Friday, 12 May 2023

CBSE Board Result 2023: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी, बोर्ड ने ट्विट कर दी रिजल्ट की सूचना 

CBSE Board Result 2023:  सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2023 का इंतजार खत्म हो चुका है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई 10वीं बोर्ड का रिजल्ट आज, 12 मई को जारी कर दिया है. जिन छात्रों ने इस साल सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा दी है, वे अपना बोर्ड रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं. सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट को चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी का प्रयोग करना होगा. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज, 12 मई को सबसे पहले सीबीएसई 12वीं परिणामों की घोषणा की. सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 11 बजे से पहले जारी किया गया. इसके बाद सीबीएसई ने 2 बजे से पहले सीबीएसई 10वीं रिजल्ट जारी कर दिया है. बता दें कि सीबीएसई ने रिजल्ट की तारीख के बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं दी थी. बोर्ड ने अचानक से बोर्ड रिजल्ट 2023 जारी कर दिएं.

ट्विटर कर दी जानकारी

सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं, 12वीं रिजल्ट आज जारी होने की जानकारी ट्विट कर दी है. बोर्ड ने सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट घोषित करने से कुछ मिनट पहले ट्विट कर बताया कि सीबीएसई कक्षा 12वीं 2023 परिणाम घोषित. कक्षा 10वीं के रिजल्ट जारी होने से पहले सीबीएसई ने  2 बजे से पहले फिर एक ट्विट किया और कहा कि सीबीएसई 10वीं के परिणाम आज घोषित किए जाएंगे.

डिजिलॉकर का पिन जारी किया

सीबीएसई बोर्ड ने बोर्ड रिजल्ट की घोषणा डिजिलॉकर सुरक्षा पिन को एक्टिव किए जाने के ठीक एक दिन बाद की है. हालांकि डिजिलॉकर सुरक्षा पिन के जारी होने के बाद अंदाजा हो गया था बोर्ड जल्द ही 10वीं, 12वीं नतीजों को जारी करेगा. ऐसा ही हुआ और बोर्ड ने आज सबसे पहले सीबीएसई 12वीं और बाद में सीबीएसई 10वीं के नतीजे जारी कर दिएं.

CBSE Board Results 2023: सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट को एक नहीं बल्कि इन 5 तरीकों से कर पाएंगे चेक

CBSE Board 12th Result Declared Live: सीबीएसई 12वीं का पास प्रतिशत 87.33% रहा, लड़कियों ने फिर बाजी मारी



from NDTV India - Latest https://ift.tt/e8M4c7u

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home