Sunday, 14 May 2023

कंट्रोवर्शल एक्टर से अफेयर, टीचर के कहने पर मॉडलिंग...आज ये लड़की है सुपरस्टार एक्ट्रेस और बजता है नाम का डंका, पहचाना क्या?

बॉलीवुड सेलेब्स भी आपकी और हमारी तरह स्कूल गए हैं. जिस तरह से आपके पास आपकी स्कूल की तस्वीरें होंगी, ठीक उसी तरह इन सेलेब्स के पास भी उनके स्कूल डेज की फोटो जरूर होगी. कभी-कभी ये सेलेब्स अपने स्कूल के दिनों की फोटो को खुद सोशल मीडिया पर शेयर कर देते हैं. तो वहीं कभी इनके फैन क्लब से अनदेखी तस्वीरें सामने आती हैं. आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए एक ऐसी एक्ट्रेस की फोटो लेकर आए हैं, जो देश पर नहीं बल्कि दुनिया पर राज करती है. ये जाना माना खूबसूरत चेहरा स्कूल स्टूडेंट्स के इसी झुरमुट के बीच छिपा है. क्या आपने पहचाना वो कौन है और कहां है.

स्कूल स्टूडेंट की इस पुरानी सी तस्वीर को जरा गौर से देखिए. अगर आपको अब भी कोई जाना पहचाना चेहरा नहीं दिखा है तो ऊपर की तरफ से सबसे पहली लाइन पर ध्यान दीजिए. दाईं से तीसरी लड़की का चेहरा शायद आप पहचान सकें. ये चेहरा कोई और नहीं पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय हैं. जिनकी खूबसूरती किसी खास पहचान की मोहताज नहीं है. ऐश्वर्या राय की एक्टिंग और खूबसूरती का लोहा बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड भी मान चुका है. ऐश्वर्या इतनी खूबसूरत थीं कि उन्हें बचपन से ही मॉडलिंग के ऑफर आने शुरू हो गए थे. वहीं जब वे फिल्म इंडस्ट्री में आईं तो बॉलीवुड के सबसे कंट्रोवर्शल एक्टर सलमान खान के साथ उनका अफेयर रहा.

वैसे तो ऐश्वर्या राय की फिल्मों की लिस्ट बहुत लंबी है. उन्होंने सब एक से बढ़कर एक फिल्में हैं. जो उनकी एक्टिंग और उनकी खूबसूरती के लिए हमेशा याद की जाती रहेंगी. हाल ही में एक्ट्रेस पोन्नियिन सेल्वन में नजरआईं. पारंपरिक परिधान और ज्वैलरी से सजी धजी ऐश्वर्या का ये राजसी लुक उनके फैन्स ने काफी पसंद किया. फिल्मफेयर, स्क्रीन, आईफा अवॉर्ड अपने नाम कर चुकीं ऐश्वर्या राय साल 2009 में पद्मश्री भी हासिल कर चुकी हैं. इसके अलावा वो पहली इंडियन एक्ट्रेस हैं, जो कान की जूरी में भी शामिल रही हैं.

ये भी देखें: राघव चड्ढा की सगाई से पहले जगमगा उठा परिणीति चोपड़ा का घर



from NDTV India - Latest https://ift.tt/gzCGiTf

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home