Sunday, 9 April 2023

Video: क्या कभी आपने खाई है Black Idli? अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने दिया ऐसा रिएक्शन

Actor Ashish Vidyarthi Reaction Video: दक्षिण भारतीय व्यंजन देश भर में ही नहीं, बल्कि विदेशों तक न सिर्फ अपने अनूठे स्वाद, बल्कि इन्हें बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली स्वास्थ्यवर्धक सामग्रियों के कारण भी लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं. यूं तो दक्षिण भारतीय व्यंजन का नाम आते ही जहन में सबसे पहले इडली, डोसा का नाम आता है. देखा जाए तो साउथ इंडियन रेसिपी इडली एक ऐसी रेसिपी है, जो सुबह, शाम कभी भी खाई जा सकती है, जो हेल्दी होने के साथ-साथ काफी लाइट भी है. देश भर में इसे बड़े ही चाव से खाया जाता है. यही वजह है कि, छोटे से छोटे और बड़े से बड़े रेस्तरां के मेनू इडली जरूर शामिल होती है. यूं तो इडली को कई तरीके से बनाया जाता है. इडली की सबसे लोकप्रिय किस्में चावल इडली, सूजी इडली और बाजरा इडली हैं, लेकिन क्या आपने कभी काली इडली ट्राई की है? हाल ही में काली इडली का एक वीडियो सामने आ रहा है, जिसका स्वाद लेते हुए बॉलीवुड के फेमस एक्टर आशीष विद्यार्थी अपना रिएक्शन देते हुए वायरल हो रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

तेजी से वायरल होता यह वीडियो नागपुर का बताया जा रहा है. वीडियो में एक्टर आशीष विद्यार्थी कहते सुनाई दे रहे हैं कि, 'काली वाली इडली खानी है. गजब की चीज जो मैं पहली बार खाने जा रहा हूं और आपने लोगों ने भी कभी नहीं देखी होगी गारंटी से कह रहा हूं.' वीडियो में इडली को बनते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में शख्स इडली बनाते हुए बता रहा है कि, सबसे पहले इडली में घी डाला जाता है और फिर गन पाउडर एड किया जाता है और साथ नारियल की चटनी के साथ इस सर्व कर दिया जाता है. वीडियो में आगे आशीष विद्यार्थी इडली का स्वाद लेते हुए नजर आते हैं और इडली बनाने वाले शख्स से पूछते हैं कि, कितने समय पहले आपने यह दुकान खोली? जिस पर शख्स जवाब देता है 6 साल. 

हाल ही में सामने आ रहे इस वीडियो में बॉलीवुड एक्टर आशीष विद्यार्थी को काली इडली का स्वाद लेते देखा जा रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस कमाल के वीडियो को आशीष विद्यार्थी ने अपने अकाउंट ashishvidyarthi1 से शेयर किया है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'काली इडली...नागपुर का लाजवाब जलवा पहले कभी नहीं देखा.' 7 दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 75 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो को देख चुके यूजर्स इस पर कमाल के रिएक्शन देते हुए अपना प्यार लुटा रहे हैं.
 

सरिस्का टाइगर रिजर्व में किया गया था भारत का पहला बाघ स्थानांतरण



from NDTV India - Latest https://ift.tt/WANmQVK

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home