Monday, 1 May 2023

22 साल पहले बॉलीवुड की इस फिल्म का हिस्सा रह चुके हैं आर्यन खान, यकीन नहीं होता तो देखें पिता शाहरुख खान की फिल्म का ये सीन

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने हाल ही में अपना लक्जरी ब्रांड लॉन्च किया है, जिसके चलते वह सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. जहां ब्रांडेड कपड़ों की कीमत पर वह ट्रोल हो रहे हैं तो वहीं छोटे खान की एक्टिंग डेब्यू की चर्चा फैंस के बीच हो रही है. इतना ही नहीं कई लोगों का कहना है कि वह पहली बार कैमरे के सामने नजर आए हैं. हालांकि ऐसा नहीं है. आर्यन खान इससे पहले भी एक फिल्म का हिस्सा रह चुके हैं, जिसमें उनके रोल को बेहद कम लोग पहचानते हैं. लेकिन शाहरुख खान के फैंस जरुर अपने फेवरेट स्टार के बेटे को पहचान गए होंगे. आइए आपको बताते हैं किस फिल्म का हिस्सा रह चुके हैं आर्यन खान...

आर्यन खान पिता शाहरुख खान की साल 2001 में आई हिट फिल्म कभी खुशी कभी गम का हिस्सा रह चुके हैं. दरअसल, फिल्म में उन्होंने राहुल के बचपन का किरदार निभाया था. जया बच्चन के साथ कुछ सेकंड के लिए स्क्रीन पर आए थे. लेकिन फैंस के दिलों में अपनी क्यूट स्माइल से जगह बना बैठे.

इतना ही नहीं आज वह भले ही कैमरे के सामने या पैपराजी के कैमरे पर मुस्कुराते हुए ना नजर आए. लेकिन कभी खुशी कभी गम में उनकी मुस्कान फैंस का दिल जीत लेगी. फैन पेज द्वार शेयर किए गए वीडियो को लोगों का प्यार मिल रहा है और वह आर्यन खान की तारीफ कर रहे हैं. हालांकि फिल्म का हिस्सा होने के साथ-साथ वह लॉयन किंग फिल्म में अपनी आवाज दे चुके हैं, जिसे सुनकर आप कहेंगे कि यह तो हूबहू शाहरुख खान की आवाज है. 

कभी खुशी कभी गम फिल्म की बात करें तो शाहरुख खान की यह फिल्म एक मल्टी स्टारर फिल्म थी, जिसमें अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, ऋतिक रोशन, काजोल और करीना कपूर नजर आईं थीं. यह फिल्म एक फैमिली ड्रामा थी, जिसने फैंस के दिलों में जगह बना ली थी. शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म जवान और डंकी में नजर आने वाले हैं, जिसके चलते फैंस काफी एक्साइटेड हैं. 

ये भी देखें: मैचिंग पैंट के साथ पेयर किए गए बैंड्यू में शानदार दिखीं दिशा पाटनी



from NDTV India - Latest https://ift.tt/WTrt6ow

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home