Tuesday, 7 February 2023

Dollar vs Rupee: डॉलर की तुलना में रुपया शुरुआती कारोबार में 10 पैसे हुआ मजबूत

Dollar vs Rupee Rate: आज यानी 7 फरवरी, मंगलवार को अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर (US Dollar) के मुकाबले भारतीय रुपया 10 पैसे की बढ़त के साथ 82.66 प्रति डॉलर पर खुला. स्थानीय शेयर बाजारों के सकारात्मक रुख तथा डॉलर में कमजोरी से रुपये के मूल्य को समर्थन मिला है. हालांकि, इसको लेकर विदेशी मुद्रा कारोबारियों का कहना है कि विदेशी कोषों की निकासी से रुपये का लाभ सीमित रहा.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर की तुलना में रुपया (Dollar vs Rupee) 82.68 प्रति डॉलर पर मजबूत खुलने के बाद 82.66 प्रति डॉलर पर पहुंच गया. यह पिछले कारोबारी सत्र के बंद भाव की तुलना में 10 पैसे की बढ़त है.

पिछले कारोबारी सत्र में यानी सोमवार को रुपया 68 पैसे टूटकर एक माह के निचले स्तर 82.76 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की कमजोरी या मजबूती की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स (Dollar Index)  0.15 प्रतिशत की गिरावट से 103.46 पर आ गया.

एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) सोमवार को पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता रहे. इस दौरान उन्होंने 1,218.14 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/5gUe6El

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home