Daikin India एक अरब डॉलर की कंपनी बनी, अगले 3 साल में कारोबार दोगुना होने की जताई उम्मीद
एयर कंडीशनर (AC) कंपनी दाइकिन एयरकंडीशनिंग इंडिया ने वित्त वर्ष 2022-23 में एक अरब डॉलर की कंपनी बनने का लक्ष्य हासिल कर लिया है. वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का कारोबार 8,860 करोड़ रुपये रहा था. Daikin India के चेयरमैन और एमडी (CMD) कंवलजीत जावा ने कहा है कि कंपनी का अगले तीन साल में दो अरब डॉलर की फर्म बनने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा, "पिछले 13 वर्षों में हम 292 करोड़ रुपये से 8,860 करोड़ रुपये की कंपनी बन गए हैं.
कंवलजीत जावा ने कहा, पिछले वित्त वर्ष में डाइकिन इंडिया की बिक्री करीब 140 फीसदी बढ़ी है. हम अब एक अरब डॉलर की कंपनी बन गए हैं. उन्होंने पीटीआई-भाषा को बताया कि कंपनी अपनी आगामी परियोजनाओं के लिए भारत में बहुत संभावनाएं देख रही है और अगले तीन वर्षों में अपना कारोबार दो अरब डॉलर या 16,350 करोड़ रुपये पर पहुंचने की उम्मीद जता रही है.
दाइकिन इंडिया (Daikin India) कूलिंग प्रोडक्ट बेचने वाली एक अरब डॉलर की दूसरी कंपनी बन गई है. इससे पहले टाटा समूह की कंपनी वोल्टास ने बीते वित्त वर्ष में 9,667 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया था.
जापान की दाइकिन इंडस्ट्रीज के पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी दाइकिन इंडिया कमर्शियल एंड रेजिडेंशियल एसी की प्रमुख वैश्विक विनिर्माता है और भारत में अब तक 2,300 करोड़ रुपये का निवेश कर चुकी है. भारत में डाइकिन इंडिया के तीन मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी, 15 सेल्स ऑफिस और 5 मदर वेयरहाउस मौजूद हैं.
from NDTV India - Latest https://ift.tt/CXeVml5
Labels: IFTTT, NDTV India - Latest
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home