Saturday, 22 April 2023

मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ा 1.60 करोड़ का सोना, कस्टम से बचने के लिए अपनाई थी ये तरकीब

मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर कस्‍टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. कस्‍टम विभाग ने तीन यात्रियों को रोका और उनके पास से 1.60 करोड़ रुपये मूल्य का सोना बरामद किया है. यह सोना बिस्किट के रूप में था. सोने की तस्‍करी के लिए यात्रियों ने एयरपोर्ट बैगेज ट्रॉलियों का इस्‍तेमाल किया. हालांकि कस्‍टम विभाग के सतर्क अधिकारियों के आगे उनकी एक न चली और सोने के बिस्किट को बरामद कर लिया गया. 

दरअसल, यह घटना 20 अप्रैल की है. मुंबई एयरपोर्ट पर कस्‍टम अधिकारियों ने तीन यात्रियों को रोका और उनके पास से 24 कैरेट सोने के तीन बिस्किट बरामद करने में सफलता हासिल की. इनमें से प्रत्‍येक का वजन एक किलो था. 

इन सोने के बिस्किट को छिपाने के लिए यात्रियों ने एयरपोर्ट पर बैग ले जाने के लिए बनी ट्रॉली का इस्‍तेमाल किया, जिसका यात्री अपना सामान ले जाने के लिए उपयोग करते हैं.  इन सोने के बिस्किट को ट्रॉली से चिपका कर छुपाया गया था. 

बता दें कि भारतीय हवाई अड्डों पर सोना लाने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं. इसी महीने चेन्‍नई एयरपोर्ट पर आबूधाबी से लौटा एक शख्‍स 1796 ग्राम सोने को एक इलेक्ट्रिक मोटर के अंदर छिपाकर लाया था, जिसे कस्‍टम एक्‍ट 1962 के तहत जब्‍त किया गया था. 

ये भी पढ़ें :

* दिल्ली के करोलबाग के कारोबारी से चुराए गए 6.54 करोड़ रुपये झारखंड से बरामद
* VIDEO: चेन्नई एयरपोर्ट पर ऐसी जगह सोना छिपाकर लाया शख्स कि सोच में पड़ गए कस्टम अधिकारी
* विमान के शौचालय में छिपाया हुआ था 60.67 लाख रुपये का सोना, दुबई से चेन्नई आई थी फ्लाइट



from NDTV India - Latest https://ift.tt/RqmxzI7

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home