Sunday, 7 May 2023

VIDEO: 'कितने अवार्ड्स खरीदे हैं आपने', जब विद्या बालन ने शाहरुख पर लगाया था आरोप, SRK ने सबके सामने दिया था मुंहतोड़ जवाब

शाहरुख खान अपनी हाजिर जवाबी के लिए जाने जाते हैं. शाहरुख के ग्रेट सेंस ऑफ ह्यूमर की दुनिया दीवानी है. वहीं शाहरुख एक्टिंग के साथ-साथ शानदार होस्टिंग भी करते हैं. वे कई अवार्ड फंक्शन को होस्ट करते नजर आए हैं. शाहरुख खान पिछले कई सालों से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं और अपने फिल्मी करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. शाहरुख खान ने अपने शानदार अभिनय की बदौलत कई अवार्ड्स भी जीते हैं. हालांकि एक बार ऐसा हुआ था, जब विद्या बालन ने शाहरुख खान पर अवार्ड खरीदने का आरोप लगा दिया था. 

दरअसल, ये वाकया है आईफा अवार्ड्स 2013 का. इस अवार्ड सेरेमनी को शाहरुख खान ने शाहिद कपूर के साथ मिलकर होस्ट किया था. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शाहिद और शाहरुख की मस्ती चल रही है. वे विद्या बालन के पास जाते हैं और शाहिद विद्या से कहते हैं, 'कितने अवार्ड्स लेकर अपने घर पर रखोगी'. जिस पर विद्या जोर-जोर से हंसती हैं. फिर शाहरुख विद्या से पूछते हैं, 'कितने अवार्ड्स हैं तुम्हारे पास?'. जिसके जवाब में विद्या 47 कहती हैं. इसके बाद फिर विद्या शाहरुख से पूछती हैं उनके पास कितने अवार्ड्स हैं. 

विद्या के इस सवाल का जवाब देते हुए शाहरुख कहते हैं, 'मैं अवार्ड्स नहीं गिनता...155 हैं यार'. फिर विद्या कहती हैं, 'उसमें से खरीदे कितने हैं आपने'. विद्या की इस बात को सुन अवार्ड फंक्शन में पहुंचे सभी सितारों के होश उड़ जाते हैं. हालांकि इस बात को शाहरुख सीरियसली नहीं लेते और मजाक में कहते हैं कि उन्होंने 150 अवार्ड खरीदे हैं. शाहरुख की ये बात सुनकर बाद में खुद विद्या भी हंसने लगती हैं.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/PYRmVz8

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home