22 साल बाद फिर से सिनेमाघरों में हैंडपंप उखाड़ता नजर आएगा तारा सिंह, इस दिन दोबारा रिलीज होगी सनी देओल की 'गदर'
15 जून 2001 को अमीषा पटेल और सनी देओल स्टारर पिक्चर 'गदर एक प्रेम कथा' रिलीज हुई थी, जिसने उस समय कमाई के मामले में इतिहास रच दिया था और इस फिल्म को खूब पसंद किया गया था. जिसकी वजह से 22 साल बाद फिल्म का सीक्वल बनाया जा रहा है, जो इस साल 11 अगस्त को पूरे देश में रिलीज होगा. लेकिन इससे पहले फैंस के लिए एक बड़ी खबर है, फिल्म प्रोड्यूसर ने इस क्लासिक फिल्म का पहला पार्ट फिर से रिलीज करने का फैसला किया है. इस तरह 22 साल बाद एक बार फिर थिएटर्स में तारा सिंह हैंडपंप उखाड़ता नजर आएगा.

इस दिन दोबारा रिलीज होगी सनी देओल की गदर
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गदर एक प्रेम कथा फिल्म को 9 जून 2023 को एक बार फिर पूरे देश में रिलीज किए जाने की तैयारी की जा रही है, क्योंकि ये उसी हफ्ते से मिलता है जिस समय गदर रिलीज हुई थी. मेकर्स की मानें तो इसकी रणनीति, थिएटर लिस्टिंग और बाकि प्लान के बारे में जल्द ही घोषणा की जाएगी. इस फिल्म को बेहतर साउंड सिस्टम के साथ फोरके फॉर्मेट में रिलीज किया जाएगा. निर्माताओं का कहना है कि दर्शकों के इमोशंस के साथ बने रहने के लिए फिल्म को फिर से रिलीज करने का फैसला किया गया है. पहले पार्ट को एक इंट्रोडक्शन के तौर पर रिलीज किया जा रहा है, क्योंकि 22 साल में काफी कुछ बदल गया है. ऐसे में दर्शकों की यादें दोबारा ताजा करने के लिए गदर एक प्रेम कथा को फिर से बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा.

'गदर 2' रिलीज डेट
फिल्म मेकर्स ने गदर-2 के बारे में बात करते हुए बताया कि ये फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान की है. फिल्म पहले भाग की कहानी से ही उठाई गई है, जहां सनी देओल पाकिस्तान गए थे. हालांकि, इस बार उनका प्यार अमीषा पटेल के लिए नहीं बल्कि उनके बेटे के लिए नजर आएगा, जिसमें तारा सिंह की भूमिका निभाने वाले सनी देओल अपने बेटे चरनजीत को वापस लाने के लिए पाकिस्तान जाएंगे, ये फिल्म 11 अगस्त 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी.
from NDTV India - Latest https://ift.tt/MGi7O8F
Labels: IFTTT, NDTV India - Latest
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home