Saturday, 11 February 2023

'कोमल' के बाद 'चक दे! इंडिया' की 'बलबीर कौर' ने की शादी, तान्या अब्रोल की वेडिंग तस्वीरें और वीडियो हुए वायरल

शाहरुख खान की फिल्म चक दे! इंडिया की एक्ट्रेसेस इन दिनों चर्चा में हैं. जहां एक हफ्ते पहले एक्ट्रेस चित्राशी रावत ने शादी थी तो वहीं अब इस फिल्म में बलबीर कौर की भूमिका निभाने वाली तान्या अब्रोल ने शादी कर ली है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इतना ही नहीं इस शादी की तस्वीरों में चक दे इंडिया की भारतीय टीम भी शादी में शामिल होती हुई दिख रही है. तस्वीरों को देखकर फैंस भी अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. 
 
दरअसल, एक्ट्रेस शिल्पा शुक्ला, विद्या मालवदे, शुभी मेहता, चित्राशी रावत और सीमा आजमी ने तान्या अब्रोल की शादी में शिरकत की. इतना ही नहीं शादी में मस्ती की तस्वीरें एक्ट्रेस विद्या मालवदे ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर की, जिसमें पति आशीष वर्मा के साथ पूरी टीम भी नजर आई. इनकी तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

hdeoacp

चक दे इंडिया की पूरी टीम के अलावा एक्ट्रेस रुबानी दिलैक भी अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ इस शादी में पहुंची, जिसकी तस्वीरें एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

इसके अलावा तान्या अब्रोल ने अपनी शादी के अलावा संगीत, मेहंदी और हल्दी की रस्मों की वीडियो और तस्वीरें भी शेयर की है, जिसमें वह मस्ती और डांस करते हुए नजर आ रही हैं. फैंस उनकी इस वीडियो पर पोस्ट करते हुए नजर आ रही हैं. 

h0abjqlo

बता दें, चक दे इंडिया शाहरुख खान की फिल्म है, जिसमें उन्होंने पूर्व हॉकी स्टार कबीर खान का किरदार निभाया था, जिन पर देश को धोखा देने का इल्जाम लगा था.

देश के प्रति अपनी देश भक्ति दिखाने के लिए वह भारतीय महिला नेशनल हॉकी टीम को कोच करते हुए नजर आए थे. फिल्म की चर्चा आज भी फैंस के बीच होती रहती है. 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/RlvVkuT

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home