Friday, 13 January 2023

टाटा ने पंच और मारुति ने ब्रेजा का CNG अवतार किया पेश

टाटा मोटर्स की कोशिश अपनी गाड़ियों में सभी विकल्प देने की है. इलेक्ट्रिक, पेट्रोल के साथ तैयारी सीएनजी को लेकर भी है. टाटा मोटर के पवेलियन में अल्ट्रोज़ और पंच के CNG वैरिएंट को पेश किया गया. इन दोनों गाड़ियों में ख़ास बात ये हैं कि CNG के बावजूद बूट स्पेस या डिक्की की जगह में कमी नहीं आएगी. सीएनजी कारों में एक सिलिंडर होता है लेकिन इन गाड़ियों में ट्विन सिलिंडर टेक्नोलॉजी दी गई है वो भी बड़ी बूट स्पेस के साथ. 

maohhkfo

टाटा पंच और अल्ट्रोज़ सीएनजी को जल्द लॉन्च किया का सकता है हालांकि इसके लिए पेट्रोल मॉडल से क़ीमत थोड़ी ज़्यादा हो सकती है.

j49h1ge8

इसके साथ एक और CNG गाड़ी जो आपको बहुत जल्द लॉन्च होती दिखेगी वो है मारुति. सुज़ुकी के पास सबसे ज़्यादा CNG गाड़ियां है और इसमें और इज़ाफ़ा करने के लिए brezza भी तैयार है. CNG वैरिएंट के लुक में कोई बदलाव नहीं किया गया है हालांकि सिलिंडर की वजह से बूट स्पेस थोड़ा कम हो सकता है.

2l7ctg68

मारुति सुज़ुकी की बाक़ी CNG गाड़ियों से अंदाज़ा लगाएं तो Brezza CNG की क़ीमत पेट्रोल से क़रीब 90 हज़ार ज़्यादा हो सकती है. 
 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/oW4eUld

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home