Traditional राजस्थानी व्यंजन से लेकर क्लासिक अवधी और शाही राजपुताना फूड तक, देखें Kiara Advani-Sidharth Malhotra की शादी के फूड का स्पेशल मेनू...
Kiara Advani-Sidharth Malhotra: राजस्थानी के जैसलमेर पैलेस में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इस ग्रैंड वेडिंग में बॉलीवुड स्टार से लेकर ईशा अंबानी, आनंद पीरामल जैसी कई बड़ी हस्तियां नजर आने वाली हैं. सूर्यगढ़ पैलेस में प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं. असल में बॉलीवुड वेडिंग जितनी ग्रैंड होती हैं उनका वेडिंग फूड मेनू भी उतना ही लेविश होता है. एक रिपोर्ट के अनुसार कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की वेडिंग में ट्रेडिशनल फूड से लेकर इटैलियन फूड तक, कई तरह के शाही व्यंजन सर्व किए जाएंगे. जिनमें मुख्य रूप से ये व्यंजन शामिल हैं. नीचे देखें पूरी लिस्ट.
कथित तौर पर, कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा लोकल कल्चर पर हाईलाइट्स डालते हुए एक टिपिकल कार्निवल जैसे सेलिब्रेशन को होस्ट कर रहे हैं. बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फूड मेन्यू राजस्थानी डिशेज से भरा हुआ है. रिपोर्ट में आगे खुलासा किया गया है कि आठ प्रकार के चूरमा और पांच प्रकार की बाटी के साथ बेस्ट दाल बाटी चूरमा होगा. गेस्ट क्लासिक अवधी और शाही राजपुताना फूड का आनंद भी ले सकेंगे. इनके साथ ही पॉपुलर राजस्थानी और पंजाबी विंटर-स्पेशल डिश सर्व कि जाएंगी. दिलचस्प है ना?
शादी के मेन्यू में अलग-अलग फ्लेवर के लिए चाइनीज, इटैलियन, थाई और कोरियन डिश भी होंगे. मिठाइयों की कम से कम 20 किस्में होने जा रही हैं.
लाख चूड़ियों, लेहरिया दुपट्टों और ट्रेडिशनल हस्तशिल्प के स्टालों से भरे ट्रेडिशनल राजस्थानी सेट-अप में आनंद लेने के लिए उन सभी फूड की कल्पना करें. वास्तव में एक कार्निवल जैसा लगता है. मनोरंजन के लिए डासिंग व सिंगिंग भी होगा.
शादी में कुछ प्रोमिनेंट नाम शामिल होंगे- शाहिद कपूर, मीरा कपूर, करण जौहर, मनीष मल्होत्रा, ईशा अंबानी, आनंद पीरामल और बहुत कुछ.
from NDTV India - Latest https://ift.tt/BSxmqDh
Labels: IFTTT, NDTV India - Latest
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home