पहाड़ से छलांग और चलती ट्रेन पर फाइट, 60 साल के इस एक्टर ने मिशन इम्पॉसिबल के ट्रेलर में बरपाया कहर
हॉलीवुड की एक्शन फिल्मों का क्रेज इन दिनों सोशल मीडिया और दर्शकों में काफी देखने को मिल रहा है. इसी बीच पॉपुलर हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज, जिन्हें देखकर लड़कियां फिदा हो जाती हैं. वह अपनी फिल्म मिशन: इम्पॉसिबल - डेड रेकनिंग पार्ट वन लेकर लौटे हैं, जिसका नया ट्रेलर देखने को मिला है. इस फिल्म में टॉम आईएमएफ एजेंट ईथन हंट के रूप में पहाड़ से छलांग लगाने से लेकर ट्रेन पर फाइट करते हुए धमाकेदार एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर फैंस को फिल्म रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है.
टॉम क्रूज की फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत में एजेंट ईथन हंट अपनी मोटरसाइकिल को चट्टान के कोने में रोकते हुए दिख रहे हैं. इसके बाद एजेंट यूजीन किट्रिज चेतावनी देते हुए कहते हैं "एथन, आपको यह मिशन बहुत महंगा पड़ने वाला है," फिल्म में टॉम के साथ एक्टर विंग रैम्स, साइमन पेग, रेबेका फर्ग्यूसन और वैनेसा किर्बी ट्रेलर में नजर आ रहे हैं. इस ट्रेलर को देखने के बाद धमाकेदार एक्शन देखने का इंतजार फैंस बेसब्री से करते हुए दिखी रहे हैं, जिसके चलते कुछ ही घंटों में 7.1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. वहीं फिल्म की बात करें तो यह 12 जुलाई को रिलीज होने वाली है.
मिशन: इम्पॉसिबल - डेड रेकनिंग पार्ट वन की बात करें तो ईथन हंट (टॉम क्रूज) और उनकी आईएमएफ टीम अभी तक के अपने सबसे खतरनाक मिशन पर निकल पड़ी है, जिसमें वह एक भयानक नए हथियार का पता लगाते दिख रहे हैं, जो कि अगर गलत हाथों में पड़ा तो लोगों की जान खतरें में पड़ सकती है. भविष्य के नियंत्रण और दुनिया को बचाने की यह कहानी देखने को मिलने वाली है. ट्रेलर को देखकर एक फैन ने लिखा, "तथ्य यह है कि आप जानते हैं कि अंत में स्टंट 100% रियल है और खुद टॉम ने किया है, यही एक कारण है कि यह अब तक की बेस्ट एक्शन फ्रेंचाइजी में से एक है." दूसरे यूजर ने कहा, "टॉम क्रूज 60 साल के हैं और अभी भी इस रोल को खूबसूरती से निभाते हैं!"
सगाई में न्यूली एंगेज्ड कपल परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने किया Kiss
from NDTV India - Latest https://ift.tt/uC1gisk
Labels: IFTTT, NDTV India - Latest
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home