Wednesday, 31 May 2023

Fake Youtube: कहीं आप तो नहीं कर रहे फर्जी ऐप्स का इस्तेमाल, लग सकता है फटका! कैसे जानें कि ऐप सही है या नहीं?

साइबर अपराधी नए-नए तरीकों से लोगों को अपना शिकार बनाने की कोशिश में रहते हैं. अब इंडियन रिसर्चर्स ने एक नए मैलवेयर कैंपेन की जानकारी दी है. इस कैंपेन के जरिए अलग-अलग इंडस्ट्री और डिवाइस को टारगेट किया जा रहा है. स्कैमर्स नए कैंपेन के जरिए DogeRAT (रिमोट एक्सेस ट्रोजन) नाम के मैलवेयर को YouTube, Netflix, Instagram और Opera Mini जैसे फेक एंड्रॉयड ऐप्स के जरिए फैला रहे हैं.

from Latest News ऐप्स News18 हिंदी https://ift.tt/ZjwL3CE

Labels: ,

बहुत कम लोग जानते हैं WhatsApp स्टेटस का ये फीचर, बस एक बटन दबाकर कहें दिल की बात और कर दें पोस्ट, आसान है तरीका

WhatsApp लोगों का एक्सपीरिएंस बेहतर करने के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है. कुछ महीने पहले वॉट्सऐप ने स्टेटस अपडेट के लिए एक नए फीचर का ऑप्शन दिया था. अब यूजर्स स्टेटस अपडेट्स में वॉयस नोट्स को पोस्ट कर सकते हैं. अगर आपने अभी तक नहीं किया इस फीचर का इस्तेमाल तो जानते हैं इसका तरीका.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/KRYcF8h

Labels: ,

सेल्फी लवर्स को खूब पसंद आएगा Vivo का ये नया फोन, 50MP कैमरे फ्रंट कैमरे से है लैस, कीमत बेहद कम!

Vivo S17 series को बुधवार को चीन में लॉन्च किया गया है. इस सीरीज के तहत Vivo S17, Vivo S17t और Vivo S17 Pro मॉडल्स लॉन्च हुए हैं. फिलहाल हम यहां आपको Vivo S17 Pro के बारे में बताने जा रहे हैं. इस फोन में सेल्फी के लिए 50MP का कैमरा दिया गया है. आइए जानते हैं बाकी खूबियां.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/kUqPGsH

Labels: ,

Robot Employees: चांद पर भेजने के लिए सस्ते रोबोट, कर्मचारियों की तरह मानेंगे हर बात, धरती से होंगे कंट्रोल

जापानी स्टार्टअप Gitai ऐसे रोबोट्स तैयार कर रही है जिन्हें स्पेस में भेजकर उनसे मजदूरी करवाई जा सकेगी. कंपनी का कहना है कि ये रोबोट्स स्पेस ऑपरेशंस को 100 गुना तक कम कर देंगे. वहीं, इंसनों को स्पेस में भेजने से जान का जो रिस्क होता है, उससे भी बचा जा सकेगा.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/TxmXMKH

Labels: ,

Microsoft से लेकर सेंटिनलवन तक, ये हैं AI के क्षेत्र में दुनिया की 10 बड़ी कंपनियां

हाल ही में वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स (World of Statistics) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एआई के क्षेत्र दुनियाभर की टॉप कंपनियोंं की मार्केट कैप/वैल्यू की लिस्ट जारी की है. मार्केट कैप के लिहाज से एआई के क्षेत्र में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट है.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/rcwbZtz

Labels: ,

अगर चलाते हैं तो Smart TV तो सावधान! कहीं आपके डिवाइस में तो नहीं वायरस? गूगल ने बताया चेक करने तरीका

बीते कुछ सालों में Android TV बॉक्स कॉफी पॉपुलर हुए हैं. हालांकि, सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने हाल ही में काफी टॉप-रेटेड एंड्रॉयड TV सेट-टॉप-बॉक्स और डोंगल को डिस्कवर किया है जिनकी बिक्री Amazon जैसे ई-कॉमर्स साइट्स से होती है और इनमें मैलवेयर होता है.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/BQYzXK6

Labels: ,

Dream job for gamers: ये कंपनी दे रही गेमर्स को नौकरी, 6 महीने काम के बदले देगी 10 लाख रुपये

चीनी स्मार्टफोन कंपनी iQOO भारत में एक चीफ गेमिंग ऑफिसर की तलाश कर रही है. इस पोस्ट पर काम करने के बाद 10 लाख रुपये मिलेंगे. वो भी केवल 6 महीने काम करने के बदले. पोस्ट के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 11 जून है.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/7VbH2Ux

Labels: ,

Tuesday, 30 May 2023

एकदम बेहूदा : मेटा के बड़े अधिकारी ने एलन मस्क को दिया जवाब, बोले- उनका शक पूरी तरह गलत

एलन मस्क ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में कहा था कि एआई या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के पास मानवता को खत्म करने की क्षमता है. फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा के प्रमुख एआई वैज्ञानिक यान लकुन ने मस्क की इस बात को सिरे से खारिज कर दिया है.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/TkCFLbQ

Labels: ,

यूनिक टच फीचर के साथ boAt का नया नेकबैंड हुआ लॉन्च, 30 घंटे तक चलेगी बैटरी, बस इतनी है कीमत

boAt ने भारत में अपने नेकबैंड पैटर्न वाले ईयरफोन्स को लॉन्च कर दिया है. इस प्रोडक्ट का नाम Rockerz 255 Touch रखा गया है. इन ईयरफोन्स में फुल-टच स्वाइप फंक्शन दिया गया है. कंपनी के दावे के मुताबिक ये फीचर पहली बार किसी नेकबैंड में दिया गया है. बोट के बाकी प्रोडक्ट की तरह इसकी कीमत भी कम रखी गई है.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/7riYWSN

Labels: ,

Latest 5G Mobile Phone 2023 : सस्ते से लेकर महंगे तक, रेडमी से लेकर iPhone तक, चुन लीजिए अपने लिए सबसे बेस्ट

5G latest mobile phone 2023- भारत में 5G सर्विस का दायरा बढ़ता जा रहा है. मेट्रो शहरों के साथ ही कई छोटे शहरों में भी 5G सर्विस शुरू हो चुकी है. 5G की स्पीड, 4G के मुकाबले काफी ज़्यादा है. 5G सेवाओं के तेजी से होते प्रसार के साथ ही स्‍मार्टफोन कंपनियां भी अब धड़ाधड़ 5G स्‍मार्टफोन भारत में लॉन्‍च कर रही हैं. इस समय मार्केट में कई शानदार 5जी स्‍मार्टफोन उपलब्‍ध हैं.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/JWdTIAV

Labels: ,

Smartphone Tips: हर कोई लगाता है फोन में स्क्रीन गार्ड...लेकिन क्या सच में होती है इसकी जरूरत? क्या होते हैं नुकसान?

स्मार्टफोन्स काफी महंगे आते हैं. ऐसे में हर कोई इसे संभाल कर रखना चाहता है. इसी वजह से लोग फोन में प्रोटेक्शन के तौर पर एक स्क्रीन गार्ड भी लगाते हैं. लेकिन, क्या आजकल के नए स्मार्टफोन्स में इसकी सचमुच जरूरत होती है या नहीं. आइए समझते हैं.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/jBCLIpJ

Labels: ,

iPhone 14 पर छप्परफाड़ डिस्काउंट, Flipkart दे रहा है ऑफर, मात्र 31,000 में खरीद सकते हैं फोन

अगर आप भी शानदार फोन खरीदने का प्लान बनाअ रहे हैं तो कोई और क्यों अब आप iPhone खरीद सकते हैं. Flipkart सेल में iPhone 14 पर छप्परफाड़ डिस्काउंट दिया जा रहा है.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/85mSkc0

Labels: ,

ये हैं 500 रुपये से भी कम में आने वाले स्मार्ट बल्ब, आवाज देने से होते हैं बंद-चालू, रंग भी बदलते हैं, पड़ोसी देखकर हो जाएंगे इंप्रेस!

Smart bulb under Rs 500: बाजार में आजकल काफी सस्ते में स्मार्ट बल्ब मिलने लगे हैं. ये बल्ब Wi-Fi कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आते हैं. इन्हें ऐप से कनेक्ट कर कस्टमाइज किया जा सकता है. दूरे बैठे हुए इन्हें ऑन-ऑफ किया जा सकता है. कलर्स को चेंज किया जा सकता है. साथ ही म्यूजिक के साथ इन्हें सिंक भी किया जा सकता है. साथ ही ये वर्चुअल वॉयस असिस्टेंट से भी कनेक्ट होते हैं. ऐसे में हम यहां 500 रुपये से कम में मिलने वाले स्मार्ट बल्ब के बारे में बताने जा रहे हैं.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/oMQpKXZ

Labels: ,

Monday, 29 May 2023

एंड्रॉयड यूजर्स को जल्द मिलेगा मस्त फीचर, होम स्क्रीन से ही पता चलेगा- कहां पहुंची आपकी राइड?

गूगल के ‘At A Glance’ विजेट में अब एक नया फीचर शामिल हो सकता है. जल्द ही यूजर्स Uber राइड की दूरी बिना ऐप खोले ही देख पाएंगे. इस नए फीचर को स्पॉट किया गया है.

from Latest News ऐप्स News18 हिंदी https://ift.tt/gMUYqe4

Labels: ,

समुद्र में बिछी तारों से आपके फोन तक कैसे आता है इंटरनेट, कहां होता है इनका कनेक्शन, 90 फीसदी नेट का भार इन्हीं तारों पर

नई दिल्ली. इंटरनेट आज हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है. राशन खरीदने से लेकर बैंकिंग तक घर की रोजमर्रा की चीजें अब इंटरनेट पर ही निर्भर हो गई हैं. शहरों में रह रहे लोगों के लिए बगैर इंटरनेट के जीना नामुमकिन तो नहीं लेकिन उससे कम भी नहीं है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इंटरनेट काम कैसे करता है. हम जो भी सवाल इंटरनेट से पूछते हैं उसका जवाब हमें मिल जाता है, लेकिन कैसे?

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/foOek9v

Labels: ,

खत्म हुआ इंतज़ार, भारत में इस दिन आ रहा है OnePlus का सबसे प्रीमियम एडिशन फोन, खूबसूरत है लुक

OnePlus 11 5G मार्बल ओडिसी स्पेशल एडिशन की सेल डेट का खुलासा हो गया है. ये फोन काफी प्रीमियम लुक और फीचर्स के साथ आता है. आइए जानते हैं इसकी खासियत के बारे में...

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/XWwgkfY

Labels: ,

टिंडर वाला आशिक निकला स्कैमर, मिलने आने का झांसा देकर ट्रांसफर करा लिए पैसे, 4.5 लाख डूबे तो खुली आंख

Online Scam: स्कैमर्स की पहुंच अब फेसबुक और वाॅट्सऐप तक ही नहीं रही, बल्कि ये टिंडर जैसे पॉपुलर डेटिंग ऐप्स पर भी लोगों को निशाना बना रहे हैं. हाल ही में एक महिला के साथ धोखाधड़ी का चौंकाने वाला मामला सामना आया है.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/yv81NiE

Labels: ,

आपका सेकेंड हैंड फोन कहीं चोरी का तो नहीं? दो मिनट में चल जाएगा पता, ऐसे करें पहचान

How To Verify Second Hand Phone: मार्केट से सेकेंड हैंड फोन खरीदते समय उसी आइडेंटिटी को वेरीफाई करना बहुत जरूरी है. दूर संचार मंत्रालय ने एक पोर्टल लॉन्च किया है जिससे आप पता कर सकते हैं कि जो फोन आप खरीद रहे हैं कहीं वो चोरी का तो नहीं.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/MXnVkC9

Labels: ,

Facebook अकाउंट को दें Google की सेफ्टी, सबसे बड़ा हैकर भी नहीं कर पाएगा हैक, मिलेगी फूलप्रूफ प्रोटेक्शन

Facebook Security: फेसबुक अकाउंट को हैकर्स से बचाने के लिए केवल पासवर्ड की सुरक्षा काफी नहीं है. फेसबुक को टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन का डबल प्रोटेक्शन देना ज़रूरी है. इसके लिए आप मैसेज ऑथेंटिकेशन या फिर गूगल ऑथेंटिकेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/uIk8SfU

Labels: ,

Sunday, 28 May 2023

ChatGPT का ऐप हो गया है लॉन्च, मिलेंगे कई नए फीचर्स, ये सब करने में आएगा काम, इसके जवाब जानकर आप भी रह जाएंगे दंग!

आखिरकार ChatGPT अब आईफोन के लिए ऐप के रूप में उपलब्ध है. वहीं एंड्रॉयड यूर्स को डेडिकेटेड ऐप के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. हालांकि; ChatGPT वेबसाइट और ऐप यूजर्स को एक समान सुविधाएं देते हैं. शुरुआत में इस ऐप को अमेरिका में रोल आउट किया गया था. हालांकि, OpenAI ने भारत समेत बाकी देशों में भी इसका विस्तार कर दिया है.

from Latest News ऐप्स News18 हिंदी https://ift.tt/sfpYML6

Labels: ,

ChatGPT का ऐप हो गया है लॉन्च, मिलेंगे कई नए फीचर्स, ये सब करने में आएगा काम, इसके जवाब जानकर आप भी रह जाएंगे दंग!

आखिरकार ChatGPT अब आईफोन के लिए ऐप के रूप में उपलब्ध है. वहीं एंड्रॉइड यूज़र्स को डेडिकेटेड ऐप के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. हालांकि; ChatGPT वेबसाइट और ऐप यूज़र्स क़ौ एक समान सुविधाएं देते हैं. शुरुआत में इस ऐप को अमेरिका में रोल आउट किया गया था; हालाँकि, OpenAI ने भारत समेत बाकी देशों में भी इसका विस्तार कर दिया है. यहां हम आपको अपडेटेड ऐप का पूरा लाभ उठाने के कुछ तरीके बता रहे हैं.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/sfpYML6

Labels: ,

WhatsApp में आ रहा कमाल का फीचर, वीडियो कॉल के दौरान यूजर्स कर सकेंगे स्क्रीन शेयर

WhatsApp New Feature: वाट्सऐप के नए अपडेट के बाद यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान फोन की स्क्रीन को शेयर कर पाएंगे।

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/Su0tPUq

Labels: ,

WhatsApp में आ रहा कमाल का फीचर, वीडियो कॉल के दौरान यूजर्स कर सकेंगे स्क्रीन शेयर

WhatsApp New Feature: वाट्सऐप के नए अपडेट के बाद यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान फोन की स्क्रीन को शेयर कर पाएंगे।

from Latest News ऐप्स News18 हिंदी https://ift.tt/Su0tPUq

Labels: ,

बड़ा झटका! जिस फीचर से हर कोई कर रहा है शो-ऑफ, YouTube उसी को करने जा रहा है बंद

Youtube Stories लगा कर लोग खूब तरह-तरह की वीडियोज़ पोस्ट करते हैं, लेकिन अब यूट्यूब बड़ा झटका देते हुए इस फीचर को बंद करने जा रहा है. कंपनी ने इसे खत्म करने की आखिरी तारीख 6 जून है.

from Latest News ऐप्स News18 हिंदी https://ift.tt/ntczMeR

Labels: ,

बड़ा झटका! जिस फीचर से हर कोई कर रहा है शो-ऑफ, YouTube उसी को करने जा रहा है बंद

Youtube Stories लगा कर लोग खूब तरह-तरह की वीडियोज़ पोस्ट करते हैं, लेकिन अब यूट्यूब बड़ा झटका देते हुए इस फीचर को बंद करने जा रहा है. कंपनी ने इसे खत्म करने की आखिरी तारीख 6 जून है.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/ntczMeR

Labels: ,

Saturday, 27 May 2023

3 हज़ार रुपये सस्ता हुआ Vivo का गजब का 5G फोन, तोड़ू ऑफर देख खरीदने के लिए दौड़े ग्राहक

Vivo T2 5G price slash: अगर आप कोई नया दमदार एंड्रॉयड फोन खरीदने की सोच रहे हें तो आपके लिए Vivo का ये फोन ज़बरदस्त ऑफर लेकर आया है. इस फोन की खरीद पर 3,000 रुपये की बजत की जा सकती है....

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/5dyNXQY

Labels: ,

इस एक प्लान से 9 लोगों की पूरी फैमिली रहेगी खुश, मिलेगा फ्री 5G डेटा और Amazon Prime, कीमत बेहद मामूली!

Airtel अपने ग्राहकों को एक से बढ़कर एक पोस्टपेड प्लान उपलब्ध कराता है. अब कंपनी ने एक नया 599 रुपये का प्लैटिनम फैमिली प्लान पेश किया है. इसमें 9 तक कनेक्शन्स एड किए जा सकते हैं. यानी एक ये प्लान ही बड़ी फैमिली के लिए काफी अच्छा है. इसमें कई बेनिफिट्स भी ग्राहकों को मिलेंगे. आइए जानते हैं.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/mx1j5SF

Labels: ,

Google Maps में आया कमाल का फीचर, Street View अब पूरे भारत में, 360 डिग्री में देख सकते हैं लोकेशन

Google Maps Street View Feature: आप गूगल मैप्स का स्ट्रीट व्यू फीचर फीचर के जरिए किसी भी जगह को 360 डिग्री पर देख सकते हैं.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/PgYraR3

Labels: ,

सिर्फ चैटिंग करने के लिए ही नहीं, अब लोन दिलाने में भी काम आएगा WhatsApp, चुटकियों में मिल जाएगा अप्रूवल

चैटिंग के लिए वॉट्सऐप का इस्तेमाल हम सब करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जरूरत पड़ने पर अब आप वॉट्सऐप के जरिए लोन भी ले सकते हैं. दरअसल, आईआईएफएल फाइनेंस अपने ग्राहकों को वॉट्सऐप के जरिए 10 लाख रुपये तक का बिजनेस लोन लेने की सुविधा उपलब्ध करवा रहा है. इसकी सबसे बड़ा फायदा ये है कि इस लोन के लिए आपको तुरंत अप्रूवल मिल जाता है.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/SavN2TL

Labels: ,

सिर्फ चैटिंग करने के लिए ही नहीं, अब लोन दिलाने में भी काम आएगा WhatsApp, चुटकियों में मिल जाएगा अप्रूवल

चैटिंग के लिए वॉट्सऐप का इस्तेमाल हम सब करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जरूरत पड़ने पर अब आप वॉट्सऐप के जरिए लोन भी ले सकते हैं. दरअसल, आईआईएफएल फाइनेंस अपने ग्राहकों को वॉट्सऐप के जरिए 10 लाख रुपये तक का बिजनेस लोन लेने की सुविधा उपलब्ध करवा रहा है. इसकी सबसे बड़ा फायदा ये है कि इस लोन के लिए आपको तुरंत अप्रूवल मिल जाता है.

from Latest News ऐप्स News18 हिंदी https://ift.tt/SavN2TL

Labels: ,

किसी गलत नंबर पर हो गया UPI पेमेंट? डोंट वरी! पैसे आपको वापस मिल जाएंगे वो भी कुछ ही घंटो में, जानें तरीका

कई बार ऐसा होता है कि लोग UPI पेमेंट करते वक्त गलती से किसी दूसरे के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर देते हैं. जोकि कोई अनजान होता है. आपके साथ कभी अगर ऐसा हो जाए तो क्या करना होगा, इसकी जानकारी हम आपको यहां देने जा रहे हैं.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/0NCHteY

Labels: ,

Friday, 26 May 2023

15,000 रुपये से भी कम कीमत पर 5G स्मार्टफोन! प्रोसेसर है मक्खन और डिजाइन भी प्रीमियम, खरीद लें फटाफट

5G Smartphone Under Rs 15000: भारत में अब बजट रेंज में 5G स्मार्टफोन के कई ऑप्शन उपलब्ध हो गए है. अब आपको 5G स्मार्टफोन खरीदने के लिए 20 या 25 हजार रुपये की जरूरत नहीं होगी। बल्कि कई ऐसे स्मार्टफोन है जो 15,000 रुपये से कम कीमत पर 5G कनेक्टिविटी, प्रीमियम प्रोसेसर और 50 MP AI कैमरा के साथ आ रहे हैं. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं 15,000 रुपये से कम कीमत पर बिक रहे टॉप-5 स्मार्टफोन्स के बारे में.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/4Axl5bi

Labels: ,

Facebook पर भी होने लगे फ्रॉड, 10 करोड़ के लालच में खोला लिंक, खाली हो गया अकाउंट, उड़ गए 2 करोड़



from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/CacV5xB

Labels: ,

दोस्त ने लगाई है Instagram पर मजेदार स्टोरी? मिनटों में ऐसे करें डाउनलोड और फोन में करें सेव, किसी ऐप की नहीं पड़ेगी जरूरत

Instagram Stories ऐप का एक सबसे पॉपुलर फीचर हैं. रोजाना करोड़ों लोग इस्का इस्तेमाल करते हैं. इसमें यूजर्स फोटो, वीडियो, GIFs, गाने और लिंक पोस्ट कर सकते हैं. स्टोरीज में शेयर किए गए पोस्ट 24 घंटे तक लाइव रहते हैं और फिर गायब हो जाते हैं. हालांकि, इंस्टाग्राम में फिलहाल ऐप या वेबसाइट के जरिए दूसरों की स्टोरीज डाउनलोड करने का ऑप्शन नहीं मिलता.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/ntIDju4

Labels: ,

बिजली बिल हो जाएगा आधा? क्या है 250 रुपये वाले 'इलेक्ट्रिसिटी सेवर' डिवाइस की सच्चाई, यूजर्स खुद खोल रहे पोल

Power Saving Device: इंटरनेट पर कई इलेक्ट्रिसिटी सेविंग डिवाइस मिल रहे हैं जो आपके घर की बिजली बिल कम करने का दावा करते हैं. देश की कुछ टॉप ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स पर इस तरह डिवाइस धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/xDWC0BU

Labels: ,

कौन था जिसने पहली बार बनाया कंप्युटर डिजिटल पासवर्ड, कितने साल पहले बनाया, फिर क्यों पछताया

आजकल हम लोग धड़ल्ले से कंप्युटर, लैपटॉप, मोबाइल को लॉक करने के लिए पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं. ईमेल से लेकर डिजी लॉकर और तमाम डिजिटल डाक्युमेंट्स पासवर्ड के जरिए महफूज रखे जाते हैं. क्या आपको मालूम है कि कंप्युटर पर पहला पासवर्ड क्यों बना था, किसने बनाया था और क्यों बनाया था.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/3LZFSu1

Labels: ,

सिर्फ टाइम ही नहीं, अंधेरे में रास्ता भी दिखाएगा ये स्मार्टवॉच! धूप से चार्ज होती है बैटरी, जानिए कीमत

Garmin Smartwatch: इंडियन मार्केट में कई तरह की स्मार्ट घड़िया बिक रही है. इसी कड़ी में Garmin ने भारत में Instinct 2X Solar स्मार्टवाच को लाॅन्च किया है. इन घड़ियों में सोलर चार्जिंग और फ्लैश लाइट की सुविधा दि गई है.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/afB9Mt7

Labels: ,

Thursday, 25 May 2023

अब नंबर ही नहीं यूजरनेम से भी चलेगा Whatsapp, मेटा ने कर ली है तैयारी, कैसे काम करेगा

Whatsapp Usernames: दुनिया के सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप Whatsapp अब मोबाइल नंबर नहीं,यूजरनेम से चलेगा.खबर है कि Meta ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. अब यूजर्स वॉट्सऐप पर अपने लिए यूनिक यूजरनेम चुन सकेंगे.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/r7W8pGZ

Labels: ,

₹2000 से भी कम कीमत वाले 5 बेस्ट स्मार्टवॉच, खरीदारी से पहले पढ़ लें दमदार फीचर्स

Smart Watch Under ₹2000: अगर आप भी स्मार्ट गैजेट जैसे स्मार्टवॉच का शौक रखते हैं और बजट कम है, तो आपके लिए खुशखबरी है. यूथ में स्मार्टवॉच के क्रेज को देखते हुए कंपनियां कम से कम बजट में ज्यादा फीचर वाली स्मार्टवॉच मार्केट में ला रही है.. आज हम 2000 रुपये से कम में आने वाली ऐसी 5 बेहतरीन स्मार्टवॉच के बारे में बताएंगे.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/ATlKzU2

Labels: ,

9 महीनों में लोग पढ़ नहीं पाते 97 किताबें, पर इस बंदे ने लिख डालीं, पेन नहीं, लिया 'महानतम' टूल का सहारा

Artificial Intelligence: चैटजीपीटी ह्यूमन लाइक टैक्स्ट जनरेट करने से लेकर गाने के लिरिक्स और किताबें तक धड़ल्‍ले से लिख रहा है. एआई की मदद से दुनियाभर में किताबें लिखी जा रही हैं. लेखक इससे चिंतित हैं.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/VDosd3G

Labels: ,

फोन पर पड़े गंदे और जिद्दी स्क्रैच भी हटेंगे, लगेगा जादू-सा हो गया, गर्लफ्रेंड पूछेगी- कब लिया नया फोन?

कार की चाबी से हो या पॉकेट में रखें सिक्कों से या गलती से फोन गिर जाने की वजह से. वजह कोई भी हो लेकिन हमारे फोन पर कहीं न कहीं से बीतते वक्त के साथ स्क्रैच लग ही जाता है. साथ ही कई बार जिद्दी धूल भी फोन से चिपक जाता है. ऐसे में इसे हटाने का सीधा तरीका स्क्रीन को बदलवाना ही है. लेकिन, ये काफी महंगा पड़ सकता है. ऐसे में हम यहां आपको कुछ घरेलू जुगाड़ के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपका फोन नए जैसा हो जाएगा.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/3NUQo9v

Labels: ,

Wednesday, 24 May 2023

अपनी 170 करोड़ की प्रॉपर्टी पर मनोज बाजपेयी ने दिया रिएक्शन, कहा- भगवान की दया से मेरा और...

अभिनेता मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' को लेकर सुर्खियों में हैं. वह बॉलीवुड में पिछले 30 सालों से सक्रिय हैं. अपने इस पूरे करियर में मनोज बाजपेयी ने पर्दे पर एक से बढ़कर एक किरदार किए हैं और अपनी एक्टिंग से पर्दे पर अमिट छाप छोड़ी है. बीते कुछ वक्त से मनोज बाजपेयी की कुल प्रॉपर्टी को लेकर काफी चर्चाओं का बाजार गर्म हैं. ऐसे में अब अभिनेता ने अपनी प्रॉपर्टी को लेकर प्रतिक्रिया दी है. जिसमें उन्होंने बड़ी बात कही है. 

मनोज बाजपेयी ने हाल ही में न्यूज चैनल आज तक से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपने करियर से लेकर निजी जिंदगी को लेकर ढेर सारी बातें की थी. बातचीत के दौरान मनोज बाजपेयी को बताया गया है कि ऐसी चर्चा है कि वह 170 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी के मालिक हैं. यह बात सुनकर खुद मनोज बाजपेयी भी चौंक जाते हैं. वह हैरान होकर कहते हैं, 'बाप रे बाप ! अलीगढ़ और गली गुलियां कर के? बिल्कुल नहीं है पर हां इतना जरूर है भगवान की दया से मेरा और मेरी पत्नी का बुढ़ापा अच्छे से गुजर जाएगा और मेरी बेटी सेट हो जाएगी.'

बात करें मनोज बाजपेयी की फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर रिलीज हुई है. फिल्म में ‘पीसी सोलंकी' के किरदार में मनोज बाजपेयी 16 साल की एक नाबालिग को न्‍याय दिलाने के लिए संघर्ष करते हैं, जिसके साथ बाबा ने गलत काम किया! फ‍िल्‍म ने दिखाया जाएगा कि मनोज बाजपेयी किस तरह से बड़े वकीलों के सामने जिरह करते हुए उन्‍हें केस में हरा देते हैं. इस फ‍िल्‍म में मनोज बाजपेयी के अलावा आद्रिजा, सूर्या मोहन, कौस्तव सिन्हा और निखिल पांडे जैसे कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं. 

Couple Spotting: एयरपोर्ट पर दिखे कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा



from NDTV India - Latest https://ift.tt/bduzL12

Labels: ,

अपने प्राइवेट डेटा को बुरी नजर से रखें दूर, सीक्रेट कोड लगाकर छुपाएं ऐप्स, सिर्फ चंद स्टेप्स में पूरा होगा काम

How To Hide Apps: आज के समय में स्मार्टफोन से ढेरों काम हो जाते हैं. चाहे पेमेंट करना हो या ऑफिस के मेल चेक करना हो. सबकुछ इस छोटे डिवाइस से संभव है. ऐसे में फोन में काफी गोपनीय और निजी जानकारियां फोन में सेव रहती हैं. इसलिए हम यहां आपको एंड्रॉयड में ऐप को सीक्रेट कोड के जरिए छुपाने के बारे में बताने जा रहे हैं.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/X1Wi58r

Labels: ,

Income Tax Return Filing: ऑनलाइन ITR-1 और ITR-4 फॉर्म हुए जारी, किसे भरना है ये फॉर्म, जानें

आयकर विभाग ने करदाताओं की सुविधा के लिए आईटीआर  1 (ITR 1 form) और आईटीआर  4 (ITR 4 form) फॉर्म को ऑनलाइन जारी कर दिया है. इससे पहले आयकर विभाग ने 25 अप्रैल से ये दोनों फॉर्म ऑफलाइन जारी कर दिए थे. आयकर विभाग के नोटिफिकेशन के अनुसार एसेसमेंट ईयर 2023-24 के लिए आईटीआर-1 और आईटीआर-4 यानी दोनों फॉर्म ऑफलाइन भी मौजूद हैं. आयकर विभाग की वेबसाइट से इन दोनों फॉर्म को प्री-फिल्ड डाटा के साथ डाउनलोड किया जा सकता है. ऑनलाइन फॉर्म में इनकम (फॉर्म-16), सेविंग अकाउंट से होने वाले इंटरेस्ट, फिक्स्ड डिपॉजिट आदि जानकारी पहले से भरी हुई मिलेगी. इसलिए यह जानकारी जरूरी है कि ये जानकारी हो कि किसे कौन सा फॉर्म भरना होगा. आइए जानें.

आईटीआर फॉर्म 1 कौन भरेगा (Who will fill ITR form 1)

आयकर विभाग की साइट के अनुसार ITR-1 एक निवासी व्यक्ति द्वारा दाखिल किया जा सकता है, जिसके:

  • वित्तीय वर्ष के दौरान कुल आय ₹ 50 लाख से अधिक न हो
  • वेतन, एक गृह सम्पत्ति, पारिवारिक पेंशन आय, कृषि आय (₹5000/- तक) और अन्य स्रोतों से आय है, जिसमें निम्न शामिल हैं:
  • बचत खातों से ब्याज
  • जमाराशियों से ब्याज (बैंक/डाकघर/सहकारी समिति)
  • आयकर प्रतिदाय (Refund) से ब्याज
  • बढ़ाए गए मुआवजे पर प्राप्त ब्याज
  • कोई अन्य ब्याज आय
  • पारिवारिक पेंशन
  • जीवन साथी की आय (पुर्तगाली नागरिक संहिता के अंतर्गत आने वालों को छोड़कर) या अवयस्क की आय को जोड़ा जाता है (केवल तभी जब आय का स्रोत ऊपर उल्लिखित विनिर्दिष्ट सीमा के भीतर हो)


आईटीआर फॉर्म-4 को कौन फाइल कर सकता है? Who will file ITR form 4?

  • निर्धारण वर्ष 2022-23 के लिए आईटीआर-4 फ़ाइल करने के लिए कौन योग्‍य है?
  • आईटीआर-4 एक निवासी व्यक्ति / एचयूएफ़ / फ़र्म (एलएलपी के अलावा) द्वारा फ़ाइल किया जा सकता है, जिसके पास है 
  • वित्तीय वर्ष के दौरान ₹50 लाख से अधिक की आय नहीं है
  • कारोबार और व्यवसाय से आय जिसकी संगणना (computation) धारा 44AD, 44ADA या 44AE के तहत एक अनुमान के आधार पर की जाती है
  • वेतन/पेंशन से आय, एक गृह सम्पत्ति, कृषि-आय (₹ 5000/- तक)
  • अन्य स्रोत जिनमें सम्मिलित हैं (लॉटरी और घुड़दौड़ से आय को छोड़कर):
  • बचत खाते से ब्याज
  • जमा पर ब्याज (बैंक/डाकघर/सहकारिता समिति)
  • आयकर प्रतिदाय (Refund) से ब्याज
  • पारिवारिक पेंशन
  • बढ़ाए गए मुआवजे पर प्राप्त ब्याज
  • कोई अन्य ब्याज आय (जैसे, असुरक्षित ऋण से ब्याज आय)


from NDTV India - Latest https://ift.tt/VPmDe80

Labels: ,

फोन में छुपे रहते हैं ये फीचर, बहुत कम लोगों को है पता, एक बार ON किया तो किसी मैजिक से कम नहीं लगेगा

स्मार्टफोन का इस्तेमाल तो हम सालों से कर रहे हैं लेकिन अभी भी फोन के कई ऐसे फीचर हैं जिन्हें शायद ही कोई जानता होगा. तो आइए जानते हैं फोन की कुछ सीक्रेट फीचर के बारे में..

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/IhEWXxv

Labels: ,

Priyanka Chopra: 'वो मेरा अंडरवियर देखना चाहता था', प्रियंका चोपड़ा का 21 साल बाद छलका दर्द

प्रियंका चोपड़ा ने अपनी एक्टिंग स्किल और स्टाइल के दम पर बरसों राज किया है. वो बी-टाउन की ऐसी देसी गर्ल थीं जिन्होंने मसाला फिल्मों में भी खूब कमाल दिखाया और हार्ड कोर एक्टिंग के दम पर क्रिटिक्स की कसौटी पर भी खरी उतरी. ये उनकी एक्टिंग का जलवा ही है कि वो बॉलीवुड के बाद अब हॉलीवुड में भी लोगों को अपना दीवाना बना रही हैं. यकीनन इस मुकाम पर पहुंचने के लिए प्रियंका चोपड़ा ने संघर्ष किया है और डायरेक्टर की अश्लील डिमांड भी सुनी है. ये चौंकाने वाला खुलासा प्रियंका चोपड़ा ने इस इंडस्ट्री में 21 साल गुजारने के बाद किया है.

प्रियंका चोपड़ा का ये खुलासा चौंकाने वाला तो है ही बॉलीवुड के कुछ लोगों की घिनौनी सोच भी बताता है. प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू मे साल 2002 और 2003 के बीच के इस वाक्ये का खुलासा किया है. उस वक्त वो इंड्स्ट्री में नई नई थीं और एक फिल्म के लिए उन्हें अंडरकवर एजेंट बनने का रोल मिला था. इस फिल्म में वैसे तो कई सिडक्टिव सीन थे लेकिन एक सीन के लिए डायरेक्टर ने अजीबोगरीब पेशकश कर दी. डायरेक्टर ने प्रियंका चोपड़ा के स्टाइलिश से कहा कि प्रियंका चोपड़ा के कपड़े नहीं उसका अंडरवियर देखना है नहीं तो फिल्म को कोई क्यों देखने आएगा.

डायरेक्टर इस घिनौनी डिमांड को सुनकर पहले तो प्रियंका चोपड़ा को लगा कि उनका हुनर किसी काम का नहीं है. लेकिन वो किसी शर्त पर ऐसे काम के लिए तैयार नहीं थीं. उन्होंने दो दिन काम करने के बाद फिल्म छोड़ दीं. इतना ही नहीं उन्होंने प्रोडक्शन हाउस के पैसे भी भरे. प्रियंका चोपड़ा ने उस वक्त कहा कि वो ऐसे घटिया आदमी की शक्ल देखकर रोज रोज काम नहीं कर सकतीं. इसलिए फिल्म छोड़ देना ही बेहतर समझा. प्रियंका चोपड़ा ने यह इंटरव्यू Zoe Report को दिया था.

ये भी देखें: ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट



from NDTV India - Latest https://ift.tt/BuwYOEm

Labels: ,

सीयूईटी यूजी परीक्षाओं में क्‍यों आ रही दिक्‍कत? यूजीसी चेयरमैन ने NDTV को बताई वजह

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जा रही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, अंडरग्रेजुएट 2023 (CUET UG 2023) के लिए परीक्षाएं आयोजित हो रही हैं. अब तक लगभग 6 लाख से ज्‍यादा छात्रों ने परीक्षा दी है. यूजीसी के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने NDTV से खास बातचीत में कहा कि पूरे देश के 270 शहरों में 472 सेंटर्स हैं, जिन पर परीक्षाएं हो रही हैं. शुरुआत में छात्रों को कुछ समस्‍याएं आई थीं, लेकिन अब धीरे-धीरे स्थिति सुधर रही है. इसके अलावा उन्‍होंने,  भारतीय भाषाओं में पढ़ाई, प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस और  सेंट्रल यूनिवर्सिटी (CU) चयन पोर्टल से जुड़े सवालों पर भी खुलकर अपनी राय रखी.     

यूजीसी के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने बताया कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, अंडरग्रेजुएट 2023 की परीक्षाओं अभी तक का अनुभव बहुत अच्‍छा रहा है. तीन दिन हो गए हैं, अब तक 6 लाख 50 स्टूडेंट्स ने परीक्षाएं दी हैं. सभी सेंटर पर जितना मुमकिन है, हमने अरेंजमेंट्स किया, पानी, टेंट, शेड्स का इंतजाम किया गया है.
स्टूडेंट्स को बताया गया है कि क्रमबद्ध तरीके से आएं. छात्र कभी-कभी झुंड में आते हैं, इससे थोड़ा लेट हो सकता है. बायोमेट्रिक अटेंडेंस, सिक्योरिटी अरेंजमेंट्स आदि से गुजरने के कारण थोड़ी देरी हो सकती है, इसलिए समय से पहले आएं. अभी सभी स्टूडेंट्स को दोबारा इनफॉर्म किया है कि क्रमबद्ध तरीके से सेंटर्स पर आएं. धीरे धीरे सिचुएशन इंप्रूव हो रही है. 

कुछ सेंटर्स में एंट्री में देरी के कारण परीक्षा में भी देरी हुई. हालांकि, यूजीसी के चेयरमैन ने बताया कि पूरे देश के 270 शहरों में 472 सेंटर्स हैं. इन सभी सेंटर्स में सिर्फ पहले दिन 10 सेंटर्स में देरी हुई. दूसरे दिन 5 सेंटर्स में देरी और तीसरे दिन सिर्फ 3 सेंटर्स में देरी से एग्जाम हुआ. देरी के पीछे छात्रों के बड़े-बड़े समूहों में आना, ज्यादा गर्मी से सर्वर में खराबी आने के बाद कुछ कंप्यूटर्स बंद होना है. वैसे हम, लगातार सेंटर्स को चेक करते रहते हैं. आने वाले वक्त में उम्मीद कि ऐसी दिक्कत नहीं होंगी. चाहिए।

यूनिवर्सिटीज में भारतीय भाषाओं में पढ़ाई की दिशा में भी काम चल रहा है. उन्‍होंने बताया कि हमने इसको लेकर यूजीसी में एक सर्वोच्‍च कमेटी बनाई है. इसमें पूरे देश के एक्‍सपर्ट हैं. ये एक्‍सपर्ट सर्वे करके किस राज्य में भारतीय भाषाओं में किताओं की उपलब्‍धता है, और क्या कमी हैं, वो रिपोर्ट बना दिया है. इसके बाद हर राज्‍य में वीसी से हम बातचीत कर रहे हैं. अगले साल राज्‍य की भाषा में हम पाठ्य पुस्‍तकें लेकर आएंगे. कोशिश है कि अलग-अलग डिसिप्लिन में हम 1500 किताबें अगले साल लाएं. पहले कोशिश तय भाषाओं में किताबें लाने की है. आने वाले वक्त में दूसरी भाषाओं के लिए भी कोशिश करेंगे. सभी यूनिवर्सिटी ने इस पहल का स्‍वागत किया है. अंग्रेजी में जिनको समझने में दिक्कत होती है उनको इन किताबों से बहुत फायदा होगा.

एम जगदीश कुमार ने 'प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस' का जिक्र करते हुए कहा कि इस निर्णय का बहुत स्वागत किया गया था. इससे छात्रों को सिर्फ किताबों की जानकारी नहीं, बल्कि प्रोफेशनल एक्‍सपीरियंस भी मिलेगा. इसके लिए हमने एक पोर्टल भी शुरू किया है. किसी भी डोमिन के सभी एक्‍सपर्ट 15 साल के न्‍यूनतम अनुभव के बाद पीएचडी (PhD) की ज़रूरत नहीं. पोर्टल पर रजिस्टर कीजिए और जो यूनिवर्सिटी प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस को नियुक्‍त करना चाहते हैं, वो भी रजिस्टर कर सकते हैं. ये प्रक्रिया कुछ यूनिवर्सिटीज में शुरू हो चुकी है, जिसके पास कोई डिग्री नहीं, अनपढ़ हैं, लेकिन अगर अपने फील्ड का अनुभव है, तो वो प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस बन सकता है.

सेंट्रल यूनिवर्सिटी (CU) चयन पोर्टल के सवाल पर यूजीसी के चेयरमैन ने कहा कि अब तक सेंट्रल यूनिवर्सिटी अपने पोर्टल पर वैकेंसी एडवरटाइजमेंट करते थे. इससे उम्‍मीदवार को दिक्कत आती थी, क्‍योंकि उन्‍हें अलग-अलग वेबसाइट पर जाना होता था. इसलिए हमने इंटीग्रेटेड सेंट्रल यूनिवर्सिटी चयन पोर्टल बनाया. अब ये अनिवार्य है कि सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी इस पर रजिस्टर करें और रिक्तियों के बारे में यहां पर विज्ञापन दें. जो देश में हैं या जो भारतीय बाहर हैं, वो यहां रजिस्टर कर सकते हैं और वेकैंसी को लेकर अप्लाई कर सकते हैं. एक ही जगह पर सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी की जानकारी मिल जाएगी. बार-बार एप्लीकेशन फॉर्म भरने करने की ज़रूरत नहीं. 

नेशनल क्रेडिट फ्रेमवर्क (National Credit Framework) पर यूजीसी चेयरमैन ने कहा कि ये एक बड़ा रिफॉर्म है. इससे छात्रों की ईजी मोबिलिटी होगी. मान लीजिए किसी ने आईटीआई  किया, इसके बाद अब आप यूनिवर्सिटी में डिग्री, मास्‍टर  डिग्री में एडमिशन ले सकते हैं। पीएचडी कर सकते हैं. डिप्लोमा होल्डर्स या जो वोकेशनल एजुकेशन करते हैं, उनको प्रोत्‍साहित करना चाहते हैं. इससे काफी लोगों को मौके मिलेंगे. 

ये भी पढ़ें :- 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/gbUlhHQ

Labels: ,

कैसे सिर्फ इस एक बदलाव से बच सकते हैं हजारों रुपये? AC चलाने का ये तरीका 90 फीसदी लोगों को नहीं होता पता!

AC Tips: भारत में अब पहले की तुलना में ज्यादा घरों में AC का इस्तेमाल होने लगा है. AC भी आजकल कई नए फीचर्स के साथ आते हैं. ताकि बिजली की खपत को कम किया जा सके. हालांकि, इसके बावजूद एसी से बिजली की खपत कूलर या पंखे की तुलना में ज्यादा होती ही है. लेकिन हम आपको यहां एक तरीके बताने जा रहे हैं जिसससे हजारों रुपये बचा सकते हैं.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/fr6ha1e

Labels: ,

Tuesday, 23 May 2023

घोड़े को लगा कि वो रस्सी में बंधा है, मगर हक़ीकत कुछ और ही है, देखें वायरल वीडियो

Social Media Viral Video: सोशल मीडिया पर यूं तो कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो हमें हैरान कर देते हैं, वहीं कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हम पूरी तरह से चौंक जाते हैं. देखा जाए तो सोशल मीडिया पर जानवरों के वीडियो को बहुत ही ज़्यादा पसंद किए जाते हैं. लोग जानवरों से संबंधित वीडियो को देखना भी पसंद करते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की एक घोड़ा को पुचकार रही है. घोड़े को लग रहा है कि लड़की उसे रस्सी से बांध कर अपने साथ चलने को कह रही है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को बहुत ही ज़्यादा भा रहा है.

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक लड़की एक घोड़े को ऐसे लेकर जा रही हो, मानो घोड़ा रस्सी में बंधा है.  वो अपनी मालकिन को ऐसे फॉलो कर रहा है, जैसे रस्सी में बंधकर करता है. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स कह रहे हैं कि घोड़े की आदत हो चुकी है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है.

वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को @caalf01 नाम के ट्विटर यूज़र ने शेयर किया है. वायरल हो रहे इस वीडियो को 1 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये तो आदत वाली बात है. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- गुलामी इसे ही कहते हैं.

इस वीडियो को भी देखें- न्यूली एंगेज्ड परिणीति चोपड़ा ने मुंबई लौटने पर प्रशंसकों का किया अभिवादन



from NDTV India - Latest https://ift.tt/rPyi6L3

Labels: ,

अब न गर्म, न हैंग होगा आपका फोन, सिर्फ 1 मिनट में दिक्कत होगी खत्म, बहुत कम ही लोग जानते हैं ये 4 तरीके!

अगर आप भी एंड्रॉयड फोन यूजर हैं और हीटिंग और हैंग होने की समस्या से परेशान हैं. तो अब आपको चिंता करने की कोई बात नहीं है. क्योंकि, हम आपको यहां कुछ सेटिंग्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें बदलाव करने के बाद फोन के प्रोसेसर से लोड कम हो जाएगा. इससे आपको गेम खेलते वक्त या लगातार वीडियो देखते वक्त फोन हैंग नहीं करेगा.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/edXBhiq

Labels: ,

कुत्ते को बैठाने के लिए तैयार नहीं थे ऑटो वाले, घर जाने के लिए महिला को परेशान देख, शख्स ने किया कुछ ऐसा, लोग कर रहे तारीफ

दयालु लोग हर जगह होते हैं और जब भी कोई उनसे मिलता है तो उसका दिन बन जाता है. ऐसा ही कुछ हुआ एक महिला के साथ जो अपने पालतू कुत्ते को लेकर घर जाने की कोशिश कर रही थी. पशु चिकित्सक के पास जाने के बाद वह एक ऑटो की तलाश कर रही थी लेकिन कोई भी अपने ऑटो में कुत्ते को बिठाने को तैयार नहीं था. लेकिन, तभी एक ड्राइवर उसे बैठाने के लिए तैयार हो गया और कहा कि वह जानवरों से प्यार करता है. और उसी का एक दिल जीत लेने वाला एक वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है.

वायरल हो रहे इस वीडियो को ऑस्कर एंड कर्मा नाम के एक पेज ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. क्लिप में महिला ने बताया कि वह अपने कुत्ते को पशु चिकित्सक के पास ले जाने के लिए ऑटो की तलाश कर रही थी. ऑस्कर नाम के उसके डॉगी के शरीर के निचले हिस्से में रैशेज हो गए थे और वह चल भी नहीं पा रहा था. लेकिन कोई भी ऑटो चालक कुत्ते को बैठाने को तैयार नहीं हो रहा था.

तभी, महिला को एक ऑटो-रिक्शा ड्राइवर मिला, जिसने उन्हें अंदर बैठने के लिए कहा और यहां तक ​​कहा कि वह जानवरों से प्यार करता है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "सुपरहीरो के पंख नहीं होते. वे असली लोग होते हैं." वीडियो को एक मिलियन से अधिक बार देखा गया और सोशल मीडिया यूजर्स ने उस शख्स के दयालु कार्य की सराहना की. 

देखें Video:

एक यूजर ने लिखा, "अगर आप कर सकते हैं तो कृपया थोड़ा अतिरिक्त भुगतान करें. दुनिया को ऐसे लोगों की सराहना करने की जरूरत है." 
 

जी 20 की बैठक में शामिल होने आए विदेशी मेहमानों ने डल झील में की शिकारे की सैर



from NDTV India - Latest https://ift.tt/LZy31qI

Labels: ,

गर्मियों के लिए परफेक्ट हैं ये 5 फेस स्क्रब्स, आप भी घर पर बनाकर कर सकती हैं त्वचा की सफाई 

Skin Care: स्क्रब्स आमतौर पर स्किन की बाहरी परत पर जमी गंदगी तो निकालते ही हैं साथ ही स्किन की सतह पर जमे हुए रोम छिद्रों को खोलते और साफ करते हैं. इनके अलावा, डेड स्किन सेल्स और टैनिंग दूर करने के लिए भी स्क्रब्स का इस्तेमाल होता है. यहां आपके लिए कुछ ऐसे ही फेस स्क्रब दिए गए हैं जो स्किन को एक्सफोलिएट करने में बेहद अच्छा असर दिखाते हैं. इन स्क्रब्स को घर पर बड़ी ही आसानी से बनाकर तैयार किया जाता है. गर्मियों के लिए परफेक्ट ये स्क्रब्स चेहरा निखारने के साथ-साथ त्वचा को ठंडक भी देते हैं और साफ तो करते ही हैं. यहां जानिए, इन फेस स्क्रब्स (Face Scrubs) को बनाने के तरीके. 

शहद को चेहरे पर लगाकर देखें इन 4 तरीकों से, निखर उठेगी त्वचा और गाल हो जाएंगे मुलायम 

गर्मियों के लिए फेस स्क्रब | Summer Face Scrubs 

केले का स्क्रब 

केले और ओट्स से आसानी से बन जाने वाला यह स्क्रब स्किन एक्सफोलिएट करता है, इरिटेटेड स्किन को आराम देता है और त्वचा को इससे विटामिन सी के गुण भी मिलते हैं. स्क्रब बनाने के लिए एक पके केले में आधा कप ओट्स और एक चम्मच शहद डालकर मिला लें. तीनों चीजों को मिलाकर चेहरे पर 2 से 3 मिनट मलने के बाद धोकर हटा लें. 

कद्दू के बीज फेंकने के बजाय इस तरह खाना कर दीजिए शुरू, सेहत को मिलते हैं कई फायदे 

नींबू और चीनी का स्क्रब 

आधा कप चीनी (Sugar) में एक चौथाई कप नारियल का तेल और 2 चम्मच नींबू का रस मिला लें. इसमें आप लेमन जेस्ट यानी नींबू के छिलके को घिसकर भी डाल सकते हैं. सभी चीजों को मिक्स करके एक से दो मिनट चेहरा स्क्रब करके धो लें. इस फेस स्क्रब से स्किन को नमी मिलती है और त्वचा पर निखार आता है सो अलग. 

ग्रीन टी स्क्रब 

एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर इस स्क्रब को बनाने के लिए शुगर और नारियल के तेल (Coconut Oil) में 2 चम्मच पकी हुई ग्रीन टी डाल दें. इसमें एक चम्मच ग्रीन टी की पत्ती भी डालें. मिक्स करें और चेहरा स्क्रब करके धो लें. चेहरे पर गंदगी से भरे रोम छिद्र साफ हो जाएंगे. 

18dsjuj

शहद और ओट्स का स्क्रब 

शहद के एंटीबैक्टीरियल गुण त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद साबित होते हैं. वहीं, शहद और ओट्स का स्क्रब स्किन पर जेंटल होता है और त्वचा को मुलायम बनाता है. एक चौथाई कप ओट्स लेकर उसमें एक चम्मच शहद और एक चम्मच हल्का गर्म पानी डालें. इसे मिक्स करके चेहरे पर 2 से 3 मिनट मलने के बाद धोकर हटाएं. डेड स्किन छुड़ाने में इस स्क्रब का बेहतरीन असर दिखता है. 

नींबू और सी सॉल्ट का स्क्रब 

2 चम्मच सी सॉल्ट में एक चम्मच नींबू का रस (Lemon Juice) और एक चम्मच शहद मिला लें. बस तैयार है आपका फेस स्क्रब. इस स्क्रब को चेहरे पर हल्के हाथों से मलकर धो लें. त्वचा निखर जाएगी. 

hu6mptgg

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

न्यूली एंगेज्ड परिणीति चोपड़ा ने मुंबई लौटने पर प्रशंसकों का किया अभिवादन



from NDTV India - Latest https://ift.tt/XxB6ckZ

Labels: ,

Exclusive- "बैन करने का वादा किया था" अरशद मदनी ने कांग्रेस को बजरंग दल के मुद्दे पर घेरा

मुसलमानों के सबसे बड़े धार्मिक संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना अरशद मदनी ने कांग्रेस को बजरंग दल के मुद्दे पर घेरने की कोशिश की है. मौलाना अरशद मदनी से NDTV से खास बातचीत में कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक में बजरंग दल को बैन करने का वादा किया था. इसके बाद कांग्रेस को मुसलमानों का समर्थन मिला. ऐसे में कांग्रेस को अपना वादा पूरा करना होगा, नहीं तो आगे आने वाले चुनावों में मुसलमान कांग्रेस का यक़ीन नहीं करेगा… 

मौलाना अरशद मदनी ने कहा, "कांग्रेस कर्नाटक में बजरंग दल को बैन करे. मुसलमानों ने कर्नाटक में कांग्रेस को वोट दिया है. बजरंग दल को बैन नहीं किया, तो मुसलमान कांग्रेस पर यकीन नहीं करेंगे. मैंने इस मुद्दे पर राहुल गांधी को पत्र लिखा है. कांग्रेस को वापस से नेहरू की पार्टी बनना होगा. कर्नाटक के नतीजे सांप्रदायिक ताक़तों के लिए सबक हैं." 

मुस्लिम विद्वान ने कांग्रेस द्वारा अपने चुनावी घोषणा पत्र में किए गए बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने के वादे का समर्थन किया था और कहा था कि यह एक ऐसा कदम है, जिसे आदर्श रूप से 70 साल पहले उठाया जाना चाहिए था.

बता दें कि कांग्रेस ने कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सत्ता से हटाकर राज्य में बहुमत हासिल किया है. पार्टी ने अपने चुनावी घोषणापत्र में कहा था कि वह बजरंग दल और पीएफआई (पीपुल्स फ्रंट ऑफ इंडिया) जैसे संगठनों जिनपर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाया गया है, के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने से नहीं हिचकेगी, अगर जरूरत पड़ी तो प्रतिबंध भी लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ें:- 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/LV9uxJ6

Labels: ,

देखते ही देखते बवंडर में उड़ गया शादी का मंडप, पतंग की तरह उड़ता दिखा टेंट

सभी जानते हैं कि, शादी फंक्शन में अच्छा खासा खर्चा होता है. वहीं कुछ लोग तो अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए पानी की तरह पैसा बहाते हैं, लेकिन जरा सोचिए अगर भारी भरकम खर्चे के बाद भी, जब अगर आपकी शादी की खूबसूरती पर पानी फिर जाए तो क्या होगा? हाल ही में एक ही नजारा लोगों की हालत खराब कर रहा है, जिसमें चंद सेकंड्स के अंदर एक तेज बवंडर किए धरे पर पानी फेरता नजर आ रहा है. यूं तो बवंडर का नाम सुनते ही ज्यादातर लोग खौफ में आ जाते हैं. इंटरनेट पर अक्सर बवंडर से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखकर किसी भी धड़कनें तेज हो जाना लाजिमी है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो देखने को मिल रहा है, जो लोगों की हालत खराब कर रहा है. इस वीडियो में खेत में लगा टेंट बवंडर में किसी कटी पतंग की तरह उड़ता नजर आ रहा है, जिसे देखकर वहां मौजूद लोग भी हक्के-बक्के रह गए. 

यहां देखें वीडियो

इस वीडियो को देख कांप उठेगी रूह

धड़ल्ले से वायरल हो रहा यह वीडियो मध्य प्रदेश के खरगोने जिले का बताया जा रहा है. जहां के कुसुंबिया गांव में एक शादी समारोह के दौरान अचानक आई तेज आंधी ने देखते ही देखते बवंडर का रूप ले लिया. इसके बाद जो खौफनाक नजारा देखने को मिला, उसे देखकर वहां मौजूद हर एक शख्स की हालत खराब हो गई. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे शादी में लगा टेंट और मंडप देखते ही देखते बवंडर में कटी पतंग की तरह हवा में उड़ने लगा. इस दौरान कई लोग टेंट को पकड़ने की कोशिश करते भी नजर आए, लेकिन बवंडर के सामने उनकी सारी मेहनत पर पानी फिर गया. इस दौरान मची चीख पुकार के बीच घबराए लोग वहां से जान बचाकर यहां वहां भागते दिखे. वीडियो देककर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, इस दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने इस खौफनाक नजारे को अपने कैमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर लोगों के होश उड़ा रहा है.

शादी के वायरल वीडियो ने लोगों के उड़ाए होश

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस खतरनाक वीडियो को शेयर किया गया है, जिसे देख लोगों की सांसें अटक रही हैं. वीडियो में बवंडर शादी के टेंट और मंडप को चंद सेकंड के अंदर हवा में तिनके की तरह उड़ा ले जाता है. इस दौरान बवंडर देख वहां अफरा-तफरी मच जाती है. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'बवंडर में कागज की तरह उड़ा शादी का टेंट.' महज 30 सेकंड के इस वीडियो को देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

ये भी देखें- Cannes Exclusive: Sunny Leone को रेड कार्पेट डेब्यू को लेकर है "Severe Anxiety"



from NDTV India - Latest https://ift.tt/y59Dewd

Labels: ,

यूएस डेट डिफॉल्ट वैश्विक अर्थव्यवस्था, वित्तीय बाजारों को कैसे प्रभावित करेगा, समझें यहां

राष्ट्रपति जो बिडेन और कांग्रेस में रिपब्लिकन ने अमेरिकी ऋण डिफ़ॉल्ट की वजह से होने वाले नुकसान को समझने के उद्देश्य से वार्ता फिर शुरू की है. इस बारे में ट्रेजरी अधिकारियों ने हाल ही में चेतावनी दी थी कि यह 1 जून की शुरुआत में आ सकती है. बिडेन ने कहा है कि डिफ़ॉल्ट के "भयावह" परिणाम होंगे और वे रिपब्लिकन से आग्रह कर रहे हैं कि वे अमेरिकी उधार सीमा में वृद्धि के लिए सहमत हों . उन्होंने कहा कि समय सीमा समाप्त होने से पहले इस पर मुहर लगनी चाहिए.

रिपब्लिकन ने जोर देकर कहा कि वे देश के उधार प्राधिकरण का विस्तार करने के लिए अपने समर्थन के लिए भविष्य में कम खर्च करने के लिए डेमोक्रेट्स से एक समझौता चाहते हैं. 

यदि अमेरिका ऋण सीमा बढ़ाने में विफल रहता है तो संयुक्त राज्य अमेरिका और दुनिया भर क्या होगा प्रभाव इसे समझें.

वित्तीय बाजारों के लिए इसका क्या अर्थ होगा?

यदि ट्रेजरी अपने सभी वित्तीय दायित्वों को पूरा करने में असमर्थ होता है, तो विश्लेषकों का अनुमान है कि अमेरिकी शेयर बाजारों को तेज, अस्थायी झटका लगने की संभावना है.

मूडीज एनालिटिक्स के अर्थशास्त्री बर्नार्ड यारोस ने एएफपी को बताया कि अमेरिकी शेयरों में गिरावट के साथ-साथ ब्याज दरों में बढ़ोतरी होगी, खासकर ट्रेजरी यील्ड और बंधक दरों में तो यह देखने को मिलेगा.

उन्होंने कहा कि इससे उपभोक्ताओं के लिए, निगमों के लिए उच्च उधार लेने की लागत बढ़ेगी.

यारोस ने कहा कि जो परिवार या व्यवसाय बकाया संघीय भुगतान प्राप्त करने में विफल रहते हैं, वे अपनी आय में कमी के कारण निकट अवधि के खर्च वापस खींच लेंगे, जबकि उपभोक्ता विश्वास हिल जाएगा और ये सब अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा सकता है.

लेकिन किसी भी झटके के अल्पकालिक होने की उम्मीद है क्योंकि राजनेता बाजार की किसी भी स्थिति के जवाब में सार्थक कदम उठाने को मजबूर होंगे. 

सिटीग्रुप ग्लोबल के मुख्य अर्थशास्त्री नाथन शीट्स ने एएफपी को बताया, "मैं यह भी उम्मीद करता हूं कि सौदा पूरा होने के बाद बाजार में सुधार होगा."

उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि यह प्रकरण पर्याप्त रूप से लंबे समय तक रहने की संभावना है  और हमें कम जीडीपी पूर्वानुमानों की गणना करनी चाहिए.

सरकार के लिए इसका क्या मतलब होगा?

भले ही संयुक्त राज्य अमेरिका तथाकथित तारीख तक फैसला लेने में चूक करता है, जब सरकार अपने सभी वित्तीय दायित्वों को पूरा करने के लिए धन विहीन हो जाती है, तब भी उसके पास विकल्प होते हैं. 

उदाहरण के लिए, सरकार ऋण चुकाने को प्राथमिकता दे सकती है और अन्य भुगतानों में देरी कर सकती है - जैसे कि संघीय एजेंसियों, सामाजिक सुरक्षा लाभार्थियों या मेडिकेयर प्रदाताओं के भुगतान को समझा जा सकता है. 

ब्रुकिंग्स इंस्टीट्यूशन में आर्थिक अध्ययन के वरिष्ठ साथी वेंडी एडेलबर्ग के अनुसार, यह सबसे संभावित परिदृश्य है.

2011 में इसी तरह के ऋण सीमा गतिरोध के दौरान, ट्रेजरी अधिकारियों ने ट्रेजरी सिक्योरिटीज पर डिफ़ॉल्ट को रोकने के लिए आकस्मिक योजना तैयार की थी, और यह सुनिश्चित करेंगे कि ट्रेजरी प्रतिभूतियों पर ब्याज का भुगतान करना जारी रखे, क्योंकि वे देय हैं.

एडेलबर्ग ने कहा कि सरकार के विफल होने की संभावना नहीं है, हालांकि संघीय कर्मचारियों की तनख्वाह में देरी हो सकती है.

वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए इसका क्या अर्थ होगा?

यहां तक ​​कि अगर अमेरिका किसी तारीख की चूक कर देता है, लेकिन निवेशकों का कर्ज चुकाना जारी रखता है, तो समझौते तक पहुंचने में राजनीतिक विफलता के परिणाम वैश्विक बाजारों के माध्यम से अमेरिका में होने की संभावना है.

नॉनपार्टिसन सेंटर से पॉल वान डे वाटर बजट और नीतिगत प्राथमिकताओं पर एक हालिया ब्लॉग पोस्ट में लिखा कि अपने सभी बिलों का भुगतान करने में सरकार की अक्षमता "देश की साख के बारे में गंभीर संदेह पैदा करेगी, उधारदाताओं के विश्वास को कम करेगी, आरक्षित मुद्रा के रूप में डॉलर की जगह पर सवाल उठेगा, और संघीय उधारी लागत में वृद्धि होगी." 

उन्होंने कहा, "वर्तमान परिस्थितियों में, अमेरिकी डिफॉल्ट का गंभीर खतरा भी बाजारों को हिलाने और वैश्विक अर्थव्यवस्था को और नुकसान पहुंचाने के लिए पर्याप्त हो सकता है."

फ्रांस में आईईएसईजी बिजनेस स्कूल में आर्थिक अध्ययन के निदेशक एरिक डोर के अनुसार, डिफ़ॉल्ट की अप्रत्याशित घटना में परिणाम गंभीर होंगे.

उन्होंने कहा, "संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा जारी किए गए बॉन्ड पर निवेशकों द्वारा लगाए गए ब्याज दरों में तेजी से वृद्धि होगी." निजी ऋण लेने वालों को भी यह भुगतना होगा क्योंकि यह बाजार भी अमेरिकी सरकार के ऋण को बेंचमार्क के रूप में उपयोग करता है.

डोर ने  कहा कि क्रेडिट की लागत में यह वृद्धि व्यापार और घरेलू निवेश के साथ-साथ खपत में गिरावट का कारण बनेगी. और इस प्रकार संयुक्त राज्य अमेरिका में एक तेज मंदी होगी. साथ ही यह यूरोप और अन्य जगहों पर भी मंदी का कारण बन सकता है.

नॉनपार्टिसन सेंटर फॉर अमेरिकन प्रोग्रेस के जीन रॉस ने एक लेख में लिखा है, "एक डिफ़ॉल्ट वैश्विक वित्तीय प्रणाली को अस्थिर कर देगा, जो दुनिया की सुरक्षित संपत्ति और प्राथमिक आरक्षित मुद्रा के रूप में डॉलर की स्थिरता पर निर्भर करता है."

उन्होंने कहा,  "डॉलर में विश्वास का नुकसान दूरगामी आर्थिक और विदेश नीति में प्रभाव के  रूप में हो सकता है, क्योंकि अन्य देश, विशेष रूप से चीन, अपनी मुद्रा को वैश्विक व्यापार की मुद्रा के रूप में आगे बढ़ाएंगे.''
 

क्या अमेरिकी कर्ज को डाउनग्रेड किया जा सकता है?

जैसे-जैसे यह तारीख नजदीक आ रही है, निवेशक घबराहट के साथ रेटिंग एजेंसियां अमेरिकी कर्ज को डाउनग्रेड न कर दें. यह आखिरी बार 2011 में हुआ था, जब एक समान ऋण सीमा गतिरोध में रेटिंग एजेंसी S&P ने अपनी US क्रेडिट रेटिंग AAA से घटाकर AA+ कर दी थी.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/DNKLInw

Labels: ,

फोन पर बार-बार आते हैं विज्ञापन, सब परेशान लेकिन कोई नहीं जानता कहां से बंद होंगी Ads, नोट कर लें तरीका

एंड्रॉयड फोन पर विज्ञापन बहुत परेशान करते हैं. खासतौर पर जब किसी ज़रूरी काम के बीच में जब Ad आ जाता है तो बहुत बुरा लगता है. लेकिन आपको एक अच्छी बात ये बता दें कि एंड्रॉयड फोन पर Ads को ब्लॉक किया जा सकता है.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/Zsoiy4n

Labels: ,

Monday, 22 May 2023

Samsung Galaxy A14 4G ने मारी धांसू एंट्री, फुल HD IPS डिस्प्ले, 5000 एमएएच बैटरी से लैस, बस इतनी है कीमत

सैमसंग ने भारत में एक नए एंट्री-लेवल स्मार्टफोन Samsung Galaxy A14 4G को लॉन्च किया है. यह स्मार्टफोन फ्लैगशिप S23 सीरीज के समान डिज़ाइन के साथ आता है, जिसमें पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है. हालांकि, अधिक प्रीमियम पेशकशों के विपरीत, Galaxy A14 4G में प्लास्टिक फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है. ध्यान देने वाली बात है कि कंपनी 90Hz डिस्प्ले के साथ Galaxy A14 का 5G वर्जन भी बेच रही है, जिसकी कीमत 16,499 रुपये है.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/aEDWuJU

Labels: ,

जानें आखिर क्या है कान फिल्म फेस्टिवल? जहां लगता है दुनियाभर के सितारों का मेला, फोटो में पहली बार देखें अंदर का नजारा

इन दिनों कान फिल्म फेस्टिवल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इस फिल्म फेस्टिवल में भाग लेने के लिए दुनियाभर के सितारे फ्रांस पहुंचे हैं. बॉलीवुड और हिंदी टीवी इंडस्ट्री की कई अभिनेत्रियों को कान 2023 में देखा गया. ऐश्वर्या राय, मृणाल ठाकुर, उर्वशी रौतेला, सपना चौधरी कान फिल्म फेस्टिवल में भाग लेने पहुंची थीं. इस दौरान की कई तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुई. अब तक आपने कान फिल्म फेस्टिवल के बारे में बहुत सुना होगा, पर आपको पता है कि आखिर ये होता क्या है? अगर नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं.

क्या है कान फिल्म फेस्टिवल?

बता दें, 20 सितम्बर 1946 में कान फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हुई थी. इस इवेंट में दुनियाभर की चुनिंदा फिल्मों और डॉक्यूमेंट्री को दिखाया जाता है. जब इस इवेंट की शुरुआत हुई थी तब 21 देशों की फिल्मों को इस फिल्म फेस्टिवल में शामिल किया गया था. 1946 में फिल्मों का जश्न मनाने और साल की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों को पुरस्कृत करने के लिए इस फेस्टिवल का निर्माण किया गया था. तो अब आपको पता चल गया होगा कि आखिर ये कान फिल्म फेस्टिवल होता क्या है.

हालांकि सितारों को अब तक आपने स्टेडियम के बाहर रेड कारपेट पर वॉक करते या फोटो क्लिक करवाते हुए देखा होगा. पर आज हमको इसके अंदर का नजारा दिखाने जा रहे हैं. हाल ही में शार्क टैंक इंडिया के जज अमन गुप्ता को भी इस इवेंट में स्पॉट किया गया. वे अपनी पत्नी के साथ इसमें शरीक होने पहुंचे थे. अमन ने कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें एक तस्वीर में अंदर का खूबसूरत नजारा दिख रहा था. आप आखिरी फोटो में देख सकते हैं कि ये एक थिएटर की तरह है, जहां कुर्सियां लगी हुई हैं. इस पर आपको लोग भी बैठे हुए दिख सकते हैं. तस्वीर को देखने के बाद लोगों ने भी कमेंट किया कि अब तक तो बस सीढ़ियां देख रहे थे, पहली बार देखा कि अंदर कैसा होता है.

ये भी देखें: ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट



from NDTV India - Latest https://ift.tt/oasESql

Labels: ,

Google Pixel 7a या OnePlus 11R, एक ही दाम में कौन है असली किंग? खरीदने से पहले ज़रूर जान लें

अगर नया फोन Google Pixel 7a लॉन्च होने के बाद आप कंफ्यूज़ हैं कि इसी कीमत वनप्लस 11R 5G भी आता है, और इसमें से कौन सा फोन खरीदना चाहिए तो यहां आपकी परेशानी कम कर देते हैं....

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/4EiUQnm

Labels: ,

फिल्म क्रांति के गाने पर आंटी अंकल हुए रोमांटिक, वीडियो देख मुरीद हुए लोग, कहा- जोड़ी सलामत रहे

‘लाख गहरा हो सागर तो क्या, प्यार से कुछ भी गहरा नहीं..दिल की दीवानी हर मौज पर हो, आसमानों का पहरा नहीं'. फिल्म ‘क्रांति' के इस गाने में जब जंजीरों में बंधे हुए हेमा मालिनी और मनोज कुमार नजर आते हैं, तो ये सीन दिल को छू लेता है, गाने के बनने के सालों बाद इस सॉन्ग पर बनाए गए एक रील ने एक बार फिर कई दिलों को छू लिया. इस बार इस गाने पर कोई हीरो हीरोइन तो नजर नहीं आ रहे हैं, लेकिन जो जोड़ी इस रील में दिख रही है, वो किसी हीरो हीरोइन से कम नहीं है.

यहां देखें पोस्ट

अंकल-आंटी ने जीता दिल

sush.ila3971 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर हुए इस वीडियो को सोशल मीडिया पर यूजर्स का ढेरों प्यार मिल रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, बुजुर्ग दंपति फिल्म ‘क्रांति' से लता मंगेशकर के सुपरहिट गाने, ‘जिंदगी की न टूटे लड़ी' पर परफॉर्म कर रहे हैं, जिस तरह ये दंपति एक दूसरे के आंखों में आंखें डाले कमाल के एक्सप्रेशन्स दे रहे हैं और जिस तरह प्यार से एक-दूसरे का हाथ थामे हैं, वो सोशल मीडिया पर लोगों को इंस्पायर कर रहा है.

लोग बोले- जोड़ी सलामत रहे

वीडियो पर महज हफ्ते भर में 1 लाख 80 हजार के करीब लाइक्स आ चुके हैं और यूजर्स कमेंट कर इस बुजुर्ग जोड़ी की तारीफ कर रहे है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'हे भगवान सबकी जोड़ी ऐसी ही हो.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'बहुत सुंदर, बहुत सुंदर.. लाजवाब क्या बात है. आपकी जोड़ी सलामत रहे.' जबकि तीसरे ने लिखा, 'प्यार से कुछ भी गहरा नहीं... यही एक ऐसा रिश्ता होता है, जो अंत तक कायम रहता है.'

ये भी देखें-बर्थडे गर्ल जियोर्जिया एंड्रियानी रेड ड्रेस में डैज़ल करती आईं नजर



from NDTV India - Latest https://ift.tt/7pFHKoW

Labels: ,

BARC में निकली 4381 पदों के लिए आवेदन की आज है अंतिम तारीख, जल्दी करें, रात इतने बजे तक भरे जाएंगे फॉर्म

BARC Recruitment 2023: भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (BARC) में टेक्निकल ऑफिसर, साइंटिफिक असिस्टेंट व अन्य के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आज, 22 मई अंतिम तारीख है. जिन उम्मीदवारों ने अब तक बार्क की इस नौकरी के लिए अप्लाई नहीं किया है, वे फटाफट आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और निर्देशानुसार आवेदन फॉर्म भर दें. भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में टेक्निकल ऑफिसर और साइंटिफिक असिस्टेंट, टेक्निशियन पदों पर कई भर्तियां की जानी है. ये भर्तियां सीधी भर्ती के माध्यम से की जाएंगी. उम्मीदवार बार्क भर्ती 2023 के लिए आज रात 11:59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट barc.gov.in पर जाएं. 

इस भर्ती अभियान के जरिए बार्क में कुल 218 पद को सीधी भर्ती और 4163 पदों को ट्रेनिंग स्कीम (स्टाइपेंडरी ट्रेनी) से भरा जाना है. बता दें कि मार्च 2023 में पहली अधिसूचना के बाद से, बार्क ने विज्ञापन संख्या 03/2023/BARC में नई रिक्तियों को जोड़ा है. 

BARC Recruitment 2023: उम्र सीमा

सीधी भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल होनी चाहिए. वहीं टेक्निकल ऑफिसर के अधिकतम उम्र 35 साल, साइंटिफिक असिस्टेंट-बी के लिए 30 साल और टेक्निशियन बी के लिए अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए. 

ट्रेनिंग स्कीम के तहत कैटेगरी 1 के लिए न्यूनतम उम्र 19 साल और अधिकतम उम्र 24 साल जबकि कैटेगरी 11 के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 22 साल होनी चाहिए.

BARC Recruitment 2023: महत्वपूर्ण तिथियां

बार्क भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरूः 24 अप्रैल 2023 से 

बार्क भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 22 मई 2023 को रात 11.59 बजे तक

BARC Recruitment 2023: एप्लीकेशन फीस

टेक्निकल ऑफिसर और साइंटिफिक असिस्टेंट पदों के लिए 150 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं टेक्निशियन पद के लिए 100 रुपये और स्टाइपेंडरी ट्रेनी कैटेगरी I के लिए 150 रुपये और कैटेगरी  II के लिए 100 रुपये देने होंगे. 

बार्क भर्ती 2023 के लिए ऐसे करें आवेदन | How to Apply for BARC Recruitment 2023

आधिकारिक वेबसाइट barc.gov.in पर जाएं.

करियर ऑपर्च्युनिटीज के तहत रिक्रूटमेंट पर क्लिक करें.

Online applications are invited for filling up of Scientific/Technical posts in various units of DAE” के आवेदन लिंक पर क्लिक करें.

'साइन अप' पर जाएं और प्रोफाइल बनाने के लिए रजिस्टर करें.

लॉगिन करें और आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें.

फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/b9mxzM4

Labels: ,

Sunday, 21 May 2023

पापुआ न्यू गिनी के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, वहां के पीएम ने पैर छूकर किया स्वागत

पीएम नरेंद्र मोदी इन दिनों पापुआ न्यू गिनी के दौरे पर हैं. वह रविवार को पापुआ न्यू गिनी के पोर्ट मोरेस्बी हवाई अड्डे पर पहुंचे. उनके स्वागत के लिए पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री भी एयरपोर्ट पर मौजूद थे. पीएम मोदी जैसे ही अपनी फ्लाइट से उतरे तभी पापुआ न्यू गिनी के पीएम ने उनके पैर छूए और उनका स्वागत किया.पीएम मोदी ने बाद में उनके साथ गार्ड ऑफ ऑनर भी लिया. 

बता दें कि PM मोदी तीन देशों के दौरे पर हैं. पहले उन्होंने जापान में जी-7 सम्मेलन में हिस्सा लिया. इसके बाद वह हिंद प्रशांत महासागर स्थित देश पापुआ न्यू गिनी पहुंचे. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएंगे. पापुआ न्यू गिनी अहम देश है, जिसके जरिए हिंद प्रशांत महासागर क्षेत्र में अपनी पकड़ बनाया जा सकता है. जानकारी के अनुसार पापुआ न्यू गिनी का यह PM मोदी का पहला दौरा है. इस वजह से भी यह दौरा बेहद खास माना जा रहा है.

पीएम मोदी मंगलवार को सिडनी में एक सामुदायिक कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलियाई सीईओ, व्यापारिक नेताओं के साथ बैठक करेंगे और भारतीय प्रवासियों के साथ बातचीत करेंगे. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन और उनकी पत्नी के निमंत्रण पर जून में पीएम मोदी राजकीय यात्रा पर अमेरिका जाएंगे. अमेरिकी नेता व्हाइट हाउस में पीएम मोदी के राजकीय रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे.
 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/R3wrpn4

Labels: ,

2000 Rupee Exchange: एक दिन में कितनी बार भी बदलवा सकते हैं 2 हजार रुपये के नोट - सूत्र

2000 Rupee Notes Exchange: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा 2 हजार रुपये के नोटों को चलन से बाहर करने की घोषणा के बाद आम से लेकर खास लोगों तक के बीच नोटों को बदलने को लेकर होड़ सी लग गई है. हालांकि इन नोटों को फिलहाल सिर्फ लेनदेन के जरिये ही बदला जा सकता है. क्योंकि आरबीआई के अनुसार, आप 23 मई से 30 सितंबर, 2023 तक बैंकों में जाकर दो हजार रुपये (Rs 2000 Notes) के नोट को अन्य नोटों में बदलवा सकते हैं. RBI ने यह भी कहा है कि एक बार में आप सिर्फ 2000 रुपये के 10 नोट यानी 20,000 रुपये के मूल्य के नोटों को ही अन्य नोटों में बदल सकते हैं. 

जिसके बाद लोगों के मन में लोगों के मन में यह सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर एक बार में 20,000 रुपये मूल्य तक के 2000 के नोट बदलने (2000 Rupee Exchange) के बाद इस तरह के और नोटों को फिर से उसी दिन एक्सचेंज किया जा सकता है या नहीं. 

इसको लेकर सरकारी सूत्रों ने कहा है कि एक व्यक्ति 2000 रुपये (Rs 2000 Notes) के 10 नोटों यानी 20,000 रुपये मूल्य तक के नोटों को एक दिन में कितनी भी बार बदल सकता है. एक व्यक्ति एक लाइन में खड़ा होकर पैसे की आदला-बदली करने के बाद वापस उसी लाइन में जितनी बार चाहे खड़ा हो सकता है.

इसका मतलब ये है कि अगर आप एक बार लाइन में खड़े होकर ₹20000 तक के 2000 के नोट (2000 Rupee Currency Note) बदलवा लेते हैं तो आप दोबारा या अपनी जरूरत के अनुसार उसी लाइन में फिर खड़े हो सकते हैं और अपने पास बचे 2000 के नोटों में से 10 नोट तक फिर से बदल सकते हैं. किसी व्यक्ति द्वारा एक ही दिन में बार-बार लाइन में खड़े होकर नोटों के बदलने पर कोई पाबंदी नहीं है. अगर ऐसा होता है तो 2000 के नोटों की अदला-बदली आसान हो जाएगी.

आपको बता दें कि आरबीआई ने किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए आम लोगों को चार महीने के भीतर यानी 30 सितंबर 2023 तक अपनी सुविधानुसार नोटों को बदलने के लिए कहा है. RBI के मुताबिक,  2000 के नोटों के सर्कुलेशन पर रोक लगाई गई है. हालांकि, यह लीगल टेंडर (Legal Tender) बना रहेगा.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/g3vLOc5

Labels: ,

ब्रिटेन की होम सेक्रेटरी पर ट्रैफिक नियम तोड़ने का आरोप, फाइन से बचने के लिए किया था कुछ ऐसा

लंदन: ब्रिटेन की होम सेक्रेटरी सुएला ब्रेवरमैन को लेकर मीडिया रिपोर्ट में एक बड़ा दावा किया गया है. उनपर यह आरोप लगाया गया है कि उन्होंने ट्रैफिक नियमों को तोड़ा और जुर्माने से बचने का प्रयास किया था. जानकारी के अनुसार जब वह बीते दिनों में देश की अटॉर्नी जनरल थीं, तब उन्होंने लंदन के बाहर तेज गति से गाड़ी चलाते पकड़े जाने के बाद ड्राइविंग जुर्माने से बचने का प्रयास किया था. इसके बाद उन्होंने बचने के लिए अधिकारियों से मदद भी मांगी थी.

'द संडे टाइम्स' ने बताया कि भारतीय मूल की कैबिनेट मंत्री ने सरकारी अधिकारियों से तेज गति के जुर्माने से बचने में मदद करने के लिए कहा था. यूके में, किसी को भी तेज गति से पकड़े जाने पर उसके लाइसेंस पर जुर्माना और अंक दिए जाते हैं, जब तक कि वे ऑनलाइन आयोजित जागरूकता पाठ्यक्रम में साइन अप नहीं करते हैं. गृह सचिव के एक प्रवक्ता ने कहा कि वह "स्वीकार करती है कि वह पिछली गर्मियों में तेज गति से चल रही थी और ऐसा करने पर उन्हें पछतावा भी है." प्रवक्ता ने कहा, "उसने तीन अंक (अपने लाइसेंस पर) लिए और पिछले साल जुर्माना अदा किया."

"क्या ब्रेवरमैन ने मंत्रीस्तरीय नियमों को तोड़ा?"
हालांकि, यह मुद्दा ब्रिटेन में सुर्खियां बटोर रहा है क्योंकि विपक्षी दल यह निर्धारित करने के लिए एक स्वतंत्र जांच की मांग करते हैं कि क्या ब्रेवरमैन ने मंत्री स्तरीय नियमों को तोड़ा और ब्रिटिश प्रधान मंत्री ऋषि सुनक का जापान में G7 सम्मेलन भी इस मुद्दे से प्रभावित रहा. सुनक ने एक मीडिया पूछताछ के जवाब में कहा, "मुझे पूरी जानकारी नहीं है कि क्या हुआ है और न ही मैंने गृह सचिव से बात की है.  उन्होंने कहा,  "मैं समझता हूं कि उसने तेज गति के लिए खेद व्यक्त किया है, जुर्माना स्वीकार किया है और जुर्माना अदा किया है.

ब्रिटेन में इस आधार पर होता है लाइसेंस रद्द
हालांकि, मंत्री के करीबी सूत्रों का मानना ​​है कि उनके द्वारा पेनल्टी पॉइंट लेने से मामला सुलझा लिया गया था, जो समय के साथ मिटा दिए जाते हैं, जब तक कि अन्य सड़क सुरक्षा दंड के लिए अतिरिक्त अंक अर्जित नहीं होते. एक लाइसेंस पर 12 या अधिक अंक अर्जित करने के परिणामस्वरूप चालक अपना लाइसेंस खो सकता है और समय के साथ ड्राइविंग से अयोग्य हो सकता है. ब्रेवरमैन के करीबी एक सूत्र ने कहा, "कैबिनेट कार्यालय को श्रीमती ब्रेवरमैन के अनुरोध के अनुसार स्थिति से अवगत कराया गया था. वह ड्राइविंग से अयोग्य नहीं थीं और न ही उन्हें अयोग्य ठहराया गया था."



from NDTV India - Latest https://ift.tt/FLROlWB

Labels: ,

देश के कई हिस्सों में हीट वेव के हालात, जल्द ही बारिश होने के भी आसार

देश के कई इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार पश्चिम राजस्थान, दक्षिण हरियाणा, उत्तर प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों, पश्चिम बंगाल और झारखंड में लू (Heat Wave) चल रही है. यह स्थिति कल, यानी 22 मई को भी बनी रहेगी. उत्तर पश्चिम भारत में 23 से 25 मई के दौरान एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण बारिश हो सकती है.   

देश के पश्चिम राजस्थान, दक्षिण हरियाणा, दक्षिणी उत्तर प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल और झारखंड में रविवार को भीषण गर्मी के हालात बने हुए हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि यह स्थिति कल भी बनी रहेगी. मौसम विभाग ने कहा है कि 23 से 25 मई के दौरान एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण उत्तर पश्चिम भारत में बारिश होने की संभावना है. 

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार की सुबह न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है. मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, शहर में सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 50 फीसदी दर्ज की गई. मौसम विभाग ने दिल्ली में दिन में आसमान मुख्यत: साफ रहने और तेज हवा चलने का अनुमान जताया है. विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किए जाने का अनुमान जताया है.

मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ नरेश कुमार ने शुक्रवार को NDTV से कहा था कि, "हमने 20 मई से 22 मई के बीच दक्षिणी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश के इलाकों के लिए हीट वेव की चेतावनी जारी की है. अगले 2 से 3 दिनों में इन राज्यों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है."

हालांकि अच्छी खबर यह है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के सक्रिय होने से 23 से 25 मई के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली समेत कई जगहों पर बारिश हो सकती है और आंधी आ सकती है. इससे तेज गर्मी से लोगों को कुछ राहत मिलेगी.

दक्षिण-पश्चिम मानसून धीरे-धीरे केरल की तरफ बढ़ रहा है. मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ जेनामनी ने NDTV से कहा, "दक्षिण पश्चिम मॉनसून शुक्रवार को दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी, निकोबार द्वीप समूह और दक्षिण अंडमान सागर के कुछ हिस्सों में पहुंच गया है.''

यह भी पढ़ें -

UP, राजस्थान और MP में अगले 2-3 दिन हीट वेव की चेतावनी, 45 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान



from NDTV India - Latest https://ift.tt/509nWqM

Labels: ,

यूट्यूबर अरमान मलिक की दोनों पत्नियों के बीच हुई घमासान लड़ाई! पायल ने की ऐसी हरकत गुस्से में मारने दौड़ीं कृतिका

यूट्यूबर अरमान मलिक सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं. अरमान मलिक रोजाना नए-नए वीडियो अपने इंस्टा और यूट्यूब चैनल पर शेयर करते हैं. यूट्यूबर के व्लॉग में अक्सर पायल और कृतिका के बीच की लड़ाई देखने को मिलती है. ऐसे में एक बार फिर अरमान मलिक की दोनों पत्नियों कृतिका और पायल में लड़ाई हो गई. दरअसल, ये एक थ्रोबैक वीडियो है, जिसे कृतिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. कृतिका के इस वीडियो पर लोगों के ढेरों कमेंट्स भी आए हैं. 

कृतिका मलिक ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें आप देख सकते हैं कि कृतिका शीशे में देखकर लिपस्टिक लगा रही है, तभी वहां पायल पहुंच जाती है और कृतिका को धक्का मार देती है. धक्का लगने से कृतिका की लिपस्टिक फैल जाती है और वह पायल पर गुस्सा करने लगती है. कृतिका को गुस्सा देख पायल वहां से भाग जाती है और कृतिका भी उसके पीछे हो लेती है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि भागते हुए पायल बालकनी में जाती है और वहां से गायब हो जाती है. जब कृतिका वहां पहुंचती है तो उसे पायल नजर नहीं आती.

कृतिका और पायल का यह वीडियो मां बनने से पहले का है. दोनों को ही इस वीडियो में फिट देखा जा सकता है. गौरतलब है कि हाल ही में कृतिका और पायल अपनी प्रेगनेंसी को लेकर चर्चा में बनी हुई थीं. कुछ समय पहले ही दोनों मां बनी हैं. वहीं हाल ही में पायल ने अपने नए व्लॉग में बच्चों के राशी वाले नाम का खुलासा कर दिया है. अरमान मलिका का पूरा परिवार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता है. दो बीवियां होने की वजह से कई बार अरमान और उनकी पत्नियों को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है.

ये भी देखें: ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट



from NDTV India - Latest https://ift.tt/Bu5DPV8

Labels: ,

29 साल की अभिनेत्री सुचंदा दासगुप्ता का निधन, ट्रक ने बाइक को रौंदा, मौके पर गई जान

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से दुखद खबर सामने आ रही है. खबरों की मानें तो बंगाल की मशहूर एक्ट्रेस सुचंद्रा दासगुप्ता (Suchandra Dasgupta) का रोड एक्सीडेंट में निधन हो गया है. यह एक्सीडेंट इतना भयानक था कि एक्ट्रेस की मौके पर ही जान चली गई. सुचंद्रा दासगुप्ता (Suchandra Dasgupta Death) 29 साल की थीं. एक बाइक एक्सीडेंट में सुचंद्रा ने अपनी गंवा गंवा दी. इस मामले पर पुलिस का भी औपचारिक बयान सामने आया है, जिसमें एक्सीडेंट कैसे हुआ बताया गया है. सुचंद्रा के निधन से इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है.

बताया जा रहा है कि शनिवार की रात शूटिंग के बाद सुचंद्रा दासगुप्ता घर लौट रही थीं, जब ये हादसा उनके साथ हुआ. उन्होंने घर आने के लिए एक ड्राइविंग ऐप से बाइक बुक की थी. वे रास्ते में थीं, तभी उनकी बाइक के सामने अचानक साइकिल वाला आ गया. ड्राइवर ने आनन-फानन में ब्रेक लगाया. एक्ट्रेस बाइक से उछलकर दूर जा गिरीं. पास से गुजर रही एक ट्रक ने एक्ट्रेस को जबरदस्त टक्कर मारी. इस भयानक एक्सीडेंट में सुचंद्रा दासगुप्ता का निधन हो गया.

कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस ने हेलमेट लगाया हुआ था, लेकिन जब बाइक ने ब्रेक मारी तो वे दूर जा गिरीं और हेलमेट भी निकल गया. सुचंद्रा पीछे से आ रही ट्रक की चपेट में आ गईं. पुलिस ने फिलहाल ट्रक ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया है. इस हादसे से हर कोई हिल गया है. सुचंद्रा दासगुप्ता इंडस्ट्री का उभरता सितारा थीं. वे 'बिस्वरूप बंद्योपाध्याय' और मोहना मैती स्टारर 'गौरी एलो' जैसे प्रोजेक्ट में काम कर चुकी हैं.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/Bt1n9qS

Labels: ,