VIDEO: एमसी स्टैन के बारे में पूछे जाने पर अब्दु रोजिक को आया गुस्सा, बोले- खत्म हो गई है दोस्ती
बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के दौरान हम सभी ने सेलिब्रिटीज के बीच लड़ाई-झगड़े तो खूब देखे लेकिन शो के खत्म होने के बाद भी इस शो से जुड़े विवाद खत्म नहीं हुए हैं. शो के पॉपुलर कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) ने हाल ही में एक ऐसा बयान दिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और उनके इस बयान को लेकर खूब चर्चा भी हो रही है. अब्दु के इस वीडियो से साफ है कि अब उनके और एमसी स्टैन के बीच की दोस्ती अब खत्म हो चुकी है.
इंस्टाग्राम पर शेयर हुए वीडियो में अब्दु रोजिक एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में अब्दु साफ तौर पर कहते सुनाई देते हैं कि मेरी और एमसी स्टैन के बीच की दोस्ती अब खत्म हो चुकी है और दोनों के बीच अब कुछ भी नहीं रहा. वह आगे कहते हैं कि न जाने मीडिया मुझसे क्यों ये बात बार-बार पूछती है. कई बार पूछे जाने पर भी अब्दु ने ये साफ नहीं किया कि आखिर उनके बीच की दोस्ती में दरार क्यों पड़ गई.
स्टैन के फैंस हुए नाराज
वीडियो में अब्दु काफी गुस्से में और चिढ़े हुए दिख रहे हैं. बता दें कि इसके पहले भी अब्दु रोजिक ने एमसी स्टैन को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि स्टैन उनके खिलाफ झूठी खबरें फैला रहे हैं. स्टैन उनका फोन भी नहीं उठाते ऐसा आरोप अब्दु ने लगाया था. वहीं सोशल मीडिया पर अब्दु के इस वीडियो को देख एमसी स्टैन के कुछ फैंस अब्दु के प्रति नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "उनका कहना है कि वह एमसी स्टैन के बारे में बात नहीं करना चाहते लेकिन फिर भी हर जगह उनके बारे में बोल रहे हैं, लेकिन स्टैन ने कभी इनके बारे में कुछ नहीं कहा".
from NDTV India - Latest https://ift.tt/4knx6Ad
Labels: IFTTT, NDTV India - Latest
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home