Monday, 17 April 2023

उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक ने बेटे असद से फोन पर की थी बात, कहा था-"काम ठीक हुआ लेकिन..."

उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक अहमद ने अपने बेटे असद से फोन पर बात की थी. सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसियों ने कॉल इंटरसेप्ट किया है. जिसमें अतीक अपने बेटे असद से बात करते हुए सुनाई दे रहे हैं. फोन पर माफिया अतीक अहमद असद से कह रहा है कि "ये समय ठीक नहीं था, विधानसभा सभा सत्र चल रहा है, काम लेकिन ठीक हुआ." सूत्रों के मुताबिक फरारी के बाद असद अपने पिता अतीक के संपर्क में था. ये कॉल उमेश पाल हत्याकांड के करीब दो से तीन दिन बाद का है.

अतीक की गोली मारकर की हत्या

माफिया-नेता अतीक अहमद (60) और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात को प्रयागराज में तीन हमलावरों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब पुलिस दोनों को चिकित्सा जांच के लिए मेडिकल कॉलेज ले जा रही थी. पत्रकारों की भेष में आए तीन हमलावरों ने अतीक और उसके भाई को उस समय बहुत करीब से गोली मार दी, जब वे मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रह थे, जबकि उनके आसपास पुलिस कर्मियों का पहरा था.

मुठभेड़ में मारा गया असद 

अतीक अहमद और अशरफ की हत्या से कुछ घंटे पहले असद का अंतिम संस्कार किया गया था. जो कि 13 अप्रैल को झांसी में पुलिस मुठभेड़ में अपने एक साथी के साथ मारा गया था.

इस साल 24 फरवरी को विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी. उमेश पाल हत्याकांड में असद आरोपी था और फरार चल रहा था.

ये भी पढ़ें : 

--दिल्ली में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार

--अतीक-अशरफ हत्याकांड के शूटर अरुण की क्राइम हिस्ट्री, हथियार रखने का था शौक, दर्ज हैं 2 केस



from NDTV India - Latest https://ift.tt/ivGUdMm

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home