RRR को बॉलीवुड फिल्म बोलने वाले को सही करने के चक्कर में प्रियंका खुद कर बैठीं मिस्टेक, लोगों ने कर दिया ट्रोल
एसएस राजामौली की फिल्म RRR ने देश-विदेश में सफलता के झंडे गाड़े हैं. जब लॉस एंजिल्स में फिल्म की स्क्रीनिंग हुई थी, तब प्रियंका चोपड़ा भी इसमें शामिल हुई थीं. प्रियंका ने बाद में एसएस राजामौली और एमएम केरावानी के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था, "मैं इस अविश्वसनीय भारतीय फिल्म की यात्रा में योगदान देने के लिए क्या कर सकती हूं. शुभकामनाएं और बधाई". वहीं, प्रियंका ने हाल ही में डैक्स शेपर्ड के साथ आर्मचेयर एक्सपर्ट पॉडकास्ट में बताया था कि आखिर वे बॉलीवुड छोड़कर अमेरिका क्यों चली गईं. प्रियंका ने बताया था कि वे बॉलीवुड में होने वाली पॉलिटिक्स से परेशान थीं और उन्हें काम नहीं मिल रहा था.
वहीं, इस पॉडकास्ट के दौरान प्रियंका ने एक ऐसी गलती भी कर दी, जिसे लेकर वे सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगीं. दरअसल, प्रियंका इंटरव्यूअर को करेक्ट कर रही थीं, जिन्होंने RRR को बॉलीवुड फिल्म बता दिया था. डैक्स ने बॉलीवुड की तारीफ करते हुए कहा था, "बॉलीवुड अविश्वसनीय तरीके से विकसित हुआ है. आपके पास मुख्याधरा की बड़ी फिल्में और प्रेम कहानी और डांस है". इस दौरान जब डैक्स ने आरआरआर का जिक्र किया तो प्रियंका ने उन्हें तुरंत टोकते हुए कहा, "ये एक तमिल फिल्म है".
बता दें, यह पहली बार नहीं है, जब प्रियंका आरआरआर को तमिल फिल्म बता चुकी हैं. एक्ट्रेस ने आगे कहा था, "यह बड़ी, मेगा, ब्लॉकबस्टर तमिल फिल्म...एवेंजर्स की तरह है". एक्ट्रेस के इस बयान के बाद लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया है. एक यूजर ने लिखा है, "पहले खुद तो क्लियर कर लो मैडम". तो वहीं एक अन्य ने लिखा है, "बताओ अभी तक इन्हें ये नहीं पता".
देखें: मृणाल ठाकुर और आदित्य रॉय कपूर ने अपनी आगामी फिल्म 'गुमराह' का किया प्रमोशन
from NDTV India - Latest https://ift.tt/Y6a2RlB
Labels: IFTTT, NDTV India - Latest
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home