Chaitra Purnima 2023 date : इस दिन पड़ रही है Chaitra Purnima, यहां जानें शुभ मुहूर्त और महत्व
Chaitra Purnima 2023 : चैती पूर्णिमा के दिन भगवान सत्यनारायण की पूजा की जाती है. उनकी कृपा पाने के लिए इस दिन व्रत किया जाता है. जानकारी के लिए बता दें कि चैत्र हिन्दू नव वर्ष (hindu calendar 2023) का पहला महीना होता है. उत्तर भारत में तो इस दिन हनुमान जयंती (Hanuman jayanti 2023) भी मनाया जाता है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा पाठ की जाती है. ऐसे में इस बार चैत्र पूर्णिमा कब पड़ रही है इसके बारे में जान लेना चाहिए.
Akshya tritiya 2023 : यहां जानिए अक्षय तृतीया को सोना खरीदने का मुहूर्त और महत्व
चैत्र पूर्णिमा कब है
पंचांग के अनुसार इस साल चैत्र पूर्णिमा 05 अप्रैल को सुबह 09 बजकर 19 मिनट पर शुरू होकर 6 अप्रैल को सुबह 10 बजकर 04 मिनट पर समाप्त होगी. ऐसे में चैत्र पूर्णिमा का व्रत 5 अप्रैल रखा जाएगा लेकिन उदया तिथि के अनुसार पूर्णिमा स्नान 06 अप्रैल को किया जाएगा.
चैत्र पूर्णिमा का महत्व
ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान श्री कृष्ण ने ब्रज में रास उत्सव किया था. इस दिन हजारों गोपियों ने इसमें भाग लिया था. इस दिन श्री कृष्ण ने पूरी रात नृत्य किया था हर गोपी के साथ. इस दिन गीता और रामायण का पाठ करना अच्छा माना जाता है. इस दिन दान पुण्य करने से सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है और सारी इच्छाओं की भी पूर्ति हो जाती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
मुंबई: अब जामा मस्जिद में जाकर मुस्लिम महिलाएं पढ़ सकेंगी नमाज़
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
from NDTV India - Latest https://ift.tt/SwTzGa3
Labels: IFTTT, NDTV India - Latest
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home