भारत में आज एक दिन में कारोबार शुरू कर सकते हैं : DPIIT सचिव
भारत में अब कारोबार एक दिन में शुरू करना संभव है. उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव अनुराग जैन ने यह दावा करते हुए कहा कि आज इस मोर्चे पर भारत सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले देश न्यूजीलैंड के करीब पहुंच चुका है. जैन ने विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक के इतर भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) और ईवाई द्वारा नाश्ते पर आयोजित सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि कारोबार सुगमता की स्थिति को और बेहतर करने के लिए कई अन्य कदम उठाए जा रहे हैं. इनमें श्रम कानून भी शामिल हैं.
उन्होंने कहा कि सभी श्रम कानूनों को चार संहिताओं में समाहित किया गया है, जिसे संसद ने पारित कर दिया है. सरकार इन्हें अंतिम रूप से लागू करने की प्रक्रिया में है.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इनपर सभी राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की सहमति लेने की प्रक्रिया में है. इस बीच, ज्यादातर राज्यों ने इनके लाभ को देखते हुए नियमों को लागू करना भी शुरू कर दिया है.
from NDTV India - Latest https://ift.tt/Dshc1Kf
Labels: IFTTT, NDTV India - Latest
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home