Saturday, 4 March 2023

हार्ट अटैक के वक्त सुष्मिता सेन को बार-बार परेशान कर रही थी इस बात की चिंता, डॉक्टरों का धन्यवाद करते हुए एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने हाल ही में अपने बारे में हैरान कर देने वाला खुलासा किया है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि उन्हें बीते दिनों हार्ट अटैक आया था. हालांकि अब अभिनेत्री पूरी तरह से ठीक हैं. इस खुलासे के बाद अब सुष्मिता सेन ने फैंस सहित उन सभी डॉक्टरों का शुक्रिया अदा किया है जिन्होंने उनका इलाज किया था. इतना ही नहीं उन्होंने इलाज करने वाले डॉक्टरों और स्टाफ का शुक्रिया अदा किया है, जिन्होंने उनके हार्ट अटैक की खबर को छुपाकर रखा. 

हार्ट अटैक के बाद सुष्मिता सेन ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने डॉक्टर और चिंता जाहिर करने वाले फैंस का शुक्रिया अदा किया है. सुष्मिता सेन वीडियो में कहती हैं, 'पिछले महीने में इतने सारे लोगों के साथ बहुत कुछ हुआ है, हम केवल इतना कर सकते हैं कि हम अपना आशीर्वाद गिनें ... मैं उस संदेश के बारे में चिल्लाई (हार्ट अटैक) और प्यार बरसने लगा, शुभकामनाएं बरसने लगीं ... मेरे जीवन की सबसे बड़ी सीख अच्छाई और शानदार ऊर्जा है. मैं इसके लिए आप सभी से प्यार करती हूं, इसके लिए धन्यवाद.'

उन्होंने वीडियो में आगे कहा, 'कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण लोग हैं, जिन्होंने मुझे यहां बहुत बड़ा बदलाव किया, इसके लिए लोगों की एक फौज लगी, मैं आपको बता दूं... यह मेरा धन्यवाद पोस्ट है, जो मेरा इंस्टाग्राम लाइव है लोगों ने इस बात का भी सम्मान किया कि मुझे अपनी निजता पसंद है. इसलिए, इस पूरी बात को बहुत ही गोपनीय और निजी रखा गया था. मैं आप लोगों का पर्याप्त धन्यवाद नहीं कर सकती...मेरे सभी कंसल्टिंग डॉक्टरों के लिए... एक फोन कॉल और सभी ने अपने फोन उठाए और मुझे वह सभी राय मिल गईं, जिनकी मुझे जरूरत थी. आप सभी का धन्यवाद, यह एक बहुत बड़ा आशीर्वाद था.'

सुष्मिता सेन ने अस्पताल के आईसीयू टीम का धन्यवाद करते हुए कहा, 'मैं आपको सलाम करती हूं, मेरा एक ही अनुरोध था कि किसी को यह पता नहीं चलना चाहिए कि मुझे भर्ती किया गया था और एक प्रक्रिया चल रही थी, और उन्होंने इसका सम्मान किया और जब तक मुझे छुट्टी नहीं मिली, तब तक गोपनीयता बनाए रखी.' इसके अलावा सुष्मिता सेन ने और भी ढेर सारी बातें की हैं. 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/DUt5yaf

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home