Sunday, 21 May 2023

पापुआ न्यू गिनी के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, वहां के पीएम ने पैर छूकर किया स्वागत

पीएम नरेंद्र मोदी इन दिनों पापुआ न्यू गिनी के दौरे पर हैं. वह रविवार को पापुआ न्यू गिनी के पोर्ट मोरेस्बी हवाई अड्डे पर पहुंचे. उनके स्वागत के लिए पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री भी एयरपोर्ट पर मौजूद थे. पीएम मोदी जैसे ही अपनी फ्लाइट से उतरे तभी पापुआ न्यू गिनी के पीएम ने उनके पैर छूए और उनका स्वागत किया.पीएम मोदी ने बाद में उनके साथ गार्ड ऑफ ऑनर भी लिया. 

बता दें कि PM मोदी तीन देशों के दौरे पर हैं. पहले उन्होंने जापान में जी-7 सम्मेलन में हिस्सा लिया. इसके बाद वह हिंद प्रशांत महासागर स्थित देश पापुआ न्यू गिनी पहुंचे. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएंगे. पापुआ न्यू गिनी अहम देश है, जिसके जरिए हिंद प्रशांत महासागर क्षेत्र में अपनी पकड़ बनाया जा सकता है. जानकारी के अनुसार पापुआ न्यू गिनी का यह PM मोदी का पहला दौरा है. इस वजह से भी यह दौरा बेहद खास माना जा रहा है.

पीएम मोदी मंगलवार को सिडनी में एक सामुदायिक कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलियाई सीईओ, व्यापारिक नेताओं के साथ बैठक करेंगे और भारतीय प्रवासियों के साथ बातचीत करेंगे. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन और उनकी पत्नी के निमंत्रण पर जून में पीएम मोदी राजकीय यात्रा पर अमेरिका जाएंगे. अमेरिकी नेता व्हाइट हाउस में पीएम मोदी के राजकीय रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे.
 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/R3wrpn4

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home