"बंगाल जल रहा है, ममता दीदी चुप हैं...", हावड़ा हिंसा पर बोले अनुराग ठाकुर
रामनवमी के मौके पर पश्चिम बंगाल के हावड़ा में हुई हिंसा को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राज्य सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने शुक्रवार को एक ट्वीट कर सीएम ममता बनर्जी से सवाल भी पूछा. अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर कहा कि बंगाल जल रहा है, रामभक्तों पर पथराव हो रहा है, पत्रकारों को पीटा जा रहा है…और ममता दीदी चुप हैं. आख़िर क्यों? प्रेस फ्रीडम की बात करने वाले ममता राज में पत्रकारों की पिटाई पर होंठ सिले बैठे हैं. आख़िर क्यों? किसकी शह पर बंगाल अराजकों-दंगाइयों के हवाले है?
बंगाल जल रहा है, रामभक्तों पर पथराव हो रहा है, पत्रकारों को पीटा जा रहा है…और ममता दीदी चुप हैं।
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) March 31, 2023
आख़िर क्यों?
प्रेस फ्रीडम की बात करने वाले ममता राज में पत्रकारों की पिटाई पर होंठ सिले बैठे हैं।
आख़िर क्यों?
किसकी शह पर बंगाल अराजकों-दंगाइयों के हवाले है? pic.twitter.com/eHqIK8MVlT
बता दें कि हावड़ा में रामनवमी के जश्न के दौरान दो गुटों के बीच झड़प हो गई और कई वाहनों में आग लगा दी गई. रामनवमी के जुलूस के इलाके से गुजरने के तुरंत बाद हिंसा भड़क गई थी. मौके के विजुअल्स में आग की लपटों में घिरे कई वाहन दिखाई दे रहे थे. क्षेत्र में दंगा नियंत्रण बल सहित भारी पुलिस भी तैनात दिख रही थी. घटनास्थल से वीडियो में एक पुलिस वैन और एक कार के टूटे हुए शीशे भी दिख रहे थे.पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, जो कि केंद्र की नीतियों के खिलाफ कोलकाता में दो दिवसीय धरना दे रही हैं, ने "दंगाइयों को देश का दुश्मन" कहा और चेतावनी दी थी.
बीजेपी ने रामनवमी के दिन 30 मार्च को विरोध प्रदर्शन की घोषणा करने के लिए तृणमूल कांग्रेस की आलोचना की थी. राज्य विधानसभा में भाजपा के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा था कि जो लोग "सनातन संस्कृति" में विश्वास करते हैं, वे राम की जयंती मनाएंगे. उन्होंने आरोप लगाया था कि इस दिन छुट्टी घोषित करने के बजाय उन्होंने मनगढ़ंत और झूठे दावे करके विरोध प्रदर्शन की घोषणा की थी.
इससे पहले दिन में ममता बनर्जी ने श्रद्धालुओं से ''शांतिपूर्ण'' तरीके से जुलूस निकालने की अपील की थी. बनर्जी ने अपनी पार्टी द्वारा आयोजित धरने के बीच मंत से कहा था, 'मैं निवेदन करना चाहती हूं कि जो लोग आज रामनवमी के लिए जुलूस निकाल रहे हैं, कृपया निकालें लेकिन शांति से. शांतिपूर्वक मनाएं और हिंसा फैलाने की कोशिश न करें. उत्तेजित न हों.”
तृणमूल प्रमुख ने कल बंगाल की राजधानी कोलकाता में रेड रोड इलाके में डॉ बीआर आंबेडकर की प्रतिमा के सामने अपना विरोध प्रदर्शन शुरू किया था. टीएमसी केंद्र द्वारा मनरेगा, आवास और सड़क सहित अन्य योजनाओं के लिए राज्य को राशि भेजने पर कथित रूप से "रोक" लगाने का विरोध कर रही है.
from NDTV India - Latest https://ift.tt/KBbJYo5
Labels: IFTTT, NDTV India - Latest
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home