Monday, 3 April 2023

शेयर बाजार मामूली तेजी के साथ हुए बंद

शेयर बाजार साल के पहले कारोबारी दिन हरे निशान के साथ खुले और बंद भी हुए. यह अलग बात है कि मामूली अंक की तेजी के साथ बाजार खुले थे और इससे कुछ ज्यादा तेजी के साथ बंद हुए. सेंसेक्स में 114 अंक की तेजी रही और यह 59106 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 38 अंक की तेजी के साथ 17398 पर बंद हुआ. 

शेयर बाजार नए वित्तवर्ष के पहले कारोबारी दिन सपाट ही शुरुआत देखने को मिल थी. यह अलग बात है कि दोनों ही सूचकांकों ने हरे निशान के साथ कारोबार की शुरुआत की थी. शुरू में सेंसेक्स में जहां केवल 3 अंक की तेजी दिख रही थी वहीं निफ्टी में 7 अंक की तेजी दिख रही थी. सुबह सेंसेक्स 58995 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 17367 पर कारोबार कर रहा था. खुलने के कुछ समय बाद ही इस दौरान, बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 53.63 अंक या 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,937.89 अंक पर था.

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 9.60 अंक या 0.06 प्रतिशत टूटकर 17,350.15 अंक पर कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स में मारुति सुजुकी 2.50 प्रतिशत की बढ़त के साथ सबसे ज्यादा लाभ में रही. इसके अलावा, एनटीपीसी, एमएंडएम, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज फिनसर्व और टाइटन लाभ में कारोबार कर रहे थे. 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/SzU9vhk

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home