Monday, 1 May 2023

कोविड होने के बाद आसानी से शिकार बना सकती हैं ये बीमारियां, सावधान रहना है जरूरी

कोविड 19 (COVID-19) महामारी ने न सिर्फ लोगों को फिजिकल परेशान किया है बल्कि मानसिक स्वास्थ्य पर भी इसका असर नजर आया है. इसके साथ ही कोरानावायरस ने हार्ट, फेफड़े, किडनी और दूसरे ऑर्गन्स को भी इफेक्ट किया. कोविड-19 के बाद के साइड इफेक्ट्स इस बीमारी को और भी खतरनाक बना देते हैं. लाइफस्टाइल की गलतियों और लापरवाही से अब कुछ परेशानियां हैं जो लोगों में आमतौर पर और लंबे समय तक नजर आने लगी हैं, जिन्हें कोविड 19 के बाद के साइड इफेक्ट माना जा सकता है.

कोविड के बाद होने वाली स्वास्थ्य समस्याएं:

1. मानसिक स्वास्थ्य पर असर

कोविड 19 के बाद लोगों में डिप्रेशन, एंग्जायटी, मेमोरी लॉस जैसी शिकायत मिली हैं. कोविड की वजह से अपने करीबियों को खोना, आइसोलेशन में काफी दिनों तक रहना और आर्थिक स्थिति खराब होने से भी लोगों का तनाव बढ़ा है.

बिना इक्विपमेंट के घर पर करें ये Floor Exercise, पेट की चर्बी के साथ लोअर बॉडी फैट भी हो जाएगा गायब

2. सांस से जुड़ी परेशानियां

जिन्हे कोराना हो चुका चुका है उनमें से ज्यादातर को कफ की शिकायत हुई है. लंबे समय तक कफ रहना, सांस लेने में परेशानी और सीने में जकड़न की शिकायत भी बढ़ी है, जिन्हें पहले से ही सांस से जुड़ी परेशानियां थीं, मसलन अस्थमा या कोई और पल्मोनरी बीमारी, वो लोग और भी ज्यादा परेशान हुए हैं.

3. हाइपरटेंशन

महामारी के दौरान तनाव की वजह से कई लोग हाईपर टेंशन के भी शिकार रहने लगे हैं. इस महामारी के बाद लोगों को बढ़े हुए बीपी की भी शिकायत होने लगी है.

4. दिल के रोग

कोविड 19 के बाद दिल से जुड़े रोगों की शिकायत भी बढ़ी हैं, जिनको कोविड हुआ उनमें अचानक दिल की धड़कन के असामान्य होना भी महसूस हुआ है. हार्ट फेल और ब्लड क्लॉट होने की शिकायतें भी बढ़ी हैं.

एनर्जी और प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने के लिए बनाएं ये 4 ड्रिंक्स, हर रोज पीने से फ्रेश रहेगा माइंग और मूड

5. कैंसर

ऐसा कहा गया कि हमारे शरीर को हेल्दी रखने वाले कई तरह के प्रोटीन को कोविड 19 के वायरस ने नुकसान पहुंचाया है, जिसकी वजह से अब कैंसर का खतरा ज्यादा बढ़ सकता है. इम्यूनिटी कमजोर होने के बाद लोग आसानी से ऐसी गंभीर बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं.

Low-Lying Placenta, Placenta Previa: क्या है लॉ लाइंग प्लेसेंटा,क्‍या करें अगर बच्‍चे की नाल हो नीचे

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/ZMXfpiW

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home