Sunday, 21 May 2023

यूट्यूबर अरमान मलिक की दोनों पत्नियों के बीच हुई घमासान लड़ाई! पायल ने की ऐसी हरकत गुस्से में मारने दौड़ीं कृतिका

यूट्यूबर अरमान मलिक सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं. अरमान मलिक रोजाना नए-नए वीडियो अपने इंस्टा और यूट्यूब चैनल पर शेयर करते हैं. यूट्यूबर के व्लॉग में अक्सर पायल और कृतिका के बीच की लड़ाई देखने को मिलती है. ऐसे में एक बार फिर अरमान मलिक की दोनों पत्नियों कृतिका और पायल में लड़ाई हो गई. दरअसल, ये एक थ्रोबैक वीडियो है, जिसे कृतिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. कृतिका के इस वीडियो पर लोगों के ढेरों कमेंट्स भी आए हैं. 

कृतिका मलिक ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें आप देख सकते हैं कि कृतिका शीशे में देखकर लिपस्टिक लगा रही है, तभी वहां पायल पहुंच जाती है और कृतिका को धक्का मार देती है. धक्का लगने से कृतिका की लिपस्टिक फैल जाती है और वह पायल पर गुस्सा करने लगती है. कृतिका को गुस्सा देख पायल वहां से भाग जाती है और कृतिका भी उसके पीछे हो लेती है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि भागते हुए पायल बालकनी में जाती है और वहां से गायब हो जाती है. जब कृतिका वहां पहुंचती है तो उसे पायल नजर नहीं आती.

कृतिका और पायल का यह वीडियो मां बनने से पहले का है. दोनों को ही इस वीडियो में फिट देखा जा सकता है. गौरतलब है कि हाल ही में कृतिका और पायल अपनी प्रेगनेंसी को लेकर चर्चा में बनी हुई थीं. कुछ समय पहले ही दोनों मां बनी हैं. वहीं हाल ही में पायल ने अपने नए व्लॉग में बच्चों के राशी वाले नाम का खुलासा कर दिया है. अरमान मलिका का पूरा परिवार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता है. दो बीवियां होने की वजह से कई बार अरमान और उनकी पत्नियों को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है.

ये भी देखें: ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट



from NDTV India - Latest https://ift.tt/Bu5DPV8

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home