Monday, 8 May 2023

जाल में फंस गया था छोटा बंदर, दर्द से तड़प रहा था, शख्स ने पुचकार कर जानवर की ज़िंदगी बचाई

Social Media Viral Video: सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जिन्हें देखने के बाद हम बेहद भावुक हो जाते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बहुत ही मर्मस्पर्शी वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदर का एक छोटा बच्चा जाल में फंस चुका था. वो दर्द से कराह रहा था. ऐसे में एक शख्स ने उसे अपनी गोद में लेकर उसे बचाने की पूरी कोशिश कर रहा है. सोशल मीडिया पर यह इमोशनल वीडियो लोगों को बहुत ही ज़्यादा भा रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग कमेंट कर लिख रहे हैं कि मानवता अभी भी ज़िंदा है.

वीडियो देखें

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक जानवर जाल के अंदर फंसा हुआ है. उसे एक शख्स बचाता है. वीडियो देखने के बाद ऐसा लगता है कि ये कोई नदी का सीन है. शायद मछलियों के पकड़ने वाले जाल में ये बंदर फंस जाता है. शख्स ना सिर्फ बंदर के बच्चे को बचाता है बल्कि बहुत ही अच्छे से ख्याल रखता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को बहुत ही ज़्यादा भा रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद कई यूज़र्स कमेंट कर रहे हैं.

वायरल हो रहे इस वीडियो को Figensport नाम के यूज़र ने शेयर किया है. इसे 25 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर 1 लाख से ज़्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो को 14 हज़ार से ज्यादा रीट्वीट्स मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही प्यारा वीडियो है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ऐसे ही लोग मानवता को बचा रहे हैं. एक तरफ लोग जानवरों को बंधक बना कर उन्हें परेशान कर रहे हैं वहीं कुछ लोग दया भाव के साथ उनका ख्याल रख रहे हैं.

इस वीडियो को भी देखें



from NDTV India - Latest https://ift.tt/07gt4vQ

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home