Thursday, 30 March 2023

फिल्मों में बिल्कुल भी मेकअप नहीं लगातीं साई पल्लवी, कभी अपने लुक की वजह से इनसिक्योर महसूस करती थीं एक्ट्रेस

साई पल्लवी साउथ की ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अपनी सादगी और नो मेकअप लुक की वजह से सबकी चहेती हैं. साई पल्लवी अपने किरदारों को इतने सादगी लेकिन माहिर अंदाज में निभाती हैं कि वह दिल में उतर जाते हैं. अब साई पल्लवी को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि वह अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 में अहम किरदार निभा सकती हैं. लेकिन अभी तक इस बात को लेकर कोई भी आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन अपने डांस और एक्टिंग की वजह से चर्चा में रहने वाली साई पल्लवी ने खुद को लेकर कई अहम जानकारियां दी हैं.

साई पल्लवी ने फिल्म कम्पेनियन के साथ बातचीत में कहा, 'मैं काफी इनसिक्योर महसूस करती थी. किसी भी टीनेजर की तरह में भी हर चीज को लेकर कई डाउट थे. मेरी आवाज, जैसी मैं दिखती हूं, मेरे मुहांसे, सब कुछ. लेकिन मैं जानती थी कि जब कोई डायरेक्टर आपको अपनी फिल्म के लिए चुनता है तो उसमें आपको लेकर काफी उम्मीदें और आत्मविश्वास होता है कि यह लड़की कुछ तो है और फिर दर्शक आपके लिए शोर मचाते हैं. मैंने उन्हें मेरे लिए ताली बजाते हुए देखा तो मैं सोच रही थी कि यह स्क्रीन पर मुझे ही देखकर ताली बजा रहे हैं. यह बहुत ही कमाल का अनुभव था. तो मुझे एहसास हुआ कि लोग आपके रंग और शारीरिक रूप से कैसे दिखते हैं, इससे आगे जाकर आपको प्यार करते हैं. इसी बात ने मुझे और भी आत्मविश्वासी इंसान बनाया. मैं प्रेमम के डायरेक्टर अल्फॉन्से की वजह से ही खुद को कॉन्फिडेंट महसूस करती हूं.'

यही नहीं, साई पल्लवी ने बताया कि वह फिल्मों में मेकअप का इस्तेमाल नहीं करती हैं और उनके डायरेक्टर भी उन पर मेकअप करने के लिए दबाव नहीं बनाते हैं. साई पल्लवी की इस बात को लेकर जमकर तारीफ होती है. साई पल्लवी ने 2015 में डायरेक्टर अल्फॉन्से पुत्रन की फिल्म 'प्रेमम' से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. यह निवीन पॉली के साथ मलयालम फिल्म थी और यह फिल्म सुपरहिट रही.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/Sr4zUvO

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home