Thursday, 20 April 2023

अतीक अहमद हत्याकांड : पुलिस ने रिक्रिएट किया मर्डर सीन, जानें- क्यों किया जाता है यह प्रोसेस?

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और अशरफ की पिछले सप्ताह गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने घटनास्थल से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. तीनों ही आरोपियों को अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. सरकार की तरफ से जांच के लिए न्यायिक आयोग का भी गठन किया गया है और साथ ही पुलिस की तरफ से भी इसकी जांच की जा रही है. एसटीएफ की तरफ से गुरुवार को कॉल्विन अस्पताल के बाहर जहां दोनों की हत्या हुई थी उस जगह पर क्राइम सीन रिक्रिएट किया गया. 

इस दौरान एसटीएफ और एफएसएल की टीम की तरफ से अतीक और अशरफ के डेड बॉडी के डमी को घटनास्थल पर रखा गया और पुलिस के जवान शूटरों की तरह सादे लिबास में घटना कैसे हुई और उस दौरान क्या-क्या हुआ उसे रिक्रिएट करते हुए देखे गए. इस दौरान उन सभी पुलिस कर्मियों और अधिकारियों को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है जो घटना के समय वहां मौजूद थे. गौरतलब है कि कुछ पुलिसकर्मियों को इस मामले में निलंबित भी कर दिया गया था. उन कर्मियों को भी आज बुलाया गया था. 

क्राइम सीन को रिक्रिएट करने के दौरान, पत्रकारों की भीड़ के बीच दो व्यक्ति धीरे-धीरे चलते हुए दिखाई देते हैं. कुछ पुलिसकर्मी भी उनके साथ चलते हुए देखे जाते हैं. इस बीच एक शख्स ने अचानक अतीक अहमद के सिर पर तमंचा तान दिया और उन्हें करीब से गोली मार दी. गैंगस्टर के भाई पर दो अन्य लोगों ने कई बार गोलियां चलाईं. कुछ ही क्षणों के भीतर आरोपियों को पुलिस के द्वारा जमीन पर गिरा कर पकड़ लिया जाता है. लेकिन इससे पहले ही दोनों ने अपराध को अंजाम दे दिया था.

क्या होता है क्राइम सीन रिकंस्ट्रक्शन?

पुलिस की तरफ से किसी भी बड़े अपराध की घटना के बाद जांच में सबूतों को इकट्ठा करने के लिए क्राइम सीन को  रिक्रिएट किया जाता है. इसके तहत यह जानने का प्रयास किया जाता है कि क्या हुआ, कहां हुआ, कैसे हुआ, कब हुआ, किसने इस घटना को अंजाम दिया है.  इस प्रोसेस में उपलब्ध भौतिक साक्ष्यों के आधार पर अपराध स्थल पर यह तय किया जाता है कि क्राइम कैसे हुई थी. एफएसएल की टीम की तरफ से घटनास्थल से इस दौरान वैज्ञानिक साक्ष्यों को जुटाने का भी प्रयास होता है. जिसका उपयोग दोषियों के खिलाफ अदालत में की जाती है. इस सीन को रिक्रिएट करने के बाद तर्कों के अधार पर जांच टीम एक रिपोर्ट तैयार करती है. 

कैसे होता है क्राइम सीन रिक्रिएट?

पुलिस की तरफ से इसे तैयार करने के लिए पहले घटनास्थल से जुड़े साक्ष्य, पीड़ित या उसके परिवार की तरफ से बताई गई बातों और गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ तथा गवाहों के बयानों के आधार पर इसे तैयार किया जाता है. 

ये भी पढ़ें-



from NDTV India - Latest https://ift.tt/CYB51HE

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home