Wednesday, 22 February 2023

टाइगर श्रॉफ की 'गणपत' की रिलीज डेट का धांसू अंदाज मे हुआ ऐलान तो बहन कृष्णा श्रॉफ का यूं आया कमेंट

टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन के फैन्स उनकी एक्शन थ्रिलर 'गणपत' का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अब उनका इंतजार खत्म होता नजर आ रहा है, क्योंकि पूजा एंटरटेनमेंट ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. वीडियो शेयर करते हुए निर्माताओं ने खुलासा किया कि गणपत 20 अक्टूबर, 2023 को दशहरे के मौके पर हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और तेलुगु में रिलीज होगी. वीडियो में टाइगर श्रॉफ एक्शन अवतार में दिख रहे हैं. दिलचस्प यह है कि इस वीडियो में देखा जा सकता है कि टाइगर श्रॉफ की बाजू पर फिल्म की रिलीज डेट छपी हुई नजर आती है. टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन के अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन भी हैं. यही नहीं इस वीडियो पर टाइगर श्रॉफ की बहन ने फायर इमोजी के साथ कमेंट किया है.

गणपत पार्ट 1 की घोषणा के बाद से लोगों का उत्साह और बढ़ गया है. वे रोमांचक एक्शन के साथ भारतीय डायस्टोपियन अनुभव और टाइगर श्रॉफ को एक नई और शक्तिशाली भूमिका में देखने के लिए उत्सुक हैं. निर्माता जैकी भगनानी अपनी नई फिल्म गणपत को लेकर उत्साहित हैं। उनका कहना है कि यह एक नई डायस्टोपियन दुनिया की कहानी है जो दर्शकों के लिए रोमांचक और लुभावनी होगी.

पूजा एंटरटेनमेंट गणपत का निर्माण गुड कंपनी के साथ मिलकर रही है. फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है और यह दुनिया भर में 20 अक्टूबर, 2023 को रिलीज होगी.
 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/usp5SAH

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home