साइड पर खड़े दुबले-पतले लड़के की फिल्म आज कमाती है करोड़ों, घर के बाहर लगती है फैंस की लाइन, क्या बता पाएंगे आप नाम
बॉलीवुड का कोई भी सुपर स्टार जहां भी खड़ा होता है फैन्स की लाइन वहीं से शुरू हो जाती है. अपने इर्द गिर्द फैन्स का जमघट, कोई एक झलक पाने को बेकरार, कोई सेल्फी क्लिक कराने का तलबगार तो कोई छू कर देख लेने का ख्वाहिशमंद. फिल्म पर्दे पर नजर आने वाले सितारे को अपने बीच देखना फैन्स के लिए आज भी किसी सपने के पूरे होने जैसा ही है. जरा सोचिए कि जब एक सुपर स्टार का ये जलवा होता है तो बॉलीवुड का किंग जहां खड़ा होगा, वहां फैन्स का क्या हाल होगा. लेकिन इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही ये तस्वीर उस कल्पना से परे नजर आती है. इस तस्वीर में कौने में अकेले खड़ा ये शख्स कोई और नहीं फिल्मी दुनिया का किंग है.
क्या आपको दिखा ‘रोमांस का किंग'?
बॉलीवुड ट्रिविया पीसी के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की गई इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में कुछ मुट्ठी भर एक्टर्स नजर आ रहे हैं. जिसमें से एक दिव्या सेठ भी हैं जो थियेटर और फिल्मों का जाना माना नाम है. इन चंद कलाकारों के बीच अकेले कोने में खड़ा जो युवा कलाकार है वो कोई और नहीं बॉलीवुड का किंग शाहरुख खान है. तीन सितारों के अलावा जो चौथा शख्स सिर झुकाए खड़ा है उसे शायद आप पहली नजर में पहचान न पाएं. पर, थोड़ा गौर से देखेंगे तो जान जाएंगे कि ये किंग खान शाहरुख ही हैं.
थियेटर से हुई थी शुरुआत
शाहरुख खान के फिल्मी सफर की चर्चा वैसे तो बेमानी है. फिर भी बता देना जरूरी है कि उनके करियर की शुरुआत थियेटर से ही हुई थी. फिर वो छोटे पर्दे के बादशाह बने. फौज और फिर सर्कस में नजर आए शाहरुख खान तब से ही लोगों के फेवरेट बन चुके थे. इसके बाद दीवाना, दिल आशना है, बाजीगर, डर, दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे ने फिल्मी दुनिया पर उनका राज कायम कर दिया. हाल ही में उनकी फिल्म पठान ने बॉलीवुड को नई जान दी है अब फैन्स को उनकी फिल्म जवान का शिद्दत से इंतजार है.
सगाई में न्यूली एंगेज्ड कपल परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने किया Kiss
from NDTV India - Latest https://ift.tt/pY1ZHo4
Labels: IFTTT, NDTV India - Latest
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home