यह स्टार दिखना चाहता था BTS Jimin की तरह, करवा डाली 12 सर्जरी, ऐसा क्या हुआ जो चली गई जान!
के-पॉप दुनिया में फेमस है. वहीं कोरियन बैंड बीटीएस का हर कोई दीवाना है. वहीं उनकी तरह गाने और दिखने के लिए फैंस करोड़ों रुपए खर्च करते हैं. इसी बीच एक बुरी खबर सामने आई है कि 12 सर्जरी कराने के बाद कैनेडियन एक्टर सेंट वॉन कोलुची का 22 साल की उम्र में निधन हो गया है. इस बात से उनके फैंस और लोगों का गहरा झटका लगा है. कोलुची जिमिन जैसा दिखना चाहते थे. वह इसके लिए कई तरह की सर्जरी से गुजर चुके थे. खबरों के अनुसार सेंट वॉन कोलुची का 22 साल की उम्र में कुछ महीने पहले हुई कॉस्मेटिक प्रक्रियाओं से जटिलताओं आने के बाद बीते रविवार 23 अप्रैल को दक्षिण कोरियाई अस्पताल में निधन हो गया.
उनके प्रचारक के अनुसार, वॉन कोलुची ने 12 प्लास्टिक सर्जरी पर 220,000 डॉलर खर्च किए ताकि वह यूएस स्ट्रीमिंग नेटवर्क के लिए के-पॉप स्टार की भूमिका निभा सकें. वहीं नवंबर 2022 में लगाए गए अपने जबड़े से इम्प्लांट को हटाने के लिए शनिवार रात उनकी सर्जरी की गई. इसके बाद इंप्लांट में इन्फेक्शन हो गया और जटिलताओं के कारण उनका निधन हो गया.
एक्टर के प्रचारक एरिक ब्लेक ने डेली मेल को बताया कि सेंट वॉन कोलुची सिंगिंग इंडस्ट्री में आने के लिए 2019 में कनाडा से दक्षिण कोरिया चले गए थे. वहीं वॉन कोलुची ने बीते साल जून में कोरियन ड्रामा 'प्रिटी लाइज' की शूटिंग शुरू की थी और शूटिंग दिसंबर में पूरी हुई थी. इस सीरीज में वह एक स्टूडेंट के रोल में नजर आए थे. गौरतलब है कि बीटीएस जिमिन अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर फेमस हैं. वहीं उनकी फैन फॉलोइंग दुनियाभर में है.
ऐश्वर्या राय बच्चन ने सीट से उठकर मणिरत्नम के छू लिए पैर
from NDTV India - Latest https://ift.tt/hTtmSN6
Labels: IFTTT, NDTV India - Latest
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home