणुका उन दिनों टीवी का स्टार थीं और उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग थी.
(1993) India Post introduced 'Contest Postcard', when Renuka Shahane & Siddharth Kak's tv-show 'Surabhi' received 14 lakh letters in 1 week. pic.twitter.com/Sl2YiJ0cfQ
— Film History Pics (@FilmHistoryPic) January 12, 2023
बाद में रेणुका शहाणे उस जमाने में बड़े पर्दे पर भी नजर आईँ. वह सलमान खान की भाभी के रोल में फिल्म में नजर आई थीं. इस फिल्म में उन्होंने अपनी प्यारी स्माइल और क्यूटनेस से लोगों को अपना दीवाना बना दिया. फिल्म में उन्हें खूब पसंद किया गया. हालांकि बाद में वह कुछ खास नहीं कर पाईं और फिल्मों से गायब हो गईं.
उन्होंने कमबैक किया. बाद में इस टैलेंटेड एक्ट्रेस ने कहा कि वह ऑडिशन में रिजेक्ट हो जाती है. लोगों को यकीन नहीं आया कि सलमान खान की ऑनस्क्रीन भाभी यानि रेणुका शहाणे के साथ ऐसा हो सकता है. एक बातचीत में रेणुका शहाणे ने कहा था कि उन्हें ऑडिशन में रिजेक्शन झेलना पड़ा. पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह एक्टर आशुतोष राणा की पत्नी हैं.
from NDTV India - Latest https://ift.tt/MKBXt9W
Labels: IFTTT, NDTV India - Latest
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home