Monday, 13 March 2023

कार का हैंडल छोड़ रोमांस करते हुए Instagram रील बना रहा था शख्स, Video देख भड़के लोग

Couple Instagram Reel: सोशल मीडिया आजकल मशहूर होने का सबसे आसान साधन बन चुका है. कई बार तो लोग कुछ भी अजीबोगरीब करके मशहूर हो जाते हैं. इस कड़ी में कभी कोई ऊंचाई से छलांग लगाता नजर आता है, तो कोई रेलवे ट्रैक पर फोटोग्राफी करता नजर आता है. हाल ही में एक ऐसे ही शख्स को बिना हैंडल पकड़े कार चलाते देखा जा रहा है. इस खतरनाक स्टंट को करते वक्त वह गाड़ी में अकेला नहीं होता, बल्कि उसके साथ एक महिला भी नजर आती हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लोग इसे बेहद गैर जिम्मेदाराना बता रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

ऐसी मस्ती पड़ सकती है महंगी

ट्विटर पर Xroaders नाम के अकाउंट से शेयर हुए इस वीडियो में एक शख्स को बिना कार का हैंडल पकड़े गाड़ी चलाते देखा जा सकता है. इस शख्स की बगल वाली सीट पर उसके साथ एक महिला भी बैठी नजर आ रही है, जो शायद उसकी पत्नी हो सकती है. कार में बैठी ये जोड़ी कभी मस्ती-मजाक करती नजर आ रही है, तो कभी तस्वीरों के लिए पोज करती दिखाई पड़ रही है. इस दौरान गाड़ी सड़क पर सरपट दौड़ रही होती है, लेकिन कोई भी इसे ड्राइव नहीं कर रहा होता है. ड्राइवर की सीट पर बैठा शख्स कभी अपने पैर ऊपर कर लेता है तो कभी आराम से चिल करता नजर आता है. ये वीडियो देख सोशल मीडिया पर लोगों के रोंगटे खड़े हो रहे हैं.

यूजर्स बोले 'आरटीओ संज्ञान ले'

ट्विटर पर इस वीडियो को 1 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. यूजर्स कमेंट कर इस शख्स की लापरवाही के लिए उसे जमकर कोस रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ये रीलें जान ले रही हैं.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'लापरवाह और गैर जिम्मेदार. आरटीओ कृपया संज्ञान लें.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'यह कारण हो सकता है कि एलन मस्क भारत में TSLA नहीं ला रहे हैं.'



from NDTV India - Latest https://ift.tt/bQsG7l5

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home