कोरोना के बाद एक बार फिर से मास्क की वापसी, वजह है H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस
कोरोना के बाद एक बार फिर से मास्क की वापसी हो गई है. इस बार वजह बना है लोगों को तेज़ी से चपेट में लेने वाला H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस. इस बीमारी की परेशानी लिए अस्पतालों में मरीजों की तादाद बढ़ने लगी है. शांति गोयल पिछले 5 दिनों से अस्पताल में हैं. बुखार और खांसी की शिकायत इतनी बढ़ गई कि दाखिल होना पड़ा. उम्र करीब 75 के आसपास है और अब इलाज के बाद सुधार है.
शांति गोयल ने बताया कि उन्हें खांसी की शिकायत थी. इस दौरान उन्हें बुखार भी आया और निमोनिया बन गया. इसके बाद अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. हालांकि, शांति अकेली ऐसी नहीं हैं. इन दिनों कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. मौसम बदलने के साथ ही H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस ने तेज़ी से लोगों को चपेट में लेना शुरू किया है. इससे बचाव को लेकर मास्क की फिर से वापसी हो गई है. आईएमए ने इस बीमारी में एंटीबायोटिक के इस्तेमाल से परहेज़ की सलाह दी है.
डॉक्टर अनिल गोयल (सदस्य, आईएमए) ने बताया, "इसका पहला लक्षण बुखार है. ये बुखार तीन दिन रह सकता है और हाई ग्रेड जा सकता है. बुखार 102 या उससे ऊपर भी जा सकता है. एक लंबी खांसी तीन हफ्तों तक, नाक बहना, कमजोरी आना भी हो सकता है. इस दौरान एंटीबायोटिक का इस्तेमाल नहीं करना है. इस वायरल डिजीज में फायदा नहीं करेगी और एंटीबायोटिक रेजिस्टेंट डिवेलप हो जाएगा."
सांस रोग विशेषज्ञ की मानें तो 10 से 15% मरीजों के लिए ये बीमारी खतरनाक है. वहीं, ज्यादातर मरीजों में लक्षण माइल्ड ही हैं. प्राइमस अस्पताल के स्वांस रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एस के छाबड़ा कहते हैं कि ज्यादातर मरीज़ हल्के बुखार से पीड़ित हैं. इस दौरान मरीजों को सिर्फ पैरासिटामोल ही लेना है. पानी खूब पीना है और खुद को आइसोलेट करें. आम तौर पर 5-7 दिन में ये बीमारी ठीक हो जाती है. कुछ मरीज ऐसे होते हैं, जिनमें पहले से कुछ बीमारी की वजह से इम्यूनिटी कम हो जाती है. ऐसे मरीजों में बीमारी भयंकर रूप ले सकती है.
H3N2 का खतरा इतना ज़्यादा है कि दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ने तो मास्क अनिवार्य कर दिया है. सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टर बीएल शेरवाल(एमएस) ने कहा, "मास्क अभी हमने जो डॉक्टर हैं उन्हीं के लगाने के लिए आर्डर कर दिया हैं. सभी ओपीडी में उनको लगाना है मास्क.
कोरोना और इन्फ्लूएंजा के लक्षण करीब करीब समान हैं. कोरोना के मामले भी थमे नहीं और देश में 3100 से ज्यादा फिलहाल कोविड के मामले हैं. जानकार कह रहे हैं कि टेस्टिंग कोविड की ज़्यादा हो नहीं रही,
तो कहीं इन्फ्लूएंजा के बढ़ते मामले दबे पांव कोरोना की दस्तक तो नहीं.
from NDTV India - Latest https://ift.tt/6MG4EBY
Labels: IFTTT, NDTV India - Latest
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home