Saturday, 18 March 2023

हल्द्वानी में घर से चल रहा था अवैध शराब का कारोबार, छापेमारी में बड़ा जखीरा बरामद

हल्द्वानी के सुभाष नगर क्षेत्र में पुलिस ने घर से चल रहे शराब के बड़े गोदाम को पकड़ा है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम के साथ सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह भी मौके पर पहुंची. चेकिंग करने पर दो घरों के कमरों से पुलिस ने भारी मात्रा में अलग अलग ब्रांड की शराब बरामद की है. बताया जा रहा है कि जब पुलिस मौके पर पहुंची उससे पहले ही शराब तस्कर कमरा बंद कर वहां से फरार हो गए.

इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने दोनों कमरों को खुलवाया. इन कमरों में शराब को स्टॉक कर होम डिलीवरी की जाती थी, वही सिटी मजिस्ट्रेट ने कमरे से टैक्सी स्टैंड पार्किंग की कई बुकें भी बरामद की है. जिसकी जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि सुभाष नगर के इस घर में लंबे समय से अवैध शराब का खेल चल रहा था. वहीं अब पुलिस पकड़ी गई शराब को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

इसके साथ ही जांच की जा रही है कि आखिर यह शराब किसकी थी. हालांकि जिन कमरों से शराब बरामद हुई है वह दोनों कमरे किराए पर लिए गए थे. अब जांच के बाद ही पता चलेगा कि इस शराब के बड़े कारोबार के पीछे आखिर किसका हाथ है.

ये भी पढ़ें : मोटा अनाज खाद्य सुरक्षा की चुनौतियों से निपटने में कर सकता है मदद : पीएम मोदी

ये भी पढ़ें : बांग्लादेशी आतंकवादी को असम राइफल्स ने मिजोरम से किया गिरफ्तार



from NDTV India - Latest https://ift.tt/KtLkXfT

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home