Tuesday, 28 March 2023

शेयर बाजार : लाल निशान में सपाट ही बंद हुए दोनों सूचकांक

शेयर बाजार आज सपाट ही बंद हुई. दोनों ही सूचकांक मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए. सेंसेक्स में जहां 40 अंक की गिरावट दर्ज की गई वहीं निफ्टी में 34 अंक की गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 57613 पर और निफ्टी 16951 पर बंद हुआ.

उल्लेखनीय है कि एशियाई बाजारों में मजबूत रुख और रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी तथा आईटी कंपनियों के शेयरों में लिवाली के चलते घरेलू शेयर बाजार में तेजी रही और मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ खुले थे. इस दौरान तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 295.59 अंक बढ़कर 57,949.45 अंक पर पहुंच गया था. वहीं, एनएसई निफ्टी 76.05 अंक चढ़कर 17,061.75 अंक पर था.

सेंसेक्स में, टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो, एचडीएफसी बैंक तथा एचडीएफसी के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे. दूसरी ओर, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, पॉवर ग्रिड और नेस्ले नुकसान में थे. एशियाई बाजारों में, सियोल, जापान, हांगकांग और शंघाई के बाजार लाभ में कारोबार कर रहे थे. अमेरिकी बाजार भी सोमवार को मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए थे.
 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/QTrJ63H

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home