Tuesday, 14 February 2023

शेयर बाजार में लौटी रौनक, 61000 के ऊपर सेंसेक्स बंद, निफ्टी में भी तेजी

शेयर बाजार में मंगलवार को कारोबार में तेजी के साथ शुरूआत हुआ और तेजी के साथ ही बाजार बंद हुए. सेंसेक्स में 600 अंक की तेजी के साथ 61000 के पार 61032 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी में भी तेजी देखने को मिली. निफ्टी भी 158 अंक की तेजी के साथ 17929 पर बंद हुआ. निफ्टी आज 17840 पर खुला था दिन में 17954 की ऊंचाई भी छुई और 17800 के निचले पायदान तक भी पहुंचा था. वहीं सेंसेक्स में 61102 की ऊंचाई को छुआ और 60550 के निचले स्तर को छूकर भी आया. सेंसेक्स में आईटीसी रिलायंस बजाज फाइनेंस आईसीआईसीआई बैंक इंफोसिस एक्सिस बैंक विप्रो एचसीएल टेक महिंद्रा टीसीएस टाटा स्टील इंडसइंड बैंक आदि के शेयरों में तेजी देखी गई जबकि हिंदुस्तान लीवर, टाटा मोटर्स कोटक महिंद्रा टाइटन एशियन पेंट्स आदि के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. निफ्टी में अडाणी पोर्ट्स और अडाणी एंटरप्राइजेस के शेयरों में कुछ तेजी देखने को मिली है.

बता दें कि शेयर बाजारों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 222 अंकों की उछाल मारी थी. एशियाई और वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेतों से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई है.

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 222 अंक या 0.37 प्रतिशत की बढ़त से 60,654.72 अंक पर आ गया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 56.40 अंक या 0.32 प्रतिशत की बढ़त से 17,827 अंक पर कारोबार कर रहा था.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 फायदे में कारोबार कर रहे थे। रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर लाभ में थे.  गौरतलब है कि सोमवार को आए आंकड़ों में खुदरा मुद्रास्फीति जनवरी महीने में तीन महीने के उच्च स्तर 6.52 प्रतिशत पर पहुंच गई थी. इसके साथ ही महंगाई दर एक बार फिर रिजर्व बैंक के संतोषजनक स्तर की उच्चतम सीमा से ऊपर चली गयी है.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/jJZwGFL

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home