Friday, 3 February 2023

बंदर के बच्चे के लिए 'बिल्ली मौसी' बनी मां, वीडियो देख यूज़र्स ने कहा- अनमोल है ये प्यार का अहसास

Social Media Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बहुत ही प्यारा और इमोशनल वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकत ाहै कि एक बिल्ली एक बंदर के बच्चे को अपने सीने से चिपकाए हुए ले जा रही है. बंदर का बच्चा भी बिल्ली मौसी को अपनी मां समझ रहा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. वहीं इस वीडियो को कई लोगों ने शेयर भी किया है. 

देखिए वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक बिल्ली एक मां की भूमिका में नज़र आ रही है. वायरल हो रहे इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट्स भी किए हैं. देखा जाए तो सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां बेहतरीन वीडियो वायरल होते रहते हैं. कई वीडियो तो हंसाने वाले होते हैं, वहीं कुछ वीडियो भावुक कर देते हैं. ये एक ऐसा ही वीडियो है, जिसकी लोग तारीफ कर रहे हैं.

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया गया है. Buitengebieden नाम के यूज़र ने इस वीडियो को शेयर किया है. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिले हैं. ख़बर लिखे जाने तक इस वीडियो को 9 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. इस वीडियो पर एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- भाई, मां का प्यार जिसको मिल जाए वो धन्य है. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- प्यार का अहसास मां है. इस बिल्ली को देखकर अच्छा लगा.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/u8WZgaq

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home