Friday, 31 March 2023

Airtel के हैं ग्राहक? हर महीने रिचार्ज पर बचा सकते हैं 300 रुपये, बस बनवाना होगा यह कार्ड

Airtel Axis Bank Credit Card: एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड एक को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड है. इस कार्ड को उन सभी मर्चेंट आउटलेट या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में इस्तेमाल किया जा सकता है, जो वीजा कार्ड को स्वीकार करते हैं.

from Latest News ऐप्स News18 हिंदी https://ift.tt/oySgWaL

Labels: ,

"बंगाल जल रहा है, ममता दीदी चुप हैं...", हावड़ा हिंसा पर बोले अनुराग ठाकुर

रामनवमी के मौके पर पश्चिम बंगाल के हावड़ा में हुई हिंसा को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राज्य सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने शुक्रवार को एक ट्वीट कर सीएम ममता बनर्जी से सवाल भी पूछा. अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर कहा कि बंगाल जल रहा है, रामभक्तों पर पथराव हो रहा है, पत्रकारों को पीटा जा रहा है…और ममता दीदी चुप हैं. आख़िर क्यों? प्रेस फ्रीडम की बात करने वाले ममता राज में पत्रकारों की पिटाई पर होंठ सिले बैठे हैं. आख़िर क्यों? किसकी शह पर बंगाल अराजकों-दंगाइयों के हवाले है?

बता दें कि हावड़ा में रामनवमी के जश्न के दौरान दो गुटों के बीच झड़प हो गई और कई वाहनों में आग लगा दी गई. रामनवमी के जुलूस के इलाके से गुजरने के तुरंत बाद हिंसा भड़क गई थी. मौके के विजुअल्स में आग की लपटों में घिरे कई वाहन दिखाई दे रहे थे. क्षेत्र में दंगा नियंत्रण बल सहित भारी पुलिस भी तैनात दिख रही थी. घटनास्थल से वीडियो में एक पुलिस वैन और एक कार के टूटे हुए शीशे भी दिख रहे थे.पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, जो कि केंद्र की नीतियों के खिलाफ कोलकाता में दो दिवसीय धरना दे रही हैं, ने "दंगाइयों को देश का दुश्मन" कहा और चेतावनी दी थी.

बीजेपी ने रामनवमी के दिन 30 मार्च को विरोध प्रदर्शन की घोषणा करने के लिए तृणमूल कांग्रेस की आलोचना की थी. राज्य विधानसभा में भाजपा के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा था कि जो लोग "सनातन संस्कृति" में विश्वास करते हैं, वे राम की जयंती मनाएंगे. उन्होंने आरोप लगाया था कि इस दिन छुट्टी घोषित करने के बजाय उन्होंने मनगढ़ंत और झूठे दावे करके विरोध प्रदर्शन की घोषणा की थी.

इससे पहले दिन में ममता बनर्जी ने श्रद्धालुओं से ''शांतिपूर्ण'' तरीके से जुलूस निकालने की अपील की थी. बनर्जी ने अपनी पार्टी द्वारा आयोजित धरने के बीच मंत से कहा था, 'मैं निवेदन करना चाहती हूं कि जो लोग आज रामनवमी के लिए जुलूस निकाल रहे हैं, कृपया निकालें लेकिन शांति से. शांतिपूर्वक मनाएं और हिंसा फैलाने की कोशिश न करें. उत्तेजित न हों.”

तृणमूल प्रमुख ने कल बंगाल की राजधानी कोलकाता में रेड रोड इलाके में डॉ बीआर आंबेडकर की प्रतिमा के सामने अपना विरोध प्रदर्शन शुरू किया था. टीएमसी केंद्र द्वारा मनरेगा, आवास और सड़क सहित अन्य योजनाओं के लिए राज्य को राशि भेजने पर कथित रूप से "रोक" लगाने का विरोध कर रही है.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/KBbJYo5

Labels: ,

Bholaa Box Office Collection Day 1: 'भोला' की अच्छी शुरुआत, अजय देवगन की फिल्म ने पहले दिन कमा डाले इतने करोड़

अजय देवगन की 'भोला' के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आ गया है. भोला 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म में अजय देवगन के एक्शन और तब्बू की एक्टिंग की दर्शक काफी तारीफ भी कर रहे हैं. फिल्म 'भोला' की एडवांस बुकिंग को लेकर भी काफी चर्चा थी. ऐसे में इस फिल्म के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है. जिसमें बताया जा रहा है कि एक बार फिर से अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है.

फिल्म भोला ने अपने पहले दिन 11.20 करोड़ रुपये की ओपनिंग की है. हालांकि यह फिल्म के अनुमानित आंकड़े हैं, लेकिन अजय देवगन की इस फिल्म ने शानदार शुरुआत की है. इससे साबित होता है कि फिल्म आने वाले दिनों में अच्छी कमाई करने वाली है. बता दें कि फिल्म 'भोला' साउथ सिनेमा की सुपरहिट फिल्म कैथी का हिंदी रीमेक है. कैथी को लोकेश कनगराज जैसे अनुभवी और अपने काम में माहिर डायरेक्टर ने बनाया था.

फिल्म भोला में अजय देवगन के एक्शन ने दर्शकों का काफी मनोरंजन किया है. फिल्म में 6 मिनट के एक्शन सीन ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं. फिल्म भोला में अजय देवगन और तब्बू के अलावा दीपक डोबरियाल, संजय मिश्रा, मकरंद देशपांडे, गजराज राव और अमला पॉल जैसी कई दिग्गज कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. बीते दिनों फिल्म भोला का ट्रेलर रिलीज  हुआ था. जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. फिल्म भोला से पहले अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी दृश्यम 2 में नजर आई थी. जो हिट साबित हुई थी. 

अनुष्का-विराट, सोनम, अनन्या समेत अन्य Dior's Pre-Fall Fashion Show में पूरे स्टाइल में पहुंचे



from NDTV India - Latest https://ift.tt/CMsK0Zl

Labels: ,

गीकबेंच पर लिस्ट हुए Galaxy Z Flip 5 और Galaxy Z Fold 5, मिलेगा समान प्रोसेसर, ओप्पो को देंगे टक्कर

Galaxy Z Flip 5 और Galaxy Z Fold 5 को लेकर नई जानकारी सामने आई हैं. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी फोन में क्वालकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC का उपयोग कर सकती है.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/Dqbifux

Labels: ,

कभी प्रिटिंग प्रेस के मालिक थे ये पति-पत्नी, अब सड़क किनारे बेचते हैं कढ़ी-चावल, वजह जान पसीज उठेगा दिल

कोविड-19 महामारी (Covid-19 pandemic) और उसके बाद के लॉकडाउन ने दुनिया भर में लगभग सभी के जीवन को बदल दिया. कई लोगों को नौकरी से निकाल दिया गया, कुछ को भारी नुकसान हुआ जबकि कुछ को अपना कारोबार पूरी तरह से बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ा. इसी तरह के उदाहरण में, फरीदाबाद (Faridabad) में एक दंपति, जो पहले एक प्रिंटिंग प्रेस (printing press) के मालिक थे, उनको लॉकडाउन के दौरान भारी नुकसान उठाना पड़ा और अब वे एक फूड स्टॉल चला रहे हैं.

उनका एक वीडियो फूड ब्लॉगर जतिन सिंह (food blogger Jatin Singh) ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. क्लिप में कपल को फरीदाबाद के गेट नंबर 5 के पास ग्रीनफील्ड कॉलोनी स्थित अपने स्टॉल पर खड़े देखा जा सकता है.  छोटी क्लिप में वह शख्स कहता है, "मैं एक प्रिंटिंग प्रेस चलाता था, लेकिन लॉकडाउन के दौरान यह बंद हो गया. फिर, मैंने कुछ समय के लिए नौकरी की, लेकिन हमारे दैनिक खर्चों को पूरा करने के लिए ज्यादा पैसों की जरूरत थी. इसलिए, मैंने और मेरी पत्नी ने अपना खुद का काम शुरू करने का फैसला किया क्योंकि हम खाना बनाना जानते थे."

क्लिप में आगे देखा जा सकता है कि कैसे वह अपने ग्राहकों को हरी चटनी के साथ कढ़ी चावल और राजमा चावल परोसते हैं. दोनों व्यंजनों की कीमत 40 रुपए प्लेट है.

देखें Video:

एक सप्ताह पहले शेयर किए जाने के बाद से, वीडियो को अब तक 6 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और इंस्टाग्राम पर इसे 29 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "दंपति सड़क पर राजमा चावल बेच रहे हैं."

एक यूजर ने कहा, "मैंने इसे आजमाया! यह लाजवाब था." दूसरे ने कहा, "भगवान इन्हें आशीर्वाद दें, खूब पैसा कमाएं." तीसरे यूजर ने कहा, "सैल्यूट है सर आपको." एक यूजर ने कहा, "ईश्वर आप दोनों का भला करे." एक यूजर ने कमेंट किया, "यही है सच्चे प्यार की परिभाषा."

इंदौर: सर्राफा बाजार में बिकती है '24 कैरेट गोल्ड कुल्फी', खाने के लिए दूर-दूर से आते हैं लोग



from NDTV India - Latest https://ift.tt/WVq9HMO

Labels: ,

Thursday, 30 March 2023

फिल्मों में बिल्कुल भी मेकअप नहीं लगातीं साई पल्लवी, कभी अपने लुक की वजह से इनसिक्योर महसूस करती थीं एक्ट्रेस

साई पल्लवी साउथ की ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अपनी सादगी और नो मेकअप लुक की वजह से सबकी चहेती हैं. साई पल्लवी अपने किरदारों को इतने सादगी लेकिन माहिर अंदाज में निभाती हैं कि वह दिल में उतर जाते हैं. अब साई पल्लवी को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि वह अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 में अहम किरदार निभा सकती हैं. लेकिन अभी तक इस बात को लेकर कोई भी आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन अपने डांस और एक्टिंग की वजह से चर्चा में रहने वाली साई पल्लवी ने खुद को लेकर कई अहम जानकारियां दी हैं.

साई पल्लवी ने फिल्म कम्पेनियन के साथ बातचीत में कहा, 'मैं काफी इनसिक्योर महसूस करती थी. किसी भी टीनेजर की तरह में भी हर चीज को लेकर कई डाउट थे. मेरी आवाज, जैसी मैं दिखती हूं, मेरे मुहांसे, सब कुछ. लेकिन मैं जानती थी कि जब कोई डायरेक्टर आपको अपनी फिल्म के लिए चुनता है तो उसमें आपको लेकर काफी उम्मीदें और आत्मविश्वास होता है कि यह लड़की कुछ तो है और फिर दर्शक आपके लिए शोर मचाते हैं. मैंने उन्हें मेरे लिए ताली बजाते हुए देखा तो मैं सोच रही थी कि यह स्क्रीन पर मुझे ही देखकर ताली बजा रहे हैं. यह बहुत ही कमाल का अनुभव था. तो मुझे एहसास हुआ कि लोग आपके रंग और शारीरिक रूप से कैसे दिखते हैं, इससे आगे जाकर आपको प्यार करते हैं. इसी बात ने मुझे और भी आत्मविश्वासी इंसान बनाया. मैं प्रेमम के डायरेक्टर अल्फॉन्से की वजह से ही खुद को कॉन्फिडेंट महसूस करती हूं.'

यही नहीं, साई पल्लवी ने बताया कि वह फिल्मों में मेकअप का इस्तेमाल नहीं करती हैं और उनके डायरेक्टर भी उन पर मेकअप करने के लिए दबाव नहीं बनाते हैं. साई पल्लवी की इस बात को लेकर जमकर तारीफ होती है. साई पल्लवी ने 2015 में डायरेक्टर अल्फॉन्से पुत्रन की फिल्म 'प्रेमम' से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. यह निवीन पॉली के साथ मलयालम फिल्म थी और यह फिल्म सुपरहिट रही.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/Sr4zUvO

Labels: ,

"राहुल गांधी ने मेरी तब मदद की जब ...": कन्नड़ एक्ट्रेस दिव्या स्पंदना

पूर्व लोकसभा सांसद और कन्नड़ अभिनेत्री दिव्या स्पंदना ने हाल ही में अपने पिता की मौत के बाद आत्महत्या के विचारों से जूझने के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने खुलासा किया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उन्हें भावनात्मक समर्थन दिया. दिव्या स्पंदना, जो कि कांग्रेस की प्रवक्ता रह चुकी हैं, ने कन्नड़ टॉक शो 'वीकेंड विथ रमेश-सीज़न 5' के एक एपिसोड में अपने पिता को खोने के बारे में बात की.

इंटरटेनमेंट वेबसाइट 'पिंकविला' ने उन्हें उद्धृत किया, "अपने पिता को खोने के दो हफ्ते बाद मैं संसद में थी. मैं किसी को नहीं जानती थी, यहां तक कि संसद की कार्यवाही के बारे में भी नहीं जानती थी."

रिपोर्ट में कहा गया है कि, स्पंदना ने कहा कि उन्होंने धीरे-धीरे सब कुछ सीख लिया. उन्होंने कहा, "मेरे काम ने मेरे दुःख को दूर कर दिया." उन्होंने कहा कि मंड्या (उनका क्षेत्र) के लोगों ने उन्हें विश्वास दिलाया.

आत्मघाती विचारों से निपटने के बारे में उन्होंने कहा कि जब उनके पिता की मौत हुई तो राहुल गांधी भावनात्मक रूप से उनकी मदद करने के लिए वहां थे. उन्होंने कहा, "मेरे जीवन में मेरी मां का सबसे बड़ा प्रभाव है, इसके बाद मेरे पिता हैं और तीसरे नंबर पर राहुल गांधी हैं."

पूर्व कांग्रेस सांसद ने कहा कि वे अपने पिता की मौत के बाद आत्महत्या पर विचार कर रही थीं और वे चुनाव भी हार गई थीं. उन्होंने कहा, 'उस दौरान राहुल गांधी ने मेरी मदद की और भावनात्मक रूप से भी मेरा सपोर्ट किया.'

स्पंदना 2012 में युवा कांग्रेस में शामिल हुई थीं. उन्होंने 2013 के उपचुनाव में कर्नाटक के मांड्या लोकसभा क्षेत्र से जीत हासिल की थी. उन्होंने कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रमुख के रूप में कार्य किया लेकिन बाद में पद से हट गईं.

पिछले साल उन्होंने फिल्म उद्योग में अपनी वापसी की घोषणा की और अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस लॉन्च किया. अभिनेत्री ने एक बयान में कहा, "आप में से अधिकांश ने सही अनुमान लगाया है, मैं फिर से फिल्में करने जा रही हूं. हालांकि इस बार मैं अपने बुटीक प्रोडक्शन हाउस एप्पल बॉक्स स्टूडियोज के माध्यम से भी निर्माण करूंगी."



from NDTV India - Latest https://ift.tt/JRDOqkv

Labels: ,

क्या स्मार्टवॉच को किया जा सकता है हैक? कौन सा डेटा रहता है खतरे में? क्या जासूसी भी हो सकती है?

आजकल ज्यादातर लोग स्मार्टवॉच पहनना पसंद करते हैं. बीते दो से तीन सालों में अकेले भारत में ही स्मार्टवॉच पहनने वालों की संख्या काफी बढ़ गई है. बजट से लेकर प्रीमियम तक सभी रेंज में ग्राहकों के लिए स्मार्टवॉच बाजार में आती हैं. कोई इसे फैशन के लिए पहनता है तो कोई हेल्थ और फिटनेस को बेहतर करने के लिए. लेकिन, क्या स्मार्टफोन की ही तरह स्मार्टवॉच को भी हैक किया जा सकता है?

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/wrLUHJ0

Labels: ,

मखाना महिलाओं के लिए नहीं है किसी सुपरफूड से कम, खाने पर मिलते हैं ये 5 कमाल के फायदे 

Women's Health: खानपान में अक्सर उन चीजों को शामिल करने की सलाह दी जाती है जिनसे शरीर को पोषक तत्व मिल सकें और जो सेहत के लिए भी फायदेमंद साबित हों. ऐसी ही खाने की एक चीज है मखाना. महिलाओं को खासतौर पर मखाना (Makhana) खाने की सलाह दी जाती है जिसकी कोई एक दो नहीं बल्कि कई वजह हैं. मखाना (Fox Nut) फाइबर और प्रोटीन से भरपूर होता है और इसमें फैट भी कम होता है. इसके साथ ही इसमें कैल्शियम की भी अच्छी मात्रा पायी जाती है. यहां जानिए मखाना महिलाओं की सेहत को कौन-कौनसे कमाल के फायदे देता है. 

डिलीवरी के बाद बढ़ गया है वजन, तो डॉक्टर से जानिए किस तरह आसान तरीके से किया जा सकता है Weight Loss

महिलाओं के लिए मखाना के फायदे | Benefits Of Makhana For Women

घटता है वजन 

बहुत सी महिलाएं वजन घटाने (Weight Loss) की कोशिश में रहती हैं. ऐसे में वजन घटाने के लिए आप मखाना भी खा सकती हैं. यह हाई फाइबर, ग्लूटन फ्री और हाई प्रोटीन वाला फूड है. इसे आप अपने तैलीय स्नैक्स की जगह पर खा सकती हैं. यह शरीर से टॉक्सिंस निकालने में भी मददगार होता है. 

9hoqj738

कब्ज होती है दूर 

कब्ज होने पर व्यक्ति को मलत्याग करने में दिक्कत होने लगती है. लेकिन, कम ही लोग कब्ज (Constipation) जैसी दिक्कत लेकर रोज-रोज डॉक्टर पर जाने की सोचते हैं. खासकर महिलाओं की कोशिश होती है कि डाइट से ही कब्ज को दूर करने का प्रयास किया जाए. ऐसे में मखाना खाया जा सकता है. मखाना हाई फाइबर फूड है जो मल में भारीपन लाता है और जिससे मलत्याग आसानी से हो जाता है. 

2837clg

एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर 

मखाना में ऐसे कई एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो इन्हें अच्छा एंटी-एजिंग फूड बनाते हैं. मखाना खाने पर शरीर अंदर से ही नहीं बल्कि बाहर से भी जवां नजर आने लगता है. खासकर त्वचा पर इसका अच्छा असर दिखाता है. इसे सलाद में डालकर खा सकते हैं, स्नैक्स की तरह खाया जा सकता है या फिर मखाना की खीर बनाकर भी खा सकते हैं. 

ns2i7vo8

डायबिटीज में असरदार 

डायबिटीज (Diabetes) के मरीज भी मखाना खा सकते हैं. मखाना एक ऐसा स्नैक है जिसमें सैचुरेटेड फैट काफी कम होता है और गुड फैट्स ज्यादा. इसके साथ ही, मखाना अच्छा वेट लॉस फूड भी है जो डायबिटीज में वजन मेंटेन करने में मददगार होता है. ऐसे में डायबिटीज में भी मखाना खा सकते हैं बगैर इस डर के कि इससे ब्लज शुगर स्पाइक होगा. 

tdi9jn88

ब्लड प्रेशर होता है कम 

मखाना हाई ब्लड प्रेशर की दिक्कत में भी खाया जा सकता है. पौटेशियम की अच्छी मात्रा होने के साथ ही मखाना में सोडियम की मात्रा कम होती है. पौटेशियम ब्लड प्रेशर (Blood Pressure) कम करने में मदद करता है. ऐसे में हाई ब्लड प्रेशर से परेशान महिलाएं मखाना खा सकती हैं. 

gg2ebcv8

सब्जी वाला यह फेस पैक अगर एक बार चेहरे पर लगा लिया तो हर कोई पूछेगा चमकती त्वचा का राज

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा से पपराज़ी ने राघव चड्ढा को लेकर पूछा ये सवाल



from NDTV India - Latest https://ift.tt/gyBVELl

Labels: ,

आपकी आवाज पर नाचेगा पंखा, आपके कहने पर होगा चालू, बिजली के बिल से भी दिलाएगा मुक्ति

Kent ने BLDC एनर्जी सेविंग फैन लेकर आई है. फैन की कीमत 3,000 रुपये से शुरू होती है. Kuhl के बीएलडीसी फैन WiFi और IoT एनेबल हैं और इन्हें स्मार्टफोन और Alexa या आवाज के माध्यम से कंट्रोल किया जा सकता है.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/jivqdMe

Labels: ,

एक्ट्रेस राम्या पिता के निधन के बाद करना चाहती थीं आत्महत्या, बताया - राहुल गांधी ने किया इमोशनली सपोर्ट

एक अभिनेत्री ने राहुल गांधी को लेकर खुलासा किया है कि जब वह आत्महत्या करने की सोच रही थीं तो उन्होंने काफी मदद की थी. इस बात खुलासा करने वाली साउथ सिनेमा की अभिनेत्री राम्या (दिव्या स्पंदना / Divya Spandana) हैं. राम्या अभिनेत्री के साथ एक नेता भी रही हैं. हाल ही में कन्नड़ अभिनेत्री ओटीटी शो 'वीकेंड विद रमेश सीजन 5' के पहले एपिसोड में पहुंचीं. इस दौरान राम्या ने अपनी निजी जिंदगी के अलावा फिल्मी करियर और करीबियों को लेकर ढेर सारी बातें की हैं. शो में उन्हें उस वक्त इमोशनल होते हुए भी देखा गया जब वह अपने पिता आरटी नारायण को याद कर रही थीं. राम्या ने बताया है कि जब उनके पिता का निधन हो गया था तो उसके बाद वह काफी मुश्किलों से गुजर रही थीं. उनकी हालत यह हो गई थी कि वह आत्महत्या तक करना चाहती थीं. 

इस दौरान राहुल गांधी ने राम्या का सपोर्ट किया था. अभिनेत्री ने कहा, 'अपने पिता को खोने के दो हफ्ते बाद, मैं संसद में थी. मैं किसी को या कुछ भी नहीं जानती थी, यहां तक कि संसद की कार्यवाही के बारे में भी नहीं जानती थी, लेकिन मैंने सब कुछ सीखा. मैंने अपने काम के प्रति अपने दुख को चैलेंज किया. मांड्या (राम्या का पूर्व संसदीय क्षेत्र) के लोगों ने ही मुझे यह भरोसा दिया था. मेरी जिदंगी में सबसे बड़ा प्रभाव मेरी मां का है, उसके बाद मेरे पिता और तीसरे नंबर पर राहुल गांधी हैं.'

राम्या ने आगे कहा, 'जब मैंने अपने पिता को खोया, तो मैंने बहुत सी चीजें खो दी थीं. मैंने अपनी जिंदगी को खत्म करने का फैसला कर लिया था. मैं एकदम अकेली हो गई थी. मैं चुनाव भी हार गई थी. यह दुख का दौर था. उस दौरान राहुल गांधी ने मेरी मदद की और इमोशनली भी सपोर्ट किया था.'  बता दें कि राम्या लंबे समय तक कांग्रेसी पार्टी की नेता रही थीं. उन्होंने इस पार्टी से चुनाव भी लगा था. लेकिन साल 2019 में चुनाव में हार के बाद राम्या ने कांग्रेस और राजनीति दोनों को छोड़ दिया. 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/Mc3r0ZQ

Labels: ,

Wednesday, 29 March 2023

'चकाचक' गाने पर लड़की ने शादी में किया ऐसा डांस दुल्हन से चुरा ली लाइमलाइट, लोग बोले- सारा भी फेल है

शादियों में डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होता रहता है. हाल में एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है और इसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. सारा अली खान के गाने पर डांस करती ये लड़की खूबसूरती में भी किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है और डांस स्टेप्स भी कमाल के हैं. वीडियो देखते हुए आप एक मिनट के लिए भी इस लड़की के डांस से नजर नहीं हटा पाएंगे. यूजर्स इस वीडियो पर जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

इंस्टाग्राम पर शेयर हुए इस वीडियो में ब्लैक कलर का अनारकली सूट पहने ये लड़की अपने दोस्त या रिश्तेदार की शादी में डांस करती नजर आ रही है. दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर बैठे नजर आ रहे हैं और उसी स्टेज पर लड़की जबरदस्त डांस करती दिख रही है. सारा अली खान के सुपरहिट सॉन्ग ‘चकाचक' पर लड़की के स्टेप्स और एनर्जी को देख आप एक मिनट के लिए फिल्म की हीरोइन को भी भूल जाएंगे. वहां खड़े लोग एकटक बस इस डांस परफॉर्मेंस को देखते रह जाते हैं.

वीडियो पर लोग जमकर लाइक्स बरसा रहे हैं. अब तक 42 हजार से अधिक लाइक्स वीडियो पर आ चुके हैं. वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'दुल्हन को गुस्सा आ रहा है, इसे देख रहे हैं, मेरी तरफ से नजर हट गई लोगों की'. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'दुल्हन सोच रही है, ये तो सारी लाइमलाइट ले गई'. जबकि दूसरे यूजर ने लिखा, 'गजब का डांस किया'.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/0CQEyVA

Labels: ,

लाखों सहारा के निवेशकों के लिए अच्छी खबर, सुप्रीम कोर्ट ने ये याचिका स्वीकार की

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार की वह याचिका विचारार्थ स्वीकार कर ली जिसमें जमाकर्ताओं को भुगतान के लिए सहारा समूह द्वारा बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास जमा 24,000 करोड़ रुपये में से 5,000 करोड़ रुपये का आवंटन करने का अनुरोध किया है. 

दरअसल केंद्र ने एक जनहित याचिका में यह आवेदन दिया था. जनहित याचिका पिनाकी पाणि मोहंती नाम के व्यक्ति ने दायर की थी और इसमें विभिन्न चिट फंड कंपनियों तथा सहारा क्रेडिट कंपनियों में निवेश करने वाले जमाकर्ताओं को इस राशि से भुगतान करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया था.

न्यायमूर्ति एमआर शाह और न्यायमूर्ति सीटी रविकुमार की पीठ ने कहा कि सहारा समूह की सहकारी समितियों द्वारा ठगे गए जमाकर्ताओं के बीच इस राशि का वितरण किया जाना चाहिए. इसमें कहा गया कि इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी शीर्ष अदालत के न्यायाधीश न्यायमूर्ति आर सुभाष रेड्डी करेंगे.

केंद्र ने यह राशि सेबी-सहारा सहारा-सेबी एस्क्रो खाते से देने की मांग की थी.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/DAaqKMW

Labels: ,

RRR को बॉलीवुड फिल्म बोलने वाले को सही करने के चक्कर में प्रियंका खुद कर बैठीं मिस्टेक, लोगों ने कर दिया ट्रोल 

एसएस राजामौली की फिल्म RRR ने देश-विदेश में सफलता के झंडे गाड़े हैं. जब लॉस एंजिल्स में फिल्म की स्क्रीनिंग हुई थी, तब प्रियंका चोपड़ा भी इसमें शामिल हुई थीं. प्रियंका ने बाद में एसएस राजामौली और एमएम केरावानी के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था, "मैं इस अविश्वसनीय भारतीय फिल्म की यात्रा में योगदान देने के लिए क्या कर सकती हूं. शुभकामनाएं और बधाई". वहीं, प्रियंका ने हाल ही में डैक्स शेपर्ड के साथ आर्मचेयर एक्सपर्ट पॉडकास्ट में बताया था कि आखिर वे बॉलीवुड छोड़कर अमेरिका क्यों चली गईं. प्रियंका ने बताया था कि वे बॉलीवुड में होने वाली पॉलिटिक्स से परेशान थीं और उन्हें काम नहीं मिल रहा था. 

वहीं, इस पॉडकास्ट के दौरान प्रियंका ने एक ऐसी गलती भी कर दी, जिसे लेकर वे सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगीं. दरअसल, प्रियंका इंटरव्यूअर को करेक्ट कर रही थीं, जिन्होंने RRR को बॉलीवुड फिल्म बता दिया था. डैक्स ने बॉलीवुड की तारीफ करते हुए कहा था, "बॉलीवुड अविश्वसनीय तरीके से विकसित हुआ है. आपके पास मुख्याधरा की बड़ी फिल्में और प्रेम कहानी और डांस है". इस दौरान जब डैक्स ने आरआरआर का जिक्र किया तो प्रियंका ने उन्हें तुरंत टोकते हुए कहा, "ये एक तमिल फिल्म है". 

बता दें, यह पहली बार नहीं है, जब प्रियंका आरआरआर को तमिल फिल्म बता चुकी हैं. एक्ट्रेस ने आगे कहा था, "यह बड़ी, मेगा, ब्लॉकबस्टर तमिल फिल्म...एवेंजर्स की तरह है". एक्ट्रेस के इस बयान के बाद लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया है. एक यूजर ने लिखा है, "पहले खुद तो क्लियर कर लो मैडम". तो वहीं एक अन्य ने लिखा है, "बताओ अभी तक इन्हें ये नहीं पता". 

देखें: ​मृणाल ठाकुर और आदित्य रॉय कपूर ने अपनी आगामी फिल्‍म 'गुमराह' का किया प्रमोशन



from NDTV India - Latest https://ift.tt/Y6a2RlB

Labels: ,

फ्रीजर में जम रही बर्फ लेकिन पिघल रही आइसक्रीम? क्यों होता है ऐसा, क्या है इसका इलाज

क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि फ्रिज में रखी आइसक्रीम पिघल रही हो और बर्फ जमी रहे. साथ ही फ्रिज का बाकी सामान भी ठंडा हो और खराब न हो रहा हो. ये बड़ी दुविधाजनक स्थिति होती है. विशेषकर गर्मियों के सीजन में जब लोग बड़े चाव से आइसक्रीम खाते हैं.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/Eb1kngR

Labels: ,

सुप्रीम कोर्ट ने पालघर में साधुओं की लिंचिंग मामले को CBI को ट्रांसफर करने की दी इजाजत

सुप्रीम कोर्ट ने 2020 में महाराष्ट्र के पालघर में तीन साधुओं की लिंचिंग मामले को सीबीआई को ट्रांसफर करने की इजाजत दे दी है. कोर्ट ने कहा कि अगर मामले की सीबीआई जांच होती है, तो हम क्यों दखल दें. सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार से कहा कि वो हलफनामा दाखिल करे कि मामले को सीबीआई के लिए भेजा जा रहा है. मामले की अगली सुनवाई 14 अप्रैल को होगी.

सुनवाई के दौरान सीजेआई ने पूछा कि क्या सीबीआई जांच के लिए तैयार है. महाराष्ट्र सरकार ने कहा कि दो चार्जशीट दाखिल हो चुकी है. अगर मामला सीबीआई को जाता है तो उसे कोई ऐतराज नहीं है.

सुप्रीम कोर्ट ने अप्रैल 2020 में पालघर जिले में यूपी के तीन साधुओं की कथित रूप से लिंचिंग की सीबीआई जांच की मांग वाली याचिका पर सुनवाई की. पिछली सुनवाई में कोर्ट को बताया गया था कि महाराष्ट्र सरकार सीबीआई जांच के लिए तैयार है और अब इस मामले में कुछ अधिक शेष नहीं रहता.

इससे पहले, महाराष्ट्र सरकार ने अपना रुख बदलते हुए सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि वह दो साधुओं समेत तीन लोगों की कथित रूप से पीट-पीटकर हत्या करने की जांच सीबीआई को सौंपने के लिए तैयार है, जबकि उद्धव सरकार ने सीबीआई जांच का जमकर विरोध किया था.
 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/ARb0liD

Labels: ,

2 मिनट में गैस बर्नर हो जाएगा चकाचक, घर आए मेहमान करेंगे तारीफ, ना पूछें तरीका तो कहना

अगर आप गैस के बर्नर को मिनटों में साफ करना चाहती हैं, तो हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिससे आसानी से बर्नर की सफाई की जा सकती है.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/Z1ct7uJ

Labels: ,

Tuesday, 28 March 2023

नवरात्रि के आठवें दिन होती है मां महागौरी की पूजा, जाने पूजा की विधि और खास भोग की रेसिपी

Chaitra Navratri 8th Day : नवरात्रि के 9 दिन मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना की जाती है. हर दिन माता के अलग-अलग स्वरूप को स्पेशल भोग लगाया जाता है. मां दुर्गा का आठवां स्वरूप माता महागौरी का है. मां महागौरी सफेद वस्त्र धारण कर बैल की सवारी करती हैं. उन्हें नारियल या उससे बनी मिठाई का भोग लगाया जाता है. सच्चे मन से उनकी पूजा करने से हर मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. यहां जानें माता के 8वें स्वरूप की खास पूजा विधि और भोग की रेसिपी..

इस तरह मां महागौरी को करें प्रसन्न

चैत्र नवरात्रि के आठवें दिन विधिवत मां महागौरी की पूजा करनी चाहिए. इस दिन सुबह उठकर स्नान करने के बाद साफ-सुथरे वस्त्र धारण करने चाहिए. इसके बाद पूजा घर या फिर साफ जगह पर चौकी रखकर सफेद कपड़ा बिछाकर मां महागौरी की मूर्ति या तस्वीर रखें. महागौरी यंत्र है तो उसे भी वहां रख दें. मां का ध्यान लगाते हुए शुद्धिकरण करें. मां महागौरी को फूल, माला, सिंदूर, अक्षत चढ़ाकर नारियल या इससे बनी हुई चीजों का भोग लगाएं. अगर कन्या पूजन कर रहे हैं तो मां को हलवा-पूड़ी, सब्जी, काले चने, खीर का भी भोग लगाएं. अब जल अर्पित करें और घी का दीप प्रज्जवलित करें. अब दुर्गा चालीसा, दुर्गा सप्तशती के साथ मां महागौरी के बीज मंत्र का जाप करें और सबसे आखिरी में आरती कर माता से गलती की क्षमा मांगे.

माता महागौरी का स्पेशल भोग

हिंदू धर्म के मुताबिक, नवरात्रि के आठवे दिन मां महागौरी को भोग में नारियल और चीनी की मिठाई बनाकर चढाने से माता प्रसन्न होती हैं और हर तरह की मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं. घर धन-संपदा से भर देती हैं. आप नारियल की बर्फी या लड्डू बनाकर मां को अर्पित कर सकते हैं. इसे बनाना बेहद आसान है. 

नारियल की बर्फी या लड्डू बनाने  की आसान रेसिपी

Navratri Vrat Recipe: नवरात्रि के व्रत में बनाएं कुट्टू के पराठे, सेहत के साथ मिलेगा टेस्ट

सामग्री

  • कद्दूकस नारियल
  • चीनी
  • इलायची पाउडर
  • कटा काजू
  • घी

Navratri Vrat Thali: 30 मिनट में बनाएं व्रत की स्पेशल थाली, शेफ पंकज भदौरिया ने शेयर की 7 व्रत रेसिपी

इस तरह बनाएं नारियल की बर्फी या लड्डू 

  • नारियल की बर्फी या लड्डू को आप एक ही तरीके से बना सकती हैं.
  • अगर बर्फी बना रही हैं तो मिश्रण को फैला लें और लड्डू बनाने के लिए हथेलियों की मदद ली जाती है.
  • सबसे पहले नारियल को कद्दूकस करें.
  • अब एक कड़ाही में घी और कटे काजू डालकर उसे भूने.
  • थोड़ी देर के बाद कड़ाही में कद्दूकस नारियल और चीनी डालकर चलाते रहें.
  • जब चीनी और नारियल आपस में बंधने लगे और नारियल का पानी सूख जाए तब इलायची पाउडर और काजू डाल दें.
  • अब कड़ाही को नीचे उतार कर सभी मिश्रण को अच्छी तरह से मिला लें.
  • बर्फी बनाने के लिए एक थाली को ग्रीस करें और उसमें मिश्रण को फैला दें. 
  • अब अगर लड्डू बनाना चाहते हैं तो हथेलियों से इसे लड्डू का आकार देकर मां को भोग में चढ़ाएं.


from NDTV India - Latest https://ift.tt/kbXaPNM

Labels: ,

खेसारी लाल यादव ने पहले बजाई बीन और फिर जमकर किया नागिन डांस, वीडियो पहुंचा एक करोड़ के पार

भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार कहे जाने वाले एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव के गाने रिलीज होने के साथ ही ट्रेंडिंग लिस्ट में शुमार हो जाते है, इसलिए उनके फैंस उन्हें हिट मशीन भी कहते हैं. हाल में रिलीज हुआ खेसारी लाल का नया गाना 'नागिन' इन दिनों खूब पसंद किया जा रहा है और इस गाने ने यूट्यूब पर धमाल मचा रखा है. महज 5 दिनों में गाने पर 10 मिलियन या एक करोड़ से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. इस तरह खेसारी लाल यादव और उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इस वीडियो से लगाया जा सकता है. जिसमें वह बीन बजाने के साथ ही खुद भी नागिन डांस कर रहे हैं.

‘सारेगामा हम भोजपुरी' नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ खेसारी लाल यादव का नया गाना 'नागिन' हर जगह छाया हुआ है. गाने में खेसारी लाल सपेरा बन बीन बजाते नजर आ रहे हैं, तो वहीं उनके साथ श्वेता शर्मा नागिन की तरह बलखाते हुए डांस करती दिख रही हैं. गाने में खेसारी अपने बिंदास अंदाज में नजर आ रहे हैं, जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में खेसारी का ये गाना टॉप पर बना हुआ है.

खेसारी लाल यादव के साथ इस गाने को सिंगर खुशी कक्कड़ ने गाया है. गाने के बोल अर्जुन शर्मा ने लिखे हैं तो वहीं म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है. यूट्यूब पर इस गाने को देख फैंस खेसारी लाल की आवाज और उनके अंदाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, खेसारी भइया बेस्ट है, उनके जैसा कोई नहीं. वहीं एक अन्य फैन ने लिखा, खेसारी भोजपुरी ही नहीं इंडिया के सुपरस्टार हैं.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/5hXv42k

Labels: ,

43 इंच टीवी का टीवी कितनी दूर से देखें, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे गलती, साइज के हिसाब से जान लीजिए दूरी

TV Distance to Watch : टीवी तो अब सभी के घरों में लगा है. शौक और जेब के हिसाब से लोग बड़ी से बड़ी साइज का भी टीवी (TV Size) खरीदते हैं. किसी का 32 इंच में काम चल जाता है तो कई 50 इंच को भी बड़ी करना चाहता है. शौक के फेर में लोग यहीं पर गलती कर जाते हैं और कमरे में स्‍पेस न होने के बावजूद बड़ी साइज का टीवी लगा देते हैं. इसका काफी नुकसान सहना पड़ता है. टीवी की साइज के हिसाब से सही दूरी जान लेना जरूरी है.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/TeHMVIi

Labels: ,

शेयर बाजार : लाल निशान में सपाट ही बंद हुए दोनों सूचकांक

शेयर बाजार आज सपाट ही बंद हुई. दोनों ही सूचकांक मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए. सेंसेक्स में जहां 40 अंक की गिरावट दर्ज की गई वहीं निफ्टी में 34 अंक की गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 57613 पर और निफ्टी 16951 पर बंद हुआ.

उल्लेखनीय है कि एशियाई बाजारों में मजबूत रुख और रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी तथा आईटी कंपनियों के शेयरों में लिवाली के चलते घरेलू शेयर बाजार में तेजी रही और मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ खुले थे. इस दौरान तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 295.59 अंक बढ़कर 57,949.45 अंक पर पहुंच गया था. वहीं, एनएसई निफ्टी 76.05 अंक चढ़कर 17,061.75 अंक पर था.

सेंसेक्स में, टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो, एचडीएफसी बैंक तथा एचडीएफसी के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे. दूसरी ओर, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, पॉवर ग्रिड और नेस्ले नुकसान में थे. एशियाई बाजारों में, सियोल, जापान, हांगकांग और शंघाई के बाजार लाभ में कारोबार कर रहे थे. अमेरिकी बाजार भी सोमवार को मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए थे.
 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/QTrJ63H

Labels: ,

जख्मी हाथ पर ‘देसी गमछा’ बांधे अपने फैंस से मिले अमिताभ बच्चन, फैंस बोले- 'इतने दर्द में भी वह...'

अमिताभ बच्चन हर बार अपने फैंस का जलसा में अपने अंदाज में स्वागत करते हैं. लेकिन इस बार कुछ अलग था. जी हां, फिल्म के सेट पर लगी चोट से उबर रहे बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने हाल ही में जुहू में उनके आवास जलसा पर उमड़े फैंस से पहले की तरह अभिनंदन किया. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे देखकर फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं. दाहिने हाथ में “देसी गमछा” बांधे बच्चन 80 साल के महानायक सफेद कुर्ता-पायजामा और प्रिंट वाली जैकेट में अपने आवास ‘जलसा' के गेट पर आए.

बच्चन ने सोमवार सुबह अपने निजी ब्लॉग में लिखा, “...वे उमड़कर आए, इंतजार किया और देखा, गुजरते और ठहरे हुए बच्चे, बुजुर्ग और कई अन्य...ढेर सारी फिक्र और प्यार...उनकी आखों में झलकता प्यार देखकर धन्य महसूस कर रहा हूं. कारवां यूं ही चलता रहेगा...प्रशंसकों की रविवारीय शुभकामनाएं...मेरी ओर से प्यार और आभार..”

बच्चन इस महीने की शुरुआत में हैदराबाद में अपनी आगामी फिल्म “प्रोजेक्ट के” की शूटिंग के दौरान ऐक्शन दृश्य करते समय जख्मी हो गए थे. इसके बाद उन्होंने अपने फैंस को बताया था कि उनकी पसली में चोट लगी है. हैदराबाद में सीटी स्कैन के बाद चिकित्सकों ने बच्चन को घर पर आराम करने की सलाह दी थीय इसकी वजह से वह रविवार के दिन अपने फैंस से मुलाकात और अभिवादन नहीं कर पाए थे. लेकिन शनिवार को उन्होंने एक ब्लॉग लिखा था कि वह रविवार को जलसा के गेट पर आने की कोशिश करेंगे.

सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन की तस्वीरें वायरल होने के बाद फैंस भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाए हैं. एक यूजर ने लिखा, दर्द में लेकिन वह अभी भी फैंस की खुशी के लिए गेट पर पहुंच जाते हैं. दूसरे ने लिखा, वे बड़ी संख्या में आते हैं और प्रतीक्षा करते हैं और देखते हैं, बुजुर्ग, बच्चे और कई अन्य गुजरते हुए या स्टेशन पर .. वहीं एक्टर उनका दर्द मं भी अभिवादन करते हैं. 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/Tbu27kg

Labels: ,

Monday, 27 March 2023

भोजपुरी स्टार रवि किशन की खूबसूरत बेटी Riva बॉलीवुड हसीनाओं पर पड़ती हैं भारी, PHOTO देख फैन्स बोले- ये है परम सुंदरी

रवि किशन पॉपुलर भोजपुरी स्टार हैं. भोजपुरी के साथ-साथ रवि किशन बॉलीवुड फिल्मों में भी एक्टिव हैं. रवि किशन का असली नाम रवि किशन शुक्ला है. रवि किशन को साल 2006 में बिग बॉस में देखा गया था. बिग बॉस में बतौर कंटेस्टेंट उन्हें काफी पसंद भी किया गया था. रवि किशन साउथ फिल्मों में भी एक्टिव हैं. रवि किशन 2019 की लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की गोरखपुर सीट से सांसद चुने गए. रवि किशन अब देश के जाने माने राजनेता भी हैं. 

एक्टर्स के बच्चों की बात होती है तो उनकी बेटी रीवा किशन भी खूब लाइमलाइट बटोरती हैं. रवि किशन की बेटी सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं और अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें यहां शेयर करते हुए देखी जाती हैं. रवि किशन की बेटी रीवा बेहद प्यारी हैं. रीवा को सोशल मीडिया पर एक बड़ी संख्या में लोग फॉलो करते हैं. बता दें, रवि किशन की बेटी रीवा किशन ने 2020 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था. रीवा को अक्षय खन्ना के साथ फिल्म 'सब कुशल मंगल' में देखा जा चुका है.

फिल्म 'सब कुशल मंगल' में रीवा किशन का काम लोगों को खूब पसंद आया था. फिल्म में उनके अपोजिट अक्षय के अलावा प्रियांक शर्मा भी थे. भले इस फिल्म के बाद रीवा किसी फिल्म में नजर न आई हों, लेकिन एक्टिंग के लिए उनका क्रेज खत्म नहीं हुआ है. वे अब भी अपने आप को एक अभिनेत्री के तौर पर स्थापित करने की पूरी कोशिश कर रही हैं. 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/3i6ozQ4

Labels: ,

मायावी लड़की के इंस्टाग्राम पर 28 लाख फॉलोअर! करती है बड़े ब्रांड्स का प्रोमोशन, सच पर भरोसा करना मुश्किल

Lil Miquela एक काल्पनिक अमेरिकी कैरेक्टर है, और इंस्टाग्राम पर ये काफी पॉपुलर हैं. इसके कुल 28 लाख फॉलोअर्स हैं. मिकेला का पहला इंस्टा पोस्ट 23 अप्रैल 2016 को हुआ था. देखने में ये काफी रियल लगती है, और पहली नज़र में हर कोई धोका खा जाता है.

from Latest News ऐप्स News18 हिंदी https://ift.tt/p6xMXAk

Labels: ,

कितनी देर चली दुनिया की सबसे लंबी फोन कॉल? शुरू हुई तो रुकने का नहीं ले रही थी नाम, टाइम जानकर रहे जाएंगे हैरान

आमतौर पर लोग अपने फैमली मेंबर से ज्यादा से ज्यादा 10-20 मीनट बात करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे लंबे कॉल कब और किसने की और यह कितने देर तक चली. अगर नहीं तो आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताएंगे.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/ImB8P6k

Labels: ,

पुलिस से बचने के लिए शख्स ने गाड़ी को दो बसों के ऊपर चढ़ाकर पार किया, हर्ष गोयनका भी चौंके

Social Media Viral Video: सोशल मीडिया पर एक ग़ज़ब का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अपराधी पुलिस से बचने के लिए खतरनाक स्टंट करता है. वो गाड़ी को दो बसों के सहारे सड़क के दूसरी तरफ कर देता है. इस शख्स की टाइमिंग इतनी अच्छी है कि हर कोई हैरान हो रहा है. इस वायरल हो रहे वीडियो के देखने के बाद लोग पूरी तरह से चौंक रहे हैं. वायरल हो रहे इश वीडियो पर कई यूज़र्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. देश के जाने-माने उद्योगपति हर्ष गोयनका ने भी इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है-  परफेक्ट टाइमिंग.

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक गाड़ी दो बसों की मदद से सड़क के दूसरी तरफ पार हो जा रही है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग पूरी तरह से चौंक रहे हैं. वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूज़र्स अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.

इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 54 लाख व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. करीब 4 हज़ार लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वहीं इस वीडियो पर कई यूज़र्स ने कमेंट भी किया है. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही खतरनाक वीडियो है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये तो डरावना वीडियो है. ऐसा लग रहा है जैसे कोई वीडियो गेम है.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/aTedXOB

Labels: ,

बिना झंझट फेसबुक बता देगा घर पर कितनी आ रही इंटरनेट स्पीड, छोटा सा काम, लेकिन बहुत लोग नहीं जानते

अगर आप अभी तक फेसबुक का इस्तेमाल सिर्फ स्टेटस लगाने, किसी की फोटो लाइक करने के लिए करते थे तो बता दें कि अब आप ऐप के ज़रिए इंटरनेट की स्पीड भी चेक कर सकते हैं.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/kxbBXCR

Labels: ,

सिम में सेव है जरूरी डेटा, 3 तरीकों से होगा रीस्टोर, 90% लोग नहीं जानते ये बेहद आसान ट्रिक

सिम कार्ड में आपके कॉन्टैक्ट नंबर और टेक्स्ट मैसेज सहित बहुत सारी जानकारी सेव होती है, जो आपके लिए बेहद जरूरी होती है. आप जरूरत पड़ने पर इसे आसानी से रीस्टोर भी कर सकते हैं.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/nr1dCxU

Labels: ,

Sunday, 26 March 2023

MP: बिजली बिल वसूली को लेकर कर्मचारियों ने महिला से की बदसलूकी, VIDEO वायरल होने पर सरकार ने लिया एक्शन

मध्य प्रदेश में बिजली विभाग की तरफ से बकाएदारों की मोटरबाइक, मवेशी या ट्रैक्टर जब्त करने का अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें कई जगहों पर अनियमितता देखने को मिल रही है. सागर जिले का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें एक बुजुर्ग महिला कर्मचारियों के पीछे अपने समान को बचाने के लिए भाग रही है. इंटरनेट पर वीडियो वायरल होने के बाद हो रही आलोचना के कारण सरकार ने 2 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है. 

जानकारी के अनुसार बिजली विभाग के अधिकारियों की एक टीम शनिवार को सागर जिले के देवरी स्थित रेखा अहिरवार के घर 19,473 रुपये की बकाया बिजली वसूली के लिए पहुंची थी. रेखा अहिरवार उस वक्त घर पर नहीं थीं और उनकी बुजुर्ग सास नहा रही थीं. आरोप के अनुसार अधिकारी उनके घर में घुस गए और एक बिस्तर और अन्य घरेलू सामान उठा कर ले जाने लगे. 

बुजुर्ग महिला ने आरोप लगाया है कि उन्होंने अधिकारियों से सामान नहीं ले जाने की गुहार लगाई और यह भी कहा कि वे रेखा अहिरवार के समान नहीं हैं. जिनके नाम पर बिजली के बिल जारी किए जाते हैं. उसने आरोप लगाया कि उसके बार-बार अपील करने के बावजूद अधिकारियों ने घरेलू सामान जब्त कर लिया. महिला ने कहा कि वह ठीक से कपड़े भी नहीं पहन पायी थी कि तब तक अधिकारी उसके समान लेकर चले गए.

ये भी पढ़ें-



from NDTV India - Latest https://ift.tt/0J16grG

Labels: ,

सबकी छुट्टी करेगा Motorola का नया फोन, सस्ते दाम में ऐसा धांसू कैमरा और OS यकीनन नहीं मिलेगा

Moto G13: मोटोरोला का नया फोन जल्द होने वाला है. ये फोन एंड्रॉयड 13 के साथ आएगा, जो कि इस फोन को बाकी सबसे अलग बनाएगा. इतने कम कीमत में एंड्रॉयड 13 का होना यूज़र्स को काफी खुश कर सकता है.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/Fa8nLMl

Labels: ,

क्या फ्लॉप होने के बावजूद भी अजय देवगन की 'भोला' कमाएगी 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा ? पढ़ें फिल्म से जुड़ी ये बड़ी खबर

अजय देवगन की फिल्म भोला इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. अभिनेता के फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. रविवार 26 मार्च को भोला के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. इस बीच कई ट्रेड एनालिस्ट अजय देवगन की एडवांस बुकिंग का अंदाज लगाने लगे हैं. खुद को ट्रेड एनालिस्ट बताने वाले बॉलीवुड अभिनेता केआरके (कमाल आर खान) ने भी अजय देवगन की इस फिल्म की कमाई को लेकर अपना अंदाज बताया है. 

केआरके ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर फिल्म भोला की कमाई से जुड़ा अनुमान शेयर किया है. जिसमें उन्होंने बताया है कि अगर भोला फ्लॉप भी होती है तो वह 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करेगी और अगर औसत फिल्म होती है तो इसकी कमाई 200 करोड़ होगी. केआरके ने ट्वीट में लिखा, 'फिल्म भोला ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार करने के लिए 3 सप्ताह को ओपनिंग किया है. अगर फिल्म औसत भी रही तो 200 करोड़ का बिजनेस करेगी. अगर फिल्म खराब है तो भी यह 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करेगी.'

सोशल मीडिया पर केआरके का यह ट्वीट वायरल हो रहा है. कई सोशल मीडिया यूजर्स ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि फिल्म भोला में अजय देवगन हैरान कर देने वाले स्टंट करते दिखाई देंगे. बीते दिनों अभिनेता ने फिल्म से जुड़े एक्शन सीन्स की मेकिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. जिसमें अजय देवगन ने खुलासा किया था कि फिल्म भोला में 6 मिनट का एक्शन सीन होने वाला है. जिसके लिए उन्होंने 11 दिन शूटिंग की है. साथ ही इस सीन को शूट करने के लिए अजय देवगन ने अपनी टीम के साथ मिलकर तीन महीने तक प्लानिंग की थी. 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/Vb0XRTe

Labels: ,

जम्मू की किशोरी की हापुड़ में हत्या, पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपी बता रहा था आत्महत्या

थाना देहात क्षेत्र के भीमनगर में रहने वाले एक युवक ने 22 मार्च को किशोरी की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना को आत्महत्या बताते हुए पुलिस को इसकी सूचना दी गई थी. पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हत्या की पुष्टि के बाद आरोपी की तलाश शुरू की. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है.

असम के जिला सोनीपुर के थाना रंगपुरा क्षेत्र के गांव नामोनिगाऊ निवासी तालिब अली ने बताया कि आठ साल पहले वह परिवार के साथ जम्मू में रह रहा था. करीब चार माह पहले हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के निराश्रय सेवा समिति निवासी आशु जम्मू आया था. इस दौरान वह उसकी 16 वर्षीय पुत्री माहीनूर को लेकर फरार हो गया था.

आरोपीआशु हापुड़ आकर थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला भीमनगर में किराए के मकान में रहने लगा. 22 मार्च को उसने विवाद होने के बाद उसकी पुत्री की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस को धोखा देने के लिए उसने पुत्री के आत्महत्या करने की सूचना दी थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुत्री की गला दबाने से मौत होने की पुष्टि हुई थी. थाना देहात प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि मामले में शनिवार शाम आरोपी आशु को गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़ें-
"जो भी थोड़ा भरोसा था...": राहुल गांधी के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बोले-"...वह पहले..."
"BJP से लड़ने के लिए क्षेत्रीय दलों को कमान दे कांग्रेस" : CBI पूछताछ से निकलकर बोले तेजस्वी



from NDTV India - Latest https://ift.tt/BfUeHwl

Labels: ,

ऐपल के बदले मिजाज, AirPods Pro 2 में मिल सकता है USB-C पोर्ट, साल के अंत में होंगे लॉन्च

Apple इस साल के अंत में USB-C पोर्ट के साथ AirPods Pro 2 लॉन्च कर सकती है. हालांकि, यूनिवर्सल चार्जिंग पोर्ट सिर्फ हाई-एंड AirPods मॉडल तक ही सीमित रहेगा.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/0JtRP6B

Labels: ,

Saturday, 25 March 2023

क्या AC की तरह फ्रिज के लिए भी रहती है स्टेबलाइजर की जरूरत? जिनके घर सालों से है रेफ्रिजरेटर उन्हें भी नहीं होता पता!

AC ठंडी हवा देता है और फ्रिज चीजों को ठंडा करने के काम आता है. ज्यादातर एयर कंडीशनर में स्टेबलाइजर की जरूरत होती ही है. चाहे वो इन्वर्टर हो या नॉन-इन्वर्टर. खासकर तब इसकी जरूरत ज्यादा होती है जब वोल्टेज में उतार-चढ़ाव ऑपरेटिंग वोल्टेज लिमिट से बाहर हो जाता है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि फ्रिज के लिए स्टेबलाइजर की जरूरत होती है या नहीं.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/onXeFTa

Labels: ,

"आप मुझे जिंदगी भर के लिए अयोग्य घोषित कर दीजिए, मैं फिर भी ...", राहुल गांधी ने केंद्र पर साधा निशाना

  1. मेरी संसद सदस्यता इसलिए रद्द की गई क्योंकि पीएम मोदी को मेरे अगले भाषण से डर लग रहा था. इसलिए वो चाहते ही नहीं थे कि मैं संसद में आगे भाषण दूं. 
  2. मुझे इसलिए अयोग्य साबित किया गया क्योंकि वो असल मुद्दों पर बात नहीं करना चाहते हैं.
  3. पीएम मोदी और बीजेपी को लगता है कि ऐसा करने से मैं रुक जाऊंगा. जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है. 
  4. अगर केंद्र सरकार मुझे जेल में भी डाल देगी तब भी मैं अपनी बातों पर अड़ा रहूंगा. मैं सत्य का साथ नहीं छोड़ सकता. 
  5. वो चाहते हैं कि मैं माफी मांगू लेकिन मैं ये साफ कर देना चाहता हूं कि मैं सावरकर नहीं गांधी. और गांधी कभी माफी नहीं मांगते. 


from NDTV India - Latest https://ift.tt/oU9k1VX

Labels: ,

लोगों की जान बचाएगी Redmi की स्मार्टवॉच, स्मार्टफोन के बराबर है कीमत, मिलेगी ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा

Redmi Watch 3 को यूरोप में लॉन्च हो गई है. हालांकि, भारत और अन्य बाजारों में इसकी उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं है. स्मार्टवॉच को पिछले साल दिसंबर में चीन में लॉन्च किया गया था.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/XvY7STq

Labels: ,

Vastu plant बैम्बू का इस तरह करें केयर, हमेशा रहेगा हरा भरा, देवी लक्ष्मी की भी बनी रहेगी कृपा

Bamboo plant care tips : धन की देवी लक्ष्मी का घर में वास हमेशा बने रहे इसके लिए लोग पूजा पाठ करने के अलावा कुछ पौधे भी लगाते हैं जो लक्ष्मी जी को बहुत प्रिय हैं जिसमें से एक है बैम्बू.अगर आपने भी घर के वास्तु को सही बनाए रखने के लिए लकी इंडोर प्लांट बैम्बू लगाया हुआ है लेकिन बार-बार सूख जा रहा है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस लेख में आज हम आपको उससे जुड़े रख-रखाव के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके इस वास्तु से जुड़े पौधे को हरा-भरा कर देंगे. तो चलिए बिना देरी किए जानते हैं बैम्बू प्लांट केयर टिप्स.

बैम्बू के पौधे की कैसे करें केयर

  • सबसे जरूरी बात बैम्बू प्लांट में बहुत ज्यादा पानी का इस्तेमाल ना करें इससे उसमें सड़न होने लगती है. इस पौधे को डायरेक्ट तेज धूप में नहीं रखना चाहिए. इससे भी पौधा मुरझा जाता है.
  • पौधे को ऐसी जगह रखें जहां सही धूप और हवा दोनों मिल सके. इस पौधे को हमेशा किसी धागे या फिर रस्सी से बांधकर रखें. वहीं, इसका पानी समय-समय पर बदलते रहें. पौधे में नियमित रूप से खाद डालते रहें. 
  • अगर आपके घर में एक्वेरियम प्लांट फूड है तो इसमें जरूर डालें ये इस पौधे के लिए बहुत अच्छा माना जाता है. वहीं, आप इस पौधे को जोड़ से काटेंगे तो नए तरीके से पौधे निकलने लग जाएंगे. 
  • पौधे में अगर पत्तियों का रंग पीला पड़ गया है तो इसे हटा दीजिए. नहीं तो ये पौधे की ग्रोथ के लिए अच्छा नहीं होता है. तो अब से आप इन टिप्स को अपनाकर पौधे को मुरझाने से बचा लेंगे. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)



from NDTV India - Latest https://ift.tt/m1ySIdt

Labels: ,

नागालैंड, असम और मणिपुर में अशांत क्षेत्रों को कम करने का फैसला : अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज बताया कि नागालैंड, असम और मणिपुर में अशांत क्षेत्रों को कम करने का फैसला किया गया है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए प्रभावी कदम के कारण हो पाया है. उत्तर-पूर्वी राज्यों में सुरक्षा स्थिति में उल्लेखनीय सुधार हुआ है और विकास में तेजी आई है. गृह मंत्रालय के अनुसार, वर्ष 2014 की तुलना में, वर्ष 2022 में उग्रवादी घटनाओं में 76% की कमी आई है. उसी प्रकार इस अवधि में सुरक्षाकर्मियों और नागरिकों की मृत्यु में क्रमश: 90% और 97% की कमी आई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के लगातार प्रयासों से पूर्वोत्तर भारत की सुरक्षा स्थिति में अभूतपूर्व सुधार हुआ है और केंद्र सरकार ने एक ऐतिहासिक कदम के तहत दशकों बाद अप्रैल 2022 से नागालैंड, असम और मणिपुर में सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम (AFSPA) के तहत अशांत क्षेत्रों को कम किया. आज एक और महत्वपूर्ण निर्णय करते हुए इन तीनों राज्‍यों में फिर से, 01 अप्रैल, 2023 से, AFSPA के तहत अशांत क्षेत्रों में और कम करने का फैसला किया गया है.  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि यह निर्णय उत्तर-पूर्व भारत की सुरक्षा स्थिति में आए उल्लेखनीय सुधार को देखते हुए लिया गया है. उत्तर पूर्व की सुरक्षा, शांति और विकास को प्राथमिकता देने का काम पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुआ, आज उसके परिणामस्वरूप पूर्वोत्तर शान्ति और विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर हो रहा है.

अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शांतिपूर्ण और समृद्ध उत्तर-पूर्व क्षेत्र की परिकल्पना को साकार करने के लिए पिछले 4 वर्षों में उत्तर-पूर्व राज्यों में कई शांति समझौते लागू किए गए. इसके परिणाम स्वरुप अधिकांश उग्रवादी समूहों ने देश के संविधान और मोदी सरकार की नीतियों में विश्वास जताते हुए हथियार डाले और उत्तर पूर्व की शांति और विकास में सहभागी बने. वर्ष 2014 से अभी तक लगभग 7000 उग्रवादियों ने सरेंडर किया है.

यह भी पढ़ें-
"अपनी और दूसरों की सुरक्षा में अंतर...": ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग पर खालिस्तान समर्थकों के उपद्रव पर एस जयशंकर
भारत के अनुरोध के बावजूद करतारपुर तीर्थयात्रियों से शुल्क वसूल रहा पाकिस्तान



from NDTV India - Latest https://ift.tt/f1YejKx

Labels: ,

Nothing Ear 2 TWS Earbuds की लिमिटेड सेल शुरू, मिलेगा ट्रांसपेरेंसी मोड, बैकग्राउंड साउंड रोकेगा ईयरफोन

नथिंग ईयर 2 ट्रूली वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरफोन की लिमिटेड सेल शुरू हो गई है. ग्राहक इन्हें ई-कॉमर्स वेबसाइट Myntra और Flipkart से खरीद सकते हैं. लिमिटेड सेल में ईयरबड्स 9,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध हैं.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/NIBm8gS

Labels: ,

Friday, 24 March 2023

iOS के लिए धांसू फीचर लाएगी WhatsApp, शॉर्ट वीडियो सेंड कर सकेंगे यूजर्स, मिलेगी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड सिक्योरिटी

WhatsApp एक नया शॉर्ट वीडियो मैसेज फीचर विकसित कर रही है. यह फीचर यूजर्स को अपने कॉन्टैक्ट के साथ 60 सेकंड तक के शॉर्ट वीडियो रिकॉर्ड करके शेयर करने की अनुमति देगी. फिलहाल यह फीचर डेवलपिंग फेज में है.

from Latest News ऐप्स News18 हिंदी https://ift.tt/4MRzjoQ

Labels: ,

iOS के लिए धांसू फीचर लाएगी WhatsApp, शॉर्ट वीडियो सेंड कर सकेंगे यूजर्स, मिलेगी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड सिक्योरिटी

WhatsApp एक नया शॉर्ट वीडियो मैसेज फीचर विकसित कर रही है. यह फीचर यूजर्स को अपने कॉन्टैक्ट के साथ 60 सेकंड तक के शॉर्ट वीडियो रिकॉर्ड करके शेयर करने की अनुमति देगी. फिलहाल यह फीचर डेवलपिंग फेज में है.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/4MRzjoQ

Labels: ,

Sabudana Khichdi: क्या आपकी भी साबूदाने की खिचड़ी चिपचिपी हो जाती है, यहां जानें उसे खिला-खिला बनाने का तरीका

Sabudana Khichdi Recipe: नवरात्र के व्रत चल रहे हैं और इस समय उपवास रखने वाले लोग फलाहारी यानि बगैर अन्न वाला भोजन करते हैं. व्रत में साबुदाना काफी शौक से खाया जाता है और लोग साबुदाने की खिचड़ी बहुत खाते हैं.  हालांकि ज्यादातर लोगों के साबूदाने की खिचड़ी चिपचिपी हो जाती है या नहीं एक दूसरे में चिपक जाती है. ऐसे में इस बार मास्टर शेफ पंकज भदौरिया ने साबूदाने की नॉन स्टिकी खिचड़ी बनाने की रेसिपी शेयर की है. इसके साथ ही पंकज ने बताया है कि साबुदाने के तीन प्रकार में से कौन सा साबुदाना किस काम आता है. 

Navratri Special Recipe: साबूदाना खिचड़ी या वड़ा नहीं, इस बार ट्राई करें साबूदाने के पकौड़े, यहां देखें रेसिपी

यहां देखें वीडियो:

 नॉन स्टिकी साबूदाने की खिचड़ी बनाने की जरूरी टिप्स

  •  मास्टर शेफ पंकज भदौरिया ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें नॉन स्टिकी साबूदाने की खिचड़ी बनाने के लिए सबसे पहले सही साबूदाने को यूज करने की सलाह दी है. उन्होंने बताया कि 3 तरह के साबूदाने होते हैं जिनमें से एक बड़ा वाला साबूदाना फ्राई करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, छोटे वाले साबूदाने की खिचड़ी बनती है लेकिन मीडियम साइज वाले साबूदाने की ज्यादातर लोग खिचड़ी खाना पसंद करते हैं. ये साबूदाना खिचड़ी के लिए बेस्ट होता है.
  • अगली जरूरी टिप के मुताबिक नॉन स्टिकी और शानदार साबूदाना खिचड़ी बनाने के लिए जरूरी है कि साबूदाने को सही समय के लिए भिगोया जाए.
  •  अगर आप चाहते हैं कि साबूदाने की खिचड़ी बहुत ही स्वादिष्ट और नॉनस्टिकी बने तो अच्छी तरह से साबूदाने को रगड़ कर धोएं ताकि उसका स्टार्च निकल जाए.
  •  इसके बाद साबूदाने को भिगोते वक्त साबूदाना और पानी का रेश्यो बहुत इंपॉर्टेंट होता है. पंकज भदौरिया के मुताबिक एक कप साबूदाने में तीन चौथाई पानी डालकर उसे भिगोना चाहिए. इसके अलावा कम से कम 5 घंटे के लिए साबूदाना भिगो कर रखेंगे तो खिचड़ी अच्छी बनेगी.

Chaitra Navratri 4th Day: नवरात्रि के चौथे दिन होती है मां कुष्मांडा की पूजा, जानिए पूजन की विधि और भोग रेसिपी

इस तरह बनाएं साबूदाना खिचड़ी 

वीडियो में पंकज दिखा रही हैं कि पहले आधा कप मूंगफली को ड्राई रोस्ट करना है. जब मूंगफली का छिलका उतरने लगे और मूंगफली चटकने लगे तो गैस बंद करके उतार लीजिए. इसका छिलका उतार कर हटा लीजिए. इन मूंगफली को मिक्सी में डालकर दरदरा कर लीजिए. अब भीगे हुए साबूदाने में मूंगफली को डालिए और सेंधा नमक डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए. अब पैन में घी गर्म करके जीरा तड़काइए और आलू (उबालने के बाद ठंडा करके) के साथ हरी मिर्च डालिए और साबूदाना डाल दीजिए. इसमें पानी मत डालिए. अब कुछ देर स्टीम में ही पकने दीजिए. चार से पांच मिनट में ढक कर धीमी आंच पर पकाइए. फिर गैस बंद कीजिए और इसमें धनिया, थोड़ी सी हरी मिर्च और नींबू डालिए. बस तैयार है आपकी साबूदाना खिचड़ी.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/stKCoLA

Labels: ,

लोकल ट्रेन में महिलाओं की कैट फाइट का वीडियो हो रहा वायरल, सोशल मीडिया पर लोग बोले- डेली एंटरटेनमेंट

Train Viral Video: लोकल ट्रेन का सफर अपने आप में एक खास अनुभव होता है. खचाखच भरी ट्रेन में जद्दोजहद कर चढ़ना और फिर किसी तरह अंदर खुद के लिए जगह बनाना. अगर आपने लोकल ट्रेन का सफर किया है तो आप इस बात को समझ पाएंगे. लोकल ट्रेन के लेडिस और जेन्स कपार्टमेंट में भी अलग-अलग नजारा देखने को मिलता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में इस बात को बड़े ही फनी अंदाज में दिखाया गया है, जिसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.

देखें वायरल वीडियो

ट्विटर पर शेयर हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि लेडीज कंपार्टमेंट में कुछ महिलाएं आपस में भिड़ जाती है. सफेद शर्ट पहने एक लड़की गुस्से में आकर सामने खड़ी महिला पर अटैक कर देती है तो वह महिला भी कहां पीछे रहने वाली थी. वह लड़की के बालों को पकड़ कर उसे नीचे झुका देती है. इस कैट फाइट में कई और लड़कियां भी शामिल हो जाती हैं. वहीं कुछ महिलाएं इस झगड़े को सुलझाने में जुट जाती हैं. इसके उलट पुरुषों के डिब्बे में लोग बड़े ही कूल नजर आते हैं. सभी मिलकर गाना गा रहे होते हैं और कुछ लोग जो झूम भी रहे होते हैं.

वीडियो पर आए मजेदार कमेंट्स

इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, डेली एंटरटेनमेंट. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, भाई लैकमे के शैंपू से बाल धोकर आई और यहां ये सब हो रहा है. जबकि दूसरे यूजर ने लिखा अधिकतर झगड़े विंडो सीट के लिए होते हैं.  



from NDTV India - Latest https://ift.tt/Hx4jE8u

Labels: ,

ट्विटर यूजर्स के लिए बुरी खबर, 1 अप्रैल ब्लू टिक हटाएगी कंपनी, सभी को करना होगा भुगतान

ट्विटर 1 अप्रैल से यूजर्स के अकाउंट से LegacyBlue चेकमार्क हटाना शुरू कर देगी. हालांकि, यूजर्स पैसे देकर ट्विटर ब्लू की सेवा का इस्तेमाल कर सकते हैं. बता दें कि ट्विटर का लिगेसी ब्लू चेक कंपनी का सबसे पहला वेरिफिकेशन मॉडल है.

from Latest News ऐप्स News18 हिंदी https://ift.tt/p8g5iWo

Labels: ,